Friday, November 29, 2024
Breaking News

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थी हुए लाभान्विंत

फिरोजाबाद,जन सामना। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा पीडी जैन इंटर काॅलेज के मैदान पर जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दो करोड़ 80 लाख की विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शुक्रवार को पीडी जैन ग्राउण्ड में सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक सदर मनीष असीजा एवं शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश शर्मा के अलावा जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के मार्गदर्शन में दो करोड़ 80 लाख की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से श्रमिकों एवं उनके परिवार जनों को लाभान्वित किया गया। उन्होंने मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के 12, अंत्येष्टि सहायता योजना के 12, कन्या विवाह मदद योजना के 96, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के 175, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना (साइकिल हेतु) 271 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के 220 तथा चिकित्सा सुविधा योजना के 5072 श्रमिकों को इन योजनाओं से संतृप्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन सभी निर्माण श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रहा है।

Read More »

अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियम लींग में सर बिलाल कॉन्वेंट ने मारी बाजी

फिरोजाबाद,जन सामना। स्व. साजिद कप्तान अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लीग का दूसरा मैच एमएस एकेडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें सर बिलाल काॅन्वेंट की टीम ने 80 रनों से जीत हासिल की।  अंडर-12 क्रिकेट प्रीमियर लींग में एमएस अकैडमी रहना व सर बिलाल कान्वेंट स्कूल के मध्य मैच खेला गया। जिसका उद्घाटन विकास प्राधिकरण के सदस्य अश्वनी भारद्वाज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टूर्नामेंट में एम एस अकादमी रहना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। सर बिलाल कान्वेंट स्कूल की टीम ने पहले खेलते हुए 30 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएस एकेडमी रहना की की पूरी टीम 21. 3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार सर बिलाल कान्वेंट स्कूल ने यह मुकाबला 80 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने अर्जुन को प्रदान किया। मैच मे कार्यवाहक सचिव शिव कांत शर्मा, राजेश यादव, निशांत खरे, विकास पालीवाल, अभिषेक गौतम, रवि यादव, विनय यादव, राहुल शर्मा, विराट यादव, संतोष यादव, यादवेंद्र यादव, अपूर्व यादव, विवेक प्रजापति, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

नया वर्ष कैसा होगा?

पिछला वर्ष 2020 पूरे विश्व के लिए एक ऐसी महामारी लेकर आया जिसे हम कोविड.19 के नाम से जानते हैं। इस महामारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया। ऐसा लगा मानो इस महामारी की चपेट में आकर मानव जाति का सफाया ही हो जाएगा‌। किंतु ईश्वर की कृपा और हमारे समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों के अथक प्रयासों से इस महामारी पर बहुत हद तक काबू पाया जा सका। सभी लोगों को इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाने, हाथों को बार.बार साबुन से धोनेए सैनिटाइजर का प्रयोग करने, आपस में दूरी बनाए रखने जैसी जरूरी हिदायतें देना और उन्हें इसके लिए जागरूक बनाना भी एक बड़ी चुनौती था, पर हमारी सरकार और मीडिया कर्मियों ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई और इस महामारी को तेजी से फैलने से बचाया। फिर भी कुछ लोगों की लापरवाही, अज्ञानता और दुष्प्रयासों ने कइयों की जान ले ली।
खैर अब वर्ष 2020 विदाई ले कर जा रहा है और वर्ष 2021 का हमें स्वागत करना है। अभी कोरोना जैसी महामारी का अंत तो नहीं हुआ पर 2021 की शुरुआत में ही इसकी वैक्सीन हमें मिल गई है। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है सन 2021 का। किंतु अब ब्रिटेन से कोरोना के एक शक्तिशाली स्ट्रेन के आने की खबर ने फिर से सब को डरा दिया है और अब सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या जिस वैक्सीन का आविष्कार हुआ है वह कोरोना के इस नए स्ट्रेन पर कारगर सिद्ध होगी। कई लोगों का मानना है कि हां यह कारगर सिद्ध होगी पर पूरी तरह से निश्चित न होने के कारण आशंका तो बनी ही हुई है।

Read More »

