कानपुर, जन सामना। एमएसएमई प्रोद्योगिकी विकास संस्थान, केंद्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान आगरा एवं एनएसआईसी के संयुक्त प्रोग्राम एससी.एसटी हब योजनाकेअंतर्गत शुक्लागंज,मोतीनगर उन्नाव,हरदोई,सीतापुर, कौशाम्बी,प्रतापगढ़ एवं रायबरेली संचालित किए जा रहे है ।जीकेआरए प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह को संस्थान के प्रशिक्षकों द्वारा सफतापूर्वक समापन कराया गया। सीएफटीई आगरा जो कि एक भारत सरकार की संस्था है। वह इस प्रकार के अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रदेशों में भी गुणवत्तापूर्ण पादुका निर्माण के क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसी श्रंखला में आज प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में छात्रों ने प्रशिक्षण के दौरान अपने हाथों से स्वनिर्मित लेडीज स्लीपर,जेंट्स स्लीपर व जूते का पुलोवर के निर्माण की प्रदर्शनी लगाई, साथ ही इन सभी छात्रों को संस्था की तरफ से टीशर्ट,स्टडी किट का वितरण भी किया गया और छात्रों द्वारा बनाए हुए प्रोडक्ट्स को उन्हें स्वयं को ही दे दिया गया।
Read More »सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज की एक सार्थक सोच:जिलाधिकारी
सामूहिक विवाह 257 हिन्दू जोडों व 26 मुस्लिम जोडोें में 283 जोड़ो ने थामा एक दूजे का दामन
फिरोजाबाद, जन सामना। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज जनपद में 283 बेटियों के हाथ पीले कर उनको सुखद भविष्य की शुभकामनाएं जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दी गई। तिलक विद्यालय इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 283 जोड़ों की शादी कराकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम स्थल पर अलग.अलग पंडाल में हिंदू परिवारों का वैदिक रीति रिवाज से एवं मुस्लिम परिवारों का मुस्लिम रीति.रिवाज से विवाह सम्पन्न कराये गये। सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा, सम्मान व उनको सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लाभकारी साबित हो रही है। आज सामूहिक विवाह के माध्यम से गरीबों को बेटियों के विवाह की चिंता से मुक्ति मिल गई है। सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची पर अंकुश भी लगाया है। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव किए सरकारी योजनाओं को सभी के लिए लागू किया है जिसका परिणाम है कि आज ज्यादातर गरीब परिवार यूपी सरकार की स्वर्णिम योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले दो सालों में लाखों बेटियों का विवाह प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कराया गया है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का गरीब परिवारों की शादी योग्य कन्याओं के विवाह में सहायता उपलब्ध कराने हेतु एक नवीन एवं अभिनव प्रयास है। जिसके सुखद परिणाम है।
Read More »महाराजा सुहेलदेव के शौर्य एवं पराक्रम का साक्षी रहा भारतीय इतिहास:महापौर
फिरोजाबाद, जन सामना। मातृभूमि के सम्मान शौर्य एवं स्वाभिमान को समर्पित 11वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की भव्य जयंती आज गांधी उद्यान में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मनाई गई। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक एवं ऐतिहासिक चितौरा झील की विकास का शिलान्यास महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसका सजीव प्रसारण सूचना निदेशालय लखनऊ द्वारा भेजी गई एलईडी वैन के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर द्वारा मां सरस्वती एवं महाराज सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव जी ने 21 राजाओं का संघ बनाकर विदेशी आक्रांताओं को मातृभूमि से खदेड़ दिया था।
Read More »धूमधाम से मनाई गई महाराजा सुहेलदेव जयंती
चंदौली, जन सामना। जनपद में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम तहसील चकिया के खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ। जहां पर चकिया विधायक शारदा प्रसाद, डीएम संजीव सिंह, एसपी अमित कुमार, जिला विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख ने ब्लॉक परिसर में अमर शहीदों की प्रतिमा पर माल्याार्पण किया तथा माॅ सरस्वती एवं सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।प्रदेश स्तर पर मुख्य कार्यक्रम जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक व चित्तौरा झील की विकास योजना तथा महाराज सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा बहराइच के लोकार्पण का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुवल शिलान्यास कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ।इस अवसर पर डीएम संजीव सिंह ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास में मध्यकाल की ग्यारहवीं सदी में उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव एक प्रतापी राजा हुये थेए जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा की थी। महाराजा सुहेलदेव जी का शौर्य एवं पराक्रम वर्तमान पीढ़ी के लिए एक गौरवशाली उदाहरण है। विदेशी आक्रांताओं से मुकाबला करने के लिए 21 राज्यों का संगठन बनाकर कुशल रणनीतिकार के रूप में विशिष्ट युद्ध कला के माध्यम से उन्होंने विजय प्राप्त की थी। विश्व के इतिहास में एक महत्वपूर्ण संगठनकर्ता के रूप में महाराजा सुहेलदेव का यह कार्य सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक चकिया शारदा प्रसाद ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने देश की राजनीतिक व सांस्कृतिक सुरक्षा के साथ.साथ जल संरक्षण,गो.संरक्षण एवं जन कल्याण के अनेक कार्य कराये|
Read More »उपभोक्ता परिषद् ने केंद्र सरकार ऊर्जा मंत्रालय को निजीकरण पर दी खुली बहस की चुनौती
लखनऊ। विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक 2020 पर केंद्र सरकार को 350 से अधिक आपत्ति और सुझाव प्राप्त हुए सरकार उसका करे खुलाशा क्योंकी ज्यादातर का मत निजीकरण के खिलाफ।
