Thursday, November 28, 2024
Breaking News

कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण ही है प्रभावी अस्त्र-डीएम

वैक्सीनेशन के प्रति स्वयं सेवी समूह, कार्यदायी संस्थाएं, औद्योगिक समूह और नगर निकाय आम जनता को करें जागरुक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने तमाम प्रयासों के बाद भी वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रयासों को बल देने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन शिविर कार्यालय पर किया गया।नगर आयुक्त विजय कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, नगर के प्रमुख एवं गणमान्य लोगों से जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि जनपद में वैक्सीनेशन की प्रगति अपेक्षित नहीं है। आगामी माह में वैक्सीनेशन का बड़ा लक्ष्य प्राप्त होना है।

Read More »

यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

फिरोजाबाद। यूथ कांग्रेस ने आकाशवाणी रोड पर राम मंदिर निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।आकाशवाणी रोड पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष चाँद कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन के किया गया। चाँद कुरैशी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अयोध्या में जमीन खरीदने में जो घपला हुआ है वो काफी चैकने वाला है। जो जमीन दो करोड़ में खरीद करने के बाद उसको मात्र पांच मिनट में ही 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। जनता ने जिस आस्था से मंदिर निर्माण में चंदा दिया था। उसका प्रयोग किस प्रकार हो रहा है। ये जनता से अब छुपा नही है। पुतला दहन करने वालों सौरभ यादव, इमरान खान, सुधीर राठौर, ठा दुर्गश दयाल चितोड़िया, समीर खान आदि रहे।

Read More »

पुलिस के हत्थे चढ़े हाईवे के दो लुटेरे

अभियुक्तों के कब्जे से असलाह व चोरी/डकैती की मोटरसाइकिलें बरामद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ व थाना रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाईवे पर लूट करने वाले अंतर्जनपदीय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथी पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आठ जून को थाना रामगढ़ क्षेत्र में बाइपास चनौरा पुल के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने आगरा की तरफ से शिकोहाबाद जा रहे फौजी दंपत्ति से तमंचे के बल पर उनकी अपाचे मोटरसाइकिल को लूट लिया था। दस जून को थाना रामगढ़ पुलिस व थाना रसूलपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर रात्रि में करीब 9.45 बजे ममता डिग्री काॅलेज से चनौरा पुल की तरफ हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ कर जेल भेजा गया था।

Read More »

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक घंटे के अंतराल में दो हादसे, 15 यात्री घायल

 मटसेना क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर पलटी प्राइवेट बस और रसूलपुर क्षेत्र में डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो
फिरोजाबाद। सोमवार सुबह फिरोजाबाद क्षेत्र से गुजर रहे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक घंटे के अंतराल में दो हादसे हो गए। दोनों हादसों में 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसों के पीछे चालक को झपकी आना बताया गया है।नगला खंगर क्षेत्र के खंबा नंबर 46 पर एक बस सोमवार सुबह करीब चार बजे हादसे का शिकार हो गई। यात्री रामशंकर पासवान ने बताया कि बस बिहार के अररिया जिले से पंजाब जा रही थी। अधिकतर बस में सवार यात्री सोए हुए थे। तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई। बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।

Read More »

युवक की गला रेंत कर हत्या, खेत में मिला शव

फिरोजाबाद। एका क्षेत्र के नगला गोकुल में एक युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटना के खुलासे के लिए फिंगर प्रिंट लिए हैं।  एका क्षेत्र के गांव नगला गोकुल निवासी 25 वर्षीय युवक राजकुमार मेहनत मजदूरी करता था। रविवार देर शाम वह घर से थोड़ी देर में आने की कहकर निकला था। काफी देर तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी।

Read More »

