Tuesday, November 26, 2024
Breaking News

तकनीकी शिक्षा में सहायक होंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन-प्रभा सिंह

हाथरस। आईटीआई कालेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण के लिए कल पूरे जिले के आईटीआई कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इसी क्रम में ज्ञान दीप आईटीआई कालेज रुहेरी में भी स्मार्टफोन टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के समय छात्र छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाने के किए गए वादे के तहत छात्र-छात्राओं को अब टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं और इसी क्रम में कल ज्ञानदीप आईटीआई कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री  प्रभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

Read More »

मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सादाबाद। सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया और थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने तथा धार्मिक सद्भाव बिगाडने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक 13 मई को पुलिस को सूचना मिली की एक युवक नितिन पचौरी नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने तथा लोक शान्ति भंग करने के उद्देश्य से अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट वायरल की गई है। उक्त वायरल पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सादाबाद को निर्देशित किया गया।

Read More »

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सहपऊ। थाना सहपऊ क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।  13 मई को समय करीब 11.54 बजे थाना सहपऊ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसकी पुत्री (उम्र करीब 15 वर्ष) घर की छत पर सो रही थी तभी गांव के ही युवक कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा पुत्र राधारमन द्वारा मेरी पुत्री के साथ गलत काम किया गया है।

Read More »

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा व अर्थदंड

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 2 वर्ष का कारावास व अर्थदंड की सुनाई सजा गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकद्दमा धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी बरवाना थाना हाथरस जंक्शन में अभियोग की विवेचना गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

अब 45 किलो यूरिया के स्थान पर आधा लीटर नैनो यूरिया काम करेगा

मुरसान। विकास खंड सभागार में सहकारिता द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय मौजूद थे। संतोष सिंह यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कोऑपरेटिव, अवनीश द्विवेदी शाखा प्रबंधक, सुनहरी लाल गौतम एडीओ कृषि, श्रीकृष्ण प्रधान, मुकेश कुमार एडीओ सहकारिता, आई पी मलिक मुख्य प्रबंधक इफको द्वारा विचार व्यक्त किए गए तथा गोष्ठी में नैनो तकनीक पर आधारित यूरिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

Read More »

अतिक्रमण हटाने के मानक को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी

सिकंदराराऊ।नगर के बाजार में अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के अल्टीमेटम के बाद रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी से मिले और अतिक्रमण हटाने के मानकों को लेकर चर्चा की ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कह दिया है कि बाजार में नाली से आगे कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बता दें कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बाजार में भ्रमण करके दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी हिदायत दी थी। इस मामले को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन एवं राजेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से मिलने पहुंचा।

Read More »

ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 19 को

हाथरस। सहा0 जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय, हाथरस द्वारा दिनांकः 19.05.2022 को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह एक निःशुल्क ऑनलाइन रोजगार मेला है। इसमें अभ्यर्थियों या नियोक्ताओं को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी। ऑनलाइन आवेदित बेरोजगार अभ्यर्थियों के चयन के संबंध में रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों/नियोक्ताओं द्वारा अपनी सुविधानुसार टेलीफोनिक/वीडियो कॉलिंग अन्य माध्यम से साक्षात्कार/चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी।

Read More »

साइबर ठगों से बचना है तो रहना होगा जागरूक, दी जानकारी

 कानपुर। लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ने के चलते पुलिस की तरफ से इंटरनेट समेत अलग-अलग माध्यमों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सचेण्डी क्षेत्र पी0एस0आई0टी0 कालेज ऑडोटोरियम में रविवार को पुलिस ने साइबर अपराध पाठशाला हुई. इसमें पुलिस और आम लोगों को साइबर अपराध से बचने के गुर सिखाए गए. इस दौरान साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. रक्षित टंडन ने अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर के साथ सभी को महिला एवं बाल सुरक्षा व साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया. उन्होंने बताया साइबर क्राइम से बचने के लिए किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, अनजान नंबरों से आई कॉल, ओटीपी वेरिफिकेशन को स्वीकार न करें. अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, सीवीवी, एटीएम पिन और नेट बैंकिंग पासवर्ड की जानकारी शेयर न करें. पासवर्ड मजबूत और सिक्योर बनाएं. इंटरनेट मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतें और अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें।

Read More »

पूर्व मंत्री स्व० शिव बालक पासी का व्यक्तित्व एक वट वृक्ष के समान था : दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सलोन विधान सभा से 05 बार विधायक रहे स्व० शिवबालक पासी की मूर्ति का अनावरण रहीमगंज चौराहा, थौरी में किया गया, जिसमें सलोन के वर्तमान विधायक अशोक कोरी सहित लगभग सभी दलों के लोग उपस्थित रहे, इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने स्व० शिव बालक पासी के गाँव जाने वाले मार्ग का निर्माण कराकर उस मार्ग का नामकरण स्व० शिवबालक पासी मार्ग व इस मार्ग के उद्गम स्थल पर स्व० शिव बालक पासी स्मृति द्वार का निर्माण कराये जाने की घोषणा की। राज्यमंत्री ने राजबहादुर पासी जो कि स्व० शिवबालक पासी के ज्येष्ठ पुत्र है को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि एक कृतज्ञ पुत्र की भाँति आप ने मूर्ति की स्थापना कर अपने पिता की यादें चिर स्थायी रखने, उनके कृतित्व, व्यक्तित्व से भावी पीढ़ी को सीख लेने की प्रेरणा देता रहेगा। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्व० शिवबालक पासी के अनुयायी उपस्थित थे जिन्होंने शिवबालक पासी के प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्वासुमन अर्पित किये।

Read More »

स्मारक गुलिस्ताने इरम व विलास कोठी का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने गोमती नदी के किनारे गोमती शौर्य स्मारक की स्थापना हेतु छतर मंजिल परिसर का निरीक्षण किया तथा उक्त के सम्बन्ध में पुरातत्व निदेशालय, छतर मंजिल में बैठक भी आयोजित की गयी। बैठक में स्मारक के अनुरक्षण एवं पुर्नउपयोग के सन्दर्भ में चर्चा हुई।बैठक के उपरान्त मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति द्वारा कैसरबाग हेरिटेज जोन के अन्तर्गत स्थित संरक्षित स्मारक गुलिस्ताने इरम एवं दर्शन विलास कोठी का भी निरीक्षण किया गया तथा इसके अनुरक्षण पर चर्चा करते हुये स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत इसके अनुरक्षण एवं विकास के सन्दर्भ में सहमति प्रदान की गयी।

Read More »