हाथरस। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रेम रघु धर्मार्थ चिकित्सा सेवा समिति द्वारा 28 अक्टूबर को प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हास्पीटल आगरा रोड में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में नेत्र सम्बन्धी बीमारियों की जाँच और मोतियाबिन्दु के चयनित रोगियों के ऑपरेशन वातानुकूलित ऑपरेशन कक्ष में निःशुल्क किये जायेंगे। समिति अध्यक्ष डाॅ. पी. पी. सिंह ने नेत्र रोगियों से अपील की है कि नेत्र रोगी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठायें।
Read More »टेन्ट व्यापारी की मौत पर आक्रोश: पत्नी को नौकरी देने की मांग
हाथरस। जिला हाथरस टेन्ट, लाइट, कैटरिंग, फूल, साउण्ड, व्यापारी एसोसिएशन की शोकसभा जिलाध्यक्ष अवधेश पंडा की अध्यक्षता में चिन्ताहरन रोड स्थित जिला कार्यालय पर हुई। शोकसभा में इगलास अड्डा स्थित नारायण टेन्ट हाउस के मालिक कुलदीप जाटव की 11 हजार की विद्युत लाइन के करन्ट से हुई दर्दनाक मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। जिला चेयरमैन हरीमोहन शर्मा ने कहा कि मृतक दलित टेन्ट व्यवसायी कुलदीप जाटव अपने पीछे 30 वर्षीय पत्नी के अलावा दो लड़की व एक लड़के को रोता बिलखता छोड़ गये हैं। जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि मृतक की पत्नी को सरकारी चपरासी की नौकरी व दस लाख रूपये मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण व बच्चों की पढ़ाई तथा विवाह कर सके। कार्यक्रम संचालन महामंत्री भूपेन्द्र दयाल शर्मा ने किया। शोकसभा में शीलेन्द्र कुमार शर्मा, गंगासरन सैनी, पंकज वार्ष्णेय , बृजमोहन शर्मा (हक्कन गुरू), रवि सिंघल, बिल्लू बाबू जलेसरी, सूरजपाल सिंह, होशियार सिंह, नीरज दयाल, बालकिशन अग्रवाल, हरीशंकर, हाजी साबिर अली, जगदीश कैटर्स, जौली कैटर्स, सीताराम कैटर्स, बन्टी कैटर्स आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
Read More »नारी शक्ति सम्मान समारोह में महिलायें सम्मानित
हाथरस| उ.प्र. सरकार के महिला सशक्तीकरण अभियान के अंतर्गत आज पालिका परिषद के प्रांगण में नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ऐसी महिलायें जिन्होंने अपने परिवार, समाज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा कु. सुनीता गुप्ता, कु. गुंजन झूरिया, सुमन शर्मा, कमलेश अग्रवाल, नीरू गुप्ता, पूनम रानी, बिनांका अग्रवाल, रजनी त्रिवेदी, सत्या देवी, इंदुबाला शर्मा, पूजा मदान बीना शर्मा एवं पालिका परिषद की राजस्व निरीक्षक पिंकी चौहान, पायल व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाली भारतीय स्टेट बैंक की उपप्रबंधक विशाखा वर्मा व कनिष्का अग्रवाल जूनियर एसोसियेट्स भारतीय स्टेट बैंक को दुपट्टा उढाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Read More »पीएम स्वनिधि योजना के लाभर्थियों से प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल संवाद
हाथरस। पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेडरों पटरी, ठेलो वालों हेतु 10 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कर आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम बढाते हुये योजना का शुभारम्भ किया गया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल सवांद किया गया। प्रमधानमंत्री के वर्चुवल सवांद की व्यवस्था नगर पालिका परिषद के प्रांगण स्थित पार्क में की गयी। योजना से जुडे लाभार्थियों को बुलाकर बडी एलईडी स्क्रीन लगवाकर प्रधामंनत्री के वर्चुअल संवाद को सुनवाया गया। प्रधानमंत्री द्वारा रेहणी ठेला पटरी वालों का हौसला बढाते हुये कहा गया कि सरकार द्वारा गरीब तबके को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह योजना लागू की गयी है। गरीब जिसे कोई भी बैंक ऋण नहीं देती है और वह धन के अभाव में अपना व्यापार नहीं कर पाता था को बैंक द्वारा न्यूनतंम ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है, इसमें किसी भी प्रकार कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं है। नगर पालिका द्वारा यह कार्य बडे ही मनोयोग से किया जा रहा है।
