Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पकड़ा गया अवैध शराब माफियाओं का साथी

अलीगढ़। अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का सख्त अभियान जारी है। इसी कड़ी में एसएसपी अलीगढ़ आदेशानुसार जहरीली शराब के सेवन से जनहानि में शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए थे,आदेश के अनुपालन में कोतवाली मडराक पुलिस टीम द्वारा माफिया विपिन यादव के साथी शिवकुमार पुत्र सोहम सिंह निवासी-नगला उदैया, थाना-हसायन,हाथरस को मय 90 पव्वे अपमिश्रित शराब गुड इवनिंग ब्रांड व एक केन में 40 लीटर अपमिश्रित शराब व 1260 लेवल गुड इवनिंग मार्का और 1210 QR कोड 520 लाल रंग के ढक्कन, 3100 खाली पव्वे व 1 सफेद विटारा ब्रेज़ा न० UP85AZ 3100 को वन चेतना केंद्र मुकंदपुर से तड़के सुबह गिरफ्तार किया।

Read More »

फिरोजाबाद में पत्रकारों के लिए लगाया गया कोरोना टीकाकरण शिविर

फिरोजाबाद। जिला सूचना विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। जिसमें तीन दर्जन से अधिक पत्रकार बंधुओ के टीकाकरण किया गया। साथ ही अन्य लोगों को वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकर करने की अपील की गई। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ इलेक्ट्राॅनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधुओ के लिये हर जिले में वैक्सीन लगवाने को लेकर गंभीर बने हुए है। उनके द्वारा पूर्व में पत्रकार बंधुओ के लिये वैक्सीन लगवाने को निर्देशित किया जा चुका है।

Read More »

पुलिस ने लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त पकड़े

फिरोजाबाद।  रामगढ़ पुलिस टीम द्वारा बुधवार को वाहन चेकिंग के समय लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से तीन चोरी की मोटरसाइकिल व दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय के चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्वयेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में एक जून को थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अजरूद्दीन पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला चिश्ती नगर थाना रामगढ व सद्दाम लगडा पुत्र शब्बीर बाबा निवासी मौहल्ला 12 बीघा नफीसा मस्जिद के पास थाना रामगढ को मय दो अदद तमंचा (एक तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर व सात कारतूस जिसमें दो कारतूस 315 बोर, पांच कारतूस 12 बोर, व तीन चोरी की मोटर साइकिल अपाचे, हीरो होण्डा पैशन प्रो एवं हीरो होण्डा स्पलेंडर बिना नम्बर के गिरफ्तार किया गया।

Read More »

चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा वांछित अभियुक्त, सामान किया बरामद

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान वांछित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में बुधवार को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंशू उर्फ बुद्धा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना बाह जनपद आगरा को मैनपुरी चौराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा ईनामी अभियुक्त

फिरोजाबाद।  सिरसागंज क्षेत्र में अरांव तिवरिया एनएच-2 स्थित लूट एवं हत्या का प्रयास की घटना के वांछित इनामी अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अवैध असलाह व बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। साथ ही अभियुक्त को अवैध तमंचा देने वाले को भी पुलिस ने पकड़ जेल भेज दिया। एसओजी, थाना सिरसागंज व सर्विलांस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-2 सोथरा फ्लाई ओवर के पास सर्विस रोड से पुलिस मुठभेड़ में वांछित 20 हजार रुपये इनामिया अभि. निकेतन यादव पुत्र स्व. अमरपाल निवासी नगला भूपाल थाना सिरसागंज को एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर, एक कारतूस जिन्दा 315 बोर नाजायज, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर नाजायज, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट सीडी डीलक्स तथा एक खोखा कारतूस सम्बन्धित अ.स. 272/21 धारा 394, 307 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया।

Read More »

कांग्रेस के(INTUC )नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का फूलमाला से किया स्वागत

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामखिलाड़ी यादव बोस का घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया गया।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने रामखिलाड़ी यादव बोस को जिम्मेदारी देने पर उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तथा भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजकुमार तिवारी का धन्यवाद देते कहा कि इससे जिले में कांग्रेस पार्टी और भी मजबूत होगी। अधिक से अधिक लोगों को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। मजदूरों की समस्याओं के निवारण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। जिला प्रवक्ता मनोज भटेले ने कहा कि कांग्रेस परिवार में नये पदाधिकारी अपना कार्य पूरी कर्मठता के साथ एवं ईमानदारी के साथ करेंगे, ऐसा हमे विश्वास है। उनके पदाधिकारी बनने से कांग्रेस पार्टी को जिले में मजबूती मिलेगी। स्वागत करने में जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, महासचिव दुष्यन्त धनगर, ब्लॉक् अध्यक्ष रामशंकर राजौरिया, रामकुमार रावत, विपिन चौहान, अखिलेश शर्मा, चंद्रप्रकाश यादव, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

