हाथरस, जन सामना। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की अभी हाल ही में भर्ती किए जाने के बाद आज जनपद में नई भर्ती के 165 शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन पारदर्शिता के साथ किया गया है और शिक्षकों को स्कूलों का आवंटन जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कुछ समय पूर्व शिक्षक शिक्षिकाओं की भर्ती किए जाने के बाद अभी गत दिनों नव चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे और नियुक्ति पत्रों के वितरण के बाद उनकी कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आज हतीसा स्थित बीआरसी पर नव चयनित शिक्षक व शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन किया गया है। नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को बीआरसी पर आज आयोजित आवंटन प्रक्रिया में तहसील सदर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की मौजूदगी में शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन पूरी पारदर्शिता एवं ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाते हुए किया गया। आज हतीसा बीआरसी पर 165 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूलों का आवंटन किया गया है।
Read More »विप्रो के साथ बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाये सरकार-मणिक शर्मा
हाथरस, जन सामना। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला संयोजक मणिक शर्मा ने शासन और प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि विप्रो के साथ हो रही घटनाओं तथा महिलाओं के साथ घटित घटनाओं पर रोक लगाई जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिला संयोजक मणिक शर्मा ने कहा है कि पूरे प्रदेश में कहीं न कहीं पर विप्रो के साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं। जिससे समाज में आक्रोश है। जबकि प्रदेश में महिलाओं के साथ भी महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। जो चिंताजनक है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि विप्रो के साथ बढ़ती घटनाओं को रोका जाए। साथ ही महिलाओं के साथ बढ़ती घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जाए।
स्वयं की शक्तियों को पहचाने बालिकाएं:अनामिका सिंह
मेंडू/ हाथरस, जन सामना। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा नेहरू स्मारक भगवान दास इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने बच्चों से संबंधित किशोर न्याय अधिनियम 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालश्रम, स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्प लाइन नं. (1098), 181 के साथ पोक्सो एक्ट 2012 के बारे में बच्चों का संरक्षण करने, दुव्र्यवहार एवं शोषण रोकने हेतु कहा कि बच्चों के साथ दुव्र्यवहार एवं शोषण करने वाले अधिकतर उनके रिश्तेदार या जान पहचान वाले ही होते हैं। जिससे बच्चे संकोच बस अपनी बात कह नहीं पाते और उनका शोषण होता रहता है, साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील की बच्चों को सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श के बारे में जानकारी देना अति महत्वपूर्ण है। जिससे बच्चे अपने आपको विषम परिस्थितियों में बचने एवं विरोध करने हेतु सक्षम हो सकें और कोई अप्रिय घटना की तत्काल सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।
Read More »चलती मोपेड में लगी आग, जला वारदान
हाथरस, जन सामना। आगरा रोड पर एक मोपेड द बर्निंग मोपेड बन गई और मोपेड पर सवार जिंदा जलने से बाल-बाल बच गया| सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया और मोपेड सवार को बचाया। दोपहर थाना सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला भोलू मढाका निवासी शाहरुख पुत्र प्रताप अपनी मोपेड पर करीब तीन सौ बोरी वरदाने की लेकर जा रहा था। शाहरुख उक्त बोरियों को कस्बा सासनी से मजदूरी पर खरीद कर लाया था और मोपेड़ पर बोरियों को लादकर ले जाते समय बोरियों में अचानक साइलेंसर के ज्यादा गर्म होने से आग लग गई और आग की लपटों को उठती देख सड़क पर हड़कंप मच गया तथा बाइक सवार शाहरुख ने जैसे तैसे मोपेड पर से कूदकर जान बचाई। लेकिन वह भी झुलस गया। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शाहरूख को चंदपा स्थित चिकित्सक से दवा दिलाई। जबकि आग से पूरा वारदान जलकर राख हो गया।
Read More »चेकिंग के लिए पहुंची बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों का हमला
खीरों/रायबरेली, जन सामना। खीरों थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रानापुर पहरौली में विधुत विभाग के कर्मचारी को चेकिंग के दौरान पीटा। आपको बता दे कि जब रानापुर में एक व्यक्ति विधुत चोरी करते हुए पाया गया तो विधुत विभाग के कर्मचारी द्वारा लगे बिजली के खाम्भे से तार काटने की बात कही और जैसे ही तार को हटाने के लिए आगे बढ़ा तो। उस व्यक्ति ने गाली गलौज देंना शुरू कर दिया और फिर मार पीट पर आमादा हो गया। इतना ही नही उसने विधुत विभाग के कर्मचारी की पिटाई भी कर दी । और जब पूरे मामले की खबर विधुत विभाग के आलाअधिकारीयो को खबर मिली तो खीरों विधुत विभाग के पद पर तैनात एस डी ओ सूर्य प्रकाश सिंह ने खीरों थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगया की ऊपर से आदेशानुसार जिसका विधुत बिल बकाया और जो भी विधुत चोरी कर रहे है उन पर कार्यवाही के लिए रानापुर गए हुए थे| जिसके साथ मार पीट की गई है। जिसको लेकर हमने थाने में तहरीर देने के लिए आये है। वही थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाई की जारही है
