Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्टांप बैंडरों के नाम एसडीएम करें दुकान पट्टा आवंटन

सासनी/ हाथरस, जन सामना। तहसील सासनी में स्टांप बिक्रेता वेलफेयरस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सटांप बैंडरों ने एसडीएम राजकुमार केा एक ज्ञापन सौंपते हुए स्टांप बैंडरों के नाम दुकान पट्टा आवंटन की मांग की है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में स्टांप बैंडरों ने कहा है कि हाथरस के सभी स्टांप बैंडर एक रूपया लगाकर स्टांप बेचते है। जब सरकार द्वारा एक प्रतिशत कमीशन मिलता है। वहीं ई-स्टांप जारी होने के बाद स्टांप बैंडर को ई-स्टांप करने के लिए कम्प्यूटर लैपटाॅप, प्रिंटर, इन्वेटर बिजली कनेक्शन आदि की आवश्यकता होती है। इन सभी सामान को सुरक्षित रखने के लि एतहसील परिसर में बैंडरों के नाम दुकान पट्टा आवंटन किया जाना अति आवश्यक है। बैंडरों ने कहा है कि ई-स्टांपिंग में एक प्रतिशत कमीशन भी दिया जाए। स्टांप बैंडर कल्याण अधिनियम भी बनाया जाए। इसके साथ स्टांप बैंडरर्स की सेवा शर्तें तय हो और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। इस दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रपाल शर्मा, दिनेश तौमर, ललित उपाध्याय, मुकेश वार्ष्णेय, वरूण शर्मा, गायत्री देवी, विपिन कुमार, देवेन्द्र  आदि मौजूद थे।

Read More »

किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी/ हाथरस, जन सामना।भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुड के किसानों ने एसडीएम राजकुमार यादव को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानां ने अपनी विभिन्न मांगों के साथ बूलगढी में हुई घटना के दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई और निर्दोष को न्याय दिलाने की मांग की। किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम सौपे ज्ञापन में कहा है कि गांव बूलगढी में हुई घटना के दोषी किसी प्रकार न बच पायें और निर्दोष पर आंच न आए, सरकार को ऐसी नीति के तहत जांच करानी चाहिए। वहीं किसानों ने करीब दर्जनभर से अधिक मांगों से भरा ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। इस दौरान हरपाल सिंह भागीरथ सिंह, महेश चंद्र शर्मा, राकेश चौधरी, आदि मौजूद थे।

Read More »

हनुमान चौकी पर बढी चौकसी

सासनी/ हाथरस, जन सामना। चंदपा के गांव बूलगढी में हुई घटना के बाद राजनेताओं ने सियासी रोटियां सेकना शुरू कर दिया हैं जिसे लेकर सभी पार्टियों के नेता पीडित के घर जा रहे हैं जहां भारी मात्रा में पुलिस तैनात है। यह सियासी नेता शांत माहौल को न बिगाड दें इसके लिए सभी सीमाओं को सील कर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। पुलिस चौकी हनुमान पर एसएचओ सीओ तथा भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिससे अनुमति के अनुसार ही चार या पांच लोग पीडित के घर जाकर उसका हाल जान सके। कि इतवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की कर पुलिस को एक कर कर दिया और अपने वाहनों को लेकर हाथरस की ओर कूच कर गये। यहां सपाईयों ने महिला दरोगा के साथ नोंक झोंक ही नहीं अभद्रता भी की और उठाकर एक ओर फेंक दिया। अपने वाहनों को फर्राटे भरते हुए दौड लिए। मगर कोतवाली चैराहे पर आते ही सपाईयों के हौसले पस्त हो गये और यहां पुलिस के रोके जाने के कारण मात्र पांच लोगों को ही पीडित के यहां जाने की अनुमति दी गई। सोमवार को आप पार्टी के सांसद संजय कुमार के आने की सूचना पर  हनुमान चौकी पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया।

Read More »

पुलिस ने भीम आर्मी चीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (रावण) के खिलाफ राजमार्ग जाम करने की रिपोर्ट दर्ज की है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को बूल गढी जाते वक्त पुलिस चौकी श्री हनुमान पर रोका गया मगर वह पैदल ही हाथरस की ओर चल पडे। तभी सासनी में कोतवाली पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद ओर भीम आर्मी सेना के लोगों ने कोतवाली चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे राजमार्ग बाधित हो गया और करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। हालांकि पुलिस ने मात्र चार-पांच लोगों को बूलगढी में पीडित परिवार से मिलने की इजाजत दी। फिर भी यहां भीम आर्मी कार्रकर्ताओं ने काफी देर तक कोतवाली पर हंगामा किया और राजमार्ग बाधित कर लोगों को आने जाने में व्यवधान पैदा किया। इसे लेकर पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद और करीब चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

Read More »

