डायलिसिस यूनिट की स्थापना से किडनी मरीजों को मिली है बड़ी राहत
हमीरपुर। जिला अस्पताल की दूसरी मंजिल में 28 जनवरी 2019 को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (ट्रिपिल पी मॉडल) के तहत दस बेड की डायलिसिस यूनिट की स्थापना हुई। इसका मकसद किडनी के मरीजों को बगैर किसी शुल्क के डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराना था। इस यूनिट की स्थापना से पूर्व जनपद के मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए कानपुर या लखनऊ तक की दौड़ लगानी पड़ती थीए जिसमें पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती थी और मरीज को भी परेशानियों से दो.चार होना पड़ता था। लेकिन जब से जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की स्थापना हुई है तब से मरीजों को बड़ी राहत मिली है। शहर के गौरा देवी मोहल्ला की मध्यम वर्गीय परिवार की 49 साल की रचना त्रिपाठी ने किडनी की बीमारी से ग्रसित होने की वजह से सिर्फ डायलिसिस कराने के मकसद से झांसी में किराए का मकान लिया था। रचना बताती हैं कि दो साल से वह किडनी की बीमारी से जूझ रही हैं। पांच माह तक मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव, हरियाणा में इलाज कराया। इसके बाद झांसी में इलाज शुरू हुआ। यहां तीन माह तक किराए का मकान लेकर रहे। जब से हमीरपुर में डायलिसिस यूनिट शुरू हुई है तब से बड़ी राहत है। जिला अस्पताल के सेवानिवृत्त टैब टेक्नीशियन हेमराज सिंह वर्ष 2008 से किडनी के मरीज है। इस समय उनकी सप्ताह में दो बार डायलिसिस होती है।
Read More »