Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में निःशुल्क नेत्र शिविर संपन्न

छात्र-छात्राओं नागरिकों व अभिभावकों ने कराया नेत्र परीक्षण।
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय की सहयोगी इकाई पैराडाइज किड्स प्री स्कूल में आज शंकर नेत्र चिकित्सालय कानपुर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कैंप लगाकर कक्षा 1 से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र-छात्राओं अभिभावको एवं नागरिकों का डॉक्टर प्रियम दुबे की टीम द्वारा नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान कई छात्रों को भेंगापन तथा चश्मे का नंबर आदि समस्याएं बताई गई। अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों के नेत्र परीक्षण में ग्लूकोमा, नाखूना व मोतियाबिंद आदि रोग निकले । अंत में स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों का भी नेत्र परीक्षण टीम द्वारा किया गया और उनको निःशुल्क कार्ड भी दिया गया। शिविर संयोजक एवं कॉलेज प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सूरज भैया ने बताया कि कॉलेज में समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगवाकर छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाती है। ताकि सभी रोग मुक्त होकर पढ़ाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करें और कॉलेज की कसौटी पर खरे उतरे।