कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। गंगा नदी जीवन दायिनी है। ये हमारा सौभाग्य कि हम गंगा नदी के किनारे निवास करते है। सभी को माँ गंगा की सफाई में अपना सहयोग देना है। किसी भी स्थिति में गंगा में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक अब गंगा नदी में नही डालेंगे और न ही डालने देंगे इसके लिए 7 जून को होने वाले सदन में अध्यादेश लागू किया जायेगा कि जो भी व्यक्ति गंगा किनारे पालीथिन डालेंगे या लेकर आएंगे उनका 500 से 1000 रुपये का चालान किया जायेगा। इसके लिए नगर निगम तथा मजिस्ट्रेट की अलग-अलग टीमें गठित कर चालान किया जायेगा तथा न मानने पर एफआईआर भी दर्ज की जायेगी। गंगा में अब नाले नही गिरेंगे इसके लिए नामानि गंगे योजना के तहत नालोे का टैपिंग कार्य किया जा रहा है। सभी सम्बन्धित विभाग इस कार्य में युद्ध स्तर पर टाइम लाइन के अनुसार कार्य पूर्ण कराये। लोगों को एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारा वातावरण स्वच्छ रहे। गंगा हरितिमा अभियान के तहत गंगा किनारे के 40 गांवो में वृक्षारोपन कराया जाये तथा इस कार्य के लिए मुफ्त में पेड़ दिया जायेगा।
Read More »एक घर हो अपना, हो गया सपना
लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में अपने लिए आशियाना बनाने का सपना देखने वालों को अब निराश होना पड़ेगा क्योंकि निर्माण सामग्री से लेकर मजदूर, राज मिस्त्री, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन की दरें खासी महंगी हो गईं हैं। हैरत की बात है ‘सबका साथ, सबका विकास’ चार साल में ही ‘साफ नीयत, सही विकास’ में तब्दील होकर प्रचार और आंकड़ों के मंच से चूल्हा, घर, सफाई, शौचालय सहित तमाम सौगातें बांटकर ‘न्यू इण्डिया’ बनाने का चुनावी ऐलान कर चुका है, जबकि नोटबंदी, जीएसटी के बाद लुटी-पिटी कंगालों की एक नई कौम हाथ पसारे ‘मन की बात’ सुनने को मजबूर है।
गौरतलब है कि महज पांच महीने पहले 37 हजार रूपये टन सरिया का दाम था जो फरवरी की शुरुआत में 45 हजार रुपये टन हो गया। मार्च लगते ही 49 हजार रुपये टन हो गया और आज उछल कर 60 हजार रूपये टन पर पहुंच गया है। यही हाल मौरंग का रहा है, जो चार महीने तक 110 रुपये फुट बिक रही थी वो आज गिर कर 80-85 रुपये फुट है, यहां बताना जरूरी होगा कि मौरंग की जगह सरकारी कामों में अधिकतर पत्थर का चूरा इस्तेमाल हो रहा है जिसका भाव मौरंग से आधा है, गुणवत्ता क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। सीमेंट के भाव जनवरी, 18 में 265 रुपये बोरी था जो आज बढकर 295-310 रुपये बोरी हो गया है। वहीं मजदूरों की दिहाड़ी होली से पहले तक 300 रुपये थी जो अब बढकर 350 रूपये हो गई है, इसी तरह सभी लेबर की दिहाड़ी में 15-25 फीसदी का इजाफा हुआ है, लेकिन अधिकांश मजदूर बेकारी की मार से बेजार हैं, क्योंकि निर्माण कार्य लगभग बंद हैं। गली-कूचों में बनने वाले छोटे-मंझोले मकानों को अधबना देखा जा सकता है।
मधुमेह-मोटापा खत्म करने के लिए पंतजलि द्वारा सात दिवसीय शिविर छः जून से
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शहर में प्रथम वार महिला पंतंजलि योग समिति द्वारा सात दिवसीय मघुमेह- मोटापा घटाओं योग शिविर का आयोजन छः जून से 12 जून 2018 तक प्रातः पांच बजे से साढे सात बजे तक प्रातः सांय साढे पांच बजे से सात बजे तक गौशाला स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर पर आयोजित किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मण्डल प्रभारी सीमा मिश्रा जिला प्रचारक पवन कुमार आर्य द्वारा देते हुए कहा गया कि इस भाग दौड भरी जिन्दगी में अपने आप का स्वास्थ्य रखना काफी कठिन है। जबकि आरोग्य हमारा जन्म सिद्ध अधिकार होता है। दुनिया भर में 100 से अधिक चिकित्सा पद्धति चल रही है। रोगी को निरोगी के लिए किसी ने किसी चिकित्सा पद्धति का हम सहारा लेते है। जिसके लिए काफी धन का भी प्रयोग करते है। जबकि योग आयुर्वेद से बीमारी के साथ-साथ बीमारी के कारण को भी खत्म किया जा सकता है। जो सम्पूर्ण जीवन का विकास करता है। इस लिए शहर में मधुमेह एव मोटापा के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए पतंजलि से अनुभभी चिकित्सको का भी आना होगा। वही पर मरीजों का आयुर्वेद दबा का सेवन भी कराया जायेगा। कार्य क्रम में दुर्योधन राण पूनम सरिता, अर्चना अमन पचौरी आदि लोग मौजूद रहे।
पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिंन्दों ने जेई का किया घेराव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम भीषण गर्मी में जनता का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम नजर आ रही है। किसी ने किसी क्षेत्र में आये दिन पानी की समस्या को लेकर नगर निगम का घिराब या रोड जाम की घटनायें आये दिन सुनने का आती है।
इसी क्रम में आज नगर निगम में पानी की समस्या को लेकर भीमनगर के वासिन्दों ने जमकर हंगामा करते हुए खाली बर्तन लेकर नगर निगम जलकल विभाग कार्यालय पहुच गयी। जहां आक्रोशित महिलाओं व क्षेत्रीय लोगो को देख कार्यालय में बैठे जेई पीके सिंह अपने कर्मचारियों को लेकर उसने मिले। जहां उन्होने तत्काल लोगो की समस्यों को सुनते हुए क्षेत्र में पानी पहुचाने की व्यवस्था करने के बाद तत्काल क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए कर्मचारियों को भेजा।
महिला ने पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहागनगर निवासी एक विवाहिता ने मायका पक्ष के साथ मिलकर पति व ससुराल के लोगो पर अतिरिक्त दहेज अभद्रता करते हुए घर से निकालने की तहरीर दी। पुलिस ने घायल महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर निवासी विकास उर्फ चन्द्रमोहन की पत्नी 23 वर्षीय गुलशन ने आज दोपहर अपने पिता गंगाराम निवासी शेखपुर थाना रामगढ़ के साथ थाने में पति सास देबर ननद के खिलाफ मारपीट करने घर से निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर पीड़िता का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना किया गया। वही पीड़ित महिला के पिता ने बताया कि उसकी सास का चरित्र खराब है। उक्त लोगो को एक अधिवाक्ता भडकाने का कार्य करता है। पूर्व में भी थाने में विवाहिता के खिलाफ गलत तहरीर भी दी है।
मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना एका के गांव सिकन्दरपुर निवासी 28 वर्षीय सुबोध कुमार पुत्र बालकराम, 60 वर्षीय शीलादेवी पत्नी बालकराम, 25 वर्षीय प्रवीन पुत्र बालक राम को पुरानी रंजिश को लेकर परिवार के ही सालिगराम उसके पुत्र प्रेमसिंह अरूण गुरूपाल आदि लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने मारपीट करने के पीछे जमीनी विवाद की बात कही। थाने में तहरीर देने के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र के उर्वेशी रोड निवासी इसरार की 12 वर्षीय पुत्री कु0 मुस्कान को पडोस की ही सन्नो नामक महिला ने बच्चो को लेकर हुए मारपीट में घायल कर दिया। घायल बच्ची की माॅ ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
निचली गंगा नहर मे नहाते समय डूबी बच्ची-नहीं लगा सुराग
अपने सहेलियों के साथ गई थी नहाने
डूबने से बाल बचीं उसकी अन्य सहेलियां
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अपने सहेलियों के साथ निचली गंगा नहर में नहाने गई 10 वर्षीय बच्ची डूब गयी। जिसका सायं तक कोई पता नहीं चला। उसके साथ मे नहा रही उसकी सहेलिया भी डूबने बच गई। सूचना मिलते ही थाना़ पुलिस मौके पहुच गई घर मे मचा कोहराम।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र गांव छिछामई निवासी सब्बीर खा की 10 वर्षिय पुत्री जीनू सुबह 11 बजे अपने गाव की तीन चार सहेलियों के साथ गांव के पास बनी निचली गंगा नहर में नाहने गई हुई थी।
क्या ऐसा भी होता है आरएसएस में युवा नेता ने दिया हिन्दू जागरण मंच से इस्तीफा
व्यक्त की अपनी पीड़ा-आरएसएस के दो पदाधिकारी कर रहे उनका उत्पीड़न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। युवा सुगम शिवहरे ने हिन्दू जागरण मंच से इस्तीफा देते हुए अपनी पीड़ा डालने शब्दो मे कुछ इस तरह बयां की।
