Thursday, November 28, 2024
Breaking News

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

वाराणसी। होली का त्यौहार नजदीक आते ही इसका रंग लोगों पर चढ़ने लगा है। हर कोई अपनी होली को यादगार बनाने के लिए कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग की ‘माई स्टैम्प’ सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक.टिकट, जिस पर ‘होली’ के रंगों से सराबोर आपकी खूबसूरत तस्वीर होगी।वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में होली भी लिखा होगा। और साथ में रंगों और अबीर.गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक.टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है।

Read More »

केंद्र सरकार एमएसपी को लेकर कर रही दोहरी बातें :वामदल

चन्दौली। केंद्र सरकार को अन्नदाताओं की कोई परवाह नहीं है। एक तरफ वह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों व कंपनियों का निजीकरण कर रही है। दूसरी तरफ कृषि क्षेत्र को भी कारपोरेट को सौंप देने की पूरी तैयारी कर रही है। तीनों कृषि कानून इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए लाए गए हैं। जिनके खिलाफ दिल्ली बार्डर सहित देश भर में किसान आंदोलित हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर भारत बंद के समर्थन में स्थानीय चकिया गांधी पार्क में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने कही।वामपंथी नेताओं ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार एमएसपी को लेकर दोहरी बातें कर रही है। एमएसपी जारी रहेगी, लेकिन व्यवहारतः मिलेगी नहीं। यदि सरकार किसानों का हित चाहती है। तो उसे एमएसपी की गारंटी देने के लिए जुबानी जमाखर्च के बजाय कानूनी प्रावधान करना चाहिए। और किसान भी यही मांग कर रहे हैं। आवश्यक वस्तु अनुरक्षण संशोधन कानून को लागू करने के पक्ष में संसदीय समिति की हालिया सिफारिश किसानों और देशवासियों के हित में कत्तई नहीं है। इससे सिर्फ जमाखोरी और कालाबाजारी को ही बढ़ावा मिलेगा जिसका फायदा अडानी.अंबानी जैसे पूंजीपति ही उठाएंगे।

Read More »

न्यायाधीश ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण

कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, राम मिलन सिंह जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष. जिला विधिक प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में वृद्धाश्रम, अकबरपुर, कानपुर देहात में निरीक्षण किया गया। जिसमें निरीक्षण समिति की अध्यक्ष डाॅ० शालिनी सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०. 12 एवं सदस्य रघुबर सिंहए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं०.15 तथा सचिव साक्षी गर्ग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा किया गया। निरीक्षण समिति द्वारा वृद्धजनों से स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के बारे में पूछने पर बताया गया कि कुछ वृद्धजनों की आंखों का ऑपरेशन कुछ समय पूर्व हुआ था परन्तु उन्हें अभी भी स्पष्ट दिखाई नहीं देता है।

Read More »

जेल में कोरोना का वैक्सीनेशन, 395 को लगा टीका

अलीगढ़। प्रदेश की जेलों में निरुद्ध बंदियों के कोविड.19 से बचाव हेतु टीकाकरण कराये जाने से सम्बंधित शासकीय निर्देशों के अनुक्रम में जिला कारागार अलीगढ़ में मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय की टीम के साथ सक्रिय सहयोग और बेहतरीन सामंजस्य स्थापित कर एक वृहद टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्गत निर्देशानुसार 47 पात्र महिला बंदियों और 348 पात्र पुरुष बंदियों सहित कुल 395 बंदियों का कोवैक्सिन के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा टीकाकरण हेतु उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की टीम का बंदी समुदाय और जेल प्रशासन की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम के सकुशल समापन पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण से लाभान्वित सभी बंदीगण सामान्य है।

Read More »

प्रशिक्षण केंद्र में छात्रों ने सीखा आत्मनिर्भर बनने के गुण

कानपुर।जिला उद्योग केंद्र तथा सीएफटीआई आगरा द्वारा एससी एसटी डिस्ट्रिक्ट कॉन्क्लेव कार्यक्रम के अंतर्गत जो 15 दिवसीय राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम तथा उद्यमिता एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम द्वारा 25 एससी एसटी छात्रों को उन्नाव में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र से सीके वर्मा,बैंक से सुरेश चंद्र शुक्ला ने छात्रों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के लिए बधाई दी ।फिर मुख्य अतिथि सीके वर्मा ने छात्रों को लेदर जगत में उद्यमी बनने के गुण बताएं साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास पर किए जा रहे कार्यों से भी छात्रों को अवगत कराया। इसके पश्चात अतिथियों ने छात्रों द्वारा निर्मित अलग.अलग डिजाइन में बने फुटवियर को देखा तथा उन्हें बधाई दी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि डीआइसी उन्नाव सीके वर्मा द्वारा सभी छात्रों को उनके द्वारा निर्मित फुटवियर का वितरण किया गया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ.साथ हमीरपुर में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत उनके द्वारा निर्मित फुटवियर सैंडल एवं जूतों का प्रदर्शन किया गया ।

Read More »

बर्रा में यूवती का ईट से कुचलकर की गई हत्या, मिला शव

कानपुर|  वनपुरवा गांव में प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप यादव के निर्माणाधीन मकान के ठीक पीछे करीब 30 वर्षीय युवती का शव मिलने पर हडकंप मच गया। शव मिलने की सूचना जब गाॅव मे फैली तो ग्रामिणों लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामिणो द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे एसपी साउथ दीपक भूकर, सीओ विकास पांडेय, इंस्पेक्टर हरमीत सिंह के साथ बर्रा थाने की फोर्स सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जिस पर टीम को मौके से खून से सनी ईंट, दो बियर की कैन, एक डिस्पोजल गिलास, दो नमकीन के पैकट,दो जलीसिगरेट, एक जोड़ी चप्पल और 402 रुपए मिले, जिन्हें परिक्षण के लिये कब्जे में लिया गया।एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया की ग्रामिणो द्वारा यूवती की पहचान कराई गई है। पर कोई सफलता हासिल नही हो पाई हैं।

धटना स्थल पर मिली चीजे संदिग्ध

घटना स्थल पर मिली बीयर केन सिगरेट व अन्य चीजे देख कर ये प्रातित होता है, की हत्यारोपी एक से अधिक हो सकते है| य ये भी हो सकता है की आरोपी ने पहले यूवती को बीयर पिलाई हो उसके बाद हत्या की है। जो की पी एम रिर्पोट मे स्पष्ट होगा।

दोपहर बाद थाने पहुंचे परिजनो ने की शिनाख्त

सभी जगहो पर तलाशने के बाद यूवती के परिजनो ने थाने पहंचे |जहाॅ पर परिजनो ने अग्यात यूवती की पहचान अपनी बेटी रूचि के रूप मे की|  भाई सचिन ने बताया की परिवार मे पिता स्वा0मक्खर सिंह की कुछ समय पहले बीमारी के कारण मौत हो चूकी है। घर मे माॅ शारदा बडी बहन नम्रता ज्योति भाई सचिन व म्रमका रूचि थी। भाई सचिन ने बताया की रूचि शाम को माॅ के लिये दवा लेने गई थी, पर वापस नही आई| जिसके बाद आस-पास साहित सभी रिश्तेदारो मे पता किया पर कोई जानकारी न हो सकी| जिसके बाद आज सुबह सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात यूवती का शव मिलने की सूचना मिली| जहाॅ पहुंच कर म्रतक यूवती की फोटो देखकर शिनाख्त हुई। शव का रूचि के रूप मे शिनाख्त होते ही घर मे कोहराम मच गया।रोते बिलखते थाने पहुंचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

पड़ोस के लडके पर लगाया आरोप

माॅ शारदा के अनुसार बगल के मकान मे रहने वाला यूवक शिवम दिवाकर आये दिन घर की लडकियो के साथ छेडछाड करता था। जिसको लेकर शिवम से बहस भी हुई थी जिसके बाद शिवम ने देख लेने की धमकी भी थी।

क्या कहा एसपी साउथ ने

वनपुरवा गांव में युवती का शव मिला है। प्रथमदृष्टया युवती को पहले गला दबाकर मारा गया। फिर पहचान मिटाने के लिये चेहरे को ईंट से कुचला गया है। शरीर पर गहरे घाव भी मिले है। जिसकी जाॅच की जा रही हैं। वही आरोपी यूवक की भी गिरफ्तारी की जायेगी।फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के खुलासे के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं।

Read More »

 ट्रैफिक व अतिक्रमण की शिकायत पर बर्रा चौराहा पहुंचे आईजी

कानपुर|जाम अतिक्रमण की शिकायत पर आज दोपहर बर्रा चौराहे पर जायजा लेने पहुंचे| आईजी मोहित अग्रवाल से मिले व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुये बताया की दुकान के आगे आढी तिरछी गाडी गाडी खड़ी करके सवारिया भरते हैं। जिससे पूरा हाईवे जाम हो जाता हैं। वही राम कार्नर की बात करे तो उनके यहाॅ आने वाले ग्राहको की गाडिया बेकायदा खडी कर दी जाती हैं।जिससे आने जाने वालो को जाम का सामना करना पडता हैं। इन सब समास्या को देखते हुये आईजी मोहित अग्रवाल ने एसपी ट्रैफिक बसंत लाल व क्षेत्रीय पुलिस को आदेश दिया, की पुल के नीचे बनी खाली जगह जिसे लोगो ने शौचालय बना रखा हैं। उसे साफ कराये साथ ही चौराहे के हर तरफ स्लिप वे बनवाये जाये| जिससे दाॅये व बाॅये जाने वालो को आसानी हो सके।साथ ही चौराहे सौ मीटर की दूरी मे कोई भी वाहन स्टैण्ड नही होना चाहिये।

Read More »

कूढे मे लगी आग से कई दुकानें जलकर खाक

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र की गुजैनी इलाके मे कच्ची बस्ती मे संडक किनारे लगी अवैध दुकानो मे आज दोपहर भयंकर आग लग गई।
जानकारी करने पर पता चला की किसी शरारती तत्व ने दुकान के पीछे पडे कुढ़े के ढ़ेर मे आग लगा दी थी जिससे रेनू सोनी की कास्मेटिक की दुकान सुनील कुमार की चिकन की व गंगाधर की रजाई गद्दे की दुकान जल कर खाक हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंची क्षेत्रिय पुलिस व फायर बिग्रेड की गाडी ने क्षेत्रीय लोगो के साथ आग पर काबू पाया, दुकान दारो के जानकारी के अनुसार सभी दुकानो मे लगभग लाखो का नुकसान हुआ हैं|

Read More »

सरकारी योजनाओं में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई -प्रभारी मंत्री

चन्दौली। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग उ0प्र0 की अध्यक्षता में जिला योजना संरचना वर्ष 2021.22 की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला योजना समिति द्वारा वर्ष.2021.22 के लिए कुल 2 अरब 65 करोड़ 84 लाख रूपये के प्रस्तावित परिव्यय पर स्वीकृत प्रदान हुयी। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग पर 2246.59 लाख ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम के लिये 2020.00 लाख रोजगार कार्यक्रम पर 7130.62 लाख सड़क एवं पुलों के लिये 3048.05 लाख प्राथमिक शिक्षा पर 1245.00 लाख एलोपैथी पर 1429.88 लाख ग्रामीण आवास पर 2823.96 लाख अनुसूचित जाति कल्याण के लिए 637.00 लाख पिछड़ी जाति कल्याण ले लिए 530.00 लाख समाज कल्याण पर 647.00 लाख महिला कल्याण के लिए 970.00 लाख एवं अन्य विभागों के परिव्यय का जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

Read More »

कोरिया गणराज्य के रक्षा मंत्री 25 से 27, मार्च तक भारत यात्रा पर

नई दिल्ली। कोरिया गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय रक्षा मंत्री सुह वूक 25 से 27 मार्च 2021 तक भारत की यात्रा पर आएंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे नई दिल्‍ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से परस्‍पर हित के अन्‍य क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्‍ट्रीय विषयों के साथ-साथ भारत-कोरिया गणराज्‍य के बीच रक्षा सहयोग पर बातचीत करेंगे। दिल्‍ली कैंट में कोरिया गणराज्‍य के रक्षा मंत्री भारत के रक्षा मंत्री के साथ संयुक्‍त रूप से भारत-कोरियाई मित्रता पार्क का उद्घाटन करेंगे।
अपनी यात्रा के दौरान कोरिया गणराज्‍य के राष्‍ट्रीय रक्षा मंत्री आगरा भी जाएंगे।

Read More »