हाथरस, जनसामना। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धबरैय्या द्वारा आज प्रेस वार्ता कर प्रशासन से जांच पूरी होने तक नेता व राजनेताओं को प्रतिबंधित किए जाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय प्रचारक पंकज धवरैय्या द्वारा आज आगरा रोड स्थित हरि आई हॉस्पिटल पर आयोजित प्रेस वार्ता में कहा गया कि बूलगढ़ी प्रकरण में शासन प्रशासन ने एसआईटी, सीबीआई जांच के साथ ही नारको टेस्ट के आदेश किए गए हैं। लेकिन राजनेताओं द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई गईं। जिससे हालात गंभीर हो चुके हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त मामले की जांच पूरी न होने तक इनके बयानों व नेताओं व राजनेताओं के आने को प्रतिबंधित किया जाए व दोनों पक्षों वादी प्रतिवादी दोनों को लेकर निष्पक्ष जांच की जाए और जो नेता माहौल बिगाड़ रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही हो व ऐसे संगठनों को भी बैन किया जाए। यदि इन नेताओं व राजनेताओं पर कार्यवाही नहीं होती व प्रतिबंधित नहीं किया जाता तो वह अपने कार्यकर्ताओं व सवर्ण समाज को रोक नहीं पाएंगे। क्योंकि सवर्ण समाज बहुत आक्रोशित है। प्रेस वार्ता के दौरान तनुज कुलश्रेष्ठ, कृष्णा प्रधान, लालू पंडित, बंटू पंडित, शेखर कुशवाहा, कुलदीप, भोला पंडित, मनोज, चंद्रमोहन, अमित पंडित, वीरेंद्र आदि मौजूद थे।
Read More »आईएमए सचिव ने फीता काटकर नेत्र सेंटर का किया उद्घाटन
कानपुर,स्वप्निल तिवारी। वंशीधर चिकित्सा सेवा संस्थान के द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था साइटसेवर्स के साथ मिलकर डॉ शरद बाजपेई नेत्र चिकित्सक ने चकेरी रोड में कानपुर में प्रातः 11.00 से 12.00 के मध्य मुख्य अतिथि डॉ दिनेश सिंह सचान सीएमएस काशीराम हॉस्पिटल,आईएमए सचिव के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ शरद बाजपेई द्वारा बताया गया, कि देश में आजादी के 73 वर्ष के बाद भी जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा नेत्र रोगों से पीड़ित है, इन नेत्र रोगों के कारण कई बार लोगों को जीवन की पर्यंत नेत्र की रोशनी चली जाती है, इसका मुख्य कारण लोगों में नेत्र रोगों की जानकारी का अभाव है। उचित ध्यान ना दे पाना धन अभाव एवं परीक्षण की सुविधाओं आस पास उपलब्ध ना होना, जिसे देखते हुए जनपद कानपुर नगर में वंशीधर से सेवा चिकित्सा संस्थान द्वारा 1990 से ही विभिन्न स्थानों पर नेत्रों की जांच एवं आंख से संबंधित सभी प्रकार के लगभग 30.000 से अधिक ऑपरेशन किए गए हैं ,इसका मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों की में तो संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान निशुल्क अध्ययन करते हुए। उन्हें स्वावलंबी बनाना है डॉक्टर बाजपेई ने बताया कि इस समय सभी पूरे कानपुर में आज 5 नेत्र सेंटर का उद्घाटन किया गया है। गरीब असहाय महिलाओं व बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी वह सेंटर मे अन्य समस्या की जांच करते हुए, आवश्यक निदान कैसे चश्मा दवाई नाम आपके प्रदान की जाएगी, अति गंभीर समस्या जैसे ऑपरेशन की आवश्यकता आदि आवश्यक होने पर उन्हें हॉस्पिटल जाने हेतु सलाह दी जाएगी ।कार्यक्रम का प्रारंभ आर एन मोहंती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी साइट सेवर के द्वारा किया गया, तथा क्षेत्रीय निदेशक अर्चना प्रमोद त्रिपाठी कार्यक्रम प्रमुख एवं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीएसआर हेड करन भाटिया के द्वारा भी संबोधन किया गया ।कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना अधिकारी हिमाद्रि त्रिपाठी,प्रसन्ना कुमार,आशुतोष बाजपेयी आदि मौजूद रहे।
Read More »गांव की सत्ता दबंगों के हाथ होने से, पात्र लोगों को नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
पात्र लाभार्थी भ्रष्ट अधिकारियों की मानसिकता के बनते मजाक- नहीं होती ग्राम समितियों की बैठक
