Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

पैसे बढ़ोतरी को लेकर मजदूर हड़ताल पर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पैसे बढ़ोतरी को लेकर कारखानें में मजदूरों ने काम करना बंद कर दिया। ओम ग्लास, जगदम्बा ग्लास के मजदूरों ने काम बंद कर गेट पर हंगामा काटा।
मजदूरो का कहना है कि हमें अपनी मेहनत का उचित दाम नहीं मिल रहा है। इसी को लेकर आज काम बंद कर हडताल की है। राजा का ताल स्थित जगदम्बा ग्लास, ओम ग्लास के मजदूरों ने पैसे बढ़ोतरी की माॅग करते हुए कारखाने के गंेट पर हंगामा किया। सुबह से दोपहर तक मजदूर नेता कारखानेदार आपस में वार्ता करते नजर आये।

Read More »

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है। थाना नगला खंगर क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ चैंकिग कर रहे थे। उसी दौरान कल्पना शर्मा पत्नी नबत सिंह निवासी रूकनपुर मानिकपुर के यहाॅ से 22 पौआ गैर प्रांत की देशी शराब सहित दबोच लिया। जिसमें खिलाफ कार्यवाही की गयी। साथ ही उनि सोवरन सिंह नगला खंगर द्वारा मईखास निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र किशनलाल, आनन्द कुमार पुत्र ब्रहमकुमार नगला सदासुख आदि लोगो को 80 पौआ देशी शराब सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी। बसई मौहम्मदपुर क्षेत्र के गांव बिलैहना निवासी 41 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र मोहन महेश, 63 वर्षीय रविशंकर पुत्र रामनिवास, थाना उत्तर के शिवनगर निवासी 45 वर्षीय राजू पुत्र रामप्रकाश को भी जेल भेजने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी है। पुलिस ने बताया कि उक्त लोगो को शान्ति भंग की धारा में कार्यवाही की गयी थी।

Read More »

खेत में रखी फसल में लगी आग, स्वाह

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी क्षेत्र जलेसर रोड स्थित दौलतपुर सड़क के किनारे गेंहू के बोझों में आग लगने से हजारों का नुकसान हो गया। पीड़ित ने डायल 100 को सूचना कर घटना की जानकारी दी।
थाना नारखी के गांव दौलतपुर निवासी रामनरेश पुत्र छोटेलाल का नित्यानन्द एंक्लेब के समीप 10 बीधा खेत में गेंहू की फसल की थी। विगत दिन खेत की कटाई करने के बाद फसल को साफ करने के लिए रखा था। आज रात्रि में अज्ञात कारणों के चलते फसल में आग लगने से सारी फसल स्वाह हो गयी। घटना की जानकारी होने पर खेत पर पहुंचे किसान उसके परिजनों के होश उड गये। पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद वहां से निकल गयी। पीड़ित ने लगभग 20 कुन्तल गेंहू भूसा का नुकसान होना बताया है।

Read More »

यात्रा भत्ता तथा पारिश्रमिक की पुनरीक्षित दरें लागू करने की मांग

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। पालीवाल कॉलेज जंतु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. एमपी सिंह ने अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलपति से मांग की है कि यात्रा भत्ता तथा पारिश्रमिक की पुनरीक्षित दरें शीघ्र लागू की जायें।
सदस्य आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के अथक संघर्ष के बाद सरकार ने यात्रा भत्ता तथा परीक्षकों के पारिश्रमिक की दरों को अपने पांच और नौ मार्च के शासनादेश द्वारा पुनरीक्षित कर दिया है। डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की ओर हैं और मूल्यांकन का कार्य भी 17 मार्च से अनवरत रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि शासनादेश को निर्गत हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। परंतु कुलपति परन्तु कुलपति ने अभी तक नई पारिश्रमिक व यात्रा भत्ता की दरों को इँप्लीमेंट नहीं किया है। जबकि दूसरी ओर शिक्षकों व कर्मचारियों के हितार्थ उक्त शासनादेशों का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालयों ने इसे लागू कर दिया है। सिंह ने कहा कि शासनादेश लागू न करने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

Read More »

बेटा-बेटी में न करें भेदभाव-सचिव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज सतीश कुमार के निर्देशानुसार आज बुधवार को जनपद न्यायालय के एडीआर भवन के सभागार में स्वच्छता, पीडित क्षतिपूर्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और राष्ट्रीय लोक अदालत आदि विषयों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण की सचिव सीमा कुमारी ने स्वच्छता पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने कहा कि जितनी आप स्वच्छता रखेंगे, जिससे आप स्वयं बीमारियों से बचेंगे साथ ही दूसरे भी बीमार होने से बचे रहेगें। उन्होनें शिक्षा पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि बेटा-बेटी दोनों को समान रूप से शिक्षा, खान-पान तथा अन्य बातों में भेद भाव न करें। महिलाओं से अपील की वह विशेष सजग रहें, आज बालिकाओं का संख्या प्रतिशत काफी गिरता जा रहा है, इसका मुख्य कारण कन्या भ्रूण हत्या है। उन्होनें अवगत कराया कि इस कार्यालय द्वारा पीडित क्षतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत पीडितों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है।

Read More »

जोधपुर-हावड़ा से मक्खनपुर में बाइक टकराई

आधा घंटे तक डाउन ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन
रेलवे पुलिस ने बाइक स्वामी के खिलाफ किया मुकदमा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जोधपुर से हावड़ा जा रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस से कानपुर रेलखंड के मक्खनपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक बाइक टकरा गई। ट्रेन से बाइक के टकराकर परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। इस घटना के चलते ट्रेन आधा घंटे तक डाउन रेलट्रैक पर ही खड़ी रही।
बुधवार सुबह जोधपुर से हावड़ा जा रही जोधुपर हावड़ा एक्सप्रेस सुबह आठ बजे करीब जब मक्खनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी। उसी दौरान एक युवक बाइक लेकर रेलट्रैक को पार करने लगा। जब उसने ट्रेन को सामने से आता हुआ देखा तो वह घबरा गया और उसने बाइक को रेलट्रैक पर ही छोड़ दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। अपनी निर्धारित गति से दौड़ रही ट्रेन रेलट्रैक पर पड़ी हुई बाइक से जा टकराई। ट्रेन से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़ गए। चालक ने तत्काल ही घटना की जानकारी से मुख्य नियंत्रण कक्ष टूंडला को अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलने पर रेलअधिकारियों ने रेलवे पुलिस बल को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाइक के परखच्चों को एकत्रित करते हुए बाइक स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वहीं अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेन को साढ़े आठ बजे गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Read More »

खेत में खड़ी फसल में आग लगने से स्वाहा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना क्षेत्र मे ग्राम बासुदेवमई में बिजली के तार की चिंगारी से रामखिलाड़ी कठेरिया के खेत में गेहूं की फसल में आग लगने से हजारों का नुकशान हो गया। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मे ग्राम बासुदेवमई निवासी रामखिलाड़ी कठेरिया का खेत है। जिसमे गेहूं की फसल थी। उसके खेत में बिजली के तार की चिंगारी से आग लग गयी। जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक खेत में खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गयी। लोगों ने आग बुझाने की भी कोशिश की। खेत में फसल जलने के कारण किसान काफी दुःखी नजर आ रहा था। उसका कहना था कि उसकी पूरी मेहनत बर्बाद हो गयी।

Read More »

परिजनों की डांट से क्षुब्ध युवक ने लगाई फांसी

पुलिस को सूचना दिए बिना कर दिया अंतिम संस्कार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाऊमीन की ठेल लगाने वाले युवक को डांटना उसके परिजनों को भारी पड़ गया। युवक ने परिजनों की डांट से नाराज होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना टूंडला क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ा कुंआ निवासी 24 वर्षीय शालू जाटव पुत्र प्रेमचन्द्र जाटव लाइनपार क्षेत्र में चाऊमीन की ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने में सहयोग करता था। मंगलवार की रात उसका परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। परिजनों के डांटने पर वह गुस्से में ऊपर बने अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। जहां उसने दुपटटे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार सुबह तब हुई। जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया। परिजनों ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। शालू फांसी के फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतार लिया और पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

दिव्यांग मतदाता की सहायता के लिए बनाया गया ‘‘पीडब्लूडी सुविधा’’ एप

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोडल अधिकारी स्वीप/मतदाता जागरूकता श्रीमती अजू वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाताओं को होने वाली असुविधाओं के निराकरण के लिए ‘‘पीडब्लूडी सुविधा’’ नामक एक एन्ड्रोएड एप जारी किया है। जिसके द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाता आसानी से सभी चुनावी सेवाओं का उपभोग कर पायेगें। इसके द्वारा दिव्यांग/अशक्त मतदाता अपना वोट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, वह अपने मतदाता पहचान पत्र में अंकित त्रुटियों को संशोधित कर सकते है, वह अपने लिए अपने आवास से मतदान स्थल तक जाने के लिए व्हील चेयर की मांग भी कर सकते है, यदि कोई दिव्यांग मतदाता, मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित/अंकित नही है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हित/अंकित करा सकते है। यदि किसी दिव्यांग मतदाता द्वारा अपना आवास परिवर्तित कर लिया है तो वह नाम परिवर्तित स्थान की मतदाता सूची में आंकित करा सकते है।

Read More »

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा शिवली में करेंगे जन सभा

देवेन्द्र सिंह भोले को जिताने के लिए करेंगे मतदाताओं से गुजारिश
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। चुनावी सरगर्मियां लगातार बढ़ रही है चुनावी तारीख नजदीक आ रही है। वही प्रत्याशियों की धड़कन दुगनी रफ्तार से बढ़ रही है सभी दलों के नेता अपनी अपनी पैतरे बाजी अपना रहे है। वही सभी प्रत्याशी कानपुर में अपने चुनावी स्थिति को सुधार लाने के लिए केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं ने जनसभा को सम्बोधित करने का जिम्मा ले रखा है।
आप को बता दे कि अकबरपुर लोकसभा की बात करे तो भाजपा में गुटबाजी चलने के कारण भाजपा की कमान वरिष्ठ नेताओं को सभालानी पड़ रही है। वही कल गुरूवार को कन्हैया लाल विद्यालय शिवली में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा चुनावी जन सभा को सम्बोधित कर अकबरपुर प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह भोले को जिताने के हर प्रयास करेंगे वही मतदाताओं से भोले को अधिक वोट से जीतने की गुहार लगा सकते है। वही उपमुख्यमंत्री की शिवली आगमन की खबर मिलते ही प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। उनके हैलीपैड उतरने की बंदोबस्त कर साफ सफाई के इंतजाम पूरे कर लिए गए है। नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश शुक्ल ने अपनी निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे वही उन्होंने सभी नंगर पंचायत कर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाएं। साफ सफाई का खास नजर रखी जाए। वही इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक गुप्ता, युवा नेता चारु अवस्थी, शिवम द्विवेदी, रामजी अग्निहोत्री, राजकुमार, विजय अग्निहोत्री सैकड़ो लोग विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।

Read More »