हाथरस। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की उत्तर प्रदेश इकाई के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव चुने जाने पर आदित्य शर्मा को किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद ने फूल माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया। किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद उपाध्याय नंदा ने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की रीढ़ है। मैं प्रियंका गांधी और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष रोहित राणा का दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने प्रदेश की कमेटी में हाथरस को प्रतिनिधित्व दिया। आदित्य शर्मा युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के लिए समर्पित कार्यकर्ता हैं। जो कि छात्र और कांग्रेस के हित में कार्य करते रहते हैं।
Read More »कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं-स्वतंत्रदेव सिंह
सिकन्द्राराऊ। दिल्ली से कासगंज जाते समय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पूर्व विधायक यशपाल सिंह चैहान ने अलीगढ़ रोड स्थित गांव सराय के समीप फूल मालाएँ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जोशीला स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। सभी लोग संगठन की रीढ़ हैं। सरकार की उपलब्धियों एवं पार्टी की नीतियों को जनता के बीच ले जाएं और लोगों को सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराएं।
Read More »शटरिंग खोलते समय गिरने से मजदूर की मौत
हाथरस। शहर के विभव नगर स्थित बांके बिहारी कॉलोनी में गत दिनों एक मकान पर मजदूरी कार्य करते वक्त मकान में लगी शटरिंग को खोलते समय मजदूर के अचानक पैर फिसलने से गिर जाने के कारण मौत हो जाने के बाद जहां मजदूर के परिवार में भारी कोहराम मच गया। वहीं मौके पर एवं परिजनों के पास पहुंचकर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य व प्रत्याशी रहे बृजमोहन राही एड. द्वारा घटना पर भारी शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग कराया गया है।
Read More »हरियाणा में सरकारी भर्ती परीक्षा में 5-10-20 नम्बर देना सीधा अत्याचार
‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर प्रत्येक डाक पर लगेगा स्पेशल कैंसीलेशन
वाराणसी| 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने हेतु डाक विभाग सभी प्रधान डाकघरों में 21 जून को प्रत्येक डाक पर एक विशेष विरूपण (स्पेशल कैंसिलेशन) लगाएगा। योग के महत्व को लोगों तक पहुँचाने के लिए विभाग ने यह प्रयास किया है। योग दिवस के दिन वाराणसी प्रधान डाकघर और कैण्ट प्रधान डाकघर सहित देश के सभी 810 प्रधान डाकघरों में इस विशेष विरूपण को सचित्र डिजाइन के साथ जारी किया जाएगा। जो जन जागरूकता फ़ैलाने के साथ.साथ डाक टिकट संग्रह करने वालों के लिए भी विशेष धरोहर होगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। इसके अलावा विभिन्न डाकघरों में बैनर और एलईडी के माध्यम से भी योग दिवस के संबंध में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। एस्पिरेशनल जनपद के रूप में चंदौली के सकलडीहा में डाक विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में योग हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कृष्ण कुमार यादव ने बताया किए ‘योग’ एवं ‘अंतरराष्ट्रीय योग’ दिवस डाक टिकट संग्रह के लिए भी लोकप्रिय विषय बन गया है। वर्ष 2015 में भारतीय डाक विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो डाक टिकट एवं एक मिनिएचर शीट का सेट जारी किया था।
Read More »23 प्रधानों को दिलाई गयी शपथ
सैफई,इटावा। सैफई विकासखंड के 23 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोहका सैफई ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें खंड विकास अधिकारी सैफई ने सभी प्रधानों को उनके पद दायित्व की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में सैफई विकासखंड के 22 ग्राम प्रधान मौजूद रहे एक प्रधान राघवेंद्र यादव उर्फ़ वीपी सिंह को ज़िला कारागार इटावा में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बृजमोहन अंबेड ने कहा कि प्रधान निष्पक्ष तरीके से सभी का काम करें, चुनाव जीतने के बाद पूरी ग्राम पंचायत को अपना वोटर सपोर्टर मानकर निष्पक्ष काम करें। सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भदेई काशीपुर के बलराम सिंह, ग्राम पंचायत मनिगाँव से प्रधान आरती देवी, ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत फूलापुर से कस्तूरी देवी, ग्राम पंचायत छिमारा से सियाराम, ग्राम पंचायत नरहौली भिडरुआ से सत्यवती, ग्राम पंचायत मधैयापुर,से कुसमा देवी ग्राम पंचायत ऊझियानी से ज्योति यादव, ग्राम पंचायत लटूपुर से उमा देवी, ग्राम पंचायत रामेत से प्रथम सिंह, ग्राम पंचायत भालासैंया से हजारीलाल, ग्राम पंचायत बनामई से विधावती, बीकेश यादव, अरुणेंद्र यादव नीलू समेत सभी प्रधान मौजूद रहे।
