Saturday, November 23, 2024
Breaking News

छापेमारी के बाद होटल संचालकों ने कैंसिल की न्यू ईयर पार्टी की बुकिंग

हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर पुलिस ने दी थी दबिश
छापेमारी को देखते हुए नगर के होटल संचालकों ने उठाया कदम
होटल और रेस्टारेंटों में न्यू ईयर पार्टी करने से तौबा कर रहे युवा
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। हाइवे स्थित एक होटल पर रेव पार्टी की सूचना पर हुई छापेमारी के बाद नगर के होटल संचालकों में हडकंप मचा हुआ है। यहां तक कि नगर के होटल संचालकों ने पहले से कराई गई बुकिंगों को भी कैंसिल कर दिया है। वहीं युवा भी अब होटल और रेस्टारेंट में न्यू ईयर मनाने से तौबा कर रहे हैं। नगर के सुभाष चैराहा स्थित एक होटल स्वामी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि न्यू ईयर पर अधिकतर युवक-युवतियां ही सेलिब्रेशन करने आते हैं। ऐसे में यदि उनके होटल पर छापेमारी हुई तो उनके होटल की साख पर बट्टा लग जाएगा। वह ऐसा हरगिज नहीं चाहते इसलिए पूर्व में बुक कराई गईं करीब तीन पार्टियों को उन्होंने कैंसिल कर दिया है। वहीं हाइवे स्थित एक होटल संचालक ने बताया कि सोमवार रात्रि होटल पर हुई पार्टी के बाद से उन्होंने रात में ऐसी पार्टी करने से इंकार कर दिया है। होटल पर छापेमारी की खबर के बाद युवक और युवतियां किसी और सुरक्षित स्थान की तलाश में जुट गए हैं। आगरा और फीरोजाबाद के युवक-युवतियां अभी तक नगर के होटलों को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे थे लेकिन छापेमार कार्यवाही के बाद से युवाओं में भी भय दिखने लगा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व एटा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर फीरोजाबाद पुलिस ने छापेमारी की थी। नगर के कई गेस्ट हाउस और होटलों के अलावा रेस्टोरेंट पर भी पुलिस की नजरें लगी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस 31 दिसंबर की रात्रि कुछ होटलों पर छापेमार कार्यवाही कर सकती है।
ये कहती है पुलिस-
न्यू ईयर पार्टी के नाम पर जिस्म फरोसी का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। जिस किसी गेस्ट हाउस, होटल या रेस्तरां में ऐसी कोई शिकायत मिलेगी तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही होगी।

Read More »

स्कूल के मंच पर बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

स्ट्राइक हार्ड एंड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हुए प्रतियोगिता का आयोजन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर के एमएस सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में स्ट्राइक हार्ड एंड मोशन पिक्चर्स के बैनर तले मंडल स्तरीय डांसिंग एवं सिंगिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एफएच मेडिकल काॅलेज के वाइस चेयरमैन रेहान फारूख ने दीप प्रज्ज्वलित व विशिष्ट अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि भंवर सिंह ठेकेदार ने किया। कार्यक्रम आयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह देवू ने बताया कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस जरूरत है बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने की। प्रतियोगिताओं के मंच से ही बच्चों को ऊंचे पायदान पर पहुंचाया जा सकता है। इस दौरान प्रतिभागियों ने डांसिंग और सिंगिग प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिया। बच्चों की प्रस्तुति देखकर मौजूद लोग दांतों तले अंगुलियां दबा बैठे। बच्चों की प्रस्तुति का सभी ने तहेदिल से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र देवू और असलम भोला ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर एफएच के वाइस चेयरमैन मुहम्मद जीशान, उदयवीर सिंह पौनियां, दिनेश चैधरी, पदम गुप्ता, कन्हैया वर्मा, बाॅबी सेंगर, आकाश शर्मा, रमन चैहान, नासिर खान, सुरेन्द्र कुमार, प्रवीन पाठक, सैंडी मैक, अनुज कुमार, आशीष सेंगर, भूपेन्द्र शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

ठंड में सिकुड़ते लोगों की मदद करना पुण्य का काम

टूंडला, जन सामना संवाददाता।  तहसीलदार राम अवतार वर्मा ने पचोखरा क्षेत्र में गरीबों को कंबल वितरित किए। गांव गालिब में जरूरत मंदों को कंबल वितरित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि ठंड में सिकुडते लोगों की मदद करने से बडा पुण्य का काम कोई दूसरा नहीं है। लोग हजारों रूपए फालतू खर्च कर देते हैं। ऐसे में प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को जरूरत मंद लोगों की मदद को आगे आना चाहिए। तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन ने जरूरत मंदों की जरूरत को देखते हुए कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान काफी संख्या में आस-पास के लोग मौजूद रहे।

Read More »