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। देश की तमाम राजनैतिक पार्टियां जब सत्ता में आ जाती है तो केन्द्र से लेकर तमाम प्रदेशों तक अपनी आर्थिक ताकत बढ़ाने की मानसिक के चलते दबाव बनाकर प्रदेश की सरकारें बदल देती है जो लोकतन्त्र का मजाक है। गांव के जिस देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने सत्ता के विकेन्द्रकरण का नारा देते हुये गांव की सरकार के रूप में प्रधान व ग्राम सदस्यों के चुनाव शुरू कराये थे। हालांकि इससे पूर्व भी ग्राम पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष हुआ करते थे किन्तु चुनाव में ही ऐसे ही सत्ताधारी पार्टी अधिकारियों को आदेश देकर गांव की सरकार बनवा देते है। ग्रामीण सरकार के रूप में प्रधान व ग्राम सदस्यों सहित बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य आदि के चुनाव विकेन्द्रीकरण का नारा देकर स्व प्रधानमन्त्री राजीव गांधी ने शुरू कराये थे। ग्रामीणो को ग्राम सभा का प्रधान चुनने का अधिकार दिये जाने और ग्रामीण विकास का अधिकार व रखरखाव के लिये बजट भी दिया। ताकि स्वम अपने गांव के विकास के लिये किसी नेता मन्त्री की ओर मुहं ताकना न पडे व स्वयं ही अपने गांव का विकास करे। सरकारें आती जाती रही और उसमे कई प्रकार के संसोधन भी सरकारों ने अपने हित के हिसाब किये व इसे तोडा मरोडा और इस व्यवस्था को अपना वर्चस्व कायम कराने के लिये चुनाव मे दबाव बनाकर अपनी पार्टी के नेता को ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत के रूप मे बैठाते रहे। सरकारे बदली तो अर्थ दण्ड साम दाम भेद से हर कीमत में लोकतन्त्र की ऐसी तैसी करके जबरिया अध्यक्ष बैठाने का सिलसिला भी शुरू हो गया मतलब जनता के द्वारा चुना हुआ तो है|
Read More »पुलिस ने चलाया एंटीरोमियो जागरुकता अभियान
हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की एंटीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा, सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों के आस-पास में एंटीरोमियों चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना वजह घूमने वाले लड़कों, शोहदों की चेकिंग की गयी। साथ ही एंटीरोमियो टीमों द्वारा अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव, कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं, छात्राओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध वार्ता की गई। यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित एप्लिकेशन- डायल 112 नंबर, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी कॉप/पुलिस सोशल मीडिया के बारे में बताकर जागरूक किया गया। साथ ही महिलाओं को उच्चाधिकारियों के मोबाईल नंबर से अवगत कराया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया।
Read More »मजदूर का हिस्ट्रीशीटर पर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के इमलिया थोक निवासी एक गरीब मजदूर ने वहां के एक हिस्ट्रीशीटर पर बहाने से रात में बाइक में बैठाकर दूर ले जाकर मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मजदूर जंग बहादुर ने बीती देर रात को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर मंगल कोरी रात में उसे मोटरसाइकिल में बैठा कर गायत्री तपोभूमि के पास ले गया, जहां उसके दो साथी पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिलकर उसे मारा-पीटा और उसके पास से दो हजार रुपये छीन कर ले गए। उसने तत्काल पुलिस को अवगत कराया जब तक पुलिस वहां पहुंची हिस्ट्रीशीटर साथियों के साथ फरार हो चुका था। पुलिस हिस्ट्रीशीटर की तलाश कर रही है।
Read More »रास्ते में जल भराव होने से आवागमन रहता ठप
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के वॉर्ड नंबर 3 में एक ऐसा रास्ता है जिससे कोई नहीं निकल पाता है। आवागमन के लिए लोग परेशान हैं। जल भराव होने से वहां मच्छर भी पल रहे हैं। लोगों ने रास्ता बनवाए जाने की मांग की है। वहां के निवासी मोहम्मद इसराइल ने बताया कि ईद गाह मुहल्ले का यह रास्ता काफी पहले का है। रास्ता न बन पाने से लोग यहां से आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। यदि यहां से कोई निकलता है तो उसे छलांग लगा कर चबूतरे में चढ कर निकल पाना होता है। उन्होंने बताया रास्ते के बीच में जल भराव हो गया है क्यों कि उसके आसपास लोगों अपने दरवाजे पर मिट्टी डालकर जगह ऊंची कर ली है तो बीच में पानी भरा ही रहता है तो वहां मच्छर पल रहे हैं। बीमारी का अंदेशा बना रहता है। वहां के अन्य लोगों ने बताया कि कि यह मुख्य रास्ता है यहाँ काफी आबादी है लेकिन पक्का रास्ता न होने से वहां की आबादी की रौनक गायब होने के साथ वहां बने पक्के मकान बेकार साबित हो रहे हैं। यदि यह रास्ता बनवा दिया जाय तो लोगों को काफी सकून मिल सकता है। लोगो को इधर उधर आने जाने के लिए चक्कर काटकर दूसरे रास्ते का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। वॉर्ड के लोगों ने नगर पंचायत से अपने प्रस्ताव में इस रास्ते को शामिल कर उसे बनवाए जाने की मांग की है।