Read More »ग्रामोफ़ोन से फसल बेचना हुआ आसान, हजारों किसानों ने उठाया लाभ
देश की अग्रणी एग्रीटेक स्टार्टप कंपनी ग्रामोफ़ोन पिछले पांच साल से किसानों को स्मार्ट खेती करने के लिए आधुनिक तकनीकों के माध्यम से सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यरत है और उनके जीवन में समृद्धि ला रही है। कोरोना महामारी के चलते पिछले 2 साल सभी के लिए काफी मुश्किल रहे और किसान भाई भी इससे अछूते नहीं रहे हैं |
लॉकडाउन की वजह से सभी सब्जी व् अनाज मंडियां बंद रहीं और किसान भाईयो को अपनी फसल बेंचने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था | उतना ही मुश्किल ये दौर हमारे अनाज व्यापारियों के लिए रहा, वो किसानो से किसी भी तरह जुड़ ना सके | कोरोना की दूसरी लहर के समय किसान अपनी रबी फसलों की कटाई में व्यस्त थे। फसलों की कटाई के बाद किसान लॉकडाउन में फसलों को कैसे बेच पाएंगे इसे लेकर फिक्रमंद थे।
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 810 प्रधान डाकघरों में विशेष सचित्र विरुपण जारी होगा
लखनऊ। भारतीय डाक विभाग द्वारा सांतवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को वृहद रूप में मनाते हुए देश भर में 810 प्रधान डाकघरों में 21 जून को एक विशेष सचित्र विरुपण जारी किया जायेगा। इसी क्रम में लखनऊ जीपीओ द्वारा 21 जून को प्राप्त होने वाली समस्त डाक पर यह विशेष सचित्र विरुपण लगाकर डाक के माध्यम से लोगो को योग के प्रति जागरूक किया जायेगा। कैंशिलेशन एक पोस्टमार्क होता है जिसका प्रयोग डाक वस्तुओं पर प्रयुक्त डाक स्टैम्प को डिफेश करने हेतु किया जाता है, जो फिलेटली संग्रहण के दृष्टिकोण से उपयोगी होता है। स्टैम्प संग्रहण के इस कलात्मक शौक को बढ़ावा देने के लिए भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिये फिलेटली डिपाजिट अकाउंट की सूविधा प्रदान की है, जिसके माध्यम से कोई भी अपना फिलेटली डिपाजिट अकाउंट खुलवाकर समय – समय पर जारी होने वाली स्मारक डाक टिकट एवं विशेष आवरण प्राप्त कर सकता है।
Read More »SSP अशोक कुमार द्वारा पुलिस लाइन में किया गया 500 वृक्षों का रोपण
पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल, टीयर गैस गन, स्टन ग्रेनेड, लोंग रेंज सेल फायर का किया अभ्यास
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अशोक कुमार द्वारा शुक्रवार परेड़ की सलामी ग्रहण की गयी। परेड़ का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर/ लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा की गया। बाद सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का टर्नआउट चैक किया गया एवं पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड में बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें आरक्षी/ महिला आरक्षी से लेकर उ0नि0, निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को टीयर गैस गन, स्टन ग्रेनेड़ आदि से अभ्यास कराया गया। टीयर गैस से लॉग रेंज सेल फायर में क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। हैण्ड थ्रो स्टन ग्रेनेड में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देवेन्द्र सिकरवार एवं है0का0 351 ध्रुव प्रताप सिंह एकाउण्ट ब्रांच द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट पर कार्यवाही हेतु जनहित याचिका दायर
कानपुर/लखनऊ। कानपुर स्थित अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने बिकरू कांड पर बनायीं गयी एसआईटी की रिपोर्ट तथा गैंगस्टर जय वाजपेयी मामले में विधिसम्मय कार्यवाही किये जाने हेतु इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर की है।
श्री भदौरिया की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में बंद जय वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में से एक है।