गरीबों के हित में काम करने वाली पार्टी है कांग्रेसः सिंह

टूंडला, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को हाइवे स्थित एक होटल पर प्रेसवार्ता में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि चुनावी बिगुल कभी भी बज सकता है। कांग्रेस सदैव गरीबों की मसीहा रही है। देश में जब भी कांग्रेस की सरकार बनी है। किसान हित में कार्य किए हैं। इस बार भी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। पार्टी पदाधिकारी कांग्रेस की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। मंडल प्रभारी व अनुसूचित जाति के अध्यक्ष महेशधर ने कहा कि दलितों का उत्थान केवल कांग्रेस ही कर सकती है। कांग्रेस दलितों को अपना मानती है जबकि अन्य राजनैतिक दल दलित समाज को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहलता बबली ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। सपा सरकार में आम आदमी सुरक्षित नहीं रह गया है। कांग्रेस सरकार में दलितों को शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान देने का काम किया। नगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने देशहित की मजबूती के लिए कांग्रेस का साथ देने की मांग की। इस मौके पर मामराज सिंह, जगदीश प्रसाद, अनूप कुमार, रवीन्द्र सिंह, मुन्नेश कुमार, विश्वनाथ सिंह, हरिश्चन्द्र, सुदेश कुमार, राकेश, शत्रुधन सिंह, इकरार अली, महेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

गुरूवार को सर्दी ने दी दस्तक, हाल बेहाल

दोपहर बाद हुये सूर्य दर्शन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरूवार को जैसे ही सर्दी ने दस्तक दी तो लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। वही स्कूली बच्चे भी इस ठिठुरन भरी सर्दी में कपकपाते हुये स्कूल जाने को मजबूर रहे। गुरूवार को सुवह से ही मौसम ठंडा रहा। आसमान में कोहरा छाया रहा। लोगों को हाथों हाथ नही दिखाई दे रहा था। इस कपकपाती सर्दी में बच्चे स्कूल जाते देखे गये तो वही बिजली ने भी गुरूवार को खूब छकाया। दोपहर बाद सूर्य दर्शन हुये तो लोगांे ने कुछ देर के लिये राहत की सांस महसूस की। कुछ देर पुनः वादलों ने कोहरे की चादर ओड ली और फिर मौसम में ठंडक हो गयी। संदूकों में कैद स्वेटर व ऊनी कपडों को लोगों ने पुनः निकाल लिया। गुरूवार को पडी सर्दी के बाद लोगांे को शुक्रवार को भी राहत दिखाई नही दे रही है। वह शुक्रवार को भी कोहरे होने का अनुमान लगा रहे है।

Read More »

व्यापार मण्डल ने व्यापारी नेताओं का किया सम्मान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय व्यापार मंण्डल द्वारा आयोजित एक सभा में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भारतीय व्यापार मंण्डल की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष शाफिया परवीन का जोरदार स्वागत किया गया साथ शाफिया परवीन, पंकज मिश्रा, अनिल यादव को व्यापारी रत्न की उपाधी से सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक अमित त्रिवेदी एवं मण्डल संयोजक हरिओम शर्मा ने उक्त नेताओं के सामने भारतीय व्यापार मंण्डल की ओर से व्यापार आयोग के गठन की मांग उठाई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाफिया परवीन ने आश्वस्त किया कि उनकी इस मांग को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगी। उन्होंने व्यापारियों के हित में संघर्ष करते रहने का भी आव्हान किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नगर प्रभारी यतेन्द्र मोहन तैलंग, महिला व्यापार सभा की इन्द्रवती यादव, मौहम्मद आरिफ, इजहार सिद्वद्वीकी, डा0 अखिलेश शर्मा, कन्हैया गुप्ता, डा0 प्रमोद यादव, मोहित शर्मा आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

मुलायम संदेश यात्रा का जनपद में आगमन

2016-12-29-06-ravijansaamnaसपाईयों में नही दिखा उत्साह, खींचतान मानी जा रही वजह
फिरोजाबाद। जनपद में गुरूवार को मुलायम संदेश यात्रा का आगमन हुआ। संदेश यात्रा के स्वागत के लिये जितने सपाईयों का अनुमान लगाया जा रहा था वह देखने को नही मिली। पुराने सपा नेताओं ने इस मुलायम संदेश यात्रा का जोशीला स्वागत किया। मुलायम संदेश यात्रा में सपाईयों का न होना सपा में चल रही आपसी खींचतान की मुख्य वजह माना जा रहा है। समाजवादी युवजन सपा के प्रदेश अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में मथुरा से इटावा जा रही मुलायम संदेश यात्रा का गुरूवार को जनपद में प्रवेश हुआ। संदेश यात्रा के स्वागत के लिये भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के उमडने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन नगर के सुभाष तिराहे पर एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने नारेवाजी करते हुये इस संदेश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इसके बाद संदेश यात्रा कोटला चुंगी चैराहा, नगला बरी, आसफाबाद, चैराहा होती हुई दबरई स्थित सपा के जिला कार्यालय पहुंची। यहां भी कार्यकर्ताओं का टोटा रहा। नाम मात्र के पुराने सपा कार्यकर्ता यहां देखने को मिले। कुल मिलाकर जनपद में संदेश यात्रा के लिये सपाईयों में जो उत्साह होना चाहिये था वह नही दिखा। जिसके पीछे सपा में उच्च स्तर पर चल रही आपसी खींचतान होने का लोग कयास लगा रहे थे। चंूकि जनपद फिरोजाबाद सपा का गढ होने के साथ प्रो0 रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव का संसदीय क्षेत्र है। जवकि संदेश यात्रा मुलायम संदेश यात्रा है। ऐसे में मुलायम सिंह यादव मे आस्था रखने वाले पुराने सपा नेता व कार्यकर्ताओं को ही संदेश यात्रा का स्वागत सत्कार करते हुये देखा गया। इस अवसर पर उदयवीर यादव, चै0 लटूरी सिंह, विनोज यादव आदि मौजदू रहे।