Read More »विद्युत कर्मियों की हड़ताल से किसान परेशान
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से खेतों में पलेवा के लिए नलकूप चलाए जाने का काम ठप हो गया है। किसानो के नलकूपों को विद्युत ट्रांसफॉर्मर सहित अन्य विद्युत सामग्री नहीं मिल पा रही है। किसान यदि फोन करते हैं तो जवाब मिलता है कि अभी कुछ नहीं हो सकता क्यों कि उनकी हड़ताल चल रही है। इंगोहटा के किसान धनीराम साहू, राकेश गुप्ता आदि ने बताया कि खेतों में पलेवा करने का समय नजदीक आ गया है किन्तु राजकीय नलकूप 164 व 166 पांच माह से खराब पड़े हैं। ट्रांसफार्मर के साथ मेन स्विच व केबिल की कमी होने के कारण नलकूप ठप पड़े हैं। अब जब विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की जाती है तो जवाब मिलता हड़ताल के कारण अब कोई काम नहीं हो सकता है द्यकिसान इस बात से परेशान हैं कि न जाने कब हड़ताल खत्म होगी और कब नलकूप चल पाएंगे। इसी तरह से कई सरकारी व राजकीय नलकूप विद्युत सामग्री के अभाव में बंद पड़े के हैं। किसान ट्रांसफार्मर, केबिल, मेन स्विच आदि सामग्री लाकर नलकूप चालू कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे थे किन्तु हड़ताल के कारण किसान परेशान हो उठे हैं।
Read More »
वाल्मीकि समाज के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। हाथरस में हुई बाल्मीकि समाज की युवती के साथ बलात्कार और हत्या के बाद पूरे प्रदेश में उबाल आ गया है। आज इसी मामले में आक्रोशित बाल्मीकि समाज के महिला पुरुषों ने कस्बे के इलाही तालाब के निकट सत्तीमाता के पास बड़ी तादाद मे एकत्रित हुये व विशाल कैण्डिल मार्च निकाला। कस्बे के मलीकुआ चौराहा होते हुए कैण्डिल मार्च तहसील प्रांगण पहुचा| जहां बने गोल चबूतरे पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान प्रकाश बाल्मीकि, कामता प्रसाद, रानी बाल्मीकि और सुईयां बाल्मीकि, अनुराधा बाल्मिक, ब्रज कुमारी अमित कुमार बाल्मीकि उर्फ कटु सहित भारी तादाद मे बाल्मीकि समाज की महिला पुरूष मौजूद रहे।
Read More »पीस कमेटी की बैठक
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। आगामी त्योहार चेहल्लुम को लेकर बीती शाम पालिका मौदहा मे पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित हुयी। बैठक मे शासन के दिशा र्निदेश व गाइडलाइन अनुसार लोगो आवश्यक दिशा र्निदेश देते हुये सोसल डिस्टेंसिंग के नियम पालन करने का पाठ पढाया गया|
Read More »अधिवक्ता संघ सभागार में मनाई गई महात्मा टिकैत की जयन्ती
हमीरपुर, अंशुल साहू। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के संस्थापक किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती जिला अधिवक्ता संघ सभागार में धूमधाम से मनाई गई तथा महात्मा टिकैट की शोभायात्रा ‘महात्मा टिकैत अमर रहे’ ‘जय जवान जय किसान’ गगनभेदी नारों के साथ निकाली गई। अधिवक्ता संघ सभागार से बस स्टैंड जजी के रास्ते होते हुए शोभायात्रा अधिवक्ता संघ सभागार पहुंची। सभागार में महात्मा टिकट के छवि चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन सभा के सभापति वयोवृद्ध किसान अतिबल सिंह टिकरौली तथा मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवानदास दीक्षित महतों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा टिकैत का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा। हम उनके द्वारा बनाए गए पदचिन्हों का अनुगमन करते हुए किसानों और मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए प्राण-तन से प्रयास करते रहेंगे और उद्देश्यों के परिपाक के लिए हर कदम बराबर उठाऐंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह भदौरिया, रामदास सविता, शिवपूजन निषाद, बृजपाल सिंह, पवन कुमार शिवहरे, रामपाल कुशवाहा, भरत कुमार पाठक, राधेश्याम पांडेय, जय नारायण तिवारी, अशोक द्विवेदी, रमेश चंद कुशवाहा ने अपने उत्कृष्ट विचारों से उपस्थित कृषक व मजदूर वर्ग के लोगों को संबोधित किया। किसान क्रांति यात्रा में गए किसान पवन शिवहरे को सम्मानित किया गया तथा महेश कुमार तिवारी को मंडल सचिव एवं रेखा कुशवाहा को महिला प्रकोष्ठ की मंडल सचिव बनाए जाने पर किसानों ने खुशी जाहिर की है।
Read More »