हाथरस। हाथरस में काग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार ने अपना समर्थन समाजबादी पार्टी के उम्मीदवार को दे दिया है। हाथरस में मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी राजू उर्फ राजीव उपाध्याय ने रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह को अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजीव उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को लगातार प्रचार- प्रसार के लिए बुलाया जा रहा था
लेकिन कोई भी पदाधिकारी उसके साथ नहीं आने को तैयार हो रहा था। जिसके चलते वह काफी परेशान है। पिछले कई दिनों से वह अकेला ही खुद घर घर जाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रचार कर रहा था। लेकिन अब उसके साथ रहने वाले लोग भी कांग्रेस का समर्थन छोड़ रहे हैं। इस पर मुरसान के काफी कांग्रेस समर्थकों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मुरसान नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन देशराज सिंह को समर्थन दिया जाए।
आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने की अपील
फिरोजाबाद। शनिवार को शिवहरे समाज की एक बैठक एक रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। बैठक मे मुख्य अतिथि आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे एवं पूर्व नगर पालिका सिरसागंज ने शिरक्त की।
शनिवार को शिवम रेस्टोरेंट में आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी विजय शिवहरे ने शिवहरे समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कि एक निर्दलीय प्रत्याशी समाज के लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। लेकिन समाज के लोग भ्रमित होने वाले नही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी के बहकावे में न आकर चार मई को मतदान कर भाजपा प्रत्याशी के जिताने की अपील की। वहीं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सोनी शिवहरे ने कहा कि अंतिम समय में मेरी जगह किसी ओर को टिकिट मिल गई, लेकिन मेरा मोबाइल नम्बर पड़ा था। यह भाग्य की बात है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।
गुमटी का ताला तोड़कर हजारों का सामान किया पार
भदोखर, रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र में बीती रात शनिवार को अनुभव मौर्य की गुमटी में रखे लगभग 6000 रुपए का सामान ताला तोड़कर पार कर दिया। रविवार की सुबह जब अनुभव मौर्य को दुकान में चोरी खबर मिली तो दुकान में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित दुकानदार अनुभव मौर्य ने बताया कि सुभाष मौर्य जो कि अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उसने हमें रात में जान से मारने की धमकी देते हुए कहा थाा कि कल सुबह तुम दुकान नही खोल पाओगे और रात में उसने घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पीड़ित ने भदोखर थाने में तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है।
Read More »मजदूरों ने पूर्व प्रधान समेत दर्जनों लोगों पर गालीगलौज व मारपीट करने का लगाया आरोप
ऊंचाहार, रायबरेली। मामला कोतवाली क्षेत्र के गाँव गंगश्री का है, गाँव की रहने वाली उर्मिला, विमला, सूरसती, रामअधार का कहना है कि गाँव में जिला पंचायत विभाग द्वारा नाली का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें वह सभी मजदूरी करते हैं। बीती 25 तारीख को पूर्व प्रधान के भाई ने आकर गालीगलौज करते हुए धमकी दी और शनिवार की देर शाम पूर्व प्रधान अपने भाई पिता समेत दो दर्जन से अधिक लोग लाठी डंडे से लैस होकर दरवाजे पर आये और गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। रविवार को पीड़ितों ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी।
आत्माराम चाइल्ड केयर अस्पताल में दी गई बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग
कानपुर। मानव जीवन अमूल्य है। हमें हर रोज आफिस, कालेज समय से पहुंचने व व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा की भागदौड़ में चुनौतियों का हर रोज़ सामना करना पड़ता है। दैनिक जीवन की इसी भागदौड़ और आपाधापी में ज़रा सी चूक किसी दुर्घटना का सबब बन सकती है। नर्वल तहसील स्थित तालाब में बच्चों की डूब कर हुई दुःखद मौत के बाद इस चर्चा को जन्म मिला है कि अमूल्य जीवन को बचाने सम्बन्धी जानकारी हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। यदि मौके पर मौजूद बचाव करने वाले लोग सीचसी ले जाने से पहले उन बच्चों को प्राथमिक जीवन सुरक्षा दे सकने में समर्थ होते तो इनमें कुछ के जीवन बचाए जा सकते थे। इसी आकस्मिक ट्रेनिंग को आवश्यक समझते हुए आत्माराम चाइल्ड केयर अस्पताल व मीशिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डा0 सुरेंद्र पटेल, डा0 अभिषेक, डा0 विनय बाजपेई, डा0 अर्पिता बाजपेई के संयुक्त प्रयास से बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग में आकस्मिक दुर्घटना में किसी व्यक्ति के अमूल्य जीवन को बचाने के कारगर उपाय बताए गए।
डा0 सुरेंद्र पटेल व डा0 विनय बाजपेई ने बताया कि आकस्मिक दुर्घटना में घायल हुए अन रिस्पॉन्सिव मरीज को फर्स्ट रिस्पांडर द्वारा सर्व प्रथम उसके दोनों कंधों को थपथपा कर रिस्पांस देखना चाहिए।
इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगीः सलमान खान
राजीव रंजन; नाग नई दिल्ली। ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू के दौरान सुपर स्टार सलमान खान ने ये बात स्वीकार की है कि शायद अपनी गलतियों के कारण वह प्यार के मामले में बदकिस्मत रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं, तो सलमान ने जवाब दिया, ‘मेरी इश्क़ की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।’
यह पूछे जाने पर कि उनका शादी का इरादा कब है, सलमान ने जवाब दिया, ‘जब ऐसी कोई आएगी, तो हो जाएगी। दरअसल, सभी अच्छे हैं, फाल्ट मुझमें हैं। जब एक जाती है तो फाल्ट उनमें था, जब दूसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, तीसरी जाती है तो फाल्ट उनमें ही है, चौथी में थोड़ा सा डाउट आता है कि फाल्ट उनमें है या मुझमें है। पांचवें मामले में, यह 60ः40 हो सकता था। लेकिन जब और ज्यादा जाने लगती हैं तो वो कंफर्म कर जाती हैं कि फाल्ट मेरा ही था। तो इसमें किसी का दोष नहीं था। ये बस मेरा ही दोष है, शायद ये एक फियर कि मैं उनको जिंदगी में वो सुख न दे पाऊं जो उनके दिमाग में है और मुझे यकीन है कि वे सब अपनी-अपनी जगह खुश हैं।
कब शादी करने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा- जब ऊपर वाला चाहेगा। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी सर। लेकिन अभी इसमें वक्त है। 57 का तो हूं मैं। मैं चाहता हूं कि ये फर्स्ट एंड लास्ट हो मेरे लिए। मतलब एक बीवी होनी चाहिए।
कितने बच्चे हों? सलमान खान ने कहा बच्चे जितने हो सकते हैं होने चाहिए। ढेर सारे होने चाहिए क्योंकि अभी हो जाते हैं एक या अगले 5-6 साल के अंदर, फिर मैं अभी भी उनके साथ 20 -25 साल और खेल सकता हूं। इसे कहते हैं समर्पण, निरंतरता, दृढ़ता। आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार करने के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा- अभी क्या बताएं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो लॉ (कानून) के हिसाब से हिन्दुस्तान में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें। सलमान खान ने श्करण अर्जुनश् के सेट का एक किस्सा सुनाया, जब उन्होंने एक बार शाहरुख खान पर गोली चला दी थी।
चुनाव कार्यालय उद्घाटन में योगी सरकार पर बरसे सपा जिलाध्यक्ष
कानपुर देहात। यूपी में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दलों ने निकाय चुनाव में कमर कस ली है। छोटे बड़े सभी राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में दमखम दिखा कर मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं।
इसी क्रम में जनपद के कस्बा सिकंदरा में निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मुन्नी बेगम पत्नी मुन्ना कुरैशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन एम. एल. सी. दिलीप सिंह यादव उर्फ कल्लू यादव ने किया। समाजवादी पार्टी से कानपुर देहात जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने वर्तमान सरकार पर जमकर बरसें, जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियां प्रदेश और देश को बर्बाद कर रही है, सभी समाजवादी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रत्येक सपा प्रत्याशी को वोट देकर विजयश्री हासिल कराएं जिससे 2024 चुनाव में केन्द्र में समाजवादी पार्टी की सरकार बने।
