Sunday, November 24, 2024
Breaking News

मध्य प्रदेश में भगवा पार्टी फिर बहुमत की ओर ?

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल अनुमान के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा विधानसभा चुनाव में 230 सीटों वाली विधानसभा में 140 से 159 सीटों के बीच भारी बहुमत हासिल करके मध्य प्रदेश में सत्ता बरकरार रख सकती है। एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में 17 नवम्बर को मतदान हुआ था और 3 दिसम्बर को मतगणना होगी।
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल अनुमानों से पता चलता है कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी 140-159 सीटें जीत सकती है, जबकि पांच साल पहले उसने केवल 109 सीटें जीती थीं। एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस केवल 70-89 सीटें जीत सकती है, जबकि पांच साल पहले उसने 114 सीटें जीती थीं। बाकी दो सीटें निर्दलीय समेत अन्य जीत सकते हैं।
वोट शेयर अनुमानों से पता चलता है कि बीजेपी को 45.83 प्रतिशत, कांग्रेस को 38.04 प्रतिशत और श्अन्यश् को 16.13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।
क्षेत्रवार सीटों का अनुमान
क्षेत्र-वार, इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल अनुमान के अनुसार 51 सीटों वाले बाघेलखंड में बीजेपी को 34, कांग्रेस को 16 और अन्य को एक सीट मिल सकती है। 24 सीटों वाली भोपाल में बीजेपी 18 सीटें जीत सकती है और बाकी छह सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं। 34 सीटों वाले चंबल में कांग्रेस 20 सीटें जीत सकती है और बीजेपी के पास 14 सीटें रह सकती हैं।

Read More »

 यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का किया आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स के तत्वावधान व यातायात पुलिस के सौजन्य से यातायात माह के अंतिम दिन यातायात सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन प्रेमरघु मेडिकल कॉलेज पर संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार नगर सुरेंद्र सिंह व सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा के अच्छे नागरिक की पहचान घायल अवस्था में पड़े किसी भी व्यक्ति को त्वरित इलाज के लिए निकट अस्पताल में पहुंचाकर उसकी जान बचाने के रूप में होती है जिसमें मा. सुप्रीम कोर्ट व सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऐसे लाने वाले व्यक्ति से बिना अनुमति के किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जाती है हमारी जागरूकता ही हमें सुरक्षित व स्वस्थ रखती है।
क्षेत्राधिकार नगर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब हम सड़क पर वाहन चलाते हैं तो हमें अनुशासन में रहकर अपने वाहन का प्रयोग करना चाहिए अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए वाहन चलाएं और किसी भी अनहोनी दुर्घटना से बचे।

Read More »

महिलाओं को उनके विभिन्न कानूनों की दी गयी जानकारी

मथुराः जन सामना ब्यूरो । ऑपरेशन जागृति के तहत गुरुवार को नंद गांव ब्लॉक पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी गोवर्धन व यूनिसेफ के प्रतिनिधि राजेश सैनी, अमरेन्द्र सिंह एवं काउंसलर चारू शर्मा व विपिन दीक्षित तथा थाना बरसाना पुलिस टीम द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान अध्यापकों, आशा कार्यकर्ता, प्रधान, पूर्व प्रधान, स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाएं, बीट आरक्षी, गांव के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन एवं उद्देश्यों की जानकारी दी गई। अभियान को सफल बनाने के संबंध में साइबर अपराध, बालिकाओं को साइबर हिंसा, यौन शोषण से बचाव के लिए जागरूक व सचेत किया गया। पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों की भी जानकारी दी गई। किशोर एवं किशोरियों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक किया गया।

Read More »

