हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता आया है। इसी कड़ी में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ जैसे नृत्य, स्किट, आॅक्रेस्टा आदि प्रस्तुत करके मन मोह लिया।
छात्रों ने लघु नाटिका आदि के द्वारा गुरु शिष्य के आपसी प्रेम को प्रदर्शित किया। छात्रों ने कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु के महत्त्व से अवगत कराया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय में नवनियुक्त हेडबाॅय आर्यन भारद्वाज व हेड गर्ल गौरी सिंह ने द्वारा किया गया। छात्रों ने बिना अध्यापक की सहायता से पूरे कार्यक्रम को गति प्रदान की।
तत्पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती नीना चक्कु ने सभी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों के महत्व से अवगत कराते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु वह है जो अपने शिष्यों को अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाता है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। अध्यापक वह मार्गदर्शक है जो अपने शिष्यों को उनके लक्ष्य को प्राप्त कराने में सहायक होता है। साथ ही उन्होंने सभी अध्यापकों को बधाई पत्र द्वारा शिक्षक दिवस की बधाई भी दी।