Read More »पीएम स्वनिधि में 2610 पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित
हाथरस।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत आज जिले भर में पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया है। जिला नगरीय विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा एवं जनपद के समस्त नगर निकायों द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के अंतर्गत जनपद में कुल 7600 स्ट्रीट वेंडर को पंजीकृत कर ऋण वितरित कराने का लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष में कल 26 अक्टूबर तक 7458 पथ विक्रेताओं का पंजीकरण व 7341 पथ विक्रेताओं ने ऋण हेतु आवेदन कर दिया है। जिसमें से आज 3915 पथ विक्रेताओं का ऋण स्वीकृत करते हुए 2610 पथ विक्रेताओं को आज जनपद की समस्त निकाय में ऋण वितरित करा दिया गया है।
Read More »राजा राम का हुआ राजतिलक,अयोध्या खुशी में झूमीःमहोत्सव का समापन
हाथरस। शहर के रामलीला मैदान में रामलीला मंच पर चल रही रामलीला महोत्सव का बीती रात्रि को भगवान राम को राजगद्दी एवं भरत मिलाप के साथ समापन हो गया और इस मौके पर रामलीला महोत्सव के संयोजक द्वारा सभी सहयोगियों व रामलीला मंडली के कलाकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। रामलीला मैदान स्थित रामलीला पंडाल में सार्वजनिक धार्मिक सभा के तत्वावधान में एवं भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा के नेतृत्व में चल रही ,रामलीला महोत्सव का बीती रात्रि को समापन हो गया। रामलीला महोत्सव के समापन समारोह में बीती रात्रि को भगवान श्रीराम को राजगद्दी सौंपकर एवं भरत मिलाप के साथ ही समारोह का समापन किया गया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रामलीला महोत्सव की जिम्मेदारी भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार के सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. अविन शर्मा को दूसरी बार संयोजक के रूप में मिली। जबकि उनके साथ सह संयोजक के रूप में अशोक वार्ष्णेय स्टेशनरी वालों द्वारा रामलीला मंचन का कार्य संभाला गया।
Read More »मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ व्यापारियों ने दर्ज कराये बयानः शिकायत
हाथरस। शहर के व्यापारियों से खाद्य विभाग के एक अधिकारी द्वारा सैंपिलग के नाम पर उत्पीड़न व शोषण करने तथा अवैध वसूली के आरोपों को लेकर आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री राजीव वार्ष्णेय एवं जिला अध्यक्ष जगदीश पंकज के नेतृत्व में आज खाद्य विभाग के अपर आयुक्त से मिला और उन्हें अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए। जबकि अन्य व्यापारियों द्वारा अपने बयान भी दर्ज कराए गए। अलीगढ़ से आए खाद्य विभाग के अपर आयुक्त रामनरेश यादव को व्यापारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय खाद्य विभाग में तैनात मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह के द्वारा खाद्य पदार्थों के सैंपल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है और जिन लोगों से सैंपल न भरने के लिए पैसा लिया गया है उन लोगों ने भी उन्हें बयान दर्ज कराए गए हैं।
Read More »North India Fashion Fest का पहला ऑडिशन संपन्न, लोगों ने दिखायाअपनी प्रतिभा का हुनर