होटल नुमा आश्रम पर नगर निगम के टैक्स का विरोध

मथुराः जन सामना ब्यूरो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मथुरा आगमन से पहले दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संत महंतों ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि मठ, आश्रमों और मंदिरों पर नगर निगम की ओर से अत्यधिक टैक्स लगाया गया है, इस टैक्स को अदा करने में वह असमर्थ हैं। इसके बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। अब इस टैक्स की समीक्षा की जाएगी।
नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा वर्तमान में कर अधिरोपण कर नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वृन्दावन के प्रमुख संतों, महंतों द्वारा आश्रमों पर अत्याधिक कर लगाये जाने के सम्बन्ध में अपनी आपत्ति नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गई। इसी को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को वृन्दावन के प्रमुख संतों के साथ नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृन्दावन जोनल कार्यालय में एक बैठक रखी गई। जिसमें उपस्थित संतों द्वारा कहां गया कि आश्रमों को व्यावसायिक श्रेणी में लेकर कर लगाया जा रहा है, जो कि गलत है।
सन्त महन्तों ने नगर आयुक्त से कहाकि गौशाला, मंदिर, संत निवासों को कर से मुक्त रखा जाये। साथ ही अपने अपने आश्रम सहित अन्य आश्रमों पर भी न्यूनतम कर अधिरोपित करने की मांग की गई है। जिस पर नगर आयुक्त द्वारा संतों को आश्वस्त किया गया कि एक माह के अन्दर करारोपण से सम्बंधित समस्त आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 50 खिलाड़ी सफल हुए। कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन वर्ल्ड मॉडर्न शॉटोकन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया था।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में विवेक वर्मा, रितिका गुप्ता, युवराज सिंह, पर्णिक सिंह, शिवेंद्र सिंह, सूर्यांश पांडे, व अभियान श्रीवास्तव, रिंकी पटेल, युवराज मौर्य रहे। प्रतियोगिता चार भागों में कराई गई, जिसमें फिजिकल फिटनेस, फ्लैक्सिबिलिटी टेस्ट, कराटे का बेसिक नॉलेज जैसे कि (ब्लॉक किक पंच) के साथ-साथ काते और किहोन की जांच की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वालों में अकर्ष, नेहा, श्रेयांश, अप्रेमय, जतिन, आरोही, हर्षिका, हर्षित सिंह, आयुषी, अंश कुमार रहे। जबकि द्वितीय स्थान आर्यन, लक्ष्य, स्नितिक, प्रिशा, मायरा, टीया, पायल ईशान्वी व पूर्वी को मिला, तृतीय स्थान के रूप में लक्षित्य, श्रेष्ठ, इकरा, सिद्धिक, शौर्य, जोहो आफताब, पुलकित, विवान को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जिला कराटे संघ के अध्यक्ष मास्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान खिलाड़ी के अंदर चुस्ती फुर्ती और लचीलापन का होना बहुत जरूरी है।

Read More »

बेटी से वर्षों बाद मिले पिता, तो छलके गये खुशी के आंसू

लखनऊ। पति अपनी पत्नी को मानसिक स्थिति में भले ही उसे छोड़ सकता है लेकिन एक पिता के लिए बेटी हमेशा जिम्मेदारी ही रहती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला। दरअसल झारखंड के गोड्डा जिले की साधना देवी अपना मानसिक संतुलन खोने के बाद घर से भटक कर लखनऊ आ गई। यहां सड़कों पर कई वर्षाे से इधर उधर लावारिस स्थिति में भटकती रहीं। इसी दौरान उनके पैर के तलवे में गंभीर घाव हो गया था। समाजसेवी एवं अधिवक्ता ज्योति राजपूत की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने साधना देवी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया एवम इलाज शुरू करवाया। बीच में महिला अस्पताल से भाग गई थी लेकिन पुनः आ गई थी। महिला का 20 दिन तक चला । पैर का घाव ठीक होने के पश्चात अधिवक्ता ज्योति द्वारा सूचना मिलने पर सोशल एक्टिविस्ट बृजेंद्र बहादुर मौर्य द्वारा साधना देवी की आवश्यक डिटेल्स लेकर झारखंड में परिवार खोजने की मुहिम शुरू हुई। सोशल मीडिया की मदद एवम अन्य संसाधनों के सहयोग से झारखंड गोड्डा जिले से साधना देवी के पिता का संपर्क मिला। जिसके पश्चात गुरुवार को सिविल अस्पताल में मेडिकल प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञान तिवारी द्वारा साधना देवी को उनके पिता के साथ झारखंड रवाना कर दिया गया।

