कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता के दौरान आईडिया किचन मसाले मसाले द्वारा कल 24 अप्रैल को कानपुर में होने वाली अरे वाह कुकिंग प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे है। जिसमें 10 प्रतियोगियों का चयन किया जायेगा जो फाइनल राउन्ड में जायेगे। बताया गया कि विजेता को मुख्य अतिथि निर्मला पीएसआईटी चेयर पर्सन, डा0 मोनिका सचदेव, आलेाक मिश्रा फाउन्डर आफ दिल्ली पब्लिक सकूल द्वारा प्रदान किये जायेंगे। जानकारी देते हुए कविता मास्टर कुकरी क्लासेस की संचालिका शेफ कविता सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता बहुत खास होगी, क्योंकि कानपुर में इस तरह की पाक कला प्रतियोगिता पहली बार हो रही है। जिसमें शहर ही नहीं बाहर के लोग भी हिस्सा ले रहे है, जिनमें महिलाओं के साथ पुरूष भी शामिल है।
Read More »पृथ्वी दिवस के अवसर पर कानपुर प्राणी उधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर प्राणी उधान में आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें मरेी मां नामक स्वयंसेवी संस्था द्वारा कानपुर प्रणी उधान व महिला महाविधालय किदवई नगर कानपुर की पर्यावरण समिति के संयुकत तत्वाधान से संपादित किया गया। इस अवसर पर आर्ट प्रतियोतिा का भी आयोजन किया गया जिमसें 30 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उददेश्य बच्चों में ऐसे विकास के बारे में संदेश देना जो सतत् चले और जिससे हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहे। विजेता छात्रों को प्राणी उधान के निदेशक दीपक कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर डा0 बेबीरानी अग्रवाल, डा0 प्रज्ञा श्रीवास्तव, डा0 प्रीति द्विवदी, डा0 अर्चना मिश्रा, डा0 मीरा त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। वहीं डा0 वीरेन्द्र स्वरूप की छात्रा दवीना त्रिपाठी ने अपने पाकेट मनी से चिड़िया मकाऊ को गोद लिया।
Read More »डाक विभाग ने जारी किया ’इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन’ की रजत जयन्ती वर्ष पर विशेष आवरण
राजस्थान की जल संरक्षण परम्पराएं समूचे देश में प्रसिद्ध तथा प्रेरणास्पद -डाक निदेशक केके यादव
जोधपुर, राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। जल बुनियादी मानवाधिकार है और इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना तक नहीं की जा सकती। यदि हमने इसे आज से ही नहीं सहेजना आरम्भ किया तो कल सिर्फ आँखों में पानी बचेगा। ऐसे में जनसहभागिता के द्वारा इस ओर अभी से सोचना होगा। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने श्इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन की जोधपुर शाखा के रजत जयन्ती वर्ष पर विशेष आवरण (लिफाफा) एवं विरूपण जारी करते हुए कहा।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान की जल संरक्षण परम्पराएं समूचे देश में प्रसिद्ध हैं तथा प्रेरणास्पद भी हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को जल-संग्रहण की विरासतों से जोड़ने हेतु ही हाल ही में डाक विभाग ने राजस्थान की 6 बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकट भी जारी किये हैं। श्री यादव ने कहा कि ’इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन’ की जोधपुर शाखा ने जल संरक्षण में अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को इस ओर प्रेरित किया है, ऐसे में इस पर जारी विशेष आवरण इसके महत्त्व में और भी अभिवृद्धि करेगा।
भाजपा जिला कानपुर दक्षिण ने निकाली धन्यवाद यात्रा
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व में आज एक धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड- 7 के पार्षद गिरीश चंद्रा को प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर प्रदेश नेतृत्व को धन्यवाद प्रेषित करने हेतु दो पहिया और चार पहिया वाहनों पर सवार भाजपा कार्यकर्ताओं ने बर्रा बाईपास से प्रारम्भ होकर लम्बे जलूस के रूप में सब्जी मंडी, यादव मार्केट, बर्रा-2 की तमाम गलियों से होते हुए बर्रा-5 और 80 फीट रोड से गुजरा जगह-जगह क्षेत्र की जनता ने भी पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। वाहन जलूस में सबसे आगे चल रहे ट्रक पर जिलाअध्यक्ष अनीता गुप्ता, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, गिरिशचंद्रा, रीता शास्त्री, पार्षद दल के नेता महेंद्र शुक्ला, मोहनलाल साहसी, शैलेंद्र शुक्ला, राजेश श्रीवास्तव आदि सवार थे। जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार और महामंत्री शिवशंकर सैनी ने वाहनों को सुव्यवस्थित रखने में ध्यान रखा जलूस चलने से पूर्व जिलामंत्री संजय कटियार, रघुराज सरन गुप्ता, मनोज राठौर, प्रकाश चैहान, पार्षद विधी राजपाल और प्रकाश वीर आर्य आदि ने गिरिशचंद्रा को फूलमाला और बुके देकर बधाई दी।
