हाथरस, जन सामना। भगवान शिव के पवित्र पर्व महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर डीपीएस स्कूल मुरसान के पास दर्शना पर कांवड़ शिविर का शुभारंभ सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया तथा कांवड़ वालों को मिठाई एवं फल आदि का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा कांवड़ यात्री शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि भगवान शिव की आराधना के लिए गंगाजी से पवित्र गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने से जहां भक्तों की मनोकामनायें पूर्ण होती हैं, वहीं उनके सभी कष्टों का निवारण भी होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांवड़ यात्री शिविर लगाकर कांवरियों की सेवा करके भी पुण्य लाभ प्राप्त किया जा रहा है और यह सराहनीय कार्य है। इस दौरान आयोजकों द्वारा उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत भी किया गया।
Read More »अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत
सिकन्द्राराऊ/ हाथरस, जन सामना। एटा रोड स्थित गांव रतिभानपुर के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राघवेंद्र पुत्र शैतान सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी गांव उमरावपुर बीती रात्रि 9.30 बजे करीब गांव रतिभानपुर से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप युवक गंभीररूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Read More »बाल्मीकि परिवारों को दें न्याय व सरकारी मदद- भीम आर्मी
हाथरस, जन सामना। किला गेट स्थित किला खाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दलित परिवारों के मकान तोड़े जाने के मामले को लेकर आज भीम आर्मी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और पीड़ितों को न्याय के साथ सरकारी सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है। आजाद समाज पार्टी की जिला अध्यक्ष सुषमा सिंह के नेतृत्व में आज बाल्मीकि समाज के तमाम लोगों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि नगला बेलनशाह स्थित बाल्मीकि बस्ती में श्रीमती मीना पत्नी त्रिलोकी, सूरज पुत्र ओम जय शिव व सुरजीत पुत्र गिर्राज अपने बने हुए मकानों को तोड़ कर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नए भवनों का निर्माण करा रहे थे तथा संबंधित विभाग द्वारा उक्त योजना संबंधी जितनी भी कागजी औपचारिकताएं थीं वह पहले पूर्ण कराई गई। पहली व दूसरी किस्त उनके बैंक खाते में भेज दी गई और मकान भी लगभग पूरी तरह तैयार हो गए थे कि अचानक एक व्यक्ति द्वारा उक्त लोगों से कहा गया कि उनके द्वारा जो मकान बनाए गए हैं|
Read More »उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने व्यापारियों संग की बैठक
कानपुर, जन सामना। उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीश गुप्ता ने आज सर्किट हाउस में व्यापारियों/उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में व्यापारियों की बैठक की। बैठक में उन्होंने व्यापारियों एवं उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा नगर निगम, केडीए, केस्को, जीएसटी एवं अन्य विभागों से संबंधित समस्यायें बतायी गयी।बैठक में उन्होंने व्यापारियों/उद्यमियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु एम एसएमई के अन्तर्गत उद्योग विभाग द्वारा सिगंल विन्डो सिस्टम से उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण करने हेतु अपर जिलाधिकारी स्तर एवं पुलिस अधीक्षक, क्राइम को नोडल अधिकारी जनपद कानपुर नगर में बनाया गया है। जिनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को प्रतिमाह समीक्षा करते हुये निस्तारण कराया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक तीन माह में उ0प्र0 व्यापारी कल्याण बोर्ड द्वारा शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये परेशान नही होना पडेगा।
Read More »नहीं रहे रामलीला के ख्यातिप्राप्त व्यास अशोक सारस्वत
कानपुर, जन सामना। 10 मार्च को मार्ग दुर्घटना में घायल हुए रामलीला के ख्यातिप्राप्त व्यास अशोक सारस्वत का कल हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह मूल रूप से सिकठिया पुरवा के निवासी थे और नौबस्ता में मण्डी समिति के पीछे केडीए कालोनी में रहते थे। जानकारी के अनुसार 7 मार्च को अशोक जी अचलगंज, उन्नाव के रामलीला कार्यक्रम में सम्मिलित होने गये थे। वहाँ आयोजन समिति की और से उन्हें सम्मानित भी किया गया था। उसके बाद रात में ही वह अचलगंज से कानपुर के लिए वापस निकले थे और त्रिभुवन खेड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल होकर गिर गये। किसी राहगीर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 नम्बर एम्बुलेंस की मदद से व्यास जी को कानपुर के काशीराम अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु हालत गम्भीर होने के कारण डाक्टरों ने तुरन्त ही हैलट रिफर कर दिया। जहाँ उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। लेकिन दूसरे दिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अशोक की मृत्यु से सम्पूर्ण रामलीला जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। नारायण मिश्र, केशव त्रिवेदी, ओम प्रकाश त्रिवेदी, भोला बाजपेयी, अन्नू शुक्ला, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, सुधेश मिश्र, डॉ0दीपकुमार शुक्ल, राकेश त्रिपाठी तथा टिंकू कानपुरी आदि अनेक नामचीन कलाकारों ने अशोक जी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कीद्य पोस्ट मार्टम के बाद आज परिजन उन्हें सिकठिया पुरवा ले गये और वहीँ से अन्तिम संस्कार के लिए डोमनपुर घाट ले जाया गया। अशोक जी के पिताजी रामलीला का मण्डल चलाते थे। इसलिए ये बाल्यकाल में ही रामलीला से जुड़ गये थे ।इन्होंने सबसे पहले कई वर्षों तक राम का अभिनय किया और फिर व्यास के रूप में प्रतिष्ठित हो गये।
