Monday, November 25, 2024
Breaking News

हादसे में दादी पोती की मौत

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरथना चौराहे के पास आज एक बेकाबू डंफर ने बाइक से जा रहे परिवार दम्पति को टक्कर मार दी जिसमे बच्ची समेत मां की भी मौत हो गयी ये घटना उस वक्त घटी जब भरथना क्षेत्र में रहने बाले मंसाद अपनी और बच्ची के साथ इटावा इलाज के लिए जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार पति पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए जिससे बच्ची की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गम्भीर हालत में पति मंसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चला रहा है मौके पर मौजूद भीड़ ने डम्पर चालक को मौके से गिरतार कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Read More »

गुजरात व कठुआ में मासूम बच्चियों से बलात्कार को लेकर निकाला कैंडल मार्च

सपा महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मासूमों को दी गयी श्रद्धांजलि
सैफई, इटावा, जन सामना संवाददाता। कठुआ व गुजरात में बलात्कार के बाद हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या के विरोध में इटावा में समाजवादी पार्टी व समाजसेवियों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दोनों मासूमों को श्रद्धांजलि दी गई। इटावा समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव के नेतृत्व में लगभग एक सैकड़ा से अधिक युवाओं ने गुजरात में कठुआ की दो मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार जैसी घिनौने अपराध कर हत्या करने के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए व दोनों मासूमों के मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च नौरंगाबाद चैराहे से प्रारंभ होकर शास्त्री चैराहे तक निकाला गया समाजवादी पार्टी महिला सभा की जिला उपाध्यक्ष पूजा यादव ने कहा कि छात्राओं के साथ साथ अब मासूमों को भी निशाना बनाया जा रहा है पूरे प्रदेश में देश में कानून के नाम पर जंगलराज कायम है प्रतिदिन आदमी मारे काटे जा रहे हैं लूट हत्या बलात्कार लूट हत्या बलात्कार उद्योग का दर्जा ले लिया है जो खूब फल-फूल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मान लिया है कि कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को फटकार लगाकर कानून व्यवस्था सही करने की आदेश जारी कर दिए हैं ऐसी स्थिति में भी आए दिन घटनाएं हो रही हैं पुलिस अधिकारी मामलों को दबाने में लगे हैं और अपराधियों को दर्ज नहीं कर रहे हैं ताक आंकड़ों में सरकार बदनाम न हो उन्होंने कहा प्रदेश सरकार मासूम बच्चियों के बलात्कार के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। कैंडल मार्च में किशन यादव, सचिन यादव, मनीष यादव, उषा प्रजापति, आशू यादव, राजेश, अंशुल, लालू, जतिन सोनी, रामबाबू,आदि मौजूद थे।

Read More »

वकीलों ने एसडीएम सदर के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाये गंभीर आरोप

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मिर्जापुर. ट्रेनी आईएएस उप जिलाधिकारी सदर अरविंद चौहान से नाराज होकर वकीलों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। वकीलों ने जिला अधिकारी कार्यालय में घुसकर डीएम का घेराव किया और हंगामा और नारेबाजी भी की। जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित वकीलों ने डीएम चैम्बर से लेकर मुख्यालय परिसर तक एसडीएम सदर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। नाराज वकीलों ने एसडीएम सदर के कोर्ट में ताला लगा दिया। एसडीएम सदर को 15 दिन के अंदर अपने आचरण में सुधार लाने कि हिदायत देते हुए शिकायत शिकायत पत्र जिला अधिकारी विमल कुमार दुबे को सौंपा।

Read More »

भाजपा को यहां लगा झटका, उपवास पर नहीं पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ता, अपना दल ने भी बनाई दूरी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर जिला मुख्यालय पर भाजपा नेता विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न करने के विरोध में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी के बड़े नेताओं का जमावड़ा तो रहा लेकिन इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता ने उपवास स्थल से दूरियां बनाए रखी। कार्यक्रम के दौरान पार्टी में गुटबंदी साफ दिखाई पड़ी। उपवास स्थल पर नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ एक दूसरे से कटे-कटे नजर आए। तो वही भाजपा कि सहयोगी पार्टी अपना दल ने उपवास से कन्नी काट ली। उपवास कार्यक्रम के दौरान पार्टी का कोई पदाधिकारी नजर नहीं आया।

Read More »

