फिरोजाबाद, जन सामना। दक्षिण क्षेत्र भीमनगर में विगत रात एक युवक ने नशे की हालत में गलती से तेजाब पी लिया। जिसे आनन-फानन में परिजन आज तड़के उपचार को जिला अस्पताल लाये, जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया।।दक्षिण क्षेत्र भीमनगर निवासी संजय पुत्र गुलाब सिंह ने विगत रात्रि में नशे की हालत में तेजाब पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। जहां से आज तड़के आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया। युवक के चाचा दीपक का कहना था कि यहां उपचार सही से नहीं दिया गया, लाते ही कहने लगे हालत गंभीर है आगरा ले जाओ। वहीं सरकारी ट्रामा सेंटर सूत्रो के मुताबिक वाकई युवक की गंभीर हालत बतायी गयी और बताया तेजाब पीने के कारण हालत नाजुक बतायी गयी है।
Read More »नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद, जन सामना। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत जन-जन को स्वच्छता जागरूकता के लिए नगर निगम एवं कोमल फाउंडेशन के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन गांधी पार्क, मायापुरी और झलकारी नगर में किया गया|नुक्कड़ नाटक में कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों द्वारा बताया गया कि कूड़े को इधर-उधर न फेंके। बल्कि कूड़ेदान का ही प्रयोग करें। संस्था अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया ने बताया कि आज कोमल फाउंडेशन के वॉलिंटियरों द्वारा नगर निगम के मोहल्ला झलकारी नगर, मायापुरी और गांधी पार्क में जन-जन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया है। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में पार्षद मनोज शंखवार, समाजसेवी मानपाल सिंह, हरिओम सिंह, आकाशदीप, इंडियन गांधी, रिया, लक्ष्मी, जानवी आदि मौजूद रहे।
Read More »बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों की सराहना
फिरोजाबाद, जन सामना। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल एवं नाटिका प्रदर्शनी का आयोजन बाल कल्याण इंटर कॉलेज सिरसागंज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. रामकैलाश यादव, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाजसेवी डा. अनुज कुमार एवं विद्यालय के संस्थापक सत्यभान सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। बच्चों के बनाए गए माॅडलों की अतिथियों ने जमकर तारीफ की। डा. रामकैलाश यादव ने विद्यार्थियों के मॉडलों की सराहना करते हुए उन्हें सफलता के सात मंत्र बताए। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 103 विद्यार्थियों ने मॉडल, नाटिका एवं पोस्टर प्रदशनी में प्रतिभाग किया। विज्ञान
Read More »प्रकृति को आत्मसात कर उसके प्राकृतिक गुणों से स्वस्थ्य रहें-खुशी बहन
फिरोजाबाद, जन सामना। युवा प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के युवा मिशन के अंतर्गत विश्व शांति के लिये युवा कार्यक्रम की श्रृंखला के तहत प्रकृति के लिए प्रेम करने की थीम पर विस्तार से जानकारी दी गई। सिल्लोड़ी बगीचे और एस. आर. के. बीएड कॉलेज में प्रकृति के साथ चले और उसे धन्यवाद दे कार्यक्रम में सरिता दीदी ने कहा कि जिस प्रकृति ने हमे जीवन दिया हैं। उसे धन्यवाद दे और रोज 5 या 10 मिनट बैठकर अच्छे विचारों के साथ प्रकृति को वायब्रेशन दे। डॉ उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रकृति का संगीत सुने जिससे मन शांत होता हैं। ब्रह्माकुमारी सेंटर की मोटिवेटर खुशी बहन ने कहा कि कुछ समय के लिए रोज प्रकृति को आत्मसात कर उसके प्राकृतिक गुणों से स्वस्थ्य रहें। प्रकृति को हम लोग व्यस्तता के कारण भूलते जा रहे हैं। रोजाना किसी बगीचा में घास पर पैदल वाक करें और यदि संभव हो तो नंगे पैर चलें। प्रकृति की ताजगी का अनुभव करें और उसे गहरी साँसों के द्वारा भीतर लें।
Read More »पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक
कानपुर देहात, जन सामना। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने मतदान से जुड़े उप जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की उन्होंने कहा कि अपने.अपने क्षेत्रों में शस्त्र लाइसेंस धारकों का चिन्हीकरण कराते हुए उनके अपराधिक मामलों को भी देखें तथा उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा खोखे की भी जानकारी लें तथा उन्हें जमा कराने का भी कार्य करें । जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जहा पर बूथ बनाये गये है यदि उनमें किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहियें। उन्होंने कहा कि रूट चार्ट प्लान तैयार कर लिया जाए जिससे चुनाव के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों का चिन्हीकरण करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें|
Read More »चायना मांझे में उलझ न जाए, जीवन की डोर,लगी रोक