हताश डोनाल्ड ट्रम्प का आखिरी करतब

हार की हताशा और सत्ता की चाहत व्यक्ति को किस हद तक गिरा सकती है। इसका साक्षी 6 जनवरी 2021 दिन बुधवार बना। जब विश्व के सबसे पुराने लोकतन्त्र के मन्दिर अमेरिकी कांग्रेस में लोकतन्त्र की गरिमा तार.तार हुई, विश्व की एकमात्र महाशक्ति का मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए इस हद तक गिर जायेगा, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा हो। एक व्यक्ति की उन्मादी महत्वाकांक्षा की कीमत अन्ततोगत्वा एक महिला सहित चार लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह आश्चर्यजनक और हतप्रत कर देने वाला है कि अपनी हार को जीत में बदलने की नाकाम कोशिश करते हुए अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति ने अपने ही देश की संसद पर हिंसक हमला करवा दिया। उनके इस कृत्य की निन्दा चहुँ ओर हो रही है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जहाँ इसे राजद्रोह की संज्ञा दी वहीँ पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसे बेहद अपमान एव शर्मिन्दगी का पल बताया। ट्रम्प समर्थकों की हरकत से नाराज उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने इस अप्रत्याशित घटना को अमेरिकी इतिहास के सबसे काले दिन की संज्ञा दी है। उपराष्ट्रपति के अलावा ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के अनेक सीनेटर भी इस घटना से बेहद खफा हैं। अमेरिकी मीडिया ने तो डोनाल्ड ट्रम्प को खतरा करार देते हुए कहा कि वह कार्यालय में रहने के योग्य नहीं हैं। इसलिए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाये। मीडिया द्वारा राष्ट्रपति ट्रम्प को महाभियोग प्रक्रिया या आपराधिक मुक़दमे के तहत जिम्मेदार ठहराने की भी मांग की गयी है। जर्मन की अन्तर्राष्ट्रीय रेडियो सेवा डॉयच वेले की अमेरिकी ब्यूरो प्रमुख इनेस पोल ने इस घटना के बाद लिखा कि हम एक ऐसे राष्ट्रपति का आखिरी करतब देख रहे हैं, जिसने बार.बार उन लोगों में हिंसा भड़कायीए जो उसे अपना नेता मानते हैं। ऐसा लगता है कि ट्रम्प अपनी पार्टी और उसके साथ ही लोकतन्त्र की बुनियाद को भी जलाकर तबाह करना चाहते हैं। भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीटर के माध्यम से इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि वाशिंगटन डीसी में दंगा और हिंसा की खबरें देखकर मैं व्यथित हूँ।शान्तिपूर्ण तरीके से सत्ता का क्रमबद्ध हस्तान्तरण जारी रहना चाहिए। लोकतान्त्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध के माध्यम से दबाव में आने नहीं दिया जा सकता।

Read More »

सासनी में विश्व स्काउट के संस्थापक लॉर्ड पावेल को दी श्रद्धांजली

सासनी/हाथरस,जन सामना| उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्थापक लाॅड पावेल को गांव खेडा फिरोजपुर के विद्यादेवी पब्लिक स्कूल में उनकी पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।   हाथरस के जिला अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला मुख्यायुक्त उप शिक्षा निदेशक डॉ ऋचा गुप्ता जी के निर्देशन में प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउट अधिकारियों ने श्रद्धांजली देते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने हेतु कैडेट्स को प्रोत्साहित किया। तथा शिविर का निरीक्षण किया गया। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अलीगढ़ मंडल अलीगढ़  राजेश कुमार प्रजापति तथा जिला संगठन आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने शिविर की सफलता तथा कोविड-19 को देखते हुए नियम पालन, मास्क व दूरी पालन करते हुए कार्य करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्काउट विकास कुमार, एच बी डब्लू प्रेमपाल सिंह तथा समस्त स्काउट गाइड कैडेट्स मौजूद थे।

Read More »

 कवियों ने दी कवि पौरूष को श्रद्धांजली

सासनी/हाथरस,जन सामना। बुजुर्गों एवं काव्य संस्था साहित्यानंद के बैनरतले कवि रामनिवास उपाध्याय के आवास पर कवि पौरूष को श्रद्धांजली दी। जिसमें कवियों ने  पौरूष के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। आयोजित शोक सभा में सिकन्द्राराऊ के वरिष्ठ ब्रजभाषा कवि वलवीर सिंह पौरूष के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली देते हुए कवियों ने कहा कि कवि बलवीर सिंह पौरूष नई पीढियों के लिए प्रेरणाश्रोत थे, उनकी कृतित्व और वक्तित्व रचनाओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने  पौरूष के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। कवियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण हेतु भगवान से प्रार्थना की। इस दौरान वीरेन्द्र जैन नारद, अशोक अग्रवाल, शैलेष अवस्थी, वीके सोलंकी, वीरपाल सिंह वीर, एमपी सिंह, रविराज सिंह, राधेश्याम वैद्य, मयंक चैहान, मुरारीलाल शर्मा, गोविंद उपाध्याय, रविकांत, धर्मेन्द्र सिंह यदुवंशी, आदि मौजूद थे।

Read More »

सासनी: रोटरी क्लबऔर इनरव्हील क्लब का संयुक्त रक्तदान शिविर इतवार को

सासनी/हाथरस,जन सामना। रोटरी क्लब ऑफ सासनी और इनरव्हील क्लब ऑफ सासनी के बैनरतले संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का अयोजन के एल जैन इंटर कालेज में इतवार को लगाया जाएगा।  यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. साकेत गुप्ता और इनरव्हील क्लब अध्यक्षा  रमा वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक 10 जनवरी दिन इतवार को के एल जैन इंटर कालेज में लगाए जाने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रातः नौ बजे से बारह बजे तक किया जाएगा।