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव एलमपुर निवासी एक व्यक्ति की रेलगाडी से कटकर मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। सिरसागंज क्षेत्र के गांव एलमपुर निवासी 40 वर्षीय लल्लू सिंह पुत्र हरदयाल विगत रात्रि में अपने घर से निकला था। जिसका शव आज सुबह थाना नगला खंगर क्षेत्र कौरारा बलरई के मध्य रेलवे ट्रेक पर पडा मिला। जिससे अनुमान लगाया गया उक्त व्यक्ति की मौत किसी रेलगाडी के नीचे आने से हुई है। इलाका पुलिस द्वारा शव को रेलवे ट्रेक से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

अनियंत्रित कार खंदक में गिरी, चालक की मौत

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र एटा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप अनियंत्रित कार खंदी में गिर गयी। जिसमें कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि मृतक ने संभवतः नशीला पदार्थ का सेवन किया होगा।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शांती नगर निवासी 30 वर्षीय कुलदीप पुत्र शिवदत्त रात्रि में कार द्वारा कही जा रहा था। उसी दौरान एटा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर एक खंदी में जा गिरी। जिससे कार चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर इलाका पुलिस के साथ परिजन भी पहुंच गये। पुलिस ने बताया कि मृतक ने संभवतः नशीले पदार्थ का सेवन कर रखा था। क्यों कि कपडों से शराब की महक आ रही थी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।

Read More »

मेडिकल कालेज के समीप रखे कूडेदान में दो बच्चो के शव मिलने से मचा हड़कंप

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र मेडिकल काॅलेज के गेंट नम्बर दो के समीप रखे कूडेदान में दो नवजात बच्चो के शव मिलने से हडकंप मच गया। महिला सीएमएस के कहा कि अस्पताल में कोई जुडवां बच्चे का जन्म नही हुआ है। उत्तर क्षेत्र मेडिकल काॅलेज के गेट नंबर दो के पास चिकित्सालय के दो कूडेदान रखे हुये हैं। आज सुबह उक्त कूडेदान में दो बच्चे कोई डाल गया, वहां से आते जाते राहगीर ने जब नवजात कम समय के दो बच्चे कूड़ेदान में पड़े हुये देखे। जिसकी सूचना मेडिकल काॅलेज स्टाफ व थाना पुलिस को दी। मौके पर मौजूद लोगों ने संभावना जताई गई कि कहीं महिला चिकित्सालय में कोई डिलीवरी तो नहीं हुई। वहीं से किसी ने डाला हो। महिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. साधना राठौर ने बताया कि मेडिकल काॅलेज गेट नंबर दो के पास डस्टबिन में दो कम समय के नवजात भ्रूण कोई डाल गया है, हमारे यहां बीती रात ऐसी कोई डिलीवरी नहीं हुई। जुड़वां बच्चों की बाकी ये मामला पुलिस जांच का है। पुलिस जांच कर रही है, उसमें जो निकल कर सामने आयेगा। उस हिसाब से कार्यवाही की जायेगी। वहीं दोनों बच्चों को लेकर तरह-तरह की चर्चायें रहीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम गृह भिजवाया।

Read More »

पुलिस ने बाल्मीकि समाज के लोगों को हाथरस जाने से रोका

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। बाल्मीकि नवयुवक संघ ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए नगर निगम के जलकल विभाग में प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। वाल्मीकि नवयुवक संघ के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रवीन उमरा के नेतृत्व में फिरोजाबाद से सैकड़ों वाल्मीकि समाज के लोग जलकल विभाग से पैदल चलकर कर हाथरस के लिए निकले। सभी लोगों को सीओ सिटी ने जैन मंदि पर रोक लिया और उन्होंने हाथरस जाने नही दिया। जिसके चलते पुलिस से कुछ नोंकझोक हुई। संघ के जिलाध्यक्ष विनय बाल्मीकि ने कहा कि आज सभी बाल्मीकि समाज के लोग हाथरस की बेटी के परिजनों से मिलने जा रहे थे। प्रदेश की योगी सरकार की तानाशाही के चलते हमें पुलिस ने जाने से रोक दिया। हम लोग हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग करते है। प्रदर्शन के दौरान विकास बर्धन, राहुल वाल्मीकि, राज वाल्मीकि, अनिकेत वाल्मीकि, सुरजीत वाल्मीकि, विकल दास वाल्मीकि, रितिक वाल्मीकि, रमन वाल्मीकि, प्रवीण चौहान, रौनक वाल्मीकि, जोनी वाल्मीकि, सोनू वाल्मीकि, सतीष वाल्मीकि, गौरव चक, आदेश मस्ताना, जैकी वाल्मीकि आदि रहे।

Read More »

टूंडला विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ता दिलाएंगे पार्टी को जीत-योगी आदित्यानाथ

