जियारत के लिए ऊंचाहार से रवाना हुआ एक बड़ा जायरीनों का जत्था
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता।विदेशी मुल्क इराक , ईरान और सीरिया के धार्मिक स्थलों में जियारत के लिए ऊंचाहार से शनिवार को एक बड़ा जायरीनों का जत्था रवाना हुआ है। यह जत्था करीब 24 दिन तक तीन मुल्कों में विभिन्न शिया धार्मिक स्थलों पर जाकर इबादत करेगा।कोरोना काल के कारण विगत तीन सालों बाद यह पहला जत्था है जो जियारत के किए गया है । ऊंचाहार निवासी ओवेश नकवी के नेतृत्व में कुल 77 लोगों का जत्था जियारत के लिए गया है । जिसमे बीस लोग ऊंचाहार से ताल्लुक रखते है । इसमें विशेष रूप से मस्जिद नूर मियां के पेश इमाम मौलाना अली रेजा भी शामिल है । ज्ञात हो कि ओवेश नकवी का यह 13 वा जियारत का सफर है । इस जत्थे का सबसे बड़ा महत्पूर्ण स्थल इराक में करबला होगा। जहां पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी । ओवेश नकवी बताते हैं कि इराक ने हिन्दुस्तानियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था रहती है। और वहां का हर नागरिक हिंदुस्तानी को हिंदू भाई कहकर संबोधित करते है ।शनिवार की सुबह जब यह जत्था ऊंचाहार से रवाना हुआ तो बड़ी संख्या में लोगों ने उनको बिदाई दी। उनके साथ लखनऊ हवाई अड्डे तक अशरफ हुसैन असद , ताबिश हैदर नक़वी , असकरी नकवी , राहिल नकवी आदि लोग गए थे ।
Read More »