Thursday, November 28, 2024
Breaking News

जायसवाल युवा क्लब ने चलाई ‘राष्ट्रीय रक्त समर्पण योजना’

“क्लब के सदस्य पूरे भारत में योजना के तहत जरूरतमंदों को करेंगे रक्तदान”

कानपुर। जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल (राजन)  के अपने स्वजातीय बंधुओं की जीवन रक्षा को दृष्टिगत रखते हुए। उनके अपने उत्कृष्ट सामाजिक सहयोगी विचारों के क्रम में संतोष जायसवाल ने राष्ट्रव्यापी स्तर पर नितांत आवश्यक अभियान राष्ट्रीय रक्तसमर्पण योजना का शुभारंभ किया है। यह योजना एक अभियान तहत चलाई जाएगी। इस योजना का जायसवाल क्लब, जायसवाल युवा क्लब, जायसवाल महिला क्लब के बैनर तले वृहद आरम्भ होगा।जायसवाल क्लब के अनुसार अब देश में कहीं भी किसी भी स्वजातीय बँधु को रक्त की आवश्यकता पड़ती है। तो क्लब के सदस्य जल्द से जल्द उन्हें, उनके स्थान पर ही रक्तदान करने का भर्षक प्रयास करेंगे और उनके जीवन रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देंगे। इस अभिया और योजना को लेकर क्लब के पदाधिकारियों ने देश के समस्त स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध है कि इस पुण्य कार्यक्रम रक्तसमर्पण महासमर्पण में अपनी भी सहभागिता निश्चित करें। जिससे किसी अपने का भला हो सके।

Read More »

कोरोना काल में रंग बिरंगी होली का त्यौहार

विशेष लक्षण से युक्त जहां अपनी अपूर्वता विचित्रता तथा विलक्षणा से मुग्ध और स्तब्ध कर देने वाले देश को भारत कहते हैं ।यहां मनाए जाने वाले तीज त्यौहारों से भारत का सौंदर्य विश्व में किसी को भी मोहित करने में सक्षम है ।जब ये त्यौहार वसंतोत्सव का मित्र हो फागुन के साथ मुस्कुरा कर रंग बिरंगे चटकीले रंगों की बहार लेकर आता है तब सोने पे सुहागा जैसा ही अहसास देता है। वसंत सर्दियों के अंत का प्रतीक है और गर्मियों से पहले होता है। इसलिए, वसंत की जलवायु विशेष रूप से मनभावन होती हैए जब फूल प्रचुर मात्रा में होते हैं। इस प्रकार होली को प्रकृति के वसंत सौंदर्य और अच्छी फसल के उपलक्ष्य मेंए रंगों के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। होली हिन्दुओं का ऐसा त्यौहार है जिसमें प्रेम ही प्रेम है और फागुन के महिने में प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है।गुझियों का मिठाईयों का सौहार्द का अपनेपन का ये त्यौहार पुराने सभी गिले शिकवे को धूमिल कर रंगो की बौछार में अपने ही रंग में रंग देने का त्यौहार है।यह त्यौहार विशेष रूप से बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व है। होली का त्यौहार वैसे तो दो दिन तक मनाया जाता है पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग बिरंगे रंगों को लोग एक दूसरे पर लगा कर इस त्यौहार की खुशी और बढ़ा देते हैं ।

Read More »

जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव तैयारी को लेकर प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

कानपुर नगर। जिलाधिकारी आलोक तिवारी की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन.2021 की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन कार्य से जुडे सभी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन से जुडे सभी अधिकारी सौपें गये कार्यो का भली प्रकार निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के आवश्यक कार्यो में किसी भी प्रकार की गलती को कतई माफी नही दी जायेगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को सकुशल व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित कर ली जाये। आदर्श आचार सहिंता का कतई उल्लंघन न होने पाये।

Read More »

विधायक (सुरेंद्र मैथानी) ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुजैनी में आकस्मिक पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा सीएमओ के नेतृत्व में कराए जा रहे कोरोना के बचाव में वेक्ससीन का कार्य के पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया।विधायक ने उक्त केंद्र पर पहुंचकर सर्वप्रथम आम जनता से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि बहुत ही व्यवस्थित तरीके से जिस समय और जिस सीरियल से हम यहां आते हैं उस सीरियल का नंबर हमको प्राप्त होता है और हमारा नंबर आने पर वैक्सीनेशन किया जाता है। लोगों ने अच्छी व्यवस्था पर संतोष जताते हुए योगी जी को धन्यवाद दिया।और कानपुर के सीएमओ को भी आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात विधायक ने मेडिकल टीम से बातचीत और उनके कार्य को देखा।और जहां पर वैक्सीन रखी थी उस व्यवस्था को भी निरीक्षण किया।विधायक ने कहा संतोष की बात यह है कि जिनका वैक्सीनेशन हो रहा है|

Read More »

