Monday, November 25, 2024
Breaking News

आगरा बाजार कमेटी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और उनके समक्ष दुकानदारों की समस्याऐं रखी।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम दुकानदारों के टीन शेड हटवा दिए गए। जिस कारण बरसात एवं गर्मी के मौसम में दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि बस स्टैंड के बाहर नाले के ऊपर बनी दुकानों को स्मार्ट सिटी के नाम तोड़ दिया गया। उन दुकानदारों को पुनः दुकान दी जाएं। जिससे वह अपनी आजीविका चलाकर अपने परिवार पालन पोषण कर सके। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर आयुक्त ने शांति से उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Read More »

लूट और चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बुधवार देर रात दो चोरों को चोरी के माल समेत दबोच है। चोरों ने चार स्थानों पर चोरी और लूट की घटनाएं स्वीकार कीं। गुरुवार दोपहर दोनों जेल भेजे गए।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रात 1.20 बजे पुलिस टीम ने सचिन कुमार निवासी करबला और गोपाल शर्मा निवासी देवनगर को मेडिकल कालेज अस्पताल के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरों ने 11 अप्रैल की रात परशुराम कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान से पानी की मोटर और वायरिंग, एक मई को जैन नगर खेड़ा में सुनीता देवी के मकान से गहने, 5500 रुपये और मोबाइल, 23 मई को जैन नगर खेड़ा में पारस कुमार के मकान से गहने और 10 हजार रुपये चोरी और 10 माह पहले महावीर वाटिका से मोबाइल लूटने की घटना स्वीकार की। आरोपितों के पास से दो मोबाइल, गहने, पानी की मोटर, बिजली के तार और गहने बरामद किए गए।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा

फिरोजाबाद। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान की भव्य कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं व युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
कलश यात्रा का शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि लोहा मंडी चौराहा, अग्रवाल धर्मशाला, खोया मंडी, चंद्रवार गेट रेलवे लाइन के किनारे होते हुए राज गार्डन कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

मतदान के लिये सीओपी कार्ड़ लाना अनिवार्य

फिरोजाबाद। बार एसोसियेशन चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव सहित सभी पदो के लिये शुक्रवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान एवं मतगणना होगी। उसके बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सीओपी नम्बर वाले अधिवक्ताओं को ही मतदान करने का अधिकार होगा। मतदान के लिये अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड़ लाना भी अनिवार्य है।
एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन अनूप चन्द्र जैन, चुनाव संयोजक प्रभात कुमार नगीना व चुनाव अधिकारी यतीश यादव ने गुरूवार को जानकारी देते हुये बताया कि अध्यक्ष पद हेतु रामनाथ यादव, महेन्द्र सिंह यादव, नीरज यादव, धर्मेन्द्र पाल सिंह, रमेश चन्द्र गुप्ता, पंचम सिंह गुर्जर, जयप्रकाश यादव (जेपी), देवेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, सच्चिदानन्द दीक्षित सच्चो व महासचिव हेतु रविन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव उर्फ वीटू, विमल बाबू यादव, कृष्ण कुमार चौहान, राजेश कुमार यादव, संजय बाबू, प्रवीन कुमार यादव, योगेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र यादव व बरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु सुधीर कुमार शर्मा, राजकुमार यादव, रघुराज सिंह यादव, सुन्दर सिंह यादव, हरीशंकर व कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु धमेन्द्र कुमार यादव, शीबा खान, विनोद कुमार, माघव सिंह गोरख व कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार जादौन, मुकुल वर्मा, छत्रपाल सिंह बाबा, संजय पाठक, वकील खान, कृष्ण कुमार राजपूत व सहसचिव हेतु सुभाष चन्द्र राजपूत, हेमंत कुमार, आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे, सतेन्द्र सिंह यादव, मधुर यादव, मौहम्मद अहमद चुनाव मैदान में है।

Read More »

जीएसटी सर्वे छापामार कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग

हाथरस। जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर को व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे आदि में जीएसटी में छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है और कुछ समय पूर्व पूरे उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे छापे की कार्यवाही की गई है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहां गया है प्रत्येक महानगर एवं नगर के विभिन्न सेक्टरों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है। चंद फर्जी फर्मों को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्यवाही करने का कोई औचित्य नहीं है। फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन व कारोबार करना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है।

Read More »

