Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश देते सांसद, साथ में डीएम व सीडीओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सांसद अक्षय यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी (दिशा) समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सांसद ने जनपद में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों की सकारात्मक अनुपालन आख्या प्रस्तुत किये जाने पर प्रशंसा करते हुये कहा कि हम सभी का उददेश्य जनपद का सर्वांगीण विकास करना है इसके लिये सभी को मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना होगा। बैठक के दौरान अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई द्वारा एका अवागढ़ मार्ग की खराब गुणवत्ता के विषय में अवगत कराया गया कि निर्माण के समय हुये सर्वेक्षण की तुलना में ट्रैफिक कई गुना बढ जाने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होनें उपलब्ध प्राविधानों के अनुसार रोड ठीक कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश के साथ एक्सईएन पीएमजीएसवाई का रूका हुआ वेतन दिये जाने की सिफारिश की।
चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा करते हुये सांसद ने आयुष्मान भारत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा सघन रूप से कैम्प लगाकर लोगो लाभान्वित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने डीएसओ से आॅकडे उपलब्ध कराने के निर्देश दिये कि जनपद में उज्जवला योजना का कनेक्शन पाने वाले कितने लाभार्थियों द्वारा दूसरी बार सिलेण्डर रिफिल कराया गया। उन्होने कौशल विकास योजना का जनपद में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश के साथ लक्ष्य पूर्ण करतेे हुये अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिये जाने हेतु काउन्सिलिंग एवं प्रशिक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होने महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अंतर्गत कराये गये तालाबों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि इससे भूमिगत जल रिचार्ज हो इसके लिए प्रयास किये जायें। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदलवायें और जनप्रतिनिधियोें से प्राप्त शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होने प्राथमिक विद्यालयों से असेवित 42 बस्तियों की सूची भी तलब की। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गये शौचालयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में थर्ड पार्टी आडिट के साथ साथ तकनीकी रूप से चेकिंग के लिए विभिन्न विभागों के जेई लगाये गये है जो समय समय पर औचक जाॅच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि इस सम्बन्ध में यदि उनके स्तर से भी कुछ सूचनायंे या शिकायतें प्राप्त होंगी तो उस पर भी कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान सांसद ने जल के संकट को देखते हुये जेडा झाल परियोजना से जुडे अधिकारियों को निर्देश दियें कि शीघ्र कार्यपूर्ण करते हुये जलापूर्ति सुनिश्चित करायें। नगला गोला मे क्षमता वृद्वि एवं टूण्डला क्षेत्र की जल निगम की परियोजनाआंे में शीघ्र विद्युत कनेक्शन दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होने फीडर सेपेरेशन के कार्याें की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और उन्हे उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। कतारपुर उपकेन्द्र शिकोहाबाद में स्टाफ नियमित रूप से तैनात करने और वहां डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दियें। नगला आशा में डेढ़ किमी तक कोई स्कूल न होने पर सर्वे कराकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश सीएमओ को दिए। बैठक के दौरान विधायक शिकोहाबाद मुकेश वर्मा ने नगर क्षेत्र में स्थित दतौली कला स्कूल में बाउण्ड्रीवाल कराये जाने का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान एमएलसी असीम यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्रों को आवास आवण्टन पर की गयी कार्यवाही पर चर्चा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं सचिव दिशा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में स्वयं सहायता समूहो के सुदृढीकरण हेतु जिला प्रशासन प्रतिबद्व है और मीटिंग में प्रयोग होने वाले फोल्डर्स, आदि उन्ही के द्वारा बनवाये जा रहे है। इसके साथ ही लगभग 50 हजार ड्रेस बनावाये जाने का कार्य भी जिला प्रशासन की ओर से उन्हे दिया गया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सासंद को चर्चा में शामिल सभी बिन्दुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, एमएलसी डा. दिलीप यादव, एमएलसी डा. असीम यादव, रामआसरे यादव, पीडीडीआरडीए विनीता श्रीवास्तव, डीडीओ अरविन्द जैन, सीएमओ डा. एसके दीक्षित, नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।