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम टूण्डला विधानसभा के उपचुनाव की पार्टी की बैठक को संबोधित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जन लोक कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों व ऐतिहासिक कदमों की उपलब्धियों को लेकर टूण्डला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ पर घर-घर संपर्क कर उप चुनाव में भारी बहुमत से पार्टी को विजयश्री दिलाने का कार्य पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को करना है। सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की तर्ज पर केंद्र व प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रही है। जाति और मजहब के नाम पर वोट मांगने वाले सपा, बसपा, कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का कार्य करना है। मुख्यमंत्री ने टूण्डला में सैकड़ों बरसों से भव्य रामलीला आयोजन व प्रदेश में सर्वाधिक टूण्डला नगर में भव्य दुर्गा पंडाल लगने की प्रशंसा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर उपचुनाव में पार्टी द्वारा जो भी प्रत्याशी घोषित किया जाए उसे जिताने का काम करें। प्रत्याशी कोई भी हो इससे मतलब नहीं रखना, बल्कि चुनाव चिन्ह कमल का फूल याद रखना हैं। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं संचालन दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व टूण्डला विधानसभा प्रभारी बी.एल. वर्मा ने किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जनपद के प्रभारी मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व टूण्डला विधानसभा प्रभारी प्रमोद गुप्ता, क्षेत्रीय मंत्री उदय प्रताप सिंह, अश्वनी भारद्वाज, जिला महामंत्री दीपक चैधरी, अविनाश सिंह भोले, राजीव गुप्ता, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, सतीश दिवाकर, वृन्दावन लाल गुप्ता, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बेनीवाल, रुपेश शुक्ला, योगेश प्रताप सिंह, डॉ पूरन सिंह, विनोद प्रताप सिंह, महावीर सिंह बघेल, दीपक राजोरिया, सुशील पौनिया, नीलम दिवाकर, जगन सेठ, शैलेंद्र प्रताप सिंह, विकास पालीवाल, जगन सेठ, महिपाल निषाद, दुष्यंत जादौन, आईटी विभाग के जिला संयोजक गोपाल कृष्ण सिंह, भीकम सिंह कुशवाह, हनुमंत सिंह बघेल, नीलम दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Read More »

विद्युत का निजीकरण किये जाने के विरोध में जूनि. इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद, एस.के.चितौड़ी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति फिरोजाबाद द्वारा केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वाहन पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरुद्ध विरोध सभा का आयोजन लेबर काॅलौनी बिजली घर पर किया गया। जिसमें जूनियर इंजी. संगठन ने अपने हक की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत वितरण निगम लिमिटेड दक्षिणांचल अध्यक्ष इंजीनियर राजवीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गलत नीतियों के तहत विभाग का निजीकरण किया जा रहा है। जबकि ऊर्जा मंत्री द्वारा सन 2018 में स्पष्ट आश्वासन दिया था कि विद्युत विभाग का निजीकरण किसी भी हाल में नहीं किया जाएगा और कोई भी निर्णय लेने से पहले विद्युत कर्मियों को विश्वास में लेकर ही कोई कदम उठाया जाएगा। लेकिन सरकार द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण का निर्णय विद्युत कर्मियों के खिलाफ जाकर लिया जा रहा है। सरकार एवं प्रबंधन की यह दोहरी नीति विद्युत कर्मियों को बिना विश्वास में लिए किसी भी हालत में स्वीकार नहीं होगी। जिसके लिए हमारा प्रत्येक संयुक्त संघर्ष समिति फिरोजाबाद का साथी अपने हक के लिए जेल भरो आंदोलन से लेकर किसी भी हद तक जा सकता है। इंजी एके वर्मा ने कि समय-समय पर विभिन्न सरकारों द्वारा बिजली विभाग को किस प्रकार से अलग-थलग किया गया। और पूरे प्रदेश में बनी राज्य विद्युत परिषद को कई टुकड़ों में विभाजित करते हुए धीरे-धीरे निजीकरण के कगार पर ढकेल रही हैं। जिससे हमारे किसान भाइयों एवं गरीब तबका के लोगों पर विकट प्रभाव पड़ने वाला है। विरोध सभा की अध्यक्षता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इंजीनियर विश्वेंद्र सिंह चौहान एवं संचालन इंजीनियर अनुज भारद्वाज ने किया। विरोध सभा में इंजी. अहमद हुसैन, इंजी. ए के पांडेय, इंजी. महेश प्रभाकर, एससी शर्मा, रामयज्ञ, बबलू गौतम, रंजीत सिंह, स्वतंत्र यादव, अनिल कुमार, गीतम सिंह, राजकुमार, रणवीर सिंह, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार, आरपी वर्मा, वरुण कुमार, कयामुद्दीन खान, राजेश कुमार पाल, संजीव कुमार, मनीष कुमार, सत्येंद्र अहिरवार, दिनेश कुमार शर्मा, सुमित कुमार, सुधीर यादव, हैविंन कुमार, पुष्कर, धीरज कुशवाह, डीके वर्मा, डोरीलाल आदि रहे।

Read More »