Thursday, May 1, 2025
Breaking News

मेयर व नगर आयुक्त ने शहर के सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। संचारी रोगों की प्रभावी रोकथाम हेतु नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महापौर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के नेतृत्व में कैला देवी मंदिर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर कैला देवी मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान महापौर व नगर आयुक्त ने शहर के सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जेडएसओ दलवीर सिंह, अरविंद भारती, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, मनोज ताऊ आदि मौजूद रहे।

Read More »

बच्चो ने रैली निकाल संचारी रोगों से बचने के बताए उपाय

फिरोजाबाद। एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल सरजीवन नगर के बच्चों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाल लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया। साथ ही डेंगू आदि बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए।शुक्रवार को एम.डी. निगम पब्लिक जू.हा. स्कूल के बच्चों द्वारा सैलई की पुलिया से एक जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि अम्बेडकर पार्क, नगला मिर्जा होते हुए सरजीवन नगर पर आकर सम्पन्न हुई। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों संचारी रोगों से प्रति जागरूक करना था। स्कूल प्रबंधक जगजीवन राम निगम ने संचारी रोगों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पानी को ढ़ककर रखें, कूलर एवं पुराने टायरों इत्यादि में जमा पानी को फेंक दे, आसपास पानी को जमा न होन दे, फूल बाजू वाले कपड़े पहने, बिना डाक्टर की सलाह के कोई भी दवा का सेंवन न करें। रैली में संकुल प्रभारी अनिल कुमार, शशी प्रभा, रमन कुमार, अशोक कुमार, नरेन्द्र कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

विश्व यूथ स्थिल डे युवाओं के लिए एक महत्वर्पूण दिन-सुमित शर्मा

फिरोजाबाद। जन शिक्षण संस्थान के द्वारा टापा कला जलेसर रोड पर विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया है।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्थान के निदेशक सुमित शर्मा ने लाभार्थियों को बताया कि विश्व यूथ स्थिल डे पूरे विश्व के युवाओं के लिए एक महत्वर्पूण दिन है। आज के समय में युवा तीन गुना ज्यादा बेरोजगार है। जिसके कारण उन्हें मजबूरन अपनी क्षमता से कम स्किल वाली नौकरी में काम करना पड़ता है। ऐसे ही युवा महिलाऐं भी पुरूषो की तरह ही बेरोजगारी की स्थिति में है। उनको भी क्षमता के कम वेतन वाले रोजगार को अपनाना पडता है। 15 जुलाई 2015 में इसी संकट से लोगों को रूबरू करवाने के लिए यूएस में संयुक्त यूथ स्किल्ड डे मनाने का निर्णय लिया। पार्षद मनोज शंखवार ने बताया कि जन शिक्षण संस्थान समाज के ऐसे तबके का कौशल विकास करने उनको अपने पैरो पर खड़ कर रही है।

Read More »

टूंडला के मदावली में शुरू हुआ नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण,मंडलायुक्त व डीएम ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

टूंडला। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय मदावली में नायब तहसीलदारों का साढ़े चार माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें पहले दिन 77 में से 74 प्रशिक्षु नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके लिए की गई हास्टल और कैंटीन की व्यवस्था का निरीक्षण किया जो सही मिला। डीएम रवि रंजन ने प्रशिक्षण में आए नायब तहसीलदारों को कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य तहसीलदार टूंडला डा. संतराज ने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों के 77 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों में से पहले दिन 74 उपस्थित रहे। इनमें 56 पुरुष और 21 महिला शामिल हैं। इन सभी को साढ़े चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें से डेढ़ माह तक बेसिक पढ़ाया जाएगा और तीन माह का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।

Read More »

संदिग्ध हालत में युवक को पेट में लगी गोली,रेफर

फिरोजाबाद। गांव दौलतपुर निवासी युवक को संदिग्ध हालत में पेट में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। परिजन युवक को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहॉ युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला आनंद नगर ककरुऊ कोठी निवासी कौशल किशोर (22) मूलरुप से नारखी के गांव दौलतपुर का रहने वाला है। दौलतपुर और आनंद नगर में उसके खुद के मकान है। बृहस्पतिवार रात वह दौलतपुर गांव में था। तभी देर रात उसे गोली लग गई। गोली उसके पेट में लगी और वह खून से लथपथ होकर मौके पर ही गिर पड़ा। युवक को गोली लगने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक को उपचार के लिए देर रात सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए आगरा रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर नारखी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने युवक से घटना के बारे में जानकारी की। सूचना पर सीओ टूंडला हरिमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए थे। थानाध्यक्ष नारखी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गोली युवक के पेट में लगी है। मामले की जांच की जा रही है। यदि तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टिया मामला संदिग्ध है। युवक एक मुकदमें में जेल भी जा चुका है।

Read More »

प्रेम संबंध में पिता ने बेटी की आरी से गला काटकर की हत्या, आरोपी पिता गिरफ्तार

हत्या की सूचना पर मौके पहुंचे एसपी देहात, सीओ सिटी व थाना उत्तर पुलिस
फिरोजाबाद। