Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में बालक सहित वृद्ध की मौत

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र स्टेशन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गयी। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र स्टेशन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्क्र लगने से असुरा खेडा निवासी 70 वर्षीय रमा पति पुत्र सियाराम की मौत हो गयी।

Read More »

जिलाबदर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार कर, भेजे जेल

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना पुलिस ने जिला बदर अपराधी सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है।
थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्व. राधेश्याम को विगत रात्रि में थाना पुलिस ने छुमन्तर होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त जिलाबदर था।

Read More »

बाइक रैली निकालकर भारतीय सवर्ण संगठन ने मनाया काला दिवस

फिरोजाबाद। मंडल आयोग की सिफारिशों के विरोध में 386 छात्र-छात्राओं ने आत्मदाह की थी उनकी याद में भारतीय सवर्ण संगठन ने सुहागनगर स्थित परशुराम पार्क से बाइक रैली निकालकर काला दिवस मनाया। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय पर दिया है। जिसमें सवर्ण आयोग के गठन की मांग की है।

Read More »

शिव लैम्प फर्म पर तमंचाधारी हमलाबरों ने की लूट

पुलिस प्रशासन के साथ पहुंचे नगर विधायक
फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र हुण्डावाला बाग गली नम्बर 12 स्थित शिव लैम्प फर्म पर विगत रात्रि में तमंचा धारी अज्ञात बदमाशों में हमला बोलते लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी होने पर नगर विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की समस्या को आलाधिकारियों को बताया। इतना ही नही लखनऊ में भी अधिकारियों से बात कर कार्यवाही की बात कही।
शनिवार की रात्रि में हुण्डाबाला बाग गली नम्बर 12 स्थित शिव लैम्प स्वामी विनय गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता के फर्म पर तमंचाधारी तीन बदमाशों ने हमला बोलते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी नगर विधायक मनीष असीजा के साथ इलाका पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने पर नगर विधायक मनीष असीजा रात्रि में पीड़ित पक्ष से मिले। जहॉ लगभग तीन घण्टे का समय गुजारने के बाद घटना के बारे में पुलिस विभाग के आलाधिकारियों से वार्ता करने के बाद लखनऊ भी अधिकारियों से बात करने के बाद घटना के बारे में बताते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना का शीघ्र खुलासा करने की बात कही। उक्त घटना से क्षेत्र में लोगों में काफी भय व्याप्त है।

Read More »

कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा आज

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा नौ व 10 अगस्त को अगस्त क्रांति पदयात्रा निकाली जायेगी। जिसमें कांग्रेसीजन सरकार के खिलाफ विरोध प्रकट करेंगे।कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 9 व 10 अगस्त को होने वाले भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम में काँग्रेसीजन बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और इसे सफल बनाकर सत्ता पक्ष को सत्ता छोड़ने के लिए विवश करेंगे। जिला प्रवक्ता मनोज भटेले ने बताया कि सभी पूर्व वर्तमान विधायकगण, पूर्व सांसद, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व नगर अध्यक्ष,ं पीसीसी सदस्यों, फ्रंटल संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के अध्यक्ष एवं समस्त काँग्रेसीजनो कार्यक्रम में हिस्सा लेगें और बीजेपी की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। जिसके लिए जिलाध्यक्ष ने 9,10 तारीख के कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किये।

Read More »

सवर्ण महासभा ने आरक्षण का पुतला किया दहन

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा 8 अगस्त को मंडल आयोग के विरोध में अनेकों सवर्ण समाज के छात्रों ने आज के दिन आत्मदाह किया थी। उसी की याद में आज का दिन संगठन ने काला दिवस के रूप में मनाया है और आरक्षण जैसे काले कानून का पुतला दहन किया गया।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा बड़ा दुख की बात है आज के दिन हमारे युवाओं ने अपनी जान देकर समाज की खातिर अपने प्राण न्यौछावर किए थे। समाज के उस समय के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने सवर्ण विरोधी कानून को लागू किया था। जिसका खामिया आज तक समाज भुगत रहा है। ऐसे समाज विरोधी लोगों ने समाज को हमेशा धोखा देने का काम किया था। संगठन मांग करता है आरक्षण के कारण आज के युवाओं का भविष्य अंधकार में है। 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद भी सरकारी नौकरियों से वंचित रह जाते है।ं सरकार का समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। ऐसे काले कानून को तत्काल खत्म किया जाए।

