Sunday, November 24, 2024
Breaking News

सेंट्रल बार एसोसिएशन में चयन हेतु अधिवक्ताओं ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रायबरेली। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चयन के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हुई। अधिवक्ताओं की महापंचायत सेंट्रल बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया व महामंत्री पद के प्रत्याशी योगेन्द्र कुमार दीक्षित के नामांकन में अधिवक्ताओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुरेन्द्र बहादुर सिंह भदौरिया ने करीब 1ः30 बजे नामांकन किया। इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता नामांकन कक्ष के साथ सेंट्रल बार एसोसिएशन के प्रांगण में मौजूद रहे। इसके बाद लगभग 2ः20 बजे महामंत्री पद के प्रत्याशी बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे। महामंत्री पद के प्रत्याशी संजय सिंह कछवाह ने भी तमाम अधिवक्ताओं के साथ नामांकन किया।

Read More »

NTPC : प्रोजेक्ट निर्माण को निर्धारित समयावधि में पूरा करके ऊंचाहार परियोजना ने दिए बेहतर परिणामः उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में देश की अग्रणी विद्युत संस्था एनटीपीसी अपने उद्देश्यों और सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए पूरी क्षमता के साथ आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार ने कार्य-निष्पादन, विद्युत उत्पादन तथा प्रोजेक्ट निर्माण के सभी मानकों का अनुपालन करते हुए जिस तरह का परिणाम दिया है उससे एनटीपीसी के शीर्ष प्रबंधन की इस आशा को और भी बल मिला है। निर्धारित समयावधि में लक्ष्यों को हासिल करना ऊंचाहार परियोजना की संस्कृति में समाहित है। बता दें कि उक्त विचार एनटीपीसी के निदेशक (परियोजनाएं) उज्ज्वल कांति भट्टाचार्य ने ऊंचाहार परियोजना में अपने भ्रमण के दौरान व्यक्त किए।

Read More »

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यवसायी

खखरेरू/फतेहपुर। खखरेडू कस्बे में व्यापार करने वाले एक व्यापारी संदीप कुमार कैथल ठगी का शिकार हो गये। पीड़ित के अमेजॉन पे लेटर खाते को साइबर अपराधियों ने हैक करके इनके क्रेडिट से लगभग 44000 रूपये निकाल कर ऑनलाइन परचेजिंग/इस्तेमाल कर लिया। पीड़ित संदीप कुमार पिछले कई वर्षों से जनपद फतेहपुर के ही हथगांव थाना क्षेत्र के अकबर गांव के स्थाई मूल निवासी हैं। इस तरह की साइबर ठगी की घटना हो जाने से खखरेडू क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि उनके साथ 19 नवंबर को दुकान में बैठे हुए यह घटना घटी, उसके पास 9928324243 नंबर से कॉल आई और उक्त खाते को हैक करके उक्त धनराशि की निकासी कर ली गई।

Read More »

निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारम्भ

अयोध्या। कार्तिक मेले में रामनगरी में चौदहकोसी/पंचकोसी परिक्रमा व सरयू स्नान का अपना एक विशेष महत्व है। दूर-दूर से श्रद्धालुगण धर्मनगरी में आकर अपनी आस्थानुसार परिक्रमा व सरयू स्नान कर पुण्य प्राप्ति की लालसा रखते हैं। प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में भक्तगण अयोध्या पधारते हैं। लेकिन राम मंदिर निर्माण के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में धर्मनगरी में पधारे श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तुलसी उद्यान में निःशुल्क होमियोपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन आयुष होमियोपैथी विभाग के सौजन्य से किया गया। जिसमें अयोध्या मंडल के सभी जनपदों से चिकित्सा अधिकारियों ने पहुँच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Read More »

दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

फिरोजाबाद। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसंधान एवं विकास समिति प्रकोष्ठ द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय शोध पद्धति रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में आरबीएस कॉलेज आगरा तथा प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने शोध पद्धति के मूलभूत चरणों की व्याख्या करते हुए स्नातक परास्नातक तथा शोध स्तर पर शोध कार्य हेतु किस प्रकार शोध पद्धति का अलग-अलग प्रकार से प्रयोग करते हैं, प्रभावपूर्ण ढंग से वर्णन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रोफेसर विनोद कुमार ने कला एवं सामाजिक अध्ययन क्षेत्र’ के विभिन्न विषयों में शोध का किस प्रकार क्रियान्वयन करते हैं, क्या-क्या सावधानियां ध्यान में रखते हैं। बहुत ही सरल तथा संक्षिप्त शब्दों में प्रस्तुत किया।

