हाथरस,जन सामना। जैसी दृष्टि वैसी सृष्टि, कल का भारत स्वर्णिम भारत, कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोलो, जैसा सोचेंगे वैसा बनेंगे आदि स्लोगनों की तख्ती हाथ में लिए बिना किसी शोरगुल के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्य़ालय के शान्ति दूत, गीता जयन्ती के पूर्व दिवस पर निकले तब बरबस ही लोगों का ध्यान उनकी ओर आकर्षित हो गया। किसी ने कहा है कि सब तरफ झूँठ है, छल है, कपट है, अशान्ति है, दुःख है, धोखा है। सब यही तो कहते हैं लेकिन आपको अच्छा बनने से किसने रोका है। शान्ति और सद्भावना तो आत्मा के स्वधर्म हैं। जब कर्मयोगी बनकर कर्म करते हुए भी मन में, अन्तःकरण में शान्ति आयेगी तभी विश्व में शान्ति और सद्भावना आयेगी। जोश में आकर अपनी बात को कहना भी मन का रोना है, अब इस मन के रोने की फाइल को भी बन्द करके शान्ति दूत बनें। उक्त विचार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्य़ालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी की बी.के. शान्ता बहिन ने व्यक्त किये।
Read More »नेशनल लेविल प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्रा को मिला गोल्ड मेडल
लखनऊ,जन सामना। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस की कक्षा-7 की मेधावी छात्रा नोलिता मेधवानी ने नेशनल लेविल इण्टर-स्कूल ऑनलाइन कम्पटीशन ‘ब्रेनोबे्रन वन्डरकिड-2020’ में गोल्ड मैडल अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में आयोजित हुई। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के 1500 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने मेन्टल मैथ्स, लाॅजिकल एबिलिटी, जनरल नाॅलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शर्मा ने बताया कि यह प्रतियागिता छात्रों को बौद्धिक क्षमता पर ध्यान केन्द्रित करने तथा त्वरित गति से समाधान ढूढ़ने एवं सीखने की क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।
Read More »मण्डलायुक्त ने की प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कार्यों की विस्तृत समीक्षा,कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश
प्रयागराज,जन सामना। मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, रेंटल हाउसिंग काम्पलेक्स स्कीम, मल्टी लेवल पार्किंग, सड़क व चैराहों का निर्माण, नगर निगम को हैण्ड ओवर किये जाने वाली कालोनियों, प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं, शहर के सौन्दर्यीकरण हेतु किये गये कार्यों तथा प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों में बहुउद्देशीय कल्चरल काॅम्पलेक्स, न्यू टाउन शिप योजना नैनी, मेट्रो रेल परियोजना, स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रथम फेज के अन्तर्गत कराये गये निर्माण कार्य तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कराये जा रहे द्वितीय चरण के कार्यों तथा एकमुश्त समाधान योजना, अवशेष सम्पत्तियों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही, प्राधिकरण की सम्पत्तियों की जियो टैगिंग के कार्य, अवैध निर्माण के विरूद्ध की गयी कार्यवाही, लैण्ड पूलिंग, प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण एवं हरित पट्टी के विकास कार्य की प्रगति के साथ.साथ अन्य योजनाओं के बारे में बिंदुवार समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव को उपलब्ध धन के सापेक्ष निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत कालिंदीपुरम आवास योजना में भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर प्राधिकरण के सचिव के द्वारा बताया गया कि आवास योजना का सिविल योजना का कार्य पूर्ण हो गया है।
Read More »किसान के साथ दुर्घटना होने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानिये कैसे मिलेगा योजना का लाभ