उन्होंने कहा कि वे हिंदू जागरण मंच और उसके जिला अध्यक्ष अतुल यादव हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अमित गुप्ता का बहुत-बहुत आभारी हैं जो उन्हें जिला उपाध्यक्ष बनाया और आरएसएस के लिए सेवा करना भी मेरे खून में समाया है मेरे पिता श्री स्वर्गीय सुभाष चंद्र जी स्वयं सेवक थे और 10-10 दिन 15- 15 दिन के शहर के बाहर प्रवास भी करते थे मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि मुझे आरएसएस के दो पदाधिकारी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है जिनके अंदर बिरादरी वाद कूट कूट कर भरा है। बार-बार मुझे गलत टोकाटाकी की जा रही है किन्हीं ऐसे लोगों को बढ़ाने के लिए जो कि उनकी बिरादरी के हैं और वह लोग भाजपा और आरएसएस को हमेशा गालियां देते रहे हैं उन्होंने आरएसएस और भाजपा के लोगों के साथ मारपीट भी की है उन्हीं लोगों के कारण मुझे बार बार अपने क्षेत्र में काम करने से रोका जा रहा है मैं आरएसएस का बहुत सम्मान करता हूं आरएसएस की वजह से हमारा हिंदुस्तान बचा हुआ है हम हिंदू बचे हुए हैं आरएसएस जैसा महान संगठन कोई हो नहीं सकता इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए मैं आरएसएस का सम्मान करते हुए और महोदय का नाम नहीं खोल रहा हूं और अपने जिला उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा देता हूं मेरी कोई भी गलती हो उसे आप क्षमा करें मेरा इस्तीफा स्वीकार करें आपकी और संगठन की अति कृपा होगी लेकिन जहां भी आपको मेरी जरूरत पड़ेगी मैं बगैर पद के काम करूंगा , संगठन की सेवा करूंगा। इन शब्दों के साथ सुगम शिवहरे ने एक बात तो साफ कर दी है कि उनका उत्पीड़न तो हुआ है।
भाजपा नेता ने राज्यपाल से मिल की महापौर की शिकायत
कहा-सड़क पर नहीं होते दिख रहा कोई बड़ा कार्य-जनता कर रही त्राहि-त्राहि
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम पार्षदगण संगठन उत्तर प्रदेश के संयोजक व भाजपा नेता समन्वय कृष्णमुरारी अग्रवाल एडवोकेट ने उप्र के राज्यपाल महामहिम राम नाईक से मिलकर फिरोजाबाद नगर निगम में हो रही लापरवाही व भ्रष्टाचारी को लेकर विस्तार से अपनी बात कही।
उन्होंने कहा कि महापौर की हठधर्मिता से चुनावों के बाद फिरोजाबाद की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी। प्रत्येक बड़े कार्यो को आज तक सड़क पर होता नहीं दिख रहा है। जनता आये दिन परेशान है। प्रतिदिन समाचार पत्रों के माध्यम से सरकार को बताया जा रहा है। नगर की जनता त्राहि त्राहि कर रही है। महामहिम राज्यपाल ने शीघ्र इस समस्या को गंभीरता से लेकर नगर विकास मंत्री से आदेश कराने की बात कही। साथ ही पार्षदगणों के मानदेय व अधिकारों को शीघ्र लागू करने की बात उनके समक्ष रखी गयी तो उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी बात करेंगे।
थाना सिरसागंज पुलिस को मिली सफलता लूट के तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
लूटे गये (एक लाख दस रूपये) व लूट में प्रयुक्त नीले रंग की एक अपाचे मोटर साइकिल भी बरामद
एसपी ग्रामीण ने वार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ज्ञात हो कि 29 मई 2018 को रामप्रताप पुत्र शोभाराम निवासी प्रहलादपुर थाना बरनाहल जिला मैनपुरी द्वारा नीले रंग की अपाचे मोटर साइकिल नंबर यूपी 83 एपी 0454 सवार अज्ञात तीन व्यक्तियो द्वारा वादी से 100010 रूपये ( एक लाख दस रूपये) की हुयी लूट को लेकर थाना सिरसागंज में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खुलासे को एसएसपी राहुल यादुवेन्दु के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद महेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज फिरोजाबाद अजय सिंह चौहान के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 31 मई को ढाई बजे प्रभारी निरीक्षक फूलचन्द्र, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवकुमार गौतम, उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल जयनरायण सिंह, ज्ञानसिंह व चालक कांस्टेबल हरवेन्द्र कुमार मय सरकारी जीप से रवाना होकर वास्ते देखरेख क्षेत्र गस्त शान्ति व्यवस्था व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में कौरारा रोड पर मामूर था तभी वादी मुकदमा ने आकर सूचना दी। कि मै शिकोहाबाद से सिरसागंज आ रहा था, तो एचपी पैट्रोल पम्प के पास बीयर के ठेका के सामने उक्त नीले रंग अपाचे गाडी नंबर यूपी 83 एपी 0454 पर एक व्यक्ति बैठा था। जिसको देखकर मैने पहचान लिया कि इसी व्यक्ति ने इसी अपाचे मोटर साइकिल से अपने साथियों के साथ मिलकर मेरे साथ 29 मई को लूट की घटना की है।