Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

दो चरणों में चलेगा टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

एसीएफ में जनपद की छह लाख जनसंख्या को किया जाएगा कवर
– 242 टीमें और 40 से अधिक सुपरवाइजर कार्य को देंगे अंजाम
फिरोजाबाद। देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रयास में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत जनपद में 20 फरवरी से सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) एसीएफ की शुरुआत की जाएगी। अभियान के तहत जनपद की छह लाख से अधिक जनसंख्या को कवर किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 242 टीमें कार्य को अंजाम देंगी।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 20 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा। इसके लिए 242 टीमें बनाई गई हैं। जो शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेंगी। टीमों के कार्य का सुपरविजन करने के लिए 40 से अधिक सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

Read More »

ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन करेंसी पर आयोजित हुई सेमिनार

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन वर्सेस ऑफलाइन करेंसी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में छात्राओं ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन करेंसी पर विस्तार से चर्चा की।
छात्राओं ने ऑनलाइन करेंसी को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने के विषय में सुझाव भी दिए। उन्होंने बताया यदि ऑनलाइन करेंसी को लापरवाही से प्रयोग किया जाए तो इससे हानि उठानी पड़ सकती है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की करेंसी का अपना-अपना विशेष महत्व है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओं के इस प्रयास को सराहना की। अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. प्रीति अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 203 आवासों का हुआ आवंटन

फिरोजाबाद। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के भागीदारी में किफायद आवास घटक के अंतर्गत कार्यदायीं संस्था शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा उसायनी में निर्माणाधीन 568 आवासांें के लिए गुरूवार को जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सभागार में चतुर्थ चरण में भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल व तृतीय तल के 203 आवासों का आवंटन लॉटरी ड्रा के माध्यम से किया गया। जिसमें प्रथम 20 ऐसे लाभार्थी जो दिव्यांग अथवा वरिष्ठ नागरिक है, उन्हे भूतल पर आवास आवंटित किए गए।

Read More »

वृंदावन में कृष्ण भक्त की घर के अंदर हत्या

⇒करीब 20 साल से वृंदावन में रह कर कृष्णभक्ति कर रहे थे दिल्ली निवासी बुजुर्ग
⇒गुरुवार की सुबह जब मृतक बुजुर्ग का नाती घर आया तो हत्या का पता चला
मथुरा । वृंदावन के पॉश इलाके चौतन्य बिहार में एक बुजुर्ग कृष्ण भक्त की घर के अंदर हत्या कर दी गई। 80 वर्षीय राधे श्याम अग्रवाल करीब 20 साल से वृन्दावन में रह रहे थे। राधेश्याम अग्रवाल मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। राधेश्याम अग्रवाल के दो बेटे अतुल और अरुण उनके घर से 200 मीटर दूर किराए पर फ्लैट लेकर रहते हैं। एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हैं। जानकारी करने पर पता चला है कि इस हत्या को घर में रहने वाले नौकर और उसकी पत्नी ने ही अंजाम दिया है कुछ समान भी गायब है। फरार नौकर और उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। बृहस्पतिवार को सुबह करीब नौ बजे जब इनका नाती जॉनी घर पर आया तो उसे पता चला कि बाबा की हत्या कर दी गई है। मृतक राधेश्याम घर पर अकेला रहते थे। घर का नौकर कल रात से ही फरार है। घटना की सूचना पाकर पुलिस व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। वृद्ध के सिर के पिछले हिस्से में किसी भारी चीज से हमला किया गया है। घर की सभी अलमारी खुली हुई थी।

Read More »

मंत्रोच्चारण के साथ 25 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ

मथुरा। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के चलते फरह विकासखंड परिसर में 25 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा साथ जीने मरने की कसमें खाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा व वशिष्ठ अतिथि बलदेव विधायक प्रतिनिधि पंकज प्रकाश अनुज प्रकाश रहे वही कार्यक्रम में खाने पीने के साथ दहेज के रूप में विभिन्न प्रकार के बर्तन वस्त्र व चांदी के आभूषण घरेलू सामान दिया गया।

Read More »

तैयार की जाएगी नवीन पर्यटन विकास योजना

मथुरा। निदेशक, पर्यटन उत्तर प्रदेश प्रखर मिश्रा ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा को पत्र के माध्यम अवगत कराया है कि पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना तैयार कराई जाए। मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद स्कीम के अन्तर्गत मथुरा के समेकित पर्यटन विकास हेतु नवीन पर्यटन विकास योजना हेतु प्रस्ताव तैयार कराकर पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित करना सुनिश्चित करें। प्रस्ताव तैयार करने हेतु यह भी निर्देशित किया गया है कि अपने सम्बन्धित मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर कन्सलटेशन मीटिंग आहूत कर ली जाए। जिसमें यथासम्भव जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित कर लिया जाये।

Read More »

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

मथुरा। थाना जैत पुलिस ने बुधवार की देर रात मुठभेड़ में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया। जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल हुए युवकों से पुलिस ने मोटरसाइकिल, तमंचा बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। यहां बताते चलें कि शनिवार सुबह जैंत क्षेत्र में प्रसिद्ध गरुण गोविंद मंदिर के समीप सरसों के खेत में आशीष पुत्र अशोक मिश्रा निवासी गोसाईगंज, सुल्तानपुर का शव मिला था। पुलिस ने खुलासा किया है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है। जिसको पहचान मिटाने की नीयत से जलाने का प्रयास भी किया गया था। जिसमें मृतक के पिता ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। युवक की हत्या में प्रयोग किए गए धारदार हथियार, मोबाइल फोन व युवक की बाइक को माइनर से हटाने की सूचना मिली थी। जैंत पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया।

Read More »

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, दी श्रद्धांजलि

मथुरा। गुरुवार को छाता बार एसोसिएशन के बार हॉल में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन छाता की सदस्य रुचि चोधरी एड. की मां एवं मथुरा बार एसोसिएशन की वरिष्ठ अधिवक्ता नीलम चौधरी के आकस्मिक निधन पर सभी अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बार एसोसिएशन छाता की पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सभी अधिवक्ता आज अपने न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

Read More »

मतदाता जागरूकता अभियान में, मैं भारत हूं, गीत बन रहा सहायक

फिरोजाबाद। भारत निर्वाचन आयोग का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम गीत मैं भारत हूं, इस समय स्कूल और कालेजों में गूज रहा है।
स्वीप की ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा ने गुरूवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय नगला अमान में पहुंचकर विद्यालय की बालिकाओं के साथ मैं भारत हूं गीत का प्रसारण किया और कहा कि सभी बेटियां अपने-अपने परिवार में जाकर इस गीत के लिंक को खोलकर सुनवायें। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2023 को जिनके परिवारीजनों की उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर 6 भरवाए, यह फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं एवं ऑफलाइन अपने बूथ के बीएलओ के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

Read More »

लोधी महासभा मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगी सम्मानित

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय लोधी महासभा द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लोधी निषाद कश्यप समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेंगी।
महासभा के जिलाध्यक्ष हरिओम राजपूत व कार्यक्रम संयोजिका राजकुमारी वर्मा ने बताया कि 19 फरवरी दिन रविवार को अन्नू धर्मशाला खंजापुर मटसेना रोड पर हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले लोधी निषाद कश्यप समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायती राज समिति उ.प्र. सभापति राज्यमंत्री विपिन कुमार डेविड होंगे। इसके अलावा शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी, मानवेन्द्र प्रताप लोधी, बीएल वर्मा रहेंगे।

Read More »