उपभोक्ता परिषद् ने केंद्र सरकार ऊर्जा मंत्रालय को निजीकरण पर दी खुली बहस की चुनौती कहा निजीकरण देश के उपभोक्ताओं के हित में बिलकुल नहीं है उपभोक्ता परिषद् के पास सरकारी क्षेत्र में बिजली क्षेत्र को सुधार करने का पूरा मॉडल तैयार है सरकार चाहे तो उपभोक्ता परिषद् सौपने को तैयार है।
विद्युत अधिनियम संशोधन विधेयक 2020 का प्रस्ताव केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा पटल पर रखकर जल्दबाजी में पास करने की कोशिश पूरी तरह उपभोक्ता विरोधी कार्यवाही को दर्शाता है।
समाधान दिवस में कुल 37 शिकायते SDM ने 2 शिकायत को मौके पर किया निस्तारण
शिवली/कानपुर देहात। उपजिलाधिकारी मैथा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 37 शिकायते पहुंची जहाँ पर उपजिलाधिकारी ने 2 शिकायत को मौके पर ही निस्तारण कर दिया वही शेष शिकायतों को अधिकारियों को जांच कर जल्द निस्तारण करने के आदेश दिये हैं।
मैथा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि की अध्यक्षता में शिकायतों को सुनकर पीड़ित की समस्याओं को समाधान करने के निर्देश दिए। वहीं कुल 37 शिकायतकर्ता ने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है वही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि ने दो शिकायतो को मौके पर ही निस्तारण कर दिया।
फील्ड डे के अवसर पर कृषि अधिकारियों ने फसलों के बारे में जानकारी दी
शिवली/कानपुर देहात। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत अनूपपुर गांव में फ़ील्ड डे का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि अधिकारियों ने किसानों को दलहन एवं रवि की फसलों के बारे में जानकारी दी।
मैथा तहसील के अनूपपुर प्राथमिक स्कूल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत फील्ड डे के अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी डॉ आर्या ने किसानों को फसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि को किस तरह से करके अधिक लाभ कमा सकते है साथ ही अपने खेतों को उपजाऊ और ताकतवर बना सकते है। जिससे किसान अपनी आय को बढ़ा सकता है वही इस दौरान कृषि विभाग अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, राधेश्याम, सूर्यप्रताप सिंह, प्रमेश, सहित प्रधानाचार्य पूनम सोनकर, सहायक अध्यापक सोमलता एवं किसान मौजूद रहे।
शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : जिलाधिकारी
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने महाराजा सुहेलदेव जयंती पर उनके जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला
नगरपंचायत कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने महाराजा सुहेलदेव की जंयती धूमधाम से मनाई
रसूलाबाद/कानपुर देहात। जनपद के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में रसूलाबाद तहसील मुख्यालय पर सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में 124 शिकायते जहां पंजीकृत हुई वही जिलाधिकारी की सख्ती के चलते 9 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चेताया कि अब शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर दोषी लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हालांकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिलों में कई व्यस्त सरकारी कार्यक्रमो के वावजूद भी तहसील सम्पूर्ण दिवस में कुछ विलम्ब से तो आये लेकिन फिर भी 3बजे तक उन्होंने फरियादियों की शिकायतें सुन जनता को न्याय दिलाने की कोशिश की।
दिव्यांगजन को परिवहन विभाग की बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा
कानपुर नगर। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने बताया है कि शासन द्वारा दिव्यांगजन को अनुमन्य प्रपत्रों के साथ निःशुल्क यात्रा करने एवं दिव्यांग यात्रियों को उनकी आरक्षित शीट उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनसे शिष्टता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने इन आदेशों का पालन कराये जाने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र को दिये है। उन्होंने दिव्यांगजनों से कहा है कि यात्रा प्रारम्भ करते समय दिव्यांगजन द्वारा आधार कार्ड एवं मुख्य चिकित्साधिकारी/सक्षम चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अथवा भारत सरकार द्वारा निर्गत यूएडी0आई0डी0 कार्ड मूल रूप में निगम के अधिकृत कर्मचारी/अधिकारी को अवलोकित कराया जाये, जिससे की दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने शासनादेश मे दी गयी व्यवस्था के अनुसार समस्त पात्र दिव्यांगजन को परिवहन विभाग की बसों मे निःशुल्क यात्रा सुविधा अनुमन्य कराने के निर्देश दिये।
Read More »त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के नोडल अधिकारी नामित
कानपुर नगर। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) आलोक तिवारी ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के समयबद्ध कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन की कार्यवाही शासनादेश में दी गई व्यवस्था एवं निर्धारित समय सारणी के अनुरूप करने तथा निश्चित समय सीमा के अंदर निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश को निर्धारित रूप पत्रों पर सूचना प्रेषित करने के पूर्व उत्तर दायित्व हेतु विकास खंड कल्याणपुर के लिये जिला प्रोवेशन अधिकारी, बिधनू ब्लॉक के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, सरसौल ब्लॉक के लिए जिला कृषि अधिकारी, घाटमपुर ब्लॉक के लिए जिला विकास अधिकारी, पतारा ब्लॉक के लिए जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भीतरगांव ब्लॉक के लिए उप कृषि निदेशक (कृषि), बिल्हौर ब्लॉक के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ककवन ब्लॉक के लिए सहायक निबंधक सहकारी समितियां, शिवराजपुर ब्लॉक के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं चौबेपुर ब्लॉक के लिए जिला उद्यान अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।
Read More »