Read More »

कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी में लगी भीषण आग

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक कोल्डड्रिंक की एजेंसी के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सारा सामान जलाकर बर्बाद हो गया। मामला थाना रामगढ़ के सैलई-बंबा चौराहा के निकट का है। यहां पर अली ब्रदर्स नाम से कोल्डड्रिंक की एजेंसी है। इसमें कई कंपनियों की कोल्डड्रिंक, पानी की बोतलें रखी जाती है। जिसे जनपद भर में सप्लाई की जाती है। परिवार में शादी के चलते शुक्रवार से एजेंसी बंद थी। रात में एजेंसी के अंदर आग की लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग सोए हुए थे। पता चलने पर हड़कंप मच गया। आग की सूचना दुकान मालिक मोहम्मद आविद अली पुत्र शमीम अहमद को दी। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

Read More »

आगरा गेट बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल आगरा गेट बाजार समिति का शपथ ग्रहण समारोह बस स्टेंड के सामने सुभाष मार्केट पर सम्पन्न हुआ। जिसमें आगरा गेट की नव निर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों को उनके पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। मंगलवार को व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र तिवारी एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने आगरा गेट बाजार समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारी दीपक गुप्ता अध्यक्ष, विनय कुमार जैन महामंत्री, दीपक गुप्ता संगठन मंत्री, रोहित जैन, चंदन जैन, राजा जैन, रमाकांत, विकास, विवेक, कौशल आदि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Read More »

खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। संत परम दयाल सीनियर सैकेण्ड्री में चल रही चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया। अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी छात्र-छात्राओ को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक टूंडला प्रेमपाल सिंह धनगर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद सरस्वती वंदना छात्रा उमंग, तनु व अनुष्का ने प्रस्तुत की। वहीं स्वागत गीत पर श्रद्वा व खुशी ने मनमोहक सास्कृतिक प्रस्तुती दी। वहीं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में टैगोर हाउस व सीनियर वर्ग में रमन हाउस विजयी रहा। कबड्डी जूनियर व सीनियर में टैगोर हाउस की टीम विजयी रही।

Read More »

ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के बच्चों ने जीते स्वर्ण पदक

रायबरेली। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित 66 व जिला मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग खेलों से तकरीबन 650 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें कराटे खेल से जिले के 7 टीमों के 200 खिलाड़ी भी भाग लिए थे। इसमें ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के 50 बच्चों ने भाग लिया और 29 गोल्ड 12 सिल्वर 2 ब्रोंज मेडल के साथ टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच राहुल कुमार पटेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो भी बच्चे मेडलिस्ट हुए हैं, उनका सिलेक्शन राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान पाने वाले बालिकाओं में लावण्या, वर्तिका, इशानवी, आरोही, इरा, इकरा, प्रेरणा, पूर्वी, जोहा, पायल, आयुषी, आराध्या पाल, श्रेष्ठा, , मुस्कान रहे और द्वितीय स्थान पाने वालों में नेहा, मीनाक्षी जबकि तृतीय स्थान वैष्णवी अग्रहरी ने प्राप्त किया।

Read More »

नरसीपुरम में ज्वेलर्स की दुकान पर दिनदहाड़े लूट

मथुरा। थाना सदर बाजार की नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव ज्वैलर्स पर बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश के लिए चार टीमें लगाई हैं। टीमें आसपास के सीसीटीवी देख रहीं हैं। इसमें बदमाश एआरटीओ कार्यालय की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे है। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि नरसीपुरम कॉलोनी में संजीव वर्मा की ज्वेलर्स की दुकान है। यहां मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आये और इनकी दुकान में लूटपाट की। इसके संबंध में हमारे द्वारा सर्विलांस और एसओजी की टीम को लगाया गया है। इंस्पेक्टर रिफाइनरी और एक टीम एसओ सदर बाजार की लगाई जा रही है। लूटपाट कितने की हुई इस बार में पूछताछ की जा रही है।

Read More »