Thursday, November 28, 2024
Breaking News

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न

प्रयागराज। प्रयागराज नैनी स्थित एस.पी.ओ कार्यालय में पत्रकारों की आवश्यक बैठक की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री व दिलीप चंद्र पांडेय प्रभारी प्रयागराज वाईएमएक्स न्यूज़ 24 द्वारा आशीष जायसवाल को सम्मानित करते हुए करते हुए वाईएमएक्स न्यूज़24 चैनल नैनी का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नए युवकों को पत्रकारिता के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने में सहयोग का आश्वासन दिया, साथ में आशीष जायसवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान कार्यक्रम में एसपीओ से रोहित चौरसिया, राजेंद्र जायसवाल के साथ मुकेश कुमार गुप्ता, रामबाबू, बृजेश केसरवानी, सत्यम, सुभाष पटेल, विनोद, धर्मेंद्र कुमार, रामजी केसरवानी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

ससुर खदेरी नदी ही असली ’सरस्वती’ अब यही नाम पुकारा जाए

– माघ मेला में छोटी नदियाँ- ताल तलैया बचाओ अभियान का सम्मेलन
– जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजानंद देवतीर्थ के सानिध्य में सन्तों, समाज का फैसला
– विकास के मायने पुस्तक के कवर पेज का विमोचन
– जल कथा कहने वाली शिक्षिका पूनम सिंह समेत 7 लोगों का सम्मान
– 12 मार्च को गांधी जी की दांडी यात्रा की याद में होगी नदी यात्रा
– अपनी नदी के साथ सेल्फी लेंगे और नदी के लिए करेंगे संघर्ष
माघ मेला/प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर यमुना में आकर मिलने वाली छोटी नदी ससुर खदेरी ही ’सरस्वती’ है। हजारों साल में इस नदी का नाम बोलचाल की भाषा में बिगड़ कर ससुर खदेरी हो गया। अब इसे फिर से सरस्वती के नाम से पुकारा जाएगा। यह फैसला जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षाजनंद देव तीर्थ जी के सानिध्य में हुई ससुर खदेरी नदी बचाओ अभियान की बैठक में साधु- सन्त और समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया। सन्तों और समाज ने कहा कि सरकारी दस्तावेजों में भी इस नदी का नाम ठीक करके सरस्वती ही दर्ज किया जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है कि त्रिवेनी में आकर मिलने वाली इस नदी का मान सम्मान बहाल हो और इसे बचाया भी जा सके।

Read More »

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक

फिरोजाबाद, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डें ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावों की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी अधिकारियों को चुनावी एक्टिव मोड में आ जाना नितांत आवश्यक है। उन्होने कहा कि जिलें में इस बार एक ही चरण में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होना है। सभी उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर संवेदनशील बूथों के चिन्हांकन का कार्य समय रहते पूरा कर लें। बूथों पर पेयजल, विद्युत, शौचालय, दिव्यांगों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था पहले से ही करा दी जाए, जिन कार्मिकाे की डयूटी मतदान सम्पन्न कराये जाने के लिए लगायी जाएगी उनकी डयूटी बिना उचित कारण के न काटी जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे ने जनपद के सभी थानों के प्रभारियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों के हिस्ट्रीशीटरों की सम्पत्ति का विवरण तथा लाइसेंसी असलहों की सूचना समय रहते उपलब्ध करा दें, ताकि उनके सम्पत्ति की कूर्क तथा लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही समय रहते पूरी की जा सके। शरारती तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही समय रहते पूरी कर ली जाऐं, ताकि निर्वाचन के दौरान ऐसे तत्व दुस्साहस न कर सकें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के दौरान बड़े पैमाने पर शराब का प्रयोग होता है, सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक रही शराब पर पैनी नजर रखें तथा कार्मिकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लायें।

Read More »

घर के कमरे में लगी आग, महिला सहित तीन बच्चे झुलसे

फिरोजाबाद, जन सामना।  बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर गांव स्थित एक घर मे जलती मोमबत्ती से आग लगने पर उसमे सो रही मां व उसके तीन बच्चे झुलस गए, अचानक आग की लपटों से महिला की आंख खुली अपने तीनो बच्चो को बाजर निकालने में वह कुछ अधिक झुलस गईं। साथ ही बचाने में परिवार की एक अन्य महिला भी कुछ झुलस गई, सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया का रहा है। बसईमोहम्मदपुर क्षेत्र उस्मानपुर निवासी 35 वर्षीय सरोज पत्नी नीरज, उसकी पांच वर्षीय बेटी मोनिका, दो वर्षीय बेटा कान्हा, डेढ़ वर्षीय नीरज आदि सब अपने घर के कमरे में सो रहे थे, झूलसी महिला सरोज के अनुसार वह अपने बच्चे को दूध पिला रही थी। अचानक उसकी आंख खुली तो देखा कमरे में आग ही आग थी। उसने झटपट अपने छोटे बच्चे को बाहर निकाला, फिर दो अन्य बच्चों को अन्दर आग में ढूढा, उनको भी निकाल कर लाई, बताया देवरानी और सास बाहर सो रहे थे।

Read More »

प्रापर्टी डीलर के साथ हुई लूट की घटना को लेकर आईजी ने जिले में दी दस्तक

चैलेजिंग केस को हम लोग करेंगे वर्कआउट-आईजी
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र टाट वाले मंदिर के पास निवासी प्रापर्टी डीलर गोरेलाल यादव के यहां बीती रात इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 40 हजार लूटे जाने व एक रिवाल्वर ले जाने की बात प्रोपर्टी डीलर द्वारा बताये जाने के बाद इस मामले में जहां पुलिस ने तहरीर लेकर अपनी कार्यवाही एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में शुरू कर दी तो। वहीं आज जिले में आईजी ए सतीश गणेश का इस घटना को लेकर आगमन हुआ। वे घटनास्थल टाट वाले मंदिर के पास गये। जहां पीड़ित से बात की है। आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि कल रात को जो घटना हुई। उस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कई टीमें काम कर रही है। रात में एसएसपी अजय कुमार पाण्डे सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने यहां मौका मुआयना किया। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।