Read More »मिशन शक्ति: आत्मरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
रायबरेली, जन सामना। जिला कराटे संघ के तत्वाधान में रिजर्व पुलिस लाइन में महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सात दिवसीय कराटे मार्शल आर्ट शिविर लगाया गया। जिसमें पुलिस में कार्यरत सभी महिला पुलिसकर्मी अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रथम दिवस पर कोतवाली सदर, महिला थाना, मिल एरिया, भदोखर थाना इत्यादि जगहों से महिला पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जिला कराटे संघ के महासचिव मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने सभी पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की तकनीकी जानकारी दी वहीं बहुत सारी प्रेरणादायक बातें भी बताइए तो महिला प्रशिक्षक रितिका गुप्ता निशा सावित्री ने महिलाओं को कराटे की भिन्न टेक्निक्स बताई, जिसमें कि किसी भी परिस्थिति में अपने आप को और दूसरों को कैसे बचाया जाए जैसी टेक्निकस बताई। इस मौके पर कराटे मास्टर राकेश कुमार गुप्ता, प्रशिक्षक आदेश कुमार, सुरेंद्र कुमार के साथ पुलिस लाइन के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Read More »मण्डलायुक्त ने कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट के समीप ईको पार्क में अनुदानित कृषि यंत्रों को हरी झंडी दिखाकर उनके स्वामियों के घर के लिए रवाना किया। किसानों ने कृषि यंत्र की खरीद को लेकर प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। वही मण्डलायुक्त ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि यन्त्रों का व्यापक प्रचार प्रसार कराये तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराये। उन्होंने कृषकों से अपील की है कि फसल अवशेष को जलाये नहीं कृषि यंत्रों के माध्यम से फसल अवशेष को नष्ट करें। फसल अवशेष जलाने से वातावरण दूषित होता है। शासन द्वारा अनुदानित कृषि यंत्रों के मिलने से जहां पराली मामले में काफी राहत मिल सकेगी वहीं किसानों को उन्नत सील खेती में लाभ होगा। इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण, कृषक भाई आदि मौजूद रहे।
Read More »मण्डलायुक्त को डीएम ने गौ स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर को जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने गौ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कडी में मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी की प्रशांसा की और कलेक्ट्रेट परिसर व कलेक्ट्रेट बिल्डिंग की सुसज्जित व्यवस्था को देख मीडिया के सम्मुख प्रेसवार्ता के दौरान सराहना की। वहीं मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान भी कोई विशेष कमियां न मिलने की बात कही वहीं जो कमियां मिली है| उन्हें तीन माह में पूर्ण करने की बात कही। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, सभी एसडीएम आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More »मण्डलायुक्त ने डीपीआरसी परिसर में किया पौधारोपण
कानपुर देहात, जन सामना। माती मुख्यालय में विकास भवन के पीछे बने पंचायत रिसोर्स सेंटर डीपीआरसी बिल्डिंग का कानपुर के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने डीपीआरसी का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, उपनिदेशक पंचायत अभय कुमार शाही, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। डीपीआरसी भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार है पंचायत संबंधी प्रशिक्षण से जुड़े सभी व्यवस्थाएं इस बिल्डिंग में मौजूद हैं। वहीं भव्य परिसर में मंडलायुक्त ने वृक्षारोपण भी किया।
Read More »मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट के कई अनुभागों का किया निरीक्षण, मिलीं खामियां
कानपुर देहात, जन सामना। कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने सलामी ली तथा संयुक्त कार्यालय खनन कार्यालय, अभिलेखागार विभाग, शस्त्र अनुभाग का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अपर आयुक्त राजाराम, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, वित्त एवं राजस्व साहब लाल,, मजिस्ट्रेट राजीव राज, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह की उपस्थिति में अभिलेखागार में रखे अभिलेखों के बस्ते खुलवा कर देखे। अभिलेखों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वहीं रसूलाबाद तहसील क्षेत्र में अग्निकांड से पूर्व में अभिलेख नष्ट हुए थे। उसका लेखा.जोखा रखने एवं परीक्षण करने अभिलेखागार में जो अभिलेख {ब्लीड} नष्ट कराई गई है। टीम द्वारा परीक्षण कर कागजों को नष्ट कराने के साथ.साथ प्रॉपर लिखा पढ़ी रखने के निर्देश दिए।
Read More »