फिरोजाबाद, जन सामना। थाना टूण्डला क्षेत्र के हिरनगांव में घर के बाहर बैठी एक महिला को कार ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी।हिरनगांव निवासी हरदेवी (52) पत्नी बेनीराम रविवार की रात घर के बाहर बैठी थी। तभी एक अनियंत्रित कार ने उन्हें रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Read More »पुजारी का शव मिलने मचा हड़कंप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत एक कोठरी में एक पुजारी का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके चेहरे पर चोटों क निशान होने से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है और मामले की जांच में जुट गयी है। दीक्षिण नगर निवासी विजय कुमार दीक्षित (40) पुत्र सतीश दीक्षित मोहल्ले में ही स्थित शिव मंदिर पर पुजारी था। उसका शव सोमवार को मंदिर के पास ही पड़ा मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। पुलिस के अनुसार मृतक के चेहरे पर चोटों के निशान है। इस सम्बंध में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि विजय कुमार दीक्षित का शव मंदिर के पास मिला है। उनके शव के पास शराब की बोतले मिली है। वह शराब पीने का आदी था। तथा मंदिर में पूजा पाठ करता था। परिजनों ने बताया कि विजय की किसी से कोई रंजिश नही थी। हत्या का कारण जानने के लिये शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Read More »किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली मोटर साइकिल रैली
फिरोजाबाद,जन सामना। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसानों के समर्थन में एक मोटरसाइकिल यात्रा गांव नगला मोती से ढोलपुरा, आलमपुर, जालूपुरा, जरौली, अलीनगर केंजरा राजा ताल होते हुए मीरा चौराहे पर आकर समाप्त हुई। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ लाए गए तीन काले कानूनों को वापस करने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह यादव, रामकिशोर यादव, भोला यादव, गणपत शंखवार, अंशु यादव, ओम यादव, अजय यादव, मंगल सिंह यादव, रितिक यादव, जगमोन यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »दबंगों ने खड़ंजा उखाड़ आम रास्ते को किया अवरुद्ध
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद विकाश खण्ड के ग्राम खेम निवादा में दबंगो द्वारा सरकारी खड़ंजा उखाड़ दिए जाने से गांव की जनता को आवागमन में घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों शिकायतों के बावजूद दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से जनता में रोष व्याप्त है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में ग्राम खेम निवादा मजरा भीतर गांव निवासी पुलिस से रिटायर हेड कानिस्टेबिल चंद्रपाल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बम्बे से मंदिर होते हुए जो गांव को आम रास्ता गया उसका आधा खड़ंजा दबंग वासुदेव के परिवार द्वारा उखाड़ कर उस पर खूंटे आदि गाड़ कर जानवर बांधे जा रहे है। जिससे वाहन वाहन आदि फंस जाते है जिससे गांव वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। शिकायत में यह भी कहा गया कि दबंग लोग फर्जी वृद्धा पेंशन लेकर सरकारी धन भी हड़प रहे है ।शिकायत में यह भी कहा गया कि उक्त दबंग लोगो ने सरकारी हैड पम्प जो मंदिर परिसर में लगा था उसे भी दूसरी जगह लगवाकर सरकारी नल में निजी मशीन लगाकर मंदिर की दीवार से सटाकर कच्ची नाली बना दी ।जिससे मंदिर की दीवार भी गिरने की कगार पर है।
IPS अमिताभ ठाकुर ने UP Board डेटाबेस लीक में FIR में विलंब पर DGP को पत्र लिखा
लखनऊ। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के डेटाबेस के निजी व्यक्ति को लीक होने तथा इसे अन्य व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से बेचे जाने के मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं होने पर गंभीर आपत्ति प्रकट की है।
डीजीपी एचसी अवस्थी तथा अन्य को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि उन्होंने 14 दिसंबर 2020 को एसएसपी कानपुर नगर को उत्तर प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के छात्रों का डाटाबेस लीक होने तथा थाना रायपुरवा, कानपुर नगर स्थित इंडीस कंपनी के लोगों द्वारा इसे बेचे जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि कंपनी द्वारा 1 पिनकोड का डाटाबेस रु० 1000 में, 1 शहर का डेटाबेस रु० 3500 में तथा पूरा डाटाबेस रु० 6500 में बेचा जा रहा हैं। कंपनी के लोगों के अनुसार उनके पास उत्तर प्रदेश में वर्ष 2020 में 10वीं के 3,46,505 तथा 12वीं के 2,27,984 छात्रों के डेटाबेस है। इस डेटाबेस में छात्रों के नाम, पिता का नाम, ईमेल तथा मोबाइल नंबर भी शामिल हैं।
खेत छोड़ सड़कों पर क्यों उतरें है देश भर के किसान?