Read More »

सासनी पुलिस ने सफेद नशीला पाउडर सहित पांच गिरफ्तार

सासनी/हाथरस,जन सामना। इलाका पुलिस लाख कोशिशों के बाद भी सासनी में नशे के कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। शहर और उसके आस-पास के ग्रामीण इलाकों में नशे का कारोबार दिन दूना रात चैगुना फल फूल रहा है। पुलिस कई नशा कारोबारियों को सलाखों के पीछे पहुुंचा चुकी है। फिर भी नशा कारोबार से जुडे लोगो के हौसले पस्त नहीं हुए है। बेखौफ पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सफेद नशीले पाउडर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सेना  के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराधी धडपकड अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गश्त के दौरान मिली सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को 2 किलो 335 ग्राम सफेद नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएचओ ने बताया कि सोनू पुत्र मुन्ने खां निवासी मोहल्ला विष्णुपुरी, संदीप पचौरी उर्फ तोता पुत्र सुरेश चंद निवासी संजय कॉलोनी को किले तिराहे गंदे नाले के पास से गिरफ्तार किया जहां सोनू के पास 450 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम और तोता के पास से 470 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया है। वहीं दीपेश पुत्र पवन निवासी हरिया, अंकुश पुत्र बनी सिंह निवासी मोहल्ला न्यू छिपैटी को विजयगढ रोड तिलोठी मोड़ से गिरफ्तार किया जाहां दीपेश के पास से 435 ग्राम और अंकुश के पास से 480 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया।

Read More »

पेड़-पौधों के बिना जीवन संभव नहीं:अनिल शर्मा

सासनी/हाथरस,जन सामना। सासनी के विजयगढ रोड स्थित  राधेश्याम स्वर्णकार सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता व पदाधिकारियों प्रकृति सौदर्यीकरण एवं पर्यावरण रक्षा हेतु पौधारोपण किया।
शुक्रवार को पौधारोपण करते वक्त अभाविप के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि, पौधे हमेशा जीवन प्रदान करते हैं इनकी वजह से ही हमारे शरीर में प्राणों की रक्षा होती है, इसक अलावा पौधों से हमें दवाओं के साथ स्वस्थ्य रहने के लिए कई प्रकार की सुविधायें मिलती है, जिससे हम अपने वातावरण को शुद्ध रख सकते है। इसलिए हमें प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। जिससे पर्यावरण की सुरक्षा हो सके। और प्रकृति का सौंदर्य बना रहे।उन्होंने कहा कि पौधों से मानव जीवन में मानसिक संतुलन ओर संतुष्टि मिलती है। मनुष्य के बिना तो पौधे संभव हैं, परंतु पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। इस दौरान नगर मंत्री गोपाल शर्मा, अभिषेक शर्मा, अंशुल कुशवाहा, लव उपाध्याय, रजत वार्ष्णेय, समीर हुसैन, अभिषेक कुमार, लक्ष्य, आदित्य, मनीष कश्यप, समीर, दिव्यांश,वार्ष्णेय, तरुण तोमर, सहिल, अरुण कुमार, विनीत कुमार, शिव कुमार, सगुन शर्मा, आदि मौजूद थे।

Read More »

कूड़े को ढकने का का कार्य शुरू,पालिकाध्यक्ष व ईओ ने किया निरीक्षण 

हाथरस,जन सामना। वर्षों से रूके पडे जलेसर रोड पर सीवेज फाॅर्म के सहारे प्रस्तावित फुटकर दुकानों का निर्माण कार्य अब प्रारम्भ होने वाला है। जलेसर रोड पर स्थित डम्पिंग ग्राउण्ड पर पडे कूडे को पोकलैंड की सहायता से पालिका परिषद द्वारा पीछे की ओर ढकेलने का कार्य शुरू करा दिया गया। कार्य का निरीक्षण आज पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा व अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द ने संयुक्त रूप से किया। पालिका अध्यक्ष द्वारा मुख्य स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि डम्पिंग ग्राउण्ड पर स्थित कूडे को डम्पिंग ग्राउण्ड के सबसे पिछले भाग में एकत्रित कराया जाये।  इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने बताया कि जलेसर रोड के सहारे फुटकर मार्केंट के रूप में 126 दुकानों को बनाये जाने का निर्णय पूर्व में लिया गया था, अब इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है और शीघ्र ही जलेसर रोड पर फुटकर दुकानों का निर्माण शुरू हो जायेगा और यह स्थान भी नगर के प्रमुख बाजार के रूप में अपना स्थान लेगा।

Read More »