ड़ायल 112 कर्मियों को बेसिक पुलिस टैक्टिस का मिला प्रशिक्षण

फिरोजाबाद। जनपद में पीआरवी कर्मियों को और चुस्त दुरूस्त बनाने के उद्देश्य से बेसिक पुलिस टैक्टिस का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बुनियादी पुलिस रणनीति की जानकारी दी गई। एसएसपी अजय कुमार ने बताया 04 से 25 मार्च तक यूपी 112 के 27 पीआरवी कर्मियों जिसमें 18 पुरूष व 09 महिला कर्मचारीगण को 18 दिवसीय फ्रेशर प्रशिक्षण प्रभारी निरीक्षक यूपी-112 प्रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया। प्रशिक्षण में महिला आरक्षीगण नें बाजी मारी। प्रथम स्थान पर महिला आरक्षी सौम्या व सुमित्रा, द्वितीय स्थान पर महिला आरक्षी दीपा, ज्योति व आराधना व मुख्य आरक्षी ज्ञानेन्द्र कुमार दीक्षित तीसरे स्थान पर रहे । बेसिक पुलिस टैक्टिस को पढ़ाने के लिए जिले के आरक्षी महेन्द्र सिंह व आरक्षी दुर्गपाल सिंह को लखनऊ एटीएस मुख्यालय पर प्रशिक्षक कोर्स कराया गया है।

Read More »

किशोरी ने लगाया बहनोई पर यौन शोषण का आरोप

फिरोजाबाद।  मटसैना के गांव रूपवास निवासी एक किशोरी ने रिस्ते के बहनोई शास्त्री पर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना मटसैना के गांव रूपवास निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने जनपद आगरा के फतेहाबाद निवासी बहनोई मानक चन्द्र शास्त्री पर घर से अगवा करने के बाद गांव ले जाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीडिता को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी कथाववाचन का कार्य करता है।

Read More »

 विधायक ने जन कल्याण शिविर में लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

फिरोजाबाद। छह दिवसीय जन कल्याण शिविर चंद्रवती मैरिज होम रामनगर में आयोजित हुआ। शिविर में सदर विधायक मनीष असीजा ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विद्युत संबंधी समस्या समाधान, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक पंजीयन, बैंक में खाता खुलवाना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आदि से संबंधित लाभार्थियों को फार्म भरवाया गये। साथ ही योजनाओं का लाभ दिलवाया।

Read More »

बार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह 

फिरोजाबाद। बार एसोसिएशन फिरोजाबाद द्वारा एक होली मिलन समारोह का आयोजन शुक्रवार को बार हॉल में किया गया। जिसमें न्यायिक अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पुष्प वर्षा कर होली खेली गई। बार एसोसियेशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अतिथि के रूप में अपर जिला जज महेश नौटियाल, जय सिंह पुण्डीर, अशोक कुमार यादव, सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, सीजेएम अशोक यादव के साथ अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गाँव जेबड़ा से आई होली की टीम ने ढोलक की थाप व मृदंग पर ग्रामीण परिवेश की होली पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा, संतोष कुशवाह ने होली के पर्व से जुड़ी कवितायें सुनाई। अपर जिला जज प्रथम महेश नौटियाल ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है। हम सभी को इस त्यौहार पर गिले सिकवे दूर कर एक दूसरे के साथ मिलकर होली खेलनी चाहिये।

Read More »

बिजली समस्या को लेकर सपा  नेअधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद| बिजली की समस्याओं को लेकर सपा नेता कार्यकर्ताओं के संग लेबर काॅलौनी स्थित दक्षिणांचल विद्युत निगम पहुंचे। जहाॅ उन्होंने अधीक्षण अभियन्ता से विद्युत संबंधित समस्याओं का निराकरण किये जाने की मांग की। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंण्डल सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव के नेतृत्व में ग्राम जलोपुरा, बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर की बिजली की समस्याओं को लेकर लेबर काॅलोनी विद्युत कार्यालय पहुंचे। जहाॅं पर विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओें को लेकर एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत को सौंपा। एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि बम्बा हसमत नगर, अब्बास नगर में विद्युुत विभाग के द्वारा कई साल पहले विद्युत कनेक्शन दिये गये थे। लेकिन आज तक इन क्षेत्रों में विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी विद्युत पोल एवं तारों को नही खींचा गया है। अगर वहां के निवासियों के द्वारा कोई विद्युत तार खींच कर लाया जाता है।

Read More »

सीडीओ ने इंटर्नशिप के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में स्वच्छ भारत, हरित भारत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप 2.0 के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही जिला युवा संसद के विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए।
उन्होंने युवाओं को प्रशासन की योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने और ग्रामीण जनों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत हरित भारत की संकल्पना हेतु कचरे के सही निस्तारण और स्वच्छ भारत अभियान को जन अभियान बनाने हेतु युवाओं का आह्वान किया। रेड क्रॉस सोसायटी के यूथ कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता ने स्वच्छ भारत हरित भारत, जो कि प्रदूषण मुक्त हो, की स्थापना हेतु एक बार उपयोग में आने वाली पॉलिथीन की कम से कम उपयोग करने पर कूड़े को उचित स्थान पर ही डालने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया।

Read More »