Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

एसपी ने पुलिस कार्यालय का किया निरीक्षण

रायबरेली । आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस कार्यालय रायबरेली का निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, वाचक कार्यालय, शिकायत प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस सेल, मीडिया सेल, सम्मन सेल, थाना एचटीयू आदि का निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय अभिसूचना इकाई में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । साथ ही सभी शाखा प्रभारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करने, कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।

Read More »

प्रेमी संग मिलकर बहन ने 12 वर्षीय भाई की कर दी हत्या, आलाकत्ल सहित गिरफ्तार

⇒प्रेम संबंधों की पोल न खुले इसलिए बहन ने मासूम भाई की कर दी हत्या
पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । उल्लेखनीय है कि दिनांक 13 फरवरी 2023 को थाना भदोखर क्षेत्रांतर्गत गोशवा पुर मजरे बेलाखारा गांव में एक 12 वर्षीय बालक का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं प्रभारी निरीक्षक भदोखर, फॉरेंसिक टीम, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। घटना के अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना भदोखर में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की प्रारम्भ की गयी थी ।

Read More »

आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे CISF कर्मी, आखिर क्यों अनुशासित नहीं, बदसलूकी का वीडियो वायरल

ऊंचाहार, रायबरेली। अभी कुछ दिनों पहले ही एक महिला ने आरोप लगाया था कि एनटीपीसी के आवासीय परिसर में सीआईएसएफ कर्मी द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिसमें उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी और बाद में सीआईएसएफ कर्मी निलंबित भी हुआ। परंतु एक बार फिर से एनटीपीसी आवासीय परिसर की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों की अनुशासनहीनता देखने को मिली है। बता दें कि एक वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक नाबालिक जो कि ई रिक्शा लेकर आवासीय परिसर में प्रवेश करता है, जिसे आगे जाकर सीआईएसएफ कर्मी और तैनात सीआईएसएफ इंस्पेक्टर द्वारा उसे रोककर धमकाया जाता है और साथ ही उस नाबालिक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है।

Read More »

पुलवामा हमले के अमर शहीदों को किया गया याद

हमीरपुर। गुरुकुलम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या रूपक गुप्ता ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को कैण्डल जलाकर व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सैनिकों की बस में आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हो गए थे। इसी की बरसी पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के जवानों हमला हुआ था। जिसमें लगभग हमारे चालीस वीर जवान शहीद हो गए थे,उन सभी मां भारती के लालों को याद करते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More »

मथुरा भार्गव सभा के पाँचवी वार अध्यक्ष बने श्याम बिहारी भार्गव

जन सामना संवाददाता : मथुरा। ऋषि कुमार भार्गव (एडवोकेट) मुख्य चुनाव अधिकारी एवं श्रीमती मालती भार्गव चुनाव अधिकारी की देख रेख में मथुरा भार्गव सभा के सत्र 2023-25 हेतु चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्याम बिहारी भार्गव, उपाध्यक्ष अमित भार्गव (राधा वेली), सचिव सुनील भार्गव, उप सचिव ऊषा भार्गव, भंडारी रवि दत्त भार्गव व सदस्यगण कुँज बिहारी भार्गव, विवेक भार्गव, अशोक कुमार भार्गव, कविता भार्गव मनोनीत हुए। इसके साथ ही अखिल भारतीय भारतीय भार्गव सभा हेतु भरत भार्गव व सुनील भार्गव मनोनीत हुए।

Read More »

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की टीम पहुंची लहचोर वन

⇒सोनई को ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में शामिल करने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोग
⇒लहचोर वन में दसवें दिन भी जारी रहा ग्रामीणों का धरना
मथुरा । सोनाई में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग को लेकर चल रहा धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने के दसवें दिन ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, नागेंद्र प्रताप व मान मंदिर बरसाना के सुनील सिंह सर्वेक्षण टीम के साथ धरना स्थल लहचोर वन पहुंचे। यहां बडी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया। शैलजा कांत मिश्र ने भी पुष्प वर्षा कर अनशन कारियों का सम्मान किया। महिला संघर्ष समिति की अध्यक्ष प्रभा पाराशर ने श्री मिश्रा को राखी बांधी और उसके एवज में परिक्राम मार्ग का नेग मांगा।

Read More »

डरा रहीं चौबिया पाड़ा में मकानों आई दरारें

⇒अंडर ग्राउंड पानी की पाइप लाइन को लोग मान रहे इसके लिए जिम्मेदार
⇒स्थानीय निवासी बोले अंडर ग्राउंड बिजली की लाइन डालने की नहीं थी जरूरत
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। चौबिया पाडा क्षेत्र का दौरा कर फटे मकानों को देखा। चौबिया पाड़ा स्थित गली महोली की पौर में मकानों के फटने का सिलसिला लम्बे समय से चल रहा है। गली महोली की पौर में नए मकानों में दरार आ रही है। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति के अध्यक्ष रमेश सैनी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर महासचिव सुनील चौधरी का कहना है कि महोली की पौर में मकान एक के ऊपर एक आ चुके हैं। स्थानीय निवासियों ने नए मकानों में मरम्मत भी कराई लेकिन मकानों का फटना बंद नहीं हुआ। इस गली में मकान बुरी तरह से फट रहे हैं। जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी का कहना है कि चौबिया पाड़ा क्षेत्र में अंग्रेजों के जमाने की अंडर ग्राउंड पाइप लाइन पड़ी हुई है। वह पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है पाइप लाइनों का पानी जमीन में मरता है। चौबिया पाडा क्षेत्र की गलियों में अंडरग्राउंड विद्युत लाइन के लिए खुदाई की गई थी, इसके बाद हालात और खराब हुए हैं।

Read More »

पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

⇒किसान संगठन, अभाविप ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की श्रीजी नगर इकाई द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को गांव सतोहा में मंगलवार को देर रात्रि शांतनु कुंड पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद श्रीजी नगर की इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीर सपूतों की याद में कैंडल मार्च निकालकर एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अभाविप तहसील संयोजक गौरव सैनी,महानगर सहमंत्री महेश शर्मा, संजय सैनी, रवि पंडित, राम सिंह, चीनू सैनी, अभिषेक, सौरभ, संजय, रवि शर्मा, रवि, नीतेश सैनी, देवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

सीसीटीवी कैमरे के सहारे लखन के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

⇒चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन में रतन छतरी वृन्दावन निवासी 32 वर्षीय लखन की रात के समय गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस को मामले के खुलासे में मदद की। आरोपितों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल आदि इनके पास से बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक ई रिक्शा चालक भी शामिल है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत

बछरांवा, रायबरेली । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर सुदौली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने रस्सी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जफर खेरा उन्नाव निवासी मनोज कुमार पिछले 7 माह से रामपुर सुदौली निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार उम्र 35 के साथ रह रहा था। कमलेश कुमारी के पहले पति का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो गया था। पहले पति से कमलेश कुमारी की एक 10 वर्षीय पुत्र भी है जो अपनी नानी के यहां रह रहा था। मृतक मनोज कुमार के भाई व माता-पिता सभी जाफर खेड़ा उन्नाव में रहते हैं। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था। जिससे गांव के ज्यादातर लोग उसमें मशगूल थे। सभी गांव वालों को सुबह के समय ही इसकी सूचना प्राप्त हुई।

Read More »