Read More »हमें पेड़ लगाने ही होगें, हम स्वार्थी इंसानों के पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं
विश्व पृथ्वी दिवस 22 अप्रैल पर विशेषः विश्व पृथ्वी दिवस को व्यवहार में लायें
हमने जबसे याद सम्भालीं है तब से यही सुनते चले आ रहे हैं कि पृथ्वी हमारी माता है और सुबह जागते ही पृथ्वी पर पांव रखने से पहले पृथ्वी माता के पांव छूओ। यह हैं हमारे भारतीय संस्कृति और संस्कार पर कहते हैं न पूर्वजों की कहीं बातें सिर्फ हमने सुनी और लिखीं पर अफसोस! अमल में न ला सके। आज हमारी महत्वाकांक्षायें अंतरिक्ष के साथ-साथ पृथ्वी माँ का भी कलेजा चीरती हुई दिखाई पड़ती है कि आज जंगल न के बराबर बचे हैं। एक समय था हर भारतीय चंदन लगाता था पर आज चंदन की लकड़ी के दर्शन दुर्लभ हैं। जरा सोचो! कि जब वन नही रहे तो शुद्ध वायु नही रही और भूक्षरण बढ़ा, वर्षा की अनियमितता दिखी और रही बची कसर हमारे लालच के परिणामस्वरूप इन प्रदूषणों ने पूरी कर दी। सबसे बड़ी बीमारी की वजह जल प्रदूषण है जो हमारे तन मन को मौत के मुंह में हर पल खीचें जा रहा है। आज बनारस और पटना और झारखंड के कुछ गांव जहाँ पानी में फ्लोराइड व आर्सेनिक की अधिकता के कारण वहां के 70ःबच्चे विकलांग पैदा होते हैं। एक अध्ययनानुसार जल प्रदूषण व जल की कमी को पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए ’नंबर वन किलर’ करार दिया है। आंकड़े बताते हैं कि पांच वर्ष से कम उम्र तक के बच्चों की 3.1 प्रतिशत मौत और 3.7 प्रतिशत विकलांगता का कारण प्रदूषित पानी ही है।किंतु इसका उपाय, आरओ, फिल्टर या बोतलबंद पानी या बाजार नहीं हो सकता। हमें पेड़ लगाने होगें। आज देखने में आता है कि हम स्वार्थी इंसानों द्वारा फेंकी गयी पॉलीथिन जिन्हें आवारा जानवर और गायें खा लेती है वह भी दस – दस किलो के एवज में और बेमौत मारीं जातीं हैं। आज दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हवा इतनी जहरीली हो चुकी है कि कारण वहां बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल जाना पड़ता है।और हालत यह है कि हर दूसरे व्यक्ति को श्वांस की घातक बीमारियों ने घेरा हुआ है। हम कहां जा रहे हैं क्या यही है आधुनीकरण? और फिर जब प्रदूषण बढ़े तो गम्भीर और लाइलाज महाभयंकर बीमारियों ने हम इंसानों सहित पूरे जीव और पादप जगत को अपनी कभी न बुझने वाले प्यासे खूनी पंजों में जकड़ लिया जिसका परिणाम यह हुआ कि तनाव बढ़ा, उम्र कम हुई और मृत्युदर बढ़ गयी। और इसीलिए हम अवसरवादी इंसानों ने पृथ्वी माता को दिये अनेकों घाव और आघातों की माफी मांगने और इन्हीं गल्तियों को सुधारनेे हेतु पृथ्वी दिवस जैसे दिनों को सामूहिक व सार्वजनिक रूप से विश्व स्तर पर मनाये जाने की घोषणाएं की।
पेट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा हो रही मूल्यवृद्वि को लेकर अधिवक्ताओं जताया विरोध
⇒बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला मुख्यालय पर बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों पैट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा मूल्यवृद्वि को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा।
