Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला बार के अधिवक्ताओं की हड़तालः अनशन

जिला बार के अधिवक्ताओं की हड़तालः अनशन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिकन्द्राराऊ के अधिवक्ताओं द्वारा हसायन के न्यायिक क्षेत्राधिकार को सिकन्द्राराऊ में स्थानांतरित किये जाने की मांग के विरोध में आज जनपद न्यायालय में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के बैनरतले अधिवक्ता हडताल पर रहे और धरना दिया तथा जमकर नारेबाजी की।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अधिवक्तागण आज सामूहिक रूप से पूर्व घोषणा के अनुसार सिकन्द्राराऊ के अधिवक्तागणों द्वारा थाना हसायन के न्यायिक क्षेत्राधिकार को सिकन्द्राराऊ स्थानांतरण को लेकर अनुचित दबाब बनाये जाने हेतु हडताल पर हैं के विरोध स्वरूप डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अधिवक्ता अनशन पर रहे तथा कलम बंद हडताल द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा सभी अधिवक्तागणों द्वारा अपने विचार रखे गये। अनशन स्थल पर सभा हुई जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष अतुल कृष्ण आंधीवाल एड. तथा संचालन नवदीप पाठक एड. सचिव तथा ब्रजेश नागर एड. द्वारा किया गया।
अनशन में लक्ष्मीनारायण शर्मा एड., चन्द्रपाल शर्मा एड., प्रमोद कुमार शर्मा एड., नरेन्द्र तिवारी एड., रामवीर सिंह दादू एड., उमेश गुप्ता एड., दिनेश बंसल एड., मनमोहन शर्मा एड., चै. वीरेन्द्र सिंह एड., मुन्ना सिंह पुण्ढीर एड., यतेन्द्र कुमार शर्मा एड., चै. संदीप कुमार वर्मा एड., उमाशंकर शर्मा एड., तेजप्रकाश राना एड., सोमेश पाठक एड., रवि रावत एड., महेन्द्र अग्रवाल एड., चै. महेन्द्र सिंह दिवानियां एड., सुरेन्द्र खान एड., राजेन्द्र सिंह ठैंनुआ एड., विमल प्रकाश एड., राजीव कुमार एड., अजीत उपाध्याय एड., गिर्राज किशोर एड., विशम्भर सिंह एड., पूरन सिंह एड., त्रिलोकी शर्मा एड., चै. रूस्तम सिंह एड., उमेश कुमार एड., विजय शर्मा एड., के.के. शर्मा, पार्थ गौतम एड., देवेश दीक्षित एड., दीपांशु अरोडा एड., राजपाल सिंह दिसवार एड., बालकिशन उपाध्याय एड., राकेश स्वामी एड., राधेलाल पचैरी एड., हीरेश उपाध्याय एड., विपिन पाल एड., सुधीर चैधरी एड., देवीचरन एड., पवन कुमार शर्मा एड., सतीश शर्मा एड., प्रशांत कमल पाराशर एड., विश्वास बहादुर पुण्ढीर एड., शैलेन्द्र सिंह जादौन एड., भागीरथ सोलंकी एड., जीतनेश कुमार एड., राजीव कुलश्रेष्ठ एड., विनोद कुमार शर्मा एड., चन्द्रमोहन एड., विनय बक्शी एड., हितेन्द्र सिंह गुड्डू एड. आदि अधिवक्तागण मौजूद थे एवं दिनांक 6 सितम्बर को सभी अधिवक्ता सामूहिक अनशन तथा न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।