केंद्र को इस तथ्य पर अधिक संज्ञान होना चाहिए कि किसान और कृषि क्षेत्र दोनों इसके संरक्षण में हैं, और वे मुक्त बाजार अभिनेता नहीं हो सकते। बड़े निगमों के साथ बातचीत में अपने हित की रक्षा के लिए उनके पास पर्याप्त लाभ नहीं है। कृषि क्षेत्र में मौजूदा विकृतियों को सुधारने का कोई मतलब नहीं है जो किसानों के बीच विश्वास को प्रेरित नहीं करता है। – प्रियंका सौरभ
जयपुर और आगरा के लिए दिल्ली के राजमार्गों की नाकाबंदी के लिए किसान संगठनों के आह्वान के बाद पूरे भारत में तनाव बढ़ गया है। तीन विवादास्पद फार्म विधेयकों के सवाल पर नरेंद्र मोदी सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच समझौता मायावी प्रतीत होता है। राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों के किसानों की एक बड़ी संख्या आस-पास के स्थानों पर डेरा डाले हुए है।
कई दौर की बातचीत के बाद, केंद्र ने अब लिखित आश्वासन दिया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद जारी रहेगी, साथ ही राज्य द्वारा संचालित और निजी मंडियों, व्यापारियों के पंजीकरण के बीच किसानों की चिंताओं से निपटने के लिए कानूनों में संशोधन के प्रस्ताव भी शामिल होंगे। ये आश्वासन किसानों द्वारा उठाए जा रहे चिंताओं के जवाब में हैं, लेकिन वे उन्हें अपर्याप्त और आधे-अधूरे लगते हैं।
रईस बने जिलाध्यक्ष जौहर एसोसिएशन ने किया स्वागत
कानपुर। एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू को मोमिन अन्सार सभा का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जौहर एसोसिएशन की टीम ने प्रेमनगर स्थित कार्यालय में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने रईस अन्सारी राजू को माला पहनाकर जिलाध्यक्ष बनाएं जाने की बधाई दी।
जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि रईस अन्सारी राजू ने जौहर एसोसिएशन मे भी हमेशा सक्रिय भूमिका निभाने का काम किया है। और मोमिन अन्सार सभा मे भी वे जिलाध्यक्ष पद की गरिमा को बनाकर काम करेंगे और नए परिवार में सबको साथ लेकर जनहित में काम करेंगे। स्वागत सत्कार के बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया।
शहर काजी ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया
कानपुर। शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही अल्लामा कारी अब्दुल मुट्टलिब कादरी कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी अल्लामा गुलाम मुस्तफा रजवी मौलाना जकाउल्लाह सना महबूब आलम खान ने कार्यक्रम के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि शांति एकता के प्रतीक शहर के रह महबूब रहनुमा शहर काजी कानपुर महानगर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी के चेहल्लुम 40 वां कार्यक्रम के संबंध में बताया की मरहूम शहर काजी नूरी साहब एक अजीम शख्सियत थे उनके शाया ने शान तरीके से 40 में का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है।
Read More »समाजवादी पार्टी की नगर कमेटी घोषित, फूल मालाओं से स्वागत
कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की संस्तुति पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की कार्यकारिणी कमेटी अनुमोदित की गई जिसकी घोषणा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल एवं सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने प्रेस वार्ता का आयोजित की।
जिसमें सुनील शुक्ला, सुभाष द्विवेदी, नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अजय यादव, अज्जू सैफ, चिश्तिया एवं आनंद बाजपेई को महानगर उपाध्यक्ष नामित किया है समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के महासचिव के पद पर अभिषेक गुप्ता मोनू को कोषाध्यक्ष पद पर गोपाल अग्रवाल को नामित किया है समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष पद पर जमालुद्दीन जुनेदी एवं सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर रमेश यादव और महिला सभा के अध्यक्ष पद पर नूरी शौकत को नामित किया है।
डाक विभाग द्वारा 19 दिसंबर को नया आधार बनाने व संशोधन के लिए विशेष अभियान
वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों में आधार के लिए 19 दिसंबर को चलेगा विशेष अभियान- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। नया आधार कार्ड बनवाने या फिर उसमे संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों में 19 दिसम्बर, दिन शनिवार को डाकघरो में विशेष अभियान चलाया जायेगा जहाँ आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य आसानी से कराया जा सकेगा। यह अभियान वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया के 129 डाकघरों में चलाया जायेगा।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेवाओं का लाभ कोई भी ले सकता है। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 5 लाख लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया जा चुका है। अकेले कोरोना महामारी के दौरान 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोगों का आधार नामांकन व संशोधन किया गया है।