Friday, November 29, 2024
Breaking News

अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्यवाही

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। रसूलाबाद में उपजिलाधिकारी अंजू बर्मा की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह व कोतवाल शशि भूषण मिश्रा की मौजूदगी में सम्पन्न समाधान दिवस में अवैध कब्जों से सम्बंधित आई 5 शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए। उपजिलाधिकारी व पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर अवैध कब्जे हटवाए गए । हालांकि एक अवैध कब्जा धारक सहित उसके परिवार की महिलाओं ने पुलिस से अभद्रता कर हाथा पाई पर उतारू होकर अपनी झोपड़ी में आग लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के कारण झोपड़ी जलने से बच गयी ।पुलिस द्वारा 3 पुरुष व 2 महिलाओं को हिरासत में कर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है ।उपजिलाधिकारी की सराहनीय कार्यवाही के चलते यह लगा कि आज समाधान दिवस था इस कार्यवाही की जनता ने सराहना की है।  इस कार्यवाही से अवैध कब्जाधारकों में हड़कम्प मचा हुआ है ।रसूलाबाद समाधान दिवस में पीड़ित लोगों ने अलग अलग अपने ग्रामो गोपाल पुर मौजमपुर भोला पुर विल्हा बिचौलिया नयापुरवा में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत की । आये दिन अवैध कब्जों की शिकायत से उपजिलाधिकारी नाराज होकर लेखपाल व कानूनगो की शिथिलता को लेकर नाराजगी व्यक्तकर स्वयम कोतवाल शशि भूषण मिश्रा व पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटवाने निकल पड़ी।

Read More »

स्वैच्छिक रक्तदान और निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 20 जनवरी को

सासनी/हाथरस,जन सामना। गुरू गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का अयोजन  रामलीला मैदान में दिनांक 20 जनवरी। दिन बुधवार को सुबह दस बजे से शाम तीन बजे तक किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्राइट ह्यूमनराइट पदाधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी दिन बुधवार को लगने वाले शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान और निःशुल्क नेत्र परीक्षण के दौरान नेत्र रोगियों निःशुल्क परामर्श भी दिया जाएगा। वहीं मोतियाबिंद मरीजों के ऑपरेशन के लिए उन्हें तिथि के अनुसार हाथरस निजी चिकित्सालय में बुलाया जाएगा। जहां ऑपरेशन का खर्च संस्था ही उठायेगी।

Read More »

राममंदिर निर्माण निधि हेतु आरएसएस सेवकों ने की बैठक

सासनी/हाथरस,जन सामना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सेवकों ने अयोध्या में भगवान  राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु संग्रह निधि के संदर्भ में एक आवश्यक बैठक देदामई मंडल गांव सिंघर्र में कोमल सिंह तोमर के आवास पर आहूत की। बैठक में सेवकों ने निधि संग्रह के लिए शीध्र अति शीध्र मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देने की रणनीति बनाई। इस दौरान तहसील प्रचारक कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, रूपेश उपाध्याय, चौधरी महाराज सिंह, नीरज चौधरी, नागेन्द्र सिंह जादौन, सुभाषचौहान, सतीशी पुण्ढीर, सन्नी तोमर, वालेस सिंह, सोनू ठाकुर, जीतू ठाकुर, अनिल गुरू, इंद्रेश सोलंकी, प्रवेश तोमर, आदि मौजूद थे।

Read More »

एमएलसी जसवंत सिंह का किया पूर्व ब्लाक प्रमुख ने जोशीला स्वागत

सासनी/हाथरस,जन सामना। समाजवादी पार्टी से नवनियुक्त एमएलसी जसवंत सिंह को समाजवादी पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सपाईयों ने पूर्व ब्लाक प्रमुख सासनी के आवास पर पुष्पहार तथा अंगवस्त्र पहनाकर जोशीला स्वागत किया। सासनी- विजयगढ रोड स्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख  अंजली सोलंकी के आवास पर हुए स्वागत समारोह के दौरान एमएलसी ने कहा कि विकास कार्रों के लिए किसी भी व्यक्ति को उनके पास किसी मध्यस्थ का लाने की आवश्यकता नहीं है, वह सीधे उनसे मिल सकता है। उनके दरवाजे सदैव खुले है। स्वागत समारोह में मौजूद सपाईयों ने नवनिर्वाचित एमएलसी को पुष्पहार पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका जोशीला स्वागत किया। इस इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख पति महेन्द्र सिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्रीमती ओमवती यादव, पूर्व प्रत्याशी रामनारायण काके, पुष्पेन्द्र यादव हरवीर सिंह तोमर, रोहिताश यादव, सुनील यादव, संतोष चौधरी, भूरा प्रधान, संजीव यादव, अरविंद तोमर, नितिन चौधरी, आदि मौजूद थे।

Read More »

