Monday, November 25, 2024
Breaking News

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत वीर शहीदों को किया याद

सिकंदरा, कानपुर देहात। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यकम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कस्बा सिकंदरा में वीर शहीद जवानों के परिवार जनों का सम्मान समारोह का आयोजन मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने की। समापन के समय शपथ दिलाकर शहीद जवानों की याद में वृक्ष रोपण किया गया।

Read More »

प्रभात फेरियों और तिरंगा रैलियों के माध्यम से डाक विभाग ने लोगों को हर घर तिरंगा के प्रति किया जागरूक

वाराणसी। ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से इस अभियान को नई ऊंचाई पर ले जाने का आह्वान किया है। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (13-15 अगस्त) के लिए तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। डाकघर से कोई भी व्यक्ति 25 रुपये में झंडा ले सकता है। तिरंगा अभियान में ध्वजों की कोई कमी न रहे और समय से पहले हर घर तक तिरंगा पहुंच जाए, इसके लिए रविवार को अवकाश के दिन भी डाकघर खुले रहे।

Read More »

ब्रह्माकुमारीज ने यूथ डे पर आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताऐं

फिरोजाबाद। यूथ-20 व इंटरनेशनल यूथ डे के उपलक्ष्य में ब्रह्माकुमारीज के यूथ विंग के द्वारा ब्रह्माकुमारीज ज्योति भवन, कैला देवी स्थित सेवा केन्द्र पर युवाओं के लिए युवा स्वास्थ्य, तंदुरुस्ती विषय के अंतर्गत सिंगिंग, पोस्टर और डांस कम्पटीशन का आयोजन किया गया हैं। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर सरिता दीदी ने कहा कि युवा के लिए ऐसे प्रोग्राम समय-समय पर होते रहने चाहिए। जिससे युवा अपने भविष्य को उजागर कर सके और परिवर्तन के साथ-साथ अपने साथियो को बदल सके। इस प्रोग्राम का उद्देश्य जन-जन तक शांति का सन्देश पहुंचना है।

Read More »

देशभक्ति की भावना से बढकर कुछ नहीं: प्रो. प्रमोद सीरौठिया

फिरोजाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार सीरौठिया ने समस्त शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की गरिमामयी मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रो. सीरौठिया ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करके देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए। जिससे देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो सके। उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राणों को बलिदान करने वाले शहीदों को भी नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का लोगों को आजादी के महत्व के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

Read More »

लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई 228 वी पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा व ऑल इण्डिया धनगर समाज महासंघ द्वारा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 228 वीं पुण्यतिथि दखल स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। इस दौरान समाज के लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये। अखिल भारतीय पाल बघेल धनगर महासभा के कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर ने लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। नगर विधायक मनीष असीजा ने लोकमाता अहिल्याबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर नगर विधायक ने कहा कि मातेश्वरी ने देश की अखण्डता के लिए विशेष प्रयास किये।

Read More »

महापौर ने चंद्रखेखर व शास्त्री मार्केट का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। रविवार को महापौर कामिनी राठौर ने निगम अधिकारियों के संग शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर मार्केट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर को मार्केट की छतें जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मिली। जगह-जगह नाली व जाल टूडे पायें गये। वहीं शौचालय की हालत भी खराब मिली। महापौर ने अवर अभियंता विभोर कुमार को नाली आदि सही कराने के निर्देश दिए। वहीं क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अरविन्द भारती को शौचालय की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों से कूड़ादान रखने की अपील की।

Read More »

भाजपा मनाएंगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस बनााये जाने को लेकर मंथन किया गया। भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी नागेन्द्र दुबे गामा ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर 14 अगस्त को विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्वांजलि दी जायेगी। सोमवार को दीपा चौराहा टूंडला से मौन जुलूस निकाला जाएगा। वहीं फिरोजाबाद नगर में जैन मंदिर सुभाष तिराहे से गांधी पार्क चौराहे तक मौन जुलूस निकाला जाएगा।

Read More »

2700 ग्राम अवैध गाँजा के साथ 03 गिरफ्तार

बछरावां, रायबरेली। थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1-सुल्तान पुत्र इमरान निवासी ग्राम उमरपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली (कब्जे से 700 ग्राम अवैध गाँजा बरामद), 2-हंसराज पुत्र शिवराम निवासी ग्राम बबैया थाना नगराम जनपद लखमऊ कमिश्नरेट (कब्जे से 1350 ग्राम अवैध गाँजा व मोटरसाइकिल, 3-देवेन्द्र कुमार रामसजीवन निवासी ग्राम उमरपुर थाना बछरावाँ जनपद रायबरेली (कब्जे से 650 ग्राम अवैध गाँजा बरामद) को पुलिस ने कुल 2700 ग्राम अवैध गाँजा के साथ थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया।

Read More »

उद्यान मंत्री ने जनता दरबार में लोगों की सुनी समस्याएं

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने आज प्रत्येक रविवार की तरह अपने निज निवास पंचवटी रायबरेली में जनता दरबार लगाया। जनता दरबार में क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं और उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु फोन एवं पत्र के माध्यम से संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

Read More »

फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करें, यह दवा पूरी तरह सुरक्षितः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने स्वयं फाइलेरिया रोधी दवाओं आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल का सेवन किया और सभी जनपद वासियों से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करने की अपील की कि जनपद को फाइलेरिया मुक्त करने में अपना सहयोग करें। फाइलेरिया रोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित है। जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पर दवा खिलाने आये तो दवा का सेवन जरूर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वयं सेवक घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे।

Read More »