जिलाधिकारी ने तहसील सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर के डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार के पुनर्नवीकृत कक्ष का उद्घाटन फीता काटकर किया तथा आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नववर्ष 2020 की सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों को कम्बल भी भेट किये तथा अच्छा कार्य करने पर दो कर्मियों को शाल देकर सम्मानित किया।
अकबरपुर में समस्त दुकानें बुधवार को रहेगी बन्दी: डीएम
समस्त क्षेत्रों में स्थित सैलून की दुकानें मंगलवार को रहेंगी साप्ताहिक बन्दी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान अधिनियम 1962 की धारा 8 की उपधारा 2 में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि कानपुर देहात के अकबरपुर ब्लाक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की साप्ताहिक बन्दी बुधवार, रूरा में समस्त गल्ला मार्केट रूरा की समस्त दुकाने दिन मंगलवार को, टाउन एरिया शिवली की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, पुखरायां की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, झींझक के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन सोमवार को, राजपुर के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, सिकन्दरा के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन मंगलवार को, रनियां के समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन शनिवार को, रसूलाबाद के समस्त दुकानें वं वाणिज्य अधिष्ठान व आटा चक्की दिन गुरूवार को तथा इसी प्रकार उक्त समस्त क्षेत्रों में स्थित नाईयों की दुकानें मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी के दिन बन्दी रहेगी। उन्होंने यह निर्देश जनवरी 2020 से दिसम्बर 2020 तक लागू रहने के दिये है।
भारतीय आजाद मंच का गठन राजनीति के लिए नहीं जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए
कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय आजाद मंच वासुदेव कुटुंबकम की विचारधारा पर गठित हुआ है यह दुनिया ही हमारा परिवार है हमारी विचारधारा आचार्य चाणक्य शहीद चंद्रशेखर आजाद के विचार वाले अखंड भारत निर्माण की सोच रखता है। यह विचार भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पांडे ने प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि भारतीय आजाद मंच का गठन राजनीति के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए किया गया है। हमारा मंच सरकार की सदा जनविरोधी नीतिओ और समस्याकारी योजनाओं का विरोध करेगा। हम देश के युवा किसान मजदूर वर्ग के साथ एक मजबूत राष्ट्र व प्रदेश का निर्माण करने के उद्देश्य से राजनीति में उतरे हैं तथा देश में फैली बेरोजगारी, किसान समस्या, अराजकता और सांप्रदायिकता के प्रति मुखर होकर संघर्ष करेंगे। वही राष्ट्र के हक में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं का हमारा दल समर्थन करेगा।
जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षित टीम को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Read More »
वाहन पास करने को लेकर बने रपटा पुलिया के चलते दर्जनों किसानों का खेत डूबा

माघ मेला के अवसर पर साधु-संतो को भूमि आवंटन
रबी की प्रमुख फसलों को कीट एवं रोगों से बचाव हेतु दी गयी जानकारी
जिलाधिकारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

डीएम ने तालाबों का जीर्णोद्वार करने व उनके किनारे वृक्षारोपण का दिया निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत “गंगा यात्रा” के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने गंगा यात्रा हेतु नगर विकास, ग्राम विकास, जिला पंचायत विभाग के सहयोग से गंगा यात्रा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का मूल उद्देश्य गंगा की स्वच्छता एवं संवर्धन करने का है, तथा इस गंगा यात्रा का केन्द्र बिन्दु कानपुर है। उन्होंने गंगा किनारे ग्रामों में गंगा की स्वच्छता हेतु एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को सम्मिलित करते हुए गंगा स्वच्छता हेतु जन आन्दोलन चलाये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने 40 ग्रामों में गंगा मैदानो को खेलकूद हेतु मनरेगा से विकसित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गंगा तालाबों का जीर्णोद्वार करने तथा तालाबों के किनारें बृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दियें।
प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को जिला न्यायालयों में पूर्ण अवकाश की मांग
कानपुर। आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की एक बैठक दि लायर्स एसोसिएशन गेट पर जिला न्यायालयों में प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को पूर्ण अवकाश घोषित करने के संबंध में हुई। इस मौके पर अविनाश बाजपेई (पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन) ने बताया कि प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को केवल न्यायिक अधिकारियों के लिए होने वाले अवकाश से भ्रांतियां उत्पन्न होगी उनसे बचने के लिए पूर्ण अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लागू नई व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक माह के चौथे शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में न्यायिक अधिकारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है किन्तु न्यायालय कर्मचारी आम दिनों की तरह न्यायालयों में काम करेंगे। इस तरह के अवकाश से असमानता एवम् विभिन्न तरह की भ्रांतियां उत्पन्न होंगी। इसको दूर करने के लिए जिस तरह प्रत्येक द्वितीय शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में पूर्ण अवकाश रहता है उसी की तरह चतुर्थ शनिवार को भी न्यायालयों में पूर्ण अवकाश होना चाहिए।
अंत में सर्वसम्मति से हुए निर्णय के अनुसार तत्काल एक पत्र प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को सभी जिला न्यायालयों में पूर्ण अवकाश घोषित किए जाने हेतु माननीय मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद को भेजा गया।