कोतवाली पुलिस ने 90 किलो गांजा सहित किए आधा दर्जन गिरफ्तार

हाथरस,जन सामना। सासनी कोतवाली पुलिस ने सासनी-इगलास रोड स्थित बसगोई चौराहे के निकट बैरियर लगाकर एसओजी टीम के सहयोग से आधा दर्जन गांजा तस्करों को दो गाडियों सहित गिरफ्तार कर उनसे 90 किलो गांजा बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने सभी अरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना ने बताया कि एसपी विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में वह इगलास रोड पर अपराधी खोज एवं धरपकड अभियान में गश्त पर थे तभी उन्हें सासनी की ओर से दो गाडियों में भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए ले जाने की सूचना मिली। तभी उन्होंने इसकी जानकारी एसओजी टीम को दी। सूचना मिलते ही एसओजी टीम प्रभारी अपनी टीम के साथ तस्करों की घेरबंदी के लिए लग गये। एसएचओ ने बताया कि जैसे ही दोनों कार सासनी से इगलास रोड पर जाते दिखाई दी तो उन्हें रोकने का इशारा किया। जिस पर दोनो कारेां के चालकों द्वारा दोनों कारों की गति तेज कर दी। पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक हुंडई एक्सेन्ट कार में छिपाकर तस्करी के लिए ले जा रहे गांजा सहित छह अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दो कार और पकडे गये सभी अरापियों को कोतवाली ले आई।

Read More »

भाजपाईयों ने केन्द्र सरकार की योजनायें गिनाईं,अनुसूचित जाति छात्रों के लिये शुरू की मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति

हाथरस,जन सामना। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही तमाम योजनाओं को लेकर प्रेस वार्ता की गई और केंद्र सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया। साथ ही भाजपाइयों द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा सर्वसमाज के लिए जनहित में तमाम योजनाएं शुरू की गई हैं।
भाजपा जिला कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज अगले 5 वर्षों में 5 करोड़ से अधिक अनुसूचित जाति के छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसूचित जाति से संबंधित छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति (पीएमएस एससी) की केंद्रीय प्रायोजित स्कीम बड़े और रूपांतरात्मक परिवर्तनों के साथ अनुमोदित की है। जिससे कि उक्त छात्र उच्चतर शिक्षा को सफलतापूर्वक पूरा कर सकें। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने 59.048 करोड़ रुपए के कुल निवेश को अनुमोदन प्रदान किया है। जिसमें से केंद्र सरकार ने 35,534 करोड़ रुपए खर्च करेगी और शेष राशि राज्य सरकारों द्वारा खर्च की जाएगी।

Read More »

लाइन्स क्लब हाथरस आस्था का अधिष्ठापन समारोह 10 जनवरी को

हाथरस,जन सामना। लायन्स क्लब हाथरस आस्था का अधिष्ठापन समारोह 10 जनवरी को सायं 7 बजे से मैण्डू मार्ग स्थित राम-लखन फार्म हाउस में सम्पन्न होगा। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलाध्यक्ष ला. अजय सनाड्य, मुख्य वक्ता उप मण्डलाध्यक्ष(प्रथम) ला. श्याम बिहारी अग्रवाल, अधिष्ठापन अधिकारी पूर्व मण्डलाध्यक्ष ला. योगेश कंसल, दीक्षा अधिकारी उप-मण्डलाध्यक्ष (द्वितीय) ला. सुनीता बंसल सम्मिलित होंगी। क्लब के अध्यक्ष ला. रमनमूर्ति शर्मा तथा निवर्तमान अध्यक्ष ला. दिनेश सेकसरिया समारोह में भाग लेने वाले अतिथियों का स्वागत करेगें। समारोह में विभिन्न नगरों के प्रमुख लायन्स क्लब के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Read More »

गोविन्द बाबू चुने स्वर्णकार सभा जिलाध्यक्ष

हाथरस,जन सामना।  स्वर्णकार सभा की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पिछले काफी समय से स्वर्णकार सभा के जिला अध्यक्ष के रिक्त चल रहे पद पर नियुक्ति हेतु स्वर्णकार बंधुओं द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध गोविन्द बाबू फांटे वालों को जिला अध्यक्ष चुना गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार पम्मी व संचालन शहर अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा द्वारा किया गया।इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गोविन्द बाबू फांटे वालों का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक में मुरारीलाल वर्मा, राजकुमार वर्मा कोठीवाल, कैलाश बाबू फांटे वाले, राजकुमार कुंवरपुर वाले, दिनेश डालर, निकेश वर्मा, जय वर्मा, राजकुमार वर्मा टोड़ वाले, नंदा वर्मा, अंकुर सोनी, अखिल सोनी, मनीष वर्मा, उमेशचंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा प्रवक्ता, सुंदरलाल वर्मा आदि मौजूद थे तथा अंत में कहा गया कि स्वर्णकार सभा जिला स्तर की बैठक भी बुलाई जाएगी, जिसमें कमेटी गठित की जाएगी।

Read More »

सादाबाद पुलिस ने दबोचे 3 गांजा तस्कर

हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से 11 कि.ग्रा. गांजा कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपये का बरामद किया गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुये 3 शातिरों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

राम मंदिर निर्माण के लिये कार्यकर्ता जुटें जी जान से-उमाकान्त

हाथरस,जन सामना। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान को गति देने हेतु आज हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत ने हिंदू जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कमला बाजार स्थित  राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान कार्यालय पर आज दोपहर आयोजित बैठक में हिंदू जागरण मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री उमाकांत ने कहा कि इस अभियान में संघ परिवार के लोगों के साथ समन्वय बनाते हुए हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ताओं को पूरी जी जान से जुटना है। पूरे विश्व के हिंदू समाज का सपना है कि अयोध्या में भगवान  राम जन्म भूमि पर दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण हो, इसी विचार से पूरे देश में संघ विचार परिवार के लाखों कार्यकर्ता इस अभियान में तन, मन, धन से लगेंगे। हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता सभी कार्य छोड़ कर मकर संक्रांति से इस अभियान में तन, मन, धन के साथ अपना पूरा योगदान दें।

Read More »