पात्र कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए-डीएम

हाथरस। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आ रही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड हाथरस के ग्राम पंचायत तेहरा में आयोजित शिविर के दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कृषकों से वार्ता की तथा अधिकारिओें से कहा कि कोई भी पात्र कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवसीय शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य ईकेवाईसी, भूमि अंकन तथा बैंक खातें में आधार सीडिंग न होने एवं छूटे हुए पात्र कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलया जाना है। इसके लिए आपके घर के दरवाजे पर इस योजना में आ रही समस्यओं के समाधान के लिए कृषि विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए जा रहें हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित कृषक बंधुओं से कहा कि इस योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करने हेतु बैक खाते में ईकेवाईसी, आधार सिडिंग एवं भूमि का अंकन होना अनिवार्य है। बैंक खाते में आधार सिडिंग, ईकेवाईसी व भूमि अंकन न होने पर कृषक को योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Read More »

लोकसभा चुनावों में सेवादल मजबूती के साथ खड़ा होगा: अरविन्द पाल

हाथरस। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर कांग्रेस सेवादल राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी पश्चिमी जोन व बुंदेलखंड अरविंद पाल एवं पश्चिम जोन के प्रदेश मुख्य संगठन अनिल देव त्यागी व आगरा की जिला मुख्य संगठक शान्ति स्वरूप, उपाध्यक्ष जवाहर सिंह चाहर का जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने हाथरस आगमन पर तिरंगा दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर हाथरस सेवादल के जिला मुख्य संगठक मुन्नालाल शर्मा ने सभी अतिथियों को सेवादल की ओर से सैल्यूट का सम्मान दिया। राष्ट्रीय सचिव अरविंद पाल ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से अपने प्रत्येक जिला मुख्य संगठन एवं शहर संगठक से मिल रहे हैं। संगठन कैसे मजबूत हो। सेवादल प्रत्येक ब्लॉक से लेकर बूथ तक खड़ा हो, इसके लिए चिंतन मनन कर रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनावों में सेवादल मजबूती के साथ खड़ा होगा।

Read More »

व्यापार मंडल ने जीएसटी की छापामार कार्रवाई के विरोध में सौंपा ज्ञापन

ज्वाइंट कमिश्नर के जरिए भारत सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दिया ज्ञापन
मथुरा । जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से हो रहे व्यापारी उत्पीड़न को लेकर गुरुवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आलोक बंसल,व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, जिला अध्यक्ष बलराम शर्मा पके नेतृत्व में ज्वाइंट कमिश्नर प्रीति शर्मा के जरिए भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने कहा कि केन्द्र सरकार 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे में जीएसटी टीम की छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कुछ समय पूर्व संपूर्ण उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे और छापेमारी की कार्रवाई की गई है। आलोक बंसल ने बताया कि संपूर्ण भारत वर्ष में हजारों की संख्या में सचल दस्ते काम कर रहे हैं, जो छोटी छोटी टेक्निकल कमियों पर भी गाड़ियों को रोककर जुर्माने आदि की कार्रवाई करते हैं। जिससे स्पष्ट है, की फर्जी बिलिंग व बोगस फर्माे का कार्य विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं चल सकता है।

Read More »

लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप

⇒ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
मथुरा। महावन तहसील के एक लेखपाल पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीएम महावन को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को ग्राम महावन तहसील पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन जल्द ही चर्चा में आ गया। इसके बाद एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने प्रकरण पर संज्ञान लिया और ग्रामीणों को जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महावन तहसील की ग्राम पंचायत जुगसना के गांव नगला मोहन के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत के लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 1988 में गांव के प्रधान बृजमोहन ने उन्हें प्लाटों का आवंटन किया था। अधिकतर ग्रामीणों ने पक्के मकान का निर्माण भी करा लिया। इन में से कई ग्रामीण मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन महावन तहसील के लेखपाल अवैध वसूली कर रहे हैं।

Read More »

लापता बच्चों की तलाश के लिए सार्थक प्रयासों की कमी : सतीश चन्द्र

अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस पर सतीश चन्द्र शर्मा का छलका दर्द
मथुरा। बेहद संवेदनशील एवं सबसे महत्वपूर्ण विषय सबसे उपेक्षित हैं। जिन्हें सरकार की योजनाओं में प्राथमिकता में होना चाहिए वह सरकार की नजर से ही परे हैं। बिछुडा बचपन भी ऐसा ही एक संवेदनशील विषय है जिस पर सरकार उतना ध्यान नहीं दे रही है जितना कि दिया जाना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस 25 मई को मनाया गया। इस अवसर पर बाल अधिकार कार्यकर्ता किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चन्द्र शर्मा का दर्द उनकी आंखों में छलक आया। उन्होंने सरकार से लापता बच्चों को तलाशने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार बाल तस्करी रोकने तथा गुमशुदा बच्चों का पता लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं। बाल तस्करी के कारणों में बंधुआ मजदूरी, अवैध रूप से बच्चा गोद लेना, भीख मंगवाना, पॉकेट मारी कराना, वेश्यावृत्ति आदि प्रमुख हैं।

Read More »