Friday, November 29, 2024
Breaking News

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या,दोनों गिरफ्तार 

फिरोजाबाद, जन सामना। नसीरपुर क्षेत्र में हुई रामलाल की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के सहयोग मिलकर की थी तथा शव को यमुना नदी में डाल दिया था। पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि थाना नसीरपुर के गांव विजनपुर कच्छपुरा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व. राजाराम द्वारा थाना नसीरपुर पर तहरीर दी गई कि 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से उसका भाई रामलाल उर्फ डब्बल सिह लापता है। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर रामलाल की तलाश शुरू कर दी। इधर राजेन्द्र कुमार ने अपने छोटे भाई रामलाल की पत्नी पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर रामलाल की हत्या करने का शक भी जताया। इस मामले में हत्या कर शव गायब करने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि नसीरपुर थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ शनिवार को रामलाल की पत्नी प्रेमवती व उसके गांव के ही रहने वाले प्रेमी नन्द किशोर पुत्र रामदत्त को पिलुआ व कच्छपुरा के मध्य से गिरफ्तार किया गया।

Read More »

मृतको के परिजनों को अर्थिक सहायता देने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने गुरूवार को ककरऊ कोठी चैराहे पर हुये ऑटो दुर्घटना में मृत लोगो को मुख्यमुत्री राहत कोष से दस-दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है। ककरऊ चौराहे पर हुये ऑटो दुर्घटना में मृत हादी हसन पुत्र मुवीन अहमद एवं वसीम पुत्र सगीर निवासी अजमेरी गेट को पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहतकोष से दस-दस लाख रूपये मुआबजे की माॅंग की है। उन्होने कहा कि मृतकों के परिवारजनों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पीस पार्टी ने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता करने की मांग की है।

Read More »

14 फरवरी को कवि सम्मेलन

फिरोजाबाद, जन सामना। समाज सेविका सरोज सिह निडर की 12 वी पुण्यतिथि के अवसर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं कोरोना योद्वा सम्मान समारोह का आयोजन 14 फरवरी दिन रविवार को एस.आर.के महाविद्यालय के प्रांगण किया गया है। पूर्व संसद ओमपाल सिह निडर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में अपनी सेवायेे देने वाले योद्वाओं का सम्मान एवं कवियों को साहित्य सरोजश्री की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना। जमीअत उल हिंद के जिला महासचिव कारी नईम सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष मौलाना अमीन अख्तर, मौलाना फारूक एवं करबला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व महानगर अध्यक्ष सपा हिकमत उल्ला खान कबूतर मंडी हाजीपुरा पहुंचे। जहाॅ उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से जानकारी हासिल की। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि आग से उनका सब कुछ जलकर खाक हो गया है। वहीं मौके पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, इंस्पेक्टर रसूलपुर फतेह बहादुर सिंह पहुंच गए। सीओ सिटी हरि मोहन सिंह ने दुकानदारों से हर संभव सरकारी मदद दिलवाने की मदद का भरोसा दिया। करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि आग लगने से दुकनदारों का पूरा सामान जल चुका है। दुकानदार पूरी तरह से बेरोजगार हो गए है।

Read More »

रालोद ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन

हाथरस जन सामना। राजरानी विला मथुरा रोड कैंम्प कार्यालय पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशा वर्मा व जिला मुख्य महासचिव प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल सूरजपाल सिंह  के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरीअजित सिंह का 82 वाॅ जन्म दिन केक काटकर बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। रालोद कार्यकर्ताओं ने केक काटने के बाद एक दूसरे को केक खिलाकर खुशी का इजहार किया। साथ ही चैधरी अजित सिंह की दीर्घायु की ईश्वर से कामना की गई। जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ  आशा वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं एवं सर्व समाज का हित सुरक्षित है। जिला मुख्य महासचिव सूरज पाल सिंह नेताजी ने कहा कि बहुत जल्द चलो गांव की ओर, मेरा गांव मेरा संगठन तथा महिला सशक्तिकरण को लेकर जनपद के गाँव-गाँव में चौपाल लगाकर महिलाओं को भारी तादाद में राष्ट्रीय लोकदल में समलित कराकर पार्टी से जोड़ा जाएगा।

Read More »