Read More »

विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर में करन एवं सीनियर में वरुण ने मारी बाजी

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन गोपीनाथ इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव , जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 50 विद्यार्थियों ने 42 मॉडल एवं सीनियर वर्ग में 40 विद्यार्थियों ने 38 मॉडल का निर्माण किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान करन, द्वितीय स्थान विनीत, तृतीय स्थान अभिषेक, सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान वरुण, द्वितीय स्थान अभय शर्मा, गुलशन गुप्ता एवं तृतीय स्थान शिवराज सिंह द्वारा प्राप्त किया।

Read More »

रक्तदान शिविर में 70 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

फिरोजाबाद, जन सामना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरसागंज, मदनपुर व अरांव खण्ड के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्षत्रिय धर्मशाला सिरसागंज में किया गया। रक्तदान शिविर में 70 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला विभाग प्रचारक चंद्र नगर धर्मेन्द्र ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर जिला विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र ने कहा कि निःस्वार्थ सेवाभाव के साथ और सदैव सेवार्थ जनसेवा के संघ कार्य करता है। रक्तदान महान दान की श्रेणी में आता है, रक्तदान करके एक रक्तदाता तीन जिंदगी बचाने का पुनीत कार्य करता है। इस अवसर पर सिरसागंज चेयरमैन सोनी शिवहरे व एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब व यूथ रक्तदान समिति संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस जैसी वैश्विक माहवारी के कारण विषम परिस्थितियों में जनपद में रक्त की कमी को दूर करने के लिए आयोजित किया गया।

Read More »

महापौर ने निर्माण कार्यो की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने कुतकपुर चनौरा खत्ताघर में चारों ओर बाउण्ड्री वाॅल निर्माण एवं हैलीकल तार फेंसिंग कार्य का शुभारम्भ भूमि पूजन एवं श्रीफल फोड़कर किया गया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली 85 लाख 97 हजार की धनराशि से कराया जाएंगा। महापौर ने संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गये कि वह निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्य को सम्पन्न कराना सुनिश्चित करे।। निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्माण कार्यों के शुभारम्भ के समय योगेश शंखवार (उपसभापति), पार्षदगण गेंदालाल राठौर, विजय शर्मा, नरेश कुमार (तोताराम), निहाल सिंह कुशवाह, सतेंद्र कुमार, सुरेंद्र राठौर, ब्रजेश प्रधान, अभिनेन्द्र यादव, सुभाष यादव एवं विद्याराम शंखवार, अमरेन्द्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), ओमवीर सिंह (अवर अभियंता), कार्यकर्तागण अमन मिश्रा, प्रशांत तिवारी एवं आकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

मॉडल शो का ग्रांड फिनाले कैटवॉक कर दिखाई प्रतिभा

फिरोजाबाद, जन सामना। गौरव प्रतिभा फाउण्डेशन के तत्वावधान में मिस्टर एंड मिसेज सेशन-थ्री माॅडल शो एवं ग्रांड फिनाले पाॅलीवाल हाॅल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में माॅडलों द्वारा इंडियन कल्चरल पर कैटवाॅक किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल, हेमंत अग्रवाल बल्लू, विख्यात भटनागर ने दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किया। इसके बाद कार्यक्रम का आगाज गणेश बंदना से किया गया। कार्यक्रम एक ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई। इसके बाद माॅडलों द्वारा कैडवाॅक कर अपनी प्रस्तुती दी। सबसे पहले इंडियन कल्चरल पर आधारित प्रतिभागियों ने कैटवाॅक पर शानदार प्रदर्शन किया। जिसे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। कार्यक्रम में कौशल किशोर उपाध्याय, कल्पना राजौरिया, निमिता तिवारी, कैलाश उपाध्याय, रमाकांत उपाध्याय, हरिओम शर्मा रग्गी, आंशू उपाध्याय आदि मौजूद रहे|

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में  स्पोर्टस युनिवर्सिटी की स्थापना के गठित समिति की बैठक

लखनऊ, जन सामना। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जनपद मेरठ में स्पोर्टस युनिवर्सिटी की स्थापना हेतु ग्राम सलावा व कैली में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की वन संरक्षित भूमि खेल विभाग को निःशुल्क अन्तरित किये जाने के सम्बन्ध में गठित समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद मेरठ में उ0प्र0 स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी की स्थापना हेतु सिंचाई विभाग के स्वामित्व की ग्राम सलावा एवं ग्राम कैली की कुल 36.9813 हे0 भूमि खेल विभाग को अन्तरित किये जाने के सम्बन्ध में कार्यालय मुख्य अभियंता गंगा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उ0प्र0ए मेरठ की प्रस्तुत आख्या के संदर्भ में अवगत कराया गया। आख्या के अनुसार ग्राम सलावा एवं कैली तहसील सरधना जनपद मेरठ में सिंचाई विभाग के स्वामित्व की कुल भूमि 39.1973 भूमि स्थित एवं रिक्त है। समस्त भूमि वर्तमान में सिंचाई विभाग के कब्जे में एवं विवादहीन है। इस भूमि में से 36.9813 हे0 भूमि को स्पोर्ट्स स्टेडियम हेतु खेल विभाग को अन्तरित करने में सिंचाई विभाग को कोई आपत्ति नहीं है।

Read More »