पर्यावरण संरक्षण पर वेबिनार 

फिरोजाबाद। पर्यावरण संरक्षण विषय पर गूगल मीट पर वर्चुअल वेबिनार का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर किया गया। बेबिनार का शुभारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने वैज्ञानिक डॉ जगदीश चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। वेबिनार के मुख्य अतिथि सोनी शिवहरे ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी को स्वयं लेनी होगी। हमारे यहाँ देवस्वरूप बरगद एवं पीपल के वृक्ष हैं। उन्हें अधिक से अधिक लगवाकर उनका संरक्षण करना चाहिये। पर्यावरण मित्र दीपक ओहरी ने प्राकृतिक संसाधनों पेड़-पौधों, मैदान, तालाब एवं पहाड़ों के दोहन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ नीतू यादव ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन से स्वस्थ जीवन बेमानी सा हो गया है। हमें अपनी जीवन शैली मंे बदलाव लाना होगा। पौधों का संरक्षण अति आवश्यक है। क्योंकि पेड़-पौधे हम सभी को कपडे, कागज, जीवन दायिनी ऑक्सीजन एवं अन्य वस्तुओं को प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में शान्ति स्वरूप पाण्डे, अंशुल खंडेलवाल, धर्मवीर सिंह यादव, छाया सिंह, दीपा जैन, नेहा जैन, ललिता वशिष्ठ, पूर्णिमा चतुर्वेदी, गुंजन चतुर्वेदी, रिया, पल्लवी यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

Read More »

स्वच्छ भारत मिशन से तहत साफ होंगे 37 नगरीय निकाय

लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन ;शहरीद्ध की राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन शहरी द्ध के अन्तर्गत 37 नगरीय निकायों के लिए ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण प्लान्ट निर्माण लागत 257 करोड़ रुपये के सापेक्ष 20 नगरीय निकायों की डी.पी.आर लागत करीब 143 करोड़ रुपये का अनुमोदन प्रदान किया गया। उक्त सभी 20 नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण प्लान्ट निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध करायी जा चुकी है। जिन नगरीय निकायों की डी.पी.आर अनुमोदित की गयी है। उनमें पडरौना, खुर्जा, सिकन्दराबाद, नगीना, गंगाघाट, बरेली, कुशीनगर, हाथरस, एटा, उन्नाव, कैराना, लखीमपुर, फार्रूखाबाद, शामली, देवरिया, खोड़ा मकनपुर, हरदोई, पीलीभीत, भदोही एवं ललितपुर शामिल हैं। मुख्य सचिव ने अवशेष 17 नगरीय निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण प्लान्ट निर्माण हेतु शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने के सम्बन्धित जिलाधिकारियों को पत्र भिजवाने के निर्देश दिये ताकि इनकी भी डी.पी.आर तैयार कराकर प्लान्ट निर्माण की कार्यवाही शुरू कराई जा सके। प्रदेश की 72 बड़ी निकायों में अनुमानित 84 लाख टन लिगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु विस्तृत डी.पी.आर कार्यदायी संस्थाओं से तैयार कराकर सम्बन्धित निकायों को वित्त पोषण किये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही का अनुमोदन प्रदान किया गया।

Read More »

शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी कि पांचवी के अवसर पर दी गई श्रद्धांजलि

अलीगढ़। जब तारीख के पन्ने पलट रहा था तो 2 जून 2016 कि वह घटना मानो आज भी वह बेहद दुखद एवं आंखें नम हो जाती हैं। जब हम ऐसे वीर सपूत महानायक की घटना सामने आई। स्थान था मथुरा का जवाहर बाग जल रहा था। जब वह मंजर याद करते हैं, आंखें नम हो जाती हैं। एक तस्वीर मानो आंखों के सामने आने लगती है और वह कोई और नहीं वह वीर सुपुत्र महानायक तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी और थानाध्यक्ष संतोष यादव जिन्होंने जवाहर बाग को रामवृक्ष यादव के कब्जे से मुक्त कराने के लिए अपनी जान गंवा दी थी। शहीद शहीद मुकुल द्विवेदी उनके 2 जून शहीद दिवस के अवसर पर उनको आज अलीगढ़ के लोग उनकी शहादत पर सलाम करते हैं। तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी अलीगढ़ में क्षेत्र अधिकारी नगर रहे। अपनी तैनाती के दौरान आप जितने भी समय अलीगढ़ में रहे। अलीगढ़ के लोगों के दिल में हमेशा राज किया ।जनता ने आपको हमेशा मां ने अपना बेटा बहन ने अपना भाई समझ कर अपनी फरियाद एवं अपनी समस्या दिल खोलकर उनके सामने रखती थी। हर समस्या को जब वे हल करते थे तो सभी लोग को लगता था, कि कोई हमारा हमारे साथ खड़ा है। शायद पुलिस अधिकारी वह कमी होते हैं।

Read More »

डीएम और सीडीओ ने निर्माणाधीन सड़क का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 192.97 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अरांव बाईपास तथा विकास खण्ड अरांव के राहतपुर के ग्राम पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं लेखराजपुर में प्राथमिक विद्यालय के वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच हकीकत जानी।जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा मंगलवार को निर्माणाधीन अरांव बाईपास का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर डाली गई गिट्टी की लेयर की मोटाई कम मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं द्वारा स्वयं मौके पर जाकर मार्ग निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण अधोमानक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधोमानक कार्य किसी भी दशा में न हो। सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप ही किया जाए। इसमें लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी द्वय द्वारा विकासखंड अरांव के राहतपुर ग्राम में 26 लाख की लागत से निर्माणाधीन पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया।

Read More »