Read More »पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अन्तर्प्रान्तीय वाहन चोर, 4 बाइकें बरामद
चंदौली, जन सामना। जिले की अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे एक शातिर अंतरप्रांतीय वाहन चोर को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राशिद उर्फ आशु निवासी परशुरामपुर सिकटिया थाना अलीनगर चन्दौली बताया है। जिसकी निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य मोटरसाइकिलें महेवा गंगा नहर पुल के पहले बड़े गेट के अंदर बन रही कॉलोनी में स्थित एक हाते की झाड़ी से बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाने के बाद मुकदमा अपराध संख्या 66/2021 धारा 411/ 413/ 414/419/42/467/468/ 471 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 67/21 अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अगली कार्रवाई में जुटी है। पुलिस से पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथियों संतोष कुमार बिंद, विकास सोनकर, शीश मोहम्मद, लव कुश कुमार, सिद्धार्थ साहनी व रतन सोनकर के साथ मिलकर गाड़ियां चुराता था। उन गाड़ियों को मैं अपने पास रख लेता था|
Read More »ब्रांडिग योजना के अन्तर्गत वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
कानपुर नगर। उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र ने बताया है कि एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद ब्रांडिग योजना उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी है। जिसमें जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद (होजरी, टेक्सटाइल्स, चर्म) एवं अन्य जनपद के ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद के लिए जनपद के रेलवे स्टेशन पर स्टोर के माध्यम से ब्रांडिग की जा सकेगी जिसकी अधिकतम वित्तीय प्रोत्साहन सीमा रू0 75,000/- रहेगी। ओ0डी0ओ0पी0 ब्रांडिग हेतु निम्नलिखित आर्हताएं पूर्ण करनी होगी। जिसमें ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर का न्यूनतम कारपेट क्षेत्रफल 100 वर्ग फीट होगा। ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर में सम्पूर्ण स्थान ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद का होगा। वही स्टोर पात्र होगे जिनका उक्त स्टोर विशेष हेतु जी0एस0टी0 नम्बर है। अनुबंध हस्ताक्षरित करने के 03 माह के अन्दर ओ0डी0ओ0पी0 स्टोर अनिवार्य रूप से प्रारम्भ करना होगा।
Read More »प्रदेश सरकार आम की बागवानी को दे रही है बढावा
कानपुर देहात। आम भारतवर्ष का ही नहीं, देश-विदेश की अधिकांश जनसंख्या का भी एक पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय फल है। इसकी सुवास, उपलब्ध पोषक तत्वों, विभिन्न क्षेत्रों एवं जलवायु में उत्पादन क्षमता, आकर्षक रंग, विशिष्ट स्वाद और मिठास आदि विशेषताओं के कारण इसे फलों का राजा (king of fuits) की उपाधि से विभूषित किया गया है। आम लगभग 3-10मीटर तक की ऊॅचाई प्राप्त करने वाला सदाबहार वृक्ष है। भारत आम उत्पादन में विश्व के अनेक देशों में से एक अग्रणी देश है। विश्व के कुल आम उत्पादन में से लगभग 40 प्रतिशत आम का उत्पादन भारत में होता है। भारतवर्ष में उत्तर प्रदेश, प्रमुख उत्पादक राज्य हैं। इसके अतिरिक्त यह छोटे स्तर पर लगभग सभी मैदानी क्षेत्रों में उगाया जाता हैं आम उत्पादन में उचित परिपक्वता निर्धारण के साथ वैज्ञानिक ढंग से तुड़ाई, सुरक्षित रखरखाव एवं पैकेजिंग बेहतर प्रबंधन के मुख्य आधार को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार आम उत्पादन को बढावा दे रही है।
Read More »महाशिवरात्रि में घर बैठे मंगायें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद
मात्र ₹ 251 में घर बैठे मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। महाशिवरात्रि में भगवान शंकर की पूजा और उनके प्रसाद की बड़ी महिमा है। अक्सर लोगों की इच्छा होती है कि काश घर बैठे ही उन्हें बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिल सके। ऐसे में लोगों को अब निराश नहीं होना पड़ेगा। अब वे घर बैठे स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुये एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
जनता की लापरवाही, परेशान सरकार, करोना संक्रमण फिर?
करोना संक्रमण की वैश्विक स्थिति देखें तो करोड़ों लोग इस बीमारी से संक्रमित होकर लाखों लोग इस संक्रमण से ग्रसित होकर ईश्वर को प्यारे हो गए हैं। भारत के संदर्भ में 131 करोड़ की जनसंख्या वाला देश मैं कोविड-19 की पहेली लहर के बाद नियंत्रण में आ गया था। लेकिन इतनी बड़ी जनसंख्या को समझाना एवं उपचार करना देश के लिए एक दुष्कर कार्य था। पर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के भागीरथ प्रयास से इस पर नियंत्रण कर लिया गया था। इसी दौरान भारत के वैज्ञानिकों द्वारा कोविड-19 के संक्रमण की दो वैक्सीन का इजाद कर लोगों को काफी राहत दिलवाई एवं वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से भारत में होने लगा,वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की गाइडलाइंस पर काम करते हुए लोगों ने संयम बरतकर मास्क पहने भीड़ में ना जाने और लगातार हाथ धोने के चलते अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत कम लोगों को संक्रमण झेलना पड़ा, किंतु फिर निश्चिंत होकर कोविड-19 के संक्रमण की वैक्सीन के इजाद के बाद लापरवाही के चलते करोना संक्रमण तेजी से भारत में फैलने लगा है।
Read More »