कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियों को स्व-रोजगार युक्त बनाने हेतु शासन द्वारा संचालित की गयी ‘‘अन्य पिछडा वर्ग सब ट्राइबल प्रशिक्षण योजना‘‘ वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत 37 अभ्यर्थियों को चार माह अवधि का प्रशिक्षण दिलाने हेतु आज दिनांक 21 अगस्त 2019 को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात शैवाल भटनागर ने बताया कि उक्त योजना के अन्र्तगत 55 अम्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया जिसमें 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उद्यमिता विकास संस्थान, राजीव माहेश्वरी, रनियां औद्योगिक सहकारी समिति आदि लोग उपस्थित रहे।