Friday, November 29, 2024
Breaking News

मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी पिस्टल कारतूस के साथ गिरफ्तार

चन्दौली। जिले की बलुआ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक इनामी अपराधी को पिस्टल कारतूस तथा बुलेट मोटरसाइकिल के साथ पकड़ने में सफलता पायी है। बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली की एक वाराणसी जिले का अपराधी चौबेपुर की तरफ से इधर आने वाला है। जिस पर पुलिस टीम ने भगवानपुर नहर पुलिया के पास उसके आने का इंतजार करने लगी। तभी बुलेट मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रूकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया।

Read More »

सीडीओ ने फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

कानपुर देहात। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए स्वीकृत युनीवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के फसल बीमा के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों कि आय 2022 तक दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस योजना से ज्यादा से ज्यादा लाभ किसानों को मिल सके, इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिले में प्रचार वाहन बीमा कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु बढ़ी तिथि

कानपुर देहात। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार ने बताया कि प्रशासनिक कारणों से जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 सत्र 2021-22 की ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दी गयी है। इसी प्रकार जवाहर नवोदय विद्यलाय पाश्र्व परीक्षा कक्षा- 9 में सत्र 2021-22 की ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार वेबसाइट www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in पर जमा कर निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

Read More »

डीएम को सूचना अधिकारी ने सौंपी कुम्भ 2019 की पुस्तक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी वीएन पांडेय ने प्रयागराज कुंभ 2019 पुस्तिका भेंट की गई यह पुस्तिका सूचना निदेशालय लखनऊ से प्रदत्त मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर प्रयागराज कुंभ 2019 पुस्तिकाएं जनपद को उपलब्ध कराई गई थी जिसका वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया। कुंभ को लेकर 264 पेज की पुस्तिका में अदभुत फोटोग्राफ्स व मनमोहक जानकारियों से भरपूर इस पुस्तिका को पहली पुस्तिका जिलाधिकारी को दी गई। अब जनपद के सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों व आम जनमानस को इस पुस्तिका के माध्यम से जन-जन तक इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Read More »

वैगनआर की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

फिरोजाबाद। थाना टूण्डला क्षेत्र पुराने बाईपास बच्चू बाबा आश्रम के समीप एक बेगनार ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
जनपद मैनपुरी निवासी सतीश चंद्र मिश्रा (60) पुत्र बाबूराम हाल ही में थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव शंकरपुर में रहते थे। वह बुधवार कोघर से साइकिल द्वारा शौच को जाने के लिये निकले थे। तभी इसी थाना क्षेत्र के पुराना वाला बाईपास बच्चू बाबा आश्रम के नजदीक गेल इंडिया लिमिटेड गोदाम के पास एक बेगनार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। आनन-फानन में परिजन जीवित होने की आस में सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है।

Read More »

व्यक्ति ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र बहोरनपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया है।
थाना नारखी क्षेत्र बहोरनपुर निवासी राजेश कुमार (38) पुत्र संतोष ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार की देर रात्रि फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को सूचना पर पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लेकर आयी। यहां मृतक के चाचा तेजपाल ने यह जानकारी दी है। राजेष ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नही हो सका है। परिजन कुछ भी बोलने से कतरा रहे है।

Read More »

विषाक्त सेवन से विवाहिता अचेत

फिरोजाबाद। थाना बसई मौहम्मदपुर के गांव विलहना में एक विवाहिता विषाक्त सेवन से अचेत हो गयी। अचेत को जिला अस्पताल लाया गया है।
गांव विलहना निवासी पूजा (25) पत्नी सुरेन्द्र ने पारिवारिक विवाद के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार षुरू कर दिया है।

Read More »

नगर निगम एक्सईएन ने किया निर्माणाधीन अटल बिहारी पार्क का निरीक्षण

फिरोजाबाद। अमृत योजना के अंतर्गत शहर के सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने निर्माणाधीन अटल बिहारी पार्क का बुधवार को नगर निगम के एक्सईएन ने निरीक्षण किया।
नगर निगम एक्सईएन अतुल पांडे ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत शहर के सरकारी ट्रामा सेंटर के सामने अटल बिहारी पार्क का निर्माण हो रहा है। जिसका निरीक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार और उप्र सरकार की स्कीम चल रही है, अमृत योजना के अंतर्गत इस पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, ये करीब एक करोड़ 80 लाख की लागत से शहर का एक मुख्य पार्क विकसित किया जा रहा है वैसे तो निरीक्षण होता ही रहता है, हमने भी किया है कार्य संतोषजनक पाया गया है।

Read More »

विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक- हिमांशु शर्मा

फिरोजाबाद। नगर के डी.ए.वी इंटर कॉलेज में विजय दिवस मनाया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र शर्मा व शिक्षक हिमांशु शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डॉ उपेंद्र नाथ शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है। शहीद सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि दी गई। विद्यार्थियों और स्टाफ ने उन शूरवीरों, सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगा दी। छात्राओं ने देश की एकता व अखंडता, देश प्रेम पर आधारित देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

Read More »

ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क नहीं हुआ जमा

कानपुर देहात। जनपद में ईंट भट्ठों के संचालन पर विनयमन शुल्क (ईट भट्ठा सत्र, 2020-21) जमा कराये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में निर्देश दिये गये थे किन्तु अकबरपुर तहसील में 3, डेरापुर में 09, रसूलाबाद में 02, व मैथा में 01 संचालित ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए खान निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र द्वारा ईंट भट्ठा स्वामियों से स्पष्टीकरण चाहा गया है। साथ ही सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिन ईंट भट्ठा स्वामियों द्वारा विनिमयन शुल्क जमा नहीं किया गया है उनको तत्काल बंद कराकर आख्या प्रस्तुत की जाये।

Read More »