बार एसोसियेशन अध्यक्ष शंकरलाल निषाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पैट्रोलियम पदार्थो में दिनो दिन हो रही वृद्वि को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि पैट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे। भारत सरकार द्वारा पैट्रोलियम पदार्थो में प्रतिदिन वृद्वि करके देश की जनता का उत्पीड़न कर रही है। भारत एक मात्र ऐसा देश है कि जिसमें आसपास के छोटे-छोटे देशों से भी दो गुना मूल्य पर पैट्रोल व डीजल बेचा जा रहा है। पैट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्वि के कारण ट्रांसपोर्टेशन महंगा होता जा रहा है जिससे रोजमर्रा की वस्तुऐं मंहगी हो रही है। वहीं परिवहन विभाग द्वारा किराये में बढ़ोत्तरी हो रही है। देश की जनता पर चारों ओर से मंहगाई की मार पड़ रही है। इतना ही नहीं डीजल मंहगा होने से खेती की लागत भी मंहगी होती जा रही है। जिससे किसान भी परेशान है। केन्द्र व प्रदेश सरकारें भारी भरकम कर लगाकर देश को लूटने का काम कर रही है। पैट्रोलियम कम्पनियों का मुनाफा दिन दूना रात चैगुना होता जा रहा है। बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने पैट्रोलियम पदार्थो में बेतहाशा वृद्वि रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम एडीएम उदय सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है।
सम्मान मिलने से निखरती है मेधावियों की प्रतिभा
⇒किड्स काॅर्नर हैप्प्पी स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
⇒प्ले वे से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार को किड्स काॅर्नर हैप्पी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्ले वे से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक चरन सरन भटनागर और मेजर केसी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। बच्चों को यदि प्रारंभ से ही अच्छी शिक्षा प्रदान कराई जाए तो आगे चलकर उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पडता। विद्यालय प्रबंधक संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावा खेलकूद भी आवश्यक है। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। मन यदि स्वस्थ होगा तो बच्चे की दिमागी शक्ति भी तेज होगी। विद्यालय में आने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास करना ही विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान प्ले वे से लेकर कक्षा 12 तक उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग श्रीवास्तव और अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, कई घायल
रोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। वहीं कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के आगरा रोड स्थित राधे-राधे ढ़ाबा के समीप सड़क पार करते समय रात्रि में टैम्पों के रौदने से सविता नगर निवासी 45 वर्षीय श्याम सैनी पुत्र नवरत्न सिंह की मौत हो गयी। मृतक के परिजनों ने बताया कि श्याम सैनी ढ़ाबा पर कार्य करता था। रात्रि में ट्रक को साइड में लगवाने के लिए सड़क के किनारे खडा था। उसी दौरान तेजगति से आ रहे एक टैम्पों चालक ने उसको रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र के कठफोरी के समीप घर आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थाना रसूलपुर क्षेत्र के बरगदपुर निवासी 50 वर्षीय जगदीश पुत्र शिवप्रसाद को एक डीसीएम चालक ने रांैद दिया। जिससे उसकी भी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि जगदीश शुक्रवार की रात्रि में इटावा किसी शादी समारोह में गया हुआ था। जहां से वापस आते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी। तीसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के शिकोहाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया। मौके लोगो का हुजूम लग गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 108 की सहायता से उसका शिकोहाबाद स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए 108 एम्बुलेन्स की सहायता से होमगार्ड रामप्रकाश जिला अस्पताल लेकर आया। जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में रखा गया। अन्य सड़़क हादसों में थाना नारखी क्षेत्र के असन के समीप सवारियों से भरा एक टैम्पों असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें सवार थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव सुन्दरपुर निवासी नीतू पुत्री मुकेश, रूबी पत्नी मोहन सिंह, 28 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र महावीर सिंह, 20 वर्षीय सुधीर पुत्र भीकम सिंह, 18 वर्षीय शिलेश पुत्र मुकेश कुमार आदि लोग घायल हो गये। घायलों ने बताया कि वह टैम्पों में सवार होकर जलेसर वाले बाबा की पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। अचानक टैम्पो असंतुलित होकर पलट गया। जिससे उक्त सभी लोग घायल हो गये। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मैनपुरी रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर के समीप बाइक सवार तीन लोगों को सामने से आ रही अन्य बाइक ने टक्कर मार दी।