कमाने वाले को लगी लाइलाज बीमारी! परिजन दाने दाने को मोहताज

⇒मोटरन्यूराॅन डिसिज नाम की लाइलाज बीमारी से पीड़ित है 32 वर्षीय विनोद
⇒तीन साल से चलने फिरने में असमर्थ हैं विनोद
Arpan Kashyap : कानपुर। बर्रा क्षेत्र के कर्रही निवासी विनोद साहू आज से तीन साल पहले टीवी कम्पनी में मैकेनिक पद पर कार्यरत थे। परिवार में पिता राम आधार साहू (75 वर्ष) जोकि कुल्हे टूटे होने की वजह से खाट पकड़े हुए हैं। मां मुन्नी देवी (61 वर्ष) पत्नी विन्नो साहू बेटी शुभी (7 वर्ष) व अंशिका (3 वर्ष) के साथ रहते हैं। बताया गया कि तीन वर्ष पहले विनोद को पैरालाईसिस जैसा अटैक पड़ा। विनोद को लेकर पूरा परिवार दिल्ली, लखनऊ, जयपुर के बड़े बड़े डाॅक्टरों को दिखाने गया। उसके बाद भी परिवार को निराशा ही हाथ लगी। इलाज करने वाले डाक्टरों के मुताबिक, विनोद को मोटरन्यूराॅन डिसिज नाम की लाइलाज बीमारी हो गयी। जिसमें शरीर की नसों में अकड़न आ जाती है व धीरे धीरे पूरे शरीर को अपने गिरफ्त में ले लेती है जिससे पीड़ित का पुरा शरीर बेकार हो जाता है।
विनोद को होने वाली लाइलाज बीमारी की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार टूट गया। छोटी छोटी बच्चियों की पढ़ाई तो बहुत दूर की बात रही, खाने को तरस रही है क्योंकि घर का एक कमाने वाला व्यक्ति विनोद आज खाट पर है। 3 वर्ष की शुभी ने अपनी तोतली भाषा में रोते हुए कहा कि मेरे पापा अब चल नहीं पाते जिसकी वजह से अब मैं स्कूल नहीं जा पाती हूं।

Read More »

दिनों दिन बढ़ता प्रदूषणः चिन्ता का विषय

पर्यावरण में दिनों दिन बढ़ता प्रदूषण अब हर एक के लिए चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। पर्यावरण में असन्तुलन का ही नतीजा कहा जा सकता है कि असमय बारिस, सूखा पड़ना, हिम स्खलन, भू-कम्पन आदि जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। तमाम तरह की बीमारियां भी अपने पैर पसार रहीं हैं और तन व धन दोनों को क्षतिग्रस्त कर रहीं हैं। नतीजन पिछले दो दशको में पर्यावरण ने नीति निर्माताओं वैज्ञानिकों और विश्व के अनेक देशों में आम आदमी का ध्यान आकर्षित किया है। सूखा, ईंधन की कमी, जलाने की लकड़ी और चारा, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रासायनिकों के प्रयोग से मृदा प्रदूषण और विकिरणों की भयावह समस्या, प्राकृतिक संसाधनों, वन्य जीवन का लुप्त होना एवं वनस्पति तथा जीव-जंतुओं को खतरे जैसे मुद्दों के प्रति अधिक सतर्क होते जा रहे हैं। लोग अब वायु, जल, मृदा और पौधों जैसे प्राकृतिक ससाधनों की रक्षा करने की आवश्यकता के प्रति सजग दिखाई देने लगे हैं ।
वास्तव में पर्यावरणीय मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके समाधान के बिना स्थिति बहुत भयावह हो सकती है। यदि समय रहते पर्यावरणीय समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया और उनको हल नहीं किया गया तो यह पृथ्वी भावी पीढ़ी के रहने योग्य नहीं रहेगी। इस सच्चाई से इन्कार नहीं किया जा सकता कि भविष्य को संभव बनाने के लिए पर्यावरण की रक्षा एवं बचाव करना अनिवार्य है और इस कार्य में जन जन की भागेदारी की जरूरत है। हां वास्तव में मनुष्य की आवश्यकताएं बढ़ गई है और उनके अनुरूप पर्यावरण में परिवर्तन किए जा रहे है। फिर भी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अनदेखी उचित नहीं कही जा सकती है। विशेष रूप से जब बढ़ती जनसंख्या और प्रौद्योगिकी का दबाव निरंतर बढ़ रहा है। आज अक्षय विकास तथा परिवर्तनशील पर्यावरण के सुधार एवं संरक्षण की आवश्यकता है।

Read More »

रविवार को धूमधाम से मनाएंगे बाबा साहब का जन्मदिवस

कानपुर। कल्याणपुर इन्दिरा नगर रोड स्थित डाॅक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय छात्रावास के छात्र एक जुट होकर रविवार 15 अप्रैल को बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव आम्बेडकर का जन्मदिवस मनाएंगे। इसकी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। छात्रावास में निवासरत छात्रों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी छात्रावास प्रांगण में बाबा साहब की 127 वीं जयन्ती मनाई जाएगी। छात्र रोहित गौतम ने बताया कि सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ एक जुट होकर जयन्ति मनाएंगे और इसमें अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।