कानपुर नगर, जन सामना। अपर जिला मजिट्रेट अतुल कुमार ने बताया है कि जनपद में पतंग उड़ाने हेतु कोई व्यक्ति न तो सिन्थेटिक मांझा/सीसा लेपित/नॉयलान पतंग डोरी एवं चाइनीज मांझे का प्रयोग करेगा और न ही प्रयोग करने हेतु किसी को उत्प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति/दुकानदार/संस्था सिन्थेटिक मांझा/सीसा लेपित/ नॉयलान पतंग डोरी एवं चाइनीज मांझे की न तो बिक्री करेगा और न बिक्री करने हेतु किसी को उत्प्रेरित करेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति/दुकानदार/संस्था सिन्थेटिक मांझा/सीसा लेपित/नॉयलान पतंग डोरी एवं चाइनीज मांझे की न तो निर्माण व भण्डारण करेगा और न ही ऐसा करने हेतु किसी को उत्प्रेरित करेगा।
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता अधिनियम संख्या.45 सन् 1860 की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा। यह आदेश कानपुर महानगर की सीमा तक प्रभावी होगा। इस आदेश का प्रचार.प्रसार पुलिस अधीक्षकों द्वारा थानों के माध्यम से कराया जाये। यह आदेश दिनांक 20.02.2021 से 19.04.2021 तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया है कि यह आदेश शांति भंग की संम्भावना को ध्यान में रखते हुये धारा. 144 जा0फौ0 के अन्तर्गत पारित किया जा रहा है।
महिलाएं समस्याओं पर घुमाएं ये नंबर
कानपुर नगर,जन सामना। निदेशालय महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत 24 फरवरी 2021 को हक की बात में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायताओं हेतु न्यून्तम 02 घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये है। उन्होंने बताया है कि उक्त के क्रम में 24 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 01ः00 बजे से किया जायेगा एवं महिलाये जिलाधिकारी के सीयूजी नम्बर 9454417554 और जिला प्रोबेशन अधिकारी के सीयूजी नम्बर 7518024059 पर 24 फरवरी को अपरान्ह 01ः00 बजे से 03ः00 बजे तक महिलाये अपनी समस्याओं पर वार्ता कर सकती है।
Read More »विधिक साक्षरता का आयोजन, छात्र.छात्राओं को किया सम्मानित
रनिया/कानपुर देहात, जन सामना। पंडित कुंदनलाल शुक्ल महाविद्यालयएरनिया कानपुर देहात में आज बी टी सी व एल एल बी के छात्र.छात्रों का सम्मान समारोह विधिक साक्षरता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि साक्षी गर्ग सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अतिथि कंचन मिश्रा समाजसेविका, तुलसी राम पाण्डेय थानाध्यक्ष अकबरपुर,उमा द्विवेदी व कालेज के संरक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ल प्राचार्य डॉ कामता प्रसाद शर्मा, झलकेश्वर तिवारी ने सरस्वती पूजन व दीपक जलाकर कार्यक्रम उदघाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना . ज्योति कुशवाहा, ज्योति दुबे, साक्षी सिंह, प्रतीक्षा पाठक, जान्हवी बाजपेयी, आशू यादव स्वागत गीत व समूह गान साक्षी, ज्योति, शैलेन्द्री, मनीषा, संचिता, शानू देवी, व एकल गीत साक्षी सिंह,ज्योति के द्वारा की गयी। कार्यक्रम में आये अतिथियों का साल पहनाकर सम्मान साक्षी गर्ग जी का डा कामता प्रसाद शर्मा ने, राजीव राज का डा झलकेश्वर तिवारी ने, तुलसीराम पाण्डेय जी का डा आर पी यादव जी ने, कंचन मिश्रा का डा0 रेखा त्रिपाठी ने व कालेज के संरक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ल का अरविंद पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जी ने छात्र.छात्रों का सम्मानित कर जागरूक करते हुए कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य आप के छोटे. छोटे समझौते के आधार पर निस्तारित कराना है।इसके साथ ही लोगो को कानूनी सहायता निशुल्क उपलब्ध कराना है, उन्होने बताया, की विधिक सेवा प्राधिकरण उन पात्र व्यक्तियों की निशुल्क सेवा करने के लिए कटिबद्ध है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है।
Read More »कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन
हाथरस, जन सामना। उमेश चन्द्र कौशिक आदर्श विद्या निकेतन इण्टर कालेज में अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीतिका शर्मा प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डाॅ. विकास कौशिक ने मातृभाषा दिवस के आयोजन पर छात्रों को बताया कि हम जहाँ रहते हैं, सबसे पहले जो भाषा बोलते हैं, जो भाषा हमारे आसपास बोली जाती है, माँ के द्वारा बोली और सिखाने वाली भाषा ही मातृभाषा होती है। भाषा देश, विदेश में अलग अलग हो सकती हैं। लेकिन वहाँ के लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा ही उनकी मातृभाषा होती हैं।
Read More »वर्तमान सरकार किसान विरोधी- प्रदीप जैन
हाथरस, जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जय जवान जय किसान अभियान के तहत किसान संवाद कार्यक्रम हसायन ब्लाक के गांव पोरा में किसान नेता नौबत सिंह की अध्यक्षता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य, पीसीसी बीना गुप्ता एड., हसायन ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार चौहान, सिकन्दाराऊ ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन, सिकंद्रराऊ नगर अध्यक्ष हसीन खान एवं हसायन नगर अध्यक्ष शाहिद अली ने मंत्री एवं उनकी पत्नी को शॉल उड़ाकर पगड़ी पहनाकर एवं अशोक स्तंभ प्रतीक चिन्ह के रूप में देकर स्वागत और सम्मान किया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी सरकार है और यह सरकार झूठे वायदों पर चल रही है। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश शर्मा ने किया।
Read More »