Read More »

रक्तदान शिविर में 14 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल फिरोजाबाद में किया गया। जिसमें लगभग 14 रक्त दाताओं ने ब्लड डोनेट किया।

Read More »

शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए योग जरूरी-अर्पिता

फिरोजाबाद। प्रतिदिन योग करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है। वहीं कोरोना के बचाव में योग महत्वपूर्ण है। अर्पिता योग क्लासेज द्वारा प्रतिदिन विभव नगर के सेंट्रल पार्क में महिला-पुरूष और बच्चों को योगाभ्यास करवा जा रहा है। जिससे कोरोना काल में अपने आप को फिट रख सके।
योग शिक्षिका अर्पिता व सुमन द्वारा प्रतिदिन विभव नगर सेंट्रल पार्क में योगाभ्यास करवा जा रहा है। योग के द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं। जैसे आसन, प्राणायाम के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी स्ट्रांग कर सकते हैं। अनुलोम, विलोम प्राणायाम के द्वारा हम अपने फेफड़ों को इस महामारी से होने वाले इन्फेक्शन से बचा सकते है। उन्होंने बताया कि नित्य प्रतिदिन अपने कीमती समय से आधा घंटा निकालकर प्रतिदिन प्राणायाम करें और कुछ आसनों का अभ्यास करें। अपना खान पान ठीक रखें।

Read More »

 मामूली बात पर दबंगों ने तीन युवकों को लाठी-डंडे से पीटकर किया घायल

ऊंचाहार,रायबरेली|  कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गांव में रिश्तेदारी आये तीन युवकों को मामूली बात पर दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर घायलों का इलाज कराया है।शनिवार को गांव निवासी रामनरेश के यहाँ पौत्र के जन्म पर निकासन का कार्यक्रम था जिसके के यहां विजय कुमार 28 वर्ष निवासी केवलपुर बरेथा थाना जगतपुर,सुरेश कुमार 24 वर्ष निवासी पडेरा थाना हरचंदपुर व अरविंद कुमार 21 वर्ष निवासी चतुर्भुजपुर थाना मिल एरिया निमंत्रण में आये थे।बताते हैं कि रात में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सभी लोग गांव में ही खाने के बर्तन देने गये थे।तभी गांव के ही कुछ लोगों ने शराब के नशे में गाली गलौज शुरू कर दी और विरोध करने पर लाठी डंडे से तीनों युवकों को पीटकर घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में शिवकरन, राजकरन, रामबरन व राजेंद्र के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Read More »

आकाशीय बिजली की चपेट में आया गांव , महिला झुलसी

ऊंचाहार, रायबरेली|  कोतवाली क्षेत्र के मनीपुर भटेहरी गांव में देर शाम को खेत में काम कर रही ग्रामीण महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई।मनीपुर भटेहरी गांव के उदय राज की पत्नी राजकुमारी देर शाम खेत में चारा काटने के लिए गई हुई थी उसी दौरान घने बादल छाए और तेज बारिश के साथ आकाश में बिजली चमकी और फिर एकाएक गिरती हुई आकाशीय बिजली अपने खेत में चारा काट रही महिला के ऊपर आकर गिरी।आकाशीय बिजली गिरने की घटना को सुनते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों और महिला के परिजनों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया ।जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला के 3 बच्चे भी हैं जिस पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही तहसीलदार अभिनव पाठक भी मौके पर पहुंचे| जहां पर मामले की जांच करने के बाद तहसीलदार अभिनव पाठक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाएगा।

Read More »