Read More »

युवती को मारी चाकू और खुद लटक गया फंदे पर! मौत

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार कर खुद आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवती के परिजनों की तहरीर पर मृतक के खिलाफ व मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
वरूण विहार निवासी अंकित पाल के सुसाइड नोट के मुताबिक उसका पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर युवती का भाई व भाई का दोस्त उसे धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और रंगदारी वसूल करता था। धमकी से परेशान होकर उसने पहले अपनी मां को मारना चाहा, लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी रजनीश यादव, का. सतेन्द्र सिंह सबसे पहले पहुंचे, इसके बाद इंसपेक्टर भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे और मृतक की घायल मां सावित्री पाल को इलाज के लिए भी भेजा।
इसके बाद उन्होंने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

14 अप्रैल को होगा लाभार्थी सम्मेलन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विगत 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक साल नई मिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सभी ब्लाकों में किया जा रहा है। मलासा, मैथा, रसूलाबाद, अकबरपुर, डेरापुर, संदलपुर, सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में लाभार्थी सम्मेलन / मेला सकुशल सम्पन्न हो गया तथा आज 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न होगा। सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में विकास खण्डों में सम्पन्न हुए लाभार्थी सम्मेलन में बडी संख्याओं में लोगों ने भाग लिया। विभिन्न सरकार की योजनाओं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य शाली योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन, शौचालय योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, )ण मोचन योजना, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि मेले में शामिल हुए लाभांवित हुए लाभान्वित लाभार्थियों ने योजना का कैसे लाभ मिला अपने अनुभव बताकर प्रदेश व देश की सरकार को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और कहा कि एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनायें लाभ परक कल्याणकारी कार्यक्रमों को सजीव प्रसारण दूर दराज के क्षेत्रों में होता है इससे भी हमने योजनाओं को जाना तथा लाभ लेने में आगे आये। 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन निर्धारित समय से किया जायेगा।
आयोजित एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास लाभार्थी सम्मेलन/मेले कार्यक्रम में अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं को तथा जनपद में एक वर्श में हुए लाभपरक कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं विकास कार्यो को जहां बताया वहीं लाभार्थी सम्मेलन में आये दर्जनों लाभार्थियों ने जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, स्वास्थ्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्जवला योजना सौभाग्य योजना आदि के तहत आवास, गैस कनेक्शन, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जननी सुरक्षा योजना के लाभ, )ण मोचन योजना के लाभ आदि लाभ प्राप्त किये है। लाभार्थियों ने लाभ परक योजनाओं को कैसे जाना और उसका कैसे लाभ लिया आदि अनुभवों को विस्तार से बताया। लाभार्थियों ने बताया कि उनके पास आवास नही था छप्पर के नीचे पन्नी लगाकर सोते थे जिससे दिक्कत होती थी अब हमको आवास मिल गया है अब कोई दिक्कत नही है वर्तमान मोदी व योगी सरकार के षुकगुजार है। जिन्होंने गरीबों की सुध ली और हमको लाभ मिला। उज्जवला योजना के लाभार्थी ने बताया कि लकडी की दिक्कत थी चूल्हे में धुआ आता था गैस चूल्हा हमको मिला है। लाभार्थी सम्मेलन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का अधिकारियों मेले में आये लाभार्थियों ने देखा तथा निःशुल्क बट रही पुस्तक एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास प्राप्त की।

Read More »

भाजपाइयों ने किया सामूहिक उपवास

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को भाजपाइयों ने लोकसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा गतिरोध डालने और सदन न चलने देने के विरोध में एक दिनी उपवास कार्यक्रम अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ के नेतृत्व में चेतना चैराहे पर किया। इस मौके पर भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित था। विधायक नीलिमा कटियार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास हमारी सरकारों के विरुद्ध कोई मुद्दे नहीं हैं तो हताशा में लोकतंत्र की हत्या करते हुए सदन नहीं चलने दे रहे हैं जिससे जनकल्याण के कामों का निष्पादन नहीं हो सका। जनता के टैक्स के पैसे से चलने वाले सदन के विधायी कार्य नहीं हुए जिससे करोड़ों रुपये के जनधन की हानि हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को विपक्षी पार्टियों के असली चेहरे को दिखाने के लिये ही हमसभी जनता के बीच आये हैं। वहीं सांसद भोले सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों ने लोकसभा में काम नहीं होने पर अपने मिलने वाले वेतन को छोड़ दिया है। भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक मात्र पार्टी है जो सदैव जनता के लिये राष्ट्रीय हितों के लिये तत्परता से कार्य करती है।

Read More »