Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

दस्तक अभियान में बीमारियों से बचाव के दिए जा रहे टिप्स

16 जुलाई से चल रहे अभियान के दौरान चिन्हित किये गए 250 मरीज

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिले में 16 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुँच कर बुखार,टीबीके  मरीजों और कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर रही हैं । इस दौरान अब तक 250 मरीज चिन्हित किये गए, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है  ।   इसके साथ  ही स्वच्छता अभियान के जरिये साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० वीरेंद्र सिंह ने दी।जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) भीखुल्लाह ने कहा कि दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश है कि लोगों को बीमारियों से सुरक्षित बचाना। इसके लिए लोगों को जरूरी टिप्स दिए जा रहे हैं, जैसे -दूषित पानी पीने से बचें और घर व आस-पास साफ़-सफाई का पूरा ख्याल रखें। सर्वे टीम, आशा/संगिनी एवं आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, नगर विकास, राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर दस्तक अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं ।

Read More »

राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में शिवमंगल मौर्य इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जीता मेडल

⇒हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कई प्रदेश के छात्रों ने किया था प्रतिभाग
⇒प्रबंधक ने छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
⇒कॉलेज की टीम ने अंडर-17 में गोल्ड और लॉन्ग,हाई जंप में हासिल किया रजत पदक

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सोनीपत हरियाणा में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश,हरियाणा, महाराष्ट्र, आसाम, आन्ध्र प्रदेश, जम्मू सहित कई प्रदेश के छात्रों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता मे शिवमंगल मौर्य इन्टर कालेज ऊंचाहार जनपद रायबरेली के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्डर 17 क्रिकेट में आन्ध्र प्रदेश की टीम को हराकर गोल्ड मेडल जीता। टीम का नेतृत्व अनूप कुमार मौर्य कर रहे थे। इसी कॉलेज की सरोज वर्मा ने लांग जम्प मे गोल्ड मेडल और हाई जम्प मे रजत पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कालेज के प्रबन्धक डा० आर०पी० मौर्य ने विजेता छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कॉलेज के अध्यापकों को अच्छी शिक्षा के साथ -साथ खेलकूद में भी छात्रो की प्रतिभा को निखारने के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का सही ढंग से करें क्रियान्वयन : डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण के क्रय करने, स्टाफ की उपलब्धता, जन जागरूकता तथा अन्य कार्यक्रम व प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Read More »

गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए 30 सितम्बर से पूर्व चार प्रतियों में करें आवेदन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । उत्तर प्रदेश शासन के राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाने हेतु पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र 30 सितंबर 2022 तक चार प्रतियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। शासन द्वारा पूर्व में परिचालित किये गये मार्गदर्शी सिद्धान्त के अनुसार पुरस्कार प्राप्त करने की अर्हताए निर्धारित की गई है जिसमें भारत का मूल नागरिक हो। उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो। मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत न किया गया हो।

Read More »

दादरा/ठुमरी/गज़ल गायक के पात्र पुरस्कार हेतु 20 अगस्त तक करें नामांकन और जाने नियम

रायबरेली। उ0प्र0 शासन ने पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष 2022-23 में भी मल्लिका-ए-ग़जल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गज़ल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम न हो, को ’बेगम अख्तर पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को 5 लाख रूपये की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।निदेशक संस्कृति, संस्कृति निदेशालय शिशिर द्वारा जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि बेगम अख्तर पुरस्कार के लिये विचार किए जाने वाले कलाकार के लिए जो अर्हताएं रखी गयी हैं उनमें वह कलाकार उ0प्र0 का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उ0प्र0 हो, कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम न हो, कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए।

Read More »

ऑपरेशन कायाकल्प की हुई बैठक में सीडीओ ने दो खण्ड शिक्षा अधिकारियों के वेतन रोकने का दिया निर्देश

