हाथरस, जन सामना। जनपद से सौ वाहनों द्वारा हजारों कांग्रेसी एवं किसान सिकंद्राराऊ, हसायन, पुरदिलनगर, मैंडू, हाथरस जंक्शन, सादाबाद, सहपऊ, सासनी, मुरसान आदि ब्लॉक एवं नगरों से मथुरा में प्रियंका गांधी के किसान महापंचायत में पहुंचे। वाहनों के आगे एक रथ सजाया गया। जिस पर माइक लगा कर नारे लगाते हुए हाथरस से आई आवाज प्रियंका गांधी जिंदाबाद की गूंज के साथ पाली खेड़ा सौख रोड मथुरा पहुंचे। जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज का किसान एवं कांग्रेसियों का उत्साह देखने के काबिल था। इतना बड़ा हुजूम मथुरा में एकत्रित हुआ।यह सब संदेश है कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी का है। पीसीसी मेंबर बीना गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि महिला भी पूरी शक्ति के साथ प्रियंका के साथ खड़ी हैं और आज का ही प्रमाण था कि तमाम महिला शक्ति आज की किसान महापंचायत में मौजूद थी।
Read More »नगर पालिका ने 21 टीबी मरीज लिये गोद,किट भेंट
हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा 21 टी.बी. के मरीजों को गोद लिया गया है।
आज पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा क्षय रोग के मरीजों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया गया और उन्हें स्वास्थ्य रक्षक किट भेंट की गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि शासन की नीति के अनुरूप नगर पालिका परिषद द्वारा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 21 मरीजों को गोद लिया गया है। नगर पालिका परिषद द्वारा इन मरीजों का पूरी तरह से ध्यान रखेगी। वर्तमान में इन मरीजों को स्वास्थ्य रक्षक किट उपलब्ध करायी गयी हैं।
अतिक्रमण के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, मची खलबली
हाथरस, जन सामना। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा जहां दुकानों के आगे चिन्हांकन किया गया। वहीं उसके बाद सड़क पर दुकान लगाकर आगे तक बढ़ा लेने वाले दुकानदारों के खिलाफ आज कोतवाली पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई। इस दौरान तमाम दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का सामान समेटकर भीतर रखते हुए दिखाई दिए। जबकि तमाम दुकानदारों के तख्त, त्रिपाल पुलिस द्वारा उतारकर टेंपो में भर लिए गए। शहर में जाम की समस्या बहुत ही विकराल बनी हुई है और शहर के प्रत्येक बाजार में दुकानदारों द्वारा दुकानों को आगे बढ़ाकर लगा लिए जाने से जाम की समस्या और ज्यादा गंभीर हो जाती है। जब किसी बड़े वाहन के आ जाने पर घंटों के लिए जाम लग जाता है और इस जाम में क्या खास क्या आम व राहगीर सभी लोग जूझते हुए परेशान होते हैं |
Read More »रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
हाथरस, जन सामना। अलीगढ़ रोड स्थित एपेक्स पावर बैटरी प्लांट पर आज रोटरी क्लब ऑफ हाथरस फ्रेंड्स द्वारा रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया और इस शिविर में जनमानस के स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति जागरूक हेतु रक्तचाप शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई। उक्त शिविर में जिन लोगों को आवश्यकता थी उनका हीमोग्लोबिन भी टेस्ट किया गया। जिनको उच्च रक्तचाप व शुगर होता है। उक्त व्यक्ति अपने रक्तचाप को नियंत्रित रखें, जिसकी आवश्यक जानकारी शिविर में दी गई। इसी के साथ-साथ रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के 116 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। जिसमें शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.के. राजू का चिकित्सा क्षेत्र में सम्मान किया गया। इस अवसर पर डा. एस. के. राजू ने कहा कि रोटरी सदैव से ही पीड़ित मानव की सेवा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। इसी परम्परा में आज रोटरी क्लब ऑफहाथरस फ्रेन्ड्स द्वारा जो स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है वह सार्थक है। हमारे प्रयास हमेशा रहेंगे कि हम समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें कि जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी समाज स्वस्थ होगा। इसी के साथ व्यवासयिक क्षेत्र में रोटेरियन अरुण जैन का भी अभिवादन किया गया और अरुण जैन ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सब मिलकर समाज को शिक्षित करें।
Read More »सफाई सैनिकों को सभासद ने किया सम्मानित
हाथरस, जन सामना। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पूरे शहर में आम जनों की सेवा में 24 घंटे लगकर सेवा कार्य करने वाले सफाई सैनिकों का पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा के निर्देश पर वार्ड 17 के सभासद विनोद प्रेमी द्वारा फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया गया। कोरोना वॉरियर्स के रूप में नगर पालिका परिषद द्वारा वॉरियर्स को जारी किए गए प्रमाण पत्र को वार्ड 17 के सभासद विनोद प्रेमी द्वारा सफाई सैनिकों को देते हुए सम्मानित किया गया। जिन सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया है उनमें एडो, राजू, राजेंद्र, भोला, सनी, प्रदीप, सुषमा, राजकुमारी, प्रमोद, शमशीर सफाई नायक शामिल थे।
Read More »एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