कानपुर देहात,जन सामना। शासनादेश के द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासी ऐसे कृषकों, जिनकी दुर्घटनावश मृत्यु अथवा दिव्यांग हो जाते हैं, के लिये मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना दिनांक 14 सितम्बर 2019 से प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत मृतक कृषक के वारिसों द्वारा दावा अधिकतम 75 दिन के अन्दर तहसील में जमा करना होता है।
कोरोना महामारी के दृष्टिगत निर्गत शासनादेश दिनांक 31 जुलाई 2020 तक की अवधि में मृत्यु/दिव्यांगता के दावों को तहसील/जनपद में प्राप्त होने की समय सीमा को संशोधित शासनादेश जारी होने की तिथि अर्थात दिनांक 19 अगस्त 2020 से अधिकतम ढाई माह 75 दिन बढ़ाया गया है।कोरोना महामारी के दृष्टिगत विलम्ब से प्राप्त होने वाले दावों में मा0 शासन द्वारा अवधि बढाये जाने का लाभ प्रदान करते हुये जनपद कानपुर देहात मेंमुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत दिनांक 14 सितम्बर 2019 के उपरान्त दुर्घटना में मृत कुल 113 कृषकों के दावों जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा पूर्व में स्वीकृत किया गया था। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने वर्तमान में जनपद कानपुर देहात में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत दिनांक 14 सितम्बर 2019 के उपरान्त दुर्घटना में मृत कुल 10 कृषकों के वारिसों को आर्थिक सहायता धनराशि 5.00 लाख रूपये प्रति कृषक की दर से रूपये 49.70 लाख मात्र मु0 उन्चास लाख सत्तर हजार रूपये मात्र जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा निम्नवत स्वीकृत किया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 123 दावों को स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा मा0 शासन/परिषद से बजट प्राप्त होने पर भुगतान की कार्यवाही किये जाने हेतु आहरण एवं वितरण अधिकारी कलेक्ट्रेट, कानपुर देहात तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी, कानपुर देहात को निर्देशित किया गया है।
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
इटावा,जन सामना। जनपद में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी ने होटल हर्षवर्धन गार्डन में एक बैठक की इस बैठक में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि हमने जनता के बीच पहुंचकर एमएलसी प्रत्याशी पद के लिए वोट मांगे थे लेकिन भाजपा ने सत्ता में होने के बावजूद भी चुनाव आयोग के साथ मिलकर मुझे हराने के लिए षड्यंत्र रचा वही इस जगह जगह पर बूथ भी कब जाएगा इस मामले में जब हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन चुनाव आयोग ने कोई मामला संज्ञान में नहीं लिया जिसकी वजह से हमारी हार हुई लेकिन जनता ने हमारा साथ दिया और 30.000 वोट मुझे हासिल हुए लेकिन भाजपा ने मुझे हराने के लिए सांसद से लेकर विधायक तक को मैदान में उतार दिया था ऐसा पहली बार हुआ है कि हमारे ख्वाब भी आगे भाजपा पूरी तरह से परेशान होती हुई दिखाई दी लेकिन आगे हम और प्रयास करेंगे और जीत हासिल करेंगे।
Read More »सासनी: पुलिस ने शांतिभंग में किए दो लोगों को पाबंद
सासनी/ हाथरस,जन सामना। कोतवाली पुलिस ने आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने वाले हरदयाल और मानिकचंद पुत्रगण नेत्रपाल, निवासी लहौर्रा तथा हरवीर पुत्र मनोहर सिंह निवासी कैलाश धाम कालोनी सासनी के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृतकर न्यायालय में पेश किया है।
Read More »सफाई कर्मियों ने एसडीएम का सौंपा ज्ञापन
सासनी/ हाथरस,जन सामना। नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में सफाई कर्मचारियों ने कहा है कि सातवें वेतन का एरियल, एक महीने का रूका हुआ वेतन, दीपावली का बोनस, करीब चार माह का पीएफ फंड दिलाया जाए। इसके साथ करीब तीन वर्ष से ठंडी व गर्म वर्दी नहीं मिली है, और दस वर्ष कार्रकाल पूरा होने पर सर्विसबुक को भी पूरा नहीं किया गया है। वहीं एसीपी लगभग 15 साल से कुछ कर्मचारी इससे बंचित है, उन्हें सिलेक्सन ग्रेड दिलाया जाएगा। इसके अलावा करीब दर्जनभर से अधिक मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है, ज्ञापन देने वालों में गीता, अशोक कुमार, शारदा देवी, कुलदीप, दीपक, प्रेमकुमार, सूरजमुखी, सावित्री देवी, नीलम देवी, पूजा देवी, हरीशंकर, निक्की, चंद्रभान, आकाश, राजाबाबू, राजेश, सुधीर, सोनू, छोटू, सूरज, दिनेश, नवलकिशोर, ताराचंद्र, आदि मौजूद थे।