हत्या में शामिल तीन आरोपित गिरफ्तार,अवैध असलाह बरामद

फिरोजाबाद।  जसराना पुलिस ने ग्राम प्रानपुर में 12 जुलाई 2020 को एक महिला की हत्या में शामिल वांछित इनामी तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलाह भी बरामद किए है। एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 12 जुलाई 2020 को थाना जसराना क्षेत्र के ग्राम प्रानपुर में शोभना देवी पत्नी विजय कुमार निवासी प्रानपुर थाना जसराना की पारिवारिक कलह को लेकर उसके पति विजय कुमार, देवर विष्णु, ससुर प्रेम किशोर व सास अनीता देवी उर्फ हसमुखी द्वारा गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। सबूत मिटाने की नियत से शव को जला दिया था। मृतिका शोभना देवी के चाचा (वादी) राजेंद्र प्रसाद पुत्र शिवशंकर निवासी उदनाडाडा खिरदपुर पोस्ट विनायकपुर थाना कुर्रा जिला मैनपुरी ने मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना के दौरान अभियुक्त विजय कुमार को 22 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। हत्या में शामिल अभियुक्त विष्णु पुत्र प्रेम किशोर, प्रेम किशोर पुत्र ग्यादीन, अनीता उर्फ हसमुखी पत्नी प्रेम किशोर निवासीगण ग्राम प्रानपुर हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहे थे।

Read More »

रक्तदान शिविर में 31 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में इंडियन रेड कॉस सोसाइटी व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्मी ब्लड बैंक में किया गया। शिविर में कुल 31 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। लक्ष्मी ब्लड बैक में रक्तदान शिविर संयोजक यूथ, इंडियन रेड कॉस सोसाइटी फिरो व एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिसमें कुल 31 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। जिसमें दो महिलाओं ने भी बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर रक्तदान वालों में प्रमुख रूप से इंडियन रेड कॉस सोसाइटी के सचिव विश्व मोहन कुलश्रेष्ठ, तरुन उपाध्याय, नवल दीक्षित, सचिन कुमार, अमर नाथ सिंह आर्य, डॉ अनुभव सागर, अंकित बाबू कश्यप, रोहित जैन, संदीप जैन, मोहित गुप्ता, विनायक अग्रवाल, सिद्धार्थ गुप्ता, सुमित गुप्ता, प्रशान्त शर्मा, विशाल बंसल, अनुज कुमार, विशाल कुमार, गौरव यादव, शिवम सिंघल, संदीप शर्मा, जुली शर्मा, वसीम, रामकुमार, आकिब, माणिककुमार, युगल सविता, शिवकुमार, दिव्यांशु कुमार, लोकेंद्र कुमार गुप्ता, अरविंद यादव, रितु आदि रहे। इ

Read More »

पुलिस ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज पुलिस द्वारा बैंक, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान आदि वित्तीय संस्थाओं के सुरक्षार्थ एवं दोपहिया, चारपहिया वाहनों के सघन चैकिंग के लिये विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया और तमाम लोगों को चैक कर हिदायत दी गई।
जनपद में पुलिस द्वारा बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा अन्य वित्तीय संस्थानों के सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में विशेषचेकिंग अभियान चलाया गया।

Read More »

शिविर में 400 लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी की शहर कमेटी के तत्वावधान में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को वैक्सीन शिविर का आयोजन मेंडू गेट स्थित महाजन धर्मशाला में सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर एवं भाजपा शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया। जिसमें लगभग 400 लोगों को वैक्सीन के टीके लगाए गए। वैक्सीन शिविर में लोगों में टीका लगवाने की होड़ सी मची रही, सभी लोगों ने सुबह 6 बजे से आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना शुरू कर दिया था।

Read More »

बसपा ने सेक्टर 36 व 39 किये गठित

हाथरस। सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 39 बेरगांव में संगठन मजबूत करते हुए बहुजन समाज पार्टी द्वारा संगठन का गठन किया गया। जिसमें सेक्टर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्याम सुंदर एवं सेक्टर महासचिव का दायित्व मुकेश कुमार सविता को सौंपा है। बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने बताया है कि सिकंद्राराऊ विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर नंबर 36 केशोपुर में अध्यक्ष डॉ. महाराज सिंह, सेक्टर महासचिव श्रीपाल कुशवाहा को बनाया गया है।

Read More »