Read More »

सहायक श्रमायुक्त के नेतृत्व में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान

मथुराः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में सहायक श्रमायुक्त एम एल पाल के नेतृत्व में आज सौंख अड्डा एवं भैंस भगोरा क्षेत्र में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अग्रवाल ढाबा एण्ड रेस्टोरेंट, विजय बुक हाउस तथा रतनचंद एण्ड संस पैट्रोल पम्प पर काम करते हुए पांच नाबालिक बच्चे पाए गए, जिनमें से चार की उम्र प्रथम दृश्य 14 साल से कम पाते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू कर टीम ने अपने संरक्षण में लिया तथा उनकी आयु परीक्षण हेतु अग्रिम कार्रवाई की गई।
टीम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राजेश दीक्षित, नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एस पी पांडेय, प्रभारी एएचटीयू कर्मवीर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी नरेंद्र परिहार, कांस्टेबल योगेश एवं महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं नेहा उपस्थिति रही।

Read More »

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को किया लाभान्वित

कानपुर नगर। योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम रमेलनगर, वि0 ख0-कल्याणपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासियों के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि चौधरी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0 के0 के0 सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कल्याणपुर ज्योत्सना, ग्राम प्रधान पूनम निषाद सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व क्षेत्रीय निवासी, विभिन्न योजनाओं के लभार्थीगण उपस्थित रहे।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अवधेश, शशी, राकेश, रानी, राजेश को प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया। नन्हकी, शिवकान्ती, निर्मला, सुभाष, नीरज को प्रधानमंत्री शौचालय का प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Read More »

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में डीपफेक एक बड़ी चुनौती

डीप फेक का गलत इस्तेमाल हर क्षेत्र में होने लगा है, डीप फेक लोकतंत्र के लिये खतरा है। डीप फेक मतदाता के मन को बदल सकता है।
डीपफेक द्वारा उत्पन्न चुनौतियाँ सबसे पहले विश्वास और प्रतिष्ठा का क्षरण करती है। डीपफेक का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने, प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने और सामाजिक अशांति भड़काने के लिए किया जा सकता है। एक बार जब कोई डीपफेक वीडियो वायरल हो जाता है, तो नुकसान को रोकना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि लोग वास्तविक और हेरफेर की गई सामग्री के बीच अंतर करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। व्यक्तियों और समाज के लिए खतरा अब सिर पर आकर खड़ा हो गया है। डीपफेक का इस्तेमाल साइबर बुलिंग, ब्लैकमेल और यहां तक कि चुनावों में हस्तक्षेप करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके दुरुपयोग से व्यक्तियों और समाज को नुकसान पहुंचने की संभावना बहुत अधिक है। पता लगाने और जिम्मेदार ठहराने में कठिनाई पहले से ज्यादा बढ़ गयी है। डीपफेक का परिष्कार लगातार विकसित हो रहा है, जिससे उनका पता लगाना और उनका पता लगाना कठिन होता जा रहा है। यह कानून प्रवर्तन और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के लिए एक चुनौती है। कानूनी और नैतिक विचार कमजोर पड़ते दिखाई दे रहें है। डीपफेक के उद्भव ने गोपनीयता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की सीमाओं के संबंध में जटिल कानूनी और नैतिक प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
डीपफेक ऐसे वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग हैं, जिन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करके हेरफेर किया जाता है, ताकि यह प्रतीत हो सके कि कोई कुछ ऐसा कह रहा है या कर रहा है जो उन्होंने कभी नहीं किया।

Read More »

नगर निगम में नगर आयुक्त ने सुनी जन सुनवाई

मथुरा। संभव शिकायतों के ससमय निस्तारण, संतुष्टि एवं समदृष्टि जन सुनवाई के लिये प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई के लिए नगर विकास मंत्री की ओर से निर्देशित किया गया है। जिसके दृष्टिगत मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जनरलगंज स्थित नगर निगम के सभागार में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गई एवं वृन्दावन कार्यालय में संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त शशांक चौधरी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये के लिए निर्देशित किया। नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुईं शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये।

Read More »