ऑपरेशन कायाकल्प के निर्माण कार्यों में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण: प्रभाष कुमार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने बचत भवन सभागार में आपरेशन कायाकल्प योजान्तर्गत विद्यालयों में कराये गये कार्यो की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से अपरेशन कायाकल्प के दौरान विद्यालयों में बाउड्रीवाल, टाइल्स, दिव्यांग शौचालय आदि निर्माण कार्यो की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर नारजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाकर समयबद्ध ढंग से गुणवत्ता के साथ कार्यो को पूर्ण करे। मुख्य विकास अधिकारी को दिव्यांग शौचालय के निर्माण में गति व सही जानकारी न दिये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी छतोह एवं डीह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा योजनाओं में दिये गए लक्ष्यों को भी युद्ध स्तर पर पूर्ण करें।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में निपुण भारत मिशन, स्कूल चलो अभियान, जनपद में मध्यान भोजन की स्थिति की भी खण्ड शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्कूल चलो अभियान में दिए गए लक्ष्य को समय से पूर्ण करने के भी

Read More »

पुलिस आयुक्त ने हरवंश मोहाल के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को किया निलंबित

कानपुर, अवनीश सिंह। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता गत 25 मई को गुमशुदा हो गए थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने 26 मई को हरवंश मोहाल थाने में लिखाई थी। उसी समय 25 और 26 की रात को एक अज्ञात शव मरे कम्पनी के पुल के नीचे जीआरपी को मिला जिसका अज्ञात में पंचायतनामा भरा गया। 25 मई से लेकर अब तक पीड़ित परिवार जगह-जगह चक्कर लगाता रहा। लेकिन कोई गुमशुदा व्यापारी की कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिजन फोरेंसिक लैब पहुंचे तब पता चला कि 25/26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे अज्ञात शव पारस गुप्ता का था। जबकि जीआरपी थाने और हरवंश मोहाल थाने की दूरी महज आधा किमी है।

Read More »

अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस…!

चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादपि चन्द्रमाः !
चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः !!
दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना साझा करना जीवन जीने की अनमोल कला है चलो इस बार कुछ ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाते हैं आपकी दुश्मनी को भुला कर सभी को गले लगाते हैं – एड किशन भावनानी
सृष्टि सृजनकर्ता नें अनमोल खूबसूरत मानवीय जीव को इस अनमोल धरा पर अनमोल बौद्धिक क्षमता का धनी बनाया!! फिर इस मानवीय जीव नें अपनी बौद्धिक क्षमता को खूब निखारा और इस हद तक पहुंच गया कि अपने सृजनकर्ता को ही एक तरह से विज्ञान के रूप में चुनौती देने पर उतारू हो गया है।

Read More »

मवैया चौराहे पर होमगार्ड कर रहे मनमाना व्यवहार लोग परेशान

12 बजे भी मवैया चौकी पर नहीं पहुंचे थे इंचार्ज बताया थाने पर हूँ 
लखनऊ।  आज भी उच्च अधिकारी पुलिस की छवि को सुधारने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं लेकिन चौराहे पर खड़े ट्रैफिक होमगार्ड जब भी वर्दी का रौब झाड़ते हुए नजर आते हैं तो पता चलता है कि यह कोशिश अनवरत चलती रहेगी और सुधार नहीं सकेगा।
राजधानी के मवैया चौराहे पर बीच सड़क में ट्रैफिक होमगार्ड लालजी शर्मा ने ऐशबाग की तरफ से आ रहे एक वाहन को रोंका और कहा कि गलत रास्ते से आप आ रहे हैं जबकि उससे पहले भी कई वाहन आलमबाग की तरफ मुड़ने के लिए उसी रास्ते का प्रयोग कर रहे थे। इस दरमियान वाहन चालक ने चौराहे से यू टर्न लेकर वापस भी जाना चाहा तो होमगार्ड ने मना कर दिया और कहा कि आप बैक में ही वापस जाएं इसके साथ ही मनमाना सलूक भी किया।

Read More »

स्कूल बंक कर नशा करते छात्र व छात्राएं

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बार मे नाबालिक छात्र-छात्राओं को हुक्का, शराब पिला के बनाया जा रहा है नसे का आदि। स्कूल बंक कर 50 एमएल बार में नशा करने आते है छात्र व छात्राएं। नियम कानून को ताक पे रखकर चल रहा है कानपुर में 50 एमएल बार।
50 एमएल बार में अक्सर यूनिफॉम में नजर आते है 10 से 15 साल के युवक युवतियां।
50 एमएल बार में तम्बाकू समेत अलग-अलग फ्लेवर के पिलाये जाते है हुक्का। 50 एमएल बार के आस पास स्थित स्कूलों के बच्चे हो रहे है नशे के लती, अंधकार में किया जा रहा है उनका भविष्य।

Read More »