ब्रहमपुत्र मेल में मंगलामुखियों का आतंक, यात्रियों को लूटा
फिरोजाबाद/टूंडलाः जन सामना संवाददाता। शनिवार तड़के आधा दर्जन मंगलामुखियों ने दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही 14056 बृह्म्पुत्र मेल के जनरल कोच में जमकर लूटपाट की। विरोध पर यात्रियों को मारपीट कर घायल कर दिया। लूटपाट के बाद सभी चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर भाग गए। लुटे यात्रियों ने टूंडला स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। बिना मुकदमा दर्ज कराए ही यात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
शुक्रवार रात्रि करीब पौने बारह बजे 14056 बृह्म्पुत्र मेल दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़ (बिहार) के लिए रवाना हुई थी। रात्रि करीब दो बजे ट्रेन अलीगढ़ पहुंची, तभी गार्ड के समीप लगे जनरल कोच में आधा दर्जन से अधिक मंगलामुखी प्रवेश कर गए। ट्रेन के अलीगढ़ स्टेशन से निकलते ही उन्होंने यात्रियों से रुपये मांगना शुरु कर दिया। यात्रियों के विरोध पर मंगलामुखियों ने टे्रन को चेन पुलिंग कर दाउदखां रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। यहां ट्रेन करीब 12 मिनट खड़ी रही। ट्रेन के चलते ही वह अपने असली रंग में आ गए और यात्रियों से मारपीट करते हुए लूटपाट शुरु कर दी। करीब एक दर्जन यात्रियों से आभूषण व नकदी लूट ली। लूटपाट व मारपीट होते देख यात्रियों में दहशत फैल गई। यात्रियों ने शोर मचाना शुरु कर दिया। अपने आप को घिरता देख सभी बदमाश हाथरस व पोरा रेलवे स्टेशनों के बीच चेन पुलिंग भाग गए। गार्ड ने तत्काल नियंत्रण कक्ष को घटना से अवगत कराया। ट्रेन के सुबह करीब चार बजे टूंडला स्टेशन पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया। हंगामा होते देख पुलिस मौके पर पहुंच गई। हंगामे के चलते टे्रन करीब बीस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। यात्री मुकदमा बिहार में दर्ज कराने की बात कहते हुए बिना मुकदमा दर्ज कराए ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। करीब डेढ़ माह पूर्व भी मंगलामुखियों ने कौरारा व भदान के बीच एक ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट की थी।
नशीला स्प्रे छिड़क कर घर में लाखों की चोरी
⇒सीढ़ी लगा कर छत के रास्ते घर में घुसे चोर
⇒सुबह देर तक सोता रहा परिवार
⇒जीवन भर की कमाई पर हाथ किया साफ
⇒वर्ष 2006 बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से नवाजा जा चुका है पीड़ित
कानपुरः अर्पण कश्यप। दक्षिण में इन दिनों चोरी, छिनैती, लूट जैसी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है और इन घटनाओं से लोग दहशत में हैं। खास बात यह सामने आ रही है कि हाई टेक होते चोरों ने भी नयी तकनीक से चोरी करने का तरीका अपनाया है। पकडे जाने के डर से सोते हुये लोगों पर नशीला स्प्रे छिड़क कर चोरी करना शुरू किया है। इससे एक ओर जहां परिवार के लोग नशे में सोते रहते हैं तो दूसरी चोर इत्मनान से हाथ साफ कर लेते हैं।
ताजा मामला बर्रा के आई सेक्टर निवासी शैलेन्द्र त्रिपाठी के घर का है जहॉ शैलेन्द्र अपने पत्नी साधना व बच्चों के साथ एक कमरे में सो रहे थे उसी दौरान दूसरे कमरे में छोटा भाई शैलेश अपने परिवार सहित सो रहा था। शैलेन्द्र के मुताबिक रात दो बजे कुछ खटपट की आवाज आयी पर दो दिन से बिल्ली परेशान कर रही थी उसी के धोखे में लापरवाही बरती जिससे चोर ने बाहर से सीढ़ी लगा कर छत पर चढ़ कर कमरे में उतरा और किचन में रखी अलमारी में दोनों परिवारों के रखे जेवर जिनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये व पचास हजार नगद व बच्चों का गुल्लक चोरी कर ले गये। इसके बाद उसी तरह सीढी से सड़क पर उतर कर सीढी वहीं फेंक कर भाग निकला। ये सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गयी।