Read More »विद्यापीठ इंटर कालेज में हुआ नई रोशनी का शुभारंभ
सासनी/ हाथरस,जन सामना। राम ग्राम सेवा संस्था द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कराने तथा योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु नई रोशनी कार्यक्रम का शुुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर एवं प्रधानाचार्य डा. राजीव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनायें चलाई जा रही है, जिससे महिलायें भी पुरूषों की बरावरी कर देश और समाज में अपना योगदान दें। नई रोशनी कार्यक्रम के अंतर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं का नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जिससे महिलाओं को प्रशिक्षितकर उन्हें स्वावलंबी और मजबूती प्रदान की जा सके। संस्था की सचित सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि छह दिन के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से जुडी जानकारियों के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा। इस दौरान कालेज प्रबंधक प्रकाश चंद्र शर्मा, चाल्वी शर्मा, गुलनार अली, अरूण कौशिक, संजय यादव विनय कुमार, महेन्द्र सैनी, अशोक कुमार, सुनील वार्ष्णेय, नीरज गुप्ता, रजनी कुशवाहा, महेश दिवाकर आदि मौजूद थे।
Read More »मिशन शक्ति के तहत दी गईं महिला सुरक्षा से जुड़ी विधिक जानकारियां
सासनी/ हाथरस,जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा संरक्षण हेतु संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को विधिक जानकारियां दी गई। जिसमें हाथरस सीजेएम सुशील कुमार ने महिलाओं को उनके कानून और अधिकारों के बारे में बताया। विकास खंड परिसर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीजेएम ने बताया कि महिलाओं को किस तरह से अपनी सुरक्षा करनी है। और जरूरत पड़ने पर पुलिस द्वारा जारी किए गए किन-किन हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी शिकायत दर्ज करानी है। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकारों के प्रति सभी को संवेदनशील होकर कार्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सीजेएम ने महिलाओं को सुरक्षा संबंधित कई सुझाव दिए। इस कार्यक्रम में पीडी एके मिश्र, श्रम परिवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम, एआरपी जितेन्द्र पाल सिंह, जिला प्रोवेशनल अधिकारी डीके सिंह ,जिला समन्वयक ज्येाति तोमर, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन यादव, सीमा गौतम, पटल सहायक संजीव वर्मा, देवेश दीक्षित, यज्ञवती उपाध्याय, अनीता देवी, रश्मि प्रभा, राजरानी, रूकमणी आदि का विशेष सहयोग रहा।
Read More »छात्रा ने सरेराह की मनचले की पिटाई,वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने पर, एसपी के निर्देश पर सासनी पुलिस जुटी छानबीन में
सासनी/ हाथरस,जन सामना। छात्रा का पीछा करना एक मनचले को भारी पड़ गया। छात्र ने सरेराह उसकी मरम्मत शुरू की तो युवक हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस कप्तान ने कोतवाली सासनी पुलिस को इस मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा कस्बा में कोचिंग पढ़ने के लिए जाती है। कई दिन से एक मनचला नियमित उसका पीछा करते हुए उसपर कमेंट्स कर रहा था। धीरे-धीरे मनचले की हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया। यह बात छात्र को नागवार गुजरी। बताते हैं कि छात्र सहेलियों के साथ जब कोचिंग क बाद घर वापस लौट रही थी तब इस मनचले ने उसका पीछा किया। छात्र ने के एल जैन इंटर कालेज के पास हिम्मत जुटाते हुए मनचले को पकड़कर सरेआम सबक सिखाते हुए मनचले को न केवल जमकर खरी-खोटी सुनाई, बल्कि जमकर पिटाई भी कर दी। वहीं कुछ लोगों ने घटना को मोबाइल फोन से वीडियों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।