बिट्टू भैया का जन सम्पर्क के दौरान जगह जगह हुआ स्वागत
मथुरा; श्याम बिहारी भार्गव। मथुरा वृंदावन नगर निगम के मेयर के चुनाव को लेकर प्रत्याशी एक-एक मतदाता तक पहुंचने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे है। कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया को मिल रहे जन समर्थन से उनके समर्थकों को भी उत्साह दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा है। जिस गली-मुहल्ला से वह पैदल भ्रमण करते हुए निकल रहे है, वहीं उनको हाथों हाथ लिया जा रहा है। स्वागत करने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है। युवा, बुजुर्ग और महिलाएं उनको जिताने का भरोसा दिला रहे हैं। बिट्टू भैया भी मतदताओं को कुशल और बेहतर प्रशासन के साथ-साथ विकास कार्य कराने के वादा कर रहे हैं।
कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय बिट्टू भैया ने सुबह आठ बजे अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत तंतूरा चांमुडा मंदिर के पास से की। गली में प्रवेश करते ही उनका सोहन सिंह, रजत दुबे, मोहन ने फूल-माला पहना कर स्वागत किया और कहा कि इस बार नगर निगम की सत्ता में परिर्वतन होगा। बालाजी पुरम में राजेंद्र सिंह, सोनवीर चौधरी, संदीप चौधरी, युद्ध वीर सिंह एडवोकेट और महेश लवानिया एडवोकेट ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस प्रत्याशी बिट्टू भैया के साथ वह खड़े हुए हैं। इसके साथ ही कालोनी के लोगों ने भी उनको आशीर्वाद दिया। वृद्धा और बुजुर्गों के चरण छूकर कांग्रेस प्रत्याशी ने वोट मांगे। धीरे-धीरे बालाजी पुरम में उनके समर्थकों की संख्या बढ़ती चली गई और उनका काफिला यहां से दामोदरपुरा पहुंचा।
सपा नेता ने जनसम्पर्क के दौरान सरकार पर साधा निसाना
कानपुर देहात। यूपी निकाय चुनाव 2023 में राजनैतिक पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार प्रसार तेज कर दिया है।
इसी क्रम में तहसील भोगनीपुर क्षेत्र के अन्तर्गत कस्बा अमरौधा में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी सबीरा बेगम पत्नी शाबू कुरैशी के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान कांग्रेस पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद राजाराम पाल सहित पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, अशोक, रहीम, दिलशाद ख़ां, अनवार ख़ां, राशिद खान, सईद ठेकेदार, समेत सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उप्र में चल रहीं सभी ‘कैब’ गाड़ियों की जाँच गहनता से की जायेः शीबू खान
♦ कैब कम्पनियांँ लोगों की जानमाल से कर रहीं खिलवाड़
♦ बिना मानकों के चल रहीं हैं कैब की गाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग
फतेहपुर। बिगत दिनों कानपुर महानगर में ओला कैब कम्पनी की मानक रहित गाड़ियों के खुलासे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और ‘ओला’ कैब ही नहीं अपितु उप्र में चल रहीं सभी कैब कम्पनियों की गाड़ियों की गहना से जाँच करने की मांग उठने लगी है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने उप्र के मुख्यमन्त्री एक पत्र लिखा है और उन्होंने कानपुर महानगर में ओला कैब की धांधली का हवाला देते हुए उप्र में चल रहीं सभी कैब कम्पनियों की गाड़ियों की गहनता से जाँच कर कड़ी कार्यवाई की मांग है। शाीबू खान ने बताया कि किसी भी कैब कम्पनी को लोगों की जानमान व सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दया जायेगा और राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ कैब कम्पनियों की धांधली को आम जनमानस के बीच ले जायेगा और इन कम्पनियों की गाड़ियों से यात्रा ना करने की अपील करेगा क्योंकि इन कम्पनियों से यात्रा करना सुरक्षा कतई नहीं है।
बताते चलें कि कानपुर महानगर में ओला कैब कम्पनी की 231 गाड़ियाँ अनफिट पाई गईं है और इनमें वर्षो से ना तो रोड टैक्स जमा है और ना ही अन्य मानकों का ख्याल रखा जा रहा था, हद तो यहाँ तक देखने को मिली कि जो गाड़ी, दुर्घटनाग्रस्त हालत में वर्षो से खड़ी है और उसका ना तो बीमा था और ना ही फिटनेस, उस गाड़ी के नाम पर ओला कैब कम्पनी बुकिंग कर दूसरी गाड़ियों से यात्रा करवाकर यात्रियों की जानमाल से खिलवाड़ करती पाई गई।