चन्दौली,जन सामना। विजय सिंह मीणा अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी,परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन चन्दौली में परेड की सलामी व निरीक्षण के उपरांत पुलिस लाइन के शस्त्रागार स्टोर रूम, यूपी112 आरक्षी बैरक,भोजनालय, व्यायामशाला, परिवहन शाखा सहित विभिन्न कार्यालयों, शाखाओं पत्र व्यवहार शाखा,आंकिक शाखा,अपराध शाखा,अभियोग शाखा,महिला प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, डीसीआरबी,फील्ड यूनिट,जिला एवं नगर नियंत्रण कक्ष,स्थानीय अभिसूचना शाखा आदि का वार्षिक निरीक्षण किया गया। अभिलेखों एवं गाडिय़ों का रख.रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर प्रभारी परिवहन शाखा, आंकिक शाखा व जन शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की गयी। सम्बन्धित को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ बैठक की गयी।जिसमें सभी को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, कार्यक्रमों व विभिन्न पर्वों, त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिशा.निर्देश दिये गये। पंचायत चुनाव को सकुशल व शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु उच्च स्तर से जारी निर्देशों का शत.प्रतिशत अनुपालन करते हुए की जानें वाली समस्त कार्यवाही, तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने, कराने शस्त्रों का सत्यापन कराने चिन्हित माफियाओं व अराजकतत्वों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक होलिका पर पुलिस बल नामित करते हुए उन्हें ब्रीफ करनें किसी नई परम्परा को न प्रारम्भ करने देनें। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, निर्माण व तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, पूर्व के वर्षों में हुए विवाद, घटनाओं का अवलोकन त्यौहार रजिस्टर से करते हुए आवश्यक तैयारियों को करनें क्षेत्रीय लोगों एवं डिजिटल वालंटियर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करनें व लगातार सामंजस्य स्थापित रखने, सतर्क व सजग रहनें सहित अन्य निर्देश दिये गये।
Read More »इतिहास की दास्तानों को बयां करता ‘इंडिया फर्स्ट’
इंडिया फर्स्ट के 100 एपिसोड्स का प्रसारण आस्था चैनल पर हो चुका है और इंडिया फर्स्ट की लोकप्रियता को देखते हुए इसका प्रसारण दूसरे चैनल आस्था भजन पर भी शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि अजय सूद द्वारा निर्देशित इस सीरियल में आजादी की लड़ाई में स्वाधीनता के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस एवं आजाद हिन्द फौज के योगदान को बहुत ही बारीकी से बताया गया है।
वहीं 100वें एपिसोड में मेजर जनरल जी. डी. बक्शी ने बताया कि किस तरह आजाद हिन्द फौज और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी तब कहीं देश आजाद हुआ। ऐसे ही नहीं देश आजाद हुआ है। उन्होंने बताया कि आजाद हिन्द फौज के सिपाहियों के साथ तब तत्कालीन ब्रिटिश सरकार ने जो बर्ताव किया था उसके बारे में भी धारावाहिक में जानकारी दी गई है।
अवशेष मत्स्य तालाबों का पट्टा किया जाए
कानपुर देहात। वर्ष 2020- 21 में शासन से आवंटित लक्ष्य 32.00 हेक्टेयर के सापेक्ष अधिकाधिक मत्स्य पालन पट्टे जारी करने के बाबत जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास प्राधिकरण डॉ रणजीत सिंह ने विचार-विमर्श कर शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष मत्स्य तालाबों का आवंटन कर सर्त नामा जारी कराए जाने के निर्देश दिए गए उन्होंने बताया कि ध्यान रहे पट्टे की विज्ञप्ति एवं पट्टा आवंटन शिविर के माध्य एक माह का अंतराल होना आवश्यक है।
Read More »चिलौली में मां दुर्गा जी के 25 वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में राज्य मंत्री व अधिकारियों ने की शिरकत
धनुष यज्ञ की लीला का राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने फीता काटकर कार्यक्रम का किया शुभारंभ वही अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की आरती
कानपुर देहात। जनपद के डेरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम चिलौली में मान्यता प्राप्त पत्रकार अरविंद शुक्ला के घर मे बने भव्य दुर्गा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा वर्ष की 25 वीं वर्षगांठ पर वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में रात में ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीला का मंचन हुआ। इस अवसर पर धनुष यज्ञ की लीला आयोजित की गई इस 25 वी मां दुर्गा जी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के नगरी विकास राज्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री महेश चंद गुप्ता ने पहुंच कर मां दुर्गा जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की और उनकी वर्षगांठ पर केक काटा तथा धनुष यज्ञ के आयोजन का फीता काटकर किया शुभारंभ।
रूरा-अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी रहेगा बंद
कानपुर देहात। किलो मीटर 1062/ 11-13 रूरा अंबियापुर के मध्य गेट नंबर 94 बी का मरम्मत कार्य होना है जिसके कारण सड़क यातायात दिनांक 25 व 26 फरवरी 2021 को शाम 20 से सुबह 8 बजे तक बन्द रहेगा। वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था एलएचएस 91 तथा 92 पर की गई है उपरोक्त जानकारी वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर अजय कटियार ने दी है।
Read More »