आदित्य शर्मा बने एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव

हाथरस जन सामना। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने हाथरस जिले के छोटे से कार्यकर्ता को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी देकर और हाथरस में संगठन को मजबूत करने की पहल की है। मूल रूप से गिजरौली के रहने वाले आदित्य शर्मा को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाया है। मीडिया से वार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव आदित्य शर्मा ने बताया की पार्टी द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है उसको मैं पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और 2022 के लिए पार्टी के हाथों को मजबूत करूंगा। मैंने 2011 में कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। 2011 में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन का जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया था, उसके बाद मैंने संगठन में तन, मन, धन से काम किया। आज मुझे लगातार तीसरी बार प्रदेश की कमेटी में जाने का मौका मिला है।

Read More »

फर्जी बीमा कर लाखों की ठगी करने वाला दबोचा

हाथरस जन सामना। लोगों को फोन करके फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने, बीमा पूरा होने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने के मामले में वांछित चल रहे 1 आरोपी को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया गिरफ्तार है। हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार इनामी, वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा फोन कर फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने या बीमा पूरा होने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातों में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले वांछित चल रहे 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को अपना नाम राहुल कुमार अरविंद भाई पटेल निवासी मकान नंबर 20 पंचवटी सोसाइटी समरखा अपोजिट न्यू वाटर टैंक ग्राम व पोस्ट समरखा थाना रूरल एरिया आनंद गुजरात बताया है। गत 28 अगस्त 2020 को वादी वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे।

Read More »

बुग्गी में मैक्स ने मारी टक्कर,बुग्गी सवार की उपचार के दौरान हुई मृत्यु

हाथरस जन सामना। आगरा अलीगढ़ एनएच 93 पर बने राधिका ढाबे के निकट एक बुग्गी सवार में मैक्स ने टक्कर मार दी,जिससे बुग्गी चालक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, सुबह करीब 5ः00 बजे अपने गांव ततारपुर से टिंकू उर्फ दुर्जन पुत्र शंकरलाल बैलगाड़ी से गोभी लेकर सासनी की मंडी में गोभी बेचने के लिए आ रहा था, जैसे ही वह राधिका ढाबे के निकट पहुंचा तो आगरा की तरफ से आ रही मैक्स ने उसे टक्कर मार दी, जिससे टिंकू रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया व उसकी बुग्गी भी क्षतिग्रस्त हो गई, इधर घटना के बाद मैक्स चालक मैक्स छोड़कर मौके से फरार हो गया, वहीं घटना को देख राहगीर मौके पर आ गए, और वही किसी राहगीर ने पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची|

Read More »

स्वतंत्र कुमार गुप्ता अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बने

हाथरस जन सामना। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल, राष्ट्रीय महासचिव ललितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी योगेश वार्ष्णेय, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला संयोजक कृष्णा गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव सचिन गोयल एवं अमित सिंघल, जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल व जिला संयोजक श्याम अग्रवाल ने श्याम कुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इण्टर कालेज में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त का शिक्षा क्षेत्र में किए गये उत्कृष्ठ कार्याें के लिये अभिनन्दन किया एवं उन्हें अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन का राष्ट्रीय संरक्षक मनोनीत करते हुये मनोनयन पत्र प्रदान किया। संगठन के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं सम्मान-समारोह जो 28 फरवरी को शिवदान सिंह इंजीनियरिंग कालेज मथुरा रोड, अलीगढ़ के सामने आयोजित हो रहा है का निमंत्रण पत्र प्रदान किया तथा वैश्य-बंधुओं से उक्त सम्मेलन में प्रतिभाग करने की अपील की।

Read More »

राधे-राधे गौशाला से गाटर चोरी

हाथरस जन सामना। नयाबांस विक्रांत नगर स्थित राधे-राधे गौशाला से बीती रात अज्ञात चोरों ने गाटर आदि सामान को चोरी कर ले गये। पुलिस ने मौका मुआयना कर जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। कोतवाली सदर क्षेत्र के नयावास विक्रांत नगर कॉलोनी स्थित राधे-राधे गौशाला का निर्माण होना है। निर्माण के लिए रखे सामान में से बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन गॉटर आदि सामान को चोरी कर ले गये। सुबह लोगों ने देखा तो भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना थाना हाथरस गेट पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटना स्थल कोतवाली क्षेत्र का होने कारण पुलिस लौट आई। लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी है।

Read More »