Read More »

दूसरे दिन भी रहा रेल यातायात प्रभावित, यात्री परेशान

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार तड़के कानपुर के पास हुई रेल दुर्घटना से जनपद में दूसरे दिन भी रेल यातायात प्रभावित रहा। दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं, तो करीब एक दर्जन से अधिक गाडियों को मार्ग बदलकर चलाया गया। इसके चलते इस भीषण सर्दी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सैकड़ों यात्रियों ने आरक्षण रद करा दिया। हादसे के दूसरे दिन अप और डाउन ट्रैक का यातायात पूरी तरह ठप रहा। जो ट्रेन जहां थी, उन्हे वहीं रोक दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कानपुर के रूरा स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना के रेल यातायात ठप होने से जनपद में भी यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पडा था। जिन यात्रियों को गुरूवार को रेल यात्रा करनी थी उनके मन में यह विचार था कि गुरूवार को सब कुछ सामान्य हो जायेगा। लेकिन दूसरे दिन गुरूवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहा। अप और डाउन की सभी गाडियां ठप रही। कुछ गाडियां कोहरा होने के कारण बिलम्ब से आयी जिनसे यात्रियों ने अपना सफर तय किया तो कुछ यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन रद्दा कर बस से यात्रा तय की। इस भीषण सर्दी में रेल हादसे के बाद जहां रेलवे अधिकारियों को कडी मशक्कतों का सामना करना पडा है तो वही दूसरी और रेल यात्रियों पर भी मुसीबतों का पहाड टूट गया है। दूसरे दिन भी यात्रियों को मुसीबतों भरा सफर करने को मजबूर होना पड़ा।

Read More »

अब नहीं बजेगी स्कूल की घंटी!

स्कूल की दीवार तोड़कर चोर चुरा ले गए स्कूल की घंटी समेत मिड डे मील का सामान
टूंडला, जन सामना संवाददाता। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधऊ मुस्तकिल में अब घंटी नहीं बजेगी! इसकी वजह स्कूल की घंटी को चोर चुराकर ले गए। चोर स्कूल की दीवार तोड़कर मिड डे मील का सामान, टाट पट्टी और बच्चों के खेलकूद का सामान भी चुराकर ले गए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधऊ मुस्तकिल के प्रधानाध्यापक रामखिलाडी ने थाने में दी तहरीर में लिखा है कि बुधवार रात्रि चोर किसी समय स्कूल की दीवार तोडकर कमरे में प्रवेश कर गए। जहां कमरे में बच्चों के खेलने कूदने के लिए रखा सामान जिसमें फुटबाॅल, वाॅलीबाल, हारमोनियम, टेप रिकाॅर्डर, गैस सिलेंडर समेत बच्चों के मिड डे मील खाने के बर्तन और बैठने की टाट पट्टी भी ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने स्कूल में बजाई जाने वाली घंटी को भी नहीं छोडा। गुरूवार सुबह जब वह स्कूल खोलने पहुंचे तो दीवार टूटी देखकर हैरत में पड गए। स्कूल में चोरी होने की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का सामान चुराकर चोरों ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। प्रधानाध्यापक समेत ग्रामीणों ने चोरों की गिरफतारी की मांग की है।

Read More »

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने की मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टूंडला, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मानदेय निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाने की भी मांग की। गुरूवार सुबह ब्लाक क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य तहसील परिसर पर एकजुट हुए। जहां तहसीलदार राम अवतार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावों में सभी बीडीसी सदस्यों को बुलाया जाना चाहिए। वहीं क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो की जानकारी उन्हें देनी चाहिए। क्षेत्र पंचायत सदस्य क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए प्रयासरत रहते हैं। इसके बाद भी उनका मानदेय निर्धारित नहीं किया गया है। ऐसे में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कम से कम पांच हजार रूपए मानदेय निर्धारित किया जाना चाहिए। ऐसा करने से क्षेत्र पंचायत सदस्य आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे और विकास कार्यो में अधिक रूचि ले सकेंगे। ज्ञापन देने वालों में वीरेन्द्र कुमार, विनीत कुमार, रेशमपाल, प्रदीप कुमार, राजवीर, सुंदर सिंह, सुभाष चन्द्र, हरीशचन्द्र, मुन्नी देवी, रनवीर सिंह, रामजीलाल, सुखराम, प्रेमचन्द्र, बाबूलाल, राकेश कुमार, उमाशंकर, प्रमोद कुमार, डालचन्द्र, सोनकली, रहीश, दिलीप कुमार, शिवशंकर, रनवीर सिंह, मैंबर सिंह आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

Read More »