कानपुर, जन सामना। वी.वी.एन एंटरटेनमेंट के द्वारा नॉर्थ इंडिया फैशन फेस्ट का पहला ऑडिशन ट्री हाउस स्वरूप नगर में कराया गया। जिसमें मुख्य जज के रूप में रजत सिंह गौर, कुक स्पेस्लिस्ट नलिनी शर्मा, प्रिया खत्री, आदित्य उप्पल आदि मौजूद रहे। ऑडीशन में उत्तर प्रदेश से आकर लोगों ने प्रतिभाग लिया, इसमें परी सिंह, मोनिका, जानवी, भावना सिंह, विनय सिंह, रजनी शुक्ला आदि ने मॉडलिंग, सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग में आपने अपने हुनर को दिखाया। मीडिया के कर्मियों को कोरोना वारियर्स सम्मानित किया गया। जिसमें इब्ने हसन जैदी, विपिन सिंह, प्रांजुल मिश्रा, स्वप्निल तिवारी, धीरेंद्र कुमार, अनुराग श्रीवास्तव,वी.वी.एन एंटरटेनमेंट की मीडिया प्रभारी साक्षी शर्मा, अब्दुल बारिक, अमित ठाकुर, देवेश तिवारी, इमरान खान, इमरान सिद्दीकी, विक्रम चौधरी, आकांक्षा चतुर्वेदी, प्राची राजेश्वरी, अन्नी शर्मा, सिमरन कौर, रक्षा सिंह आदि के साथ.साथ 40 अन्य मीडिया कर्मियों को भी सम्मान दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक विक्की बहल ने बताया कि नॉर्थ इंडिया फैशन फेस्ट का ग्रैंड फिनाले जनवरी में कानपुर में ही होगा। अगले चरण के ऑडिशन 29 नवंबर को लखनऊ में और 6 दिसंबर को नॉर्थ इंडिया के कई शहरों में आयोजित किए जाएंगे।और यह भी बताया कि जिन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया जाएगा उन लोगो को कार्यक्रम में कैलेंडर शूट व वेब सिरीज में काम करने का मौका दिया जाएगा|
Read More »दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, दर्जनों लोग लहूलुहान
कौशाम्बी, जन सामना। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं, जिसमें दोनों तरफ से लाठी- डंडा लोहे का रॉड तथा धारदार हथियार जमकर चले हैं। खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से दर्जनों लोग गंभीर घायल हो गए हैं। जिनका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। खूनी संघर्ष इतना भयावाह था कि बीच बचाव करने गए लोगों को भी गंभीर चोटें आई है। खूनी संघर्ष में किसी का सिर फूटा तो किसी के हाथ की उंगली टूटी। जानकारी होने पर क्षेत्रीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कई लोगों को हिरासत में लेकर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया है। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में पटेल बिरादरी के लोगों ने नवरात्र में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित कर रखी थी। जिसमें छोटे- छोटे बच्चों का कार्यक्रम हो रहा था, जिसे देखने के लिए दुर्गा पूजा पंडाल में आकाश पासी पुत्र सजेंद्र जा पहुंचा दलित बिरादरी होने के नाते आकाश पासी को देखकर पटेल बिरादरी के कुछ दबंग लोगों को नागवार गुजरी और जाति सूचक गालियां देते हुए, आकाश पासी का दुर्गा पूजा पंडाल से विरोध किया। गांव के लोगों ने मामले को शांत कराया, लेकिन दोनों पक्ष से अंदर ही अंदर विरोध की चिंगारी सुलग रही थी।
Read More »डाक विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ
वाराणसी, जन सामना। डाक विभाग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का कैंट प्रधान डाकघर भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। सतर्क भारत, समृद्ध भारत, के आह्वान के साथ पोस्टमास्टर जनरल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली, कि हम नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे। ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। इसके साथ ही हम कार्यों के संचालन से सम्बद्ध कानूनों, नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। ना तो रिश्वत देंगे और ना ही लेंगे। संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों तथा हितों के संरक्षण करने की भी सभी ने प्रतिज्ञा ली। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी डाककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। एक सरकारी संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा। सहायक निदेशक शम्भु राय ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। 28 अक्टूबर को अनुशासनात्मक प्रक्रिया तथा हानि व गबन मामलों पर वर्कशॉप, 29 अक्टूबर को भ्रष्टाचार से बचाव पर वाद.विवाद प्रतियोगता, 31अक्टूबर को निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगता तथा 2 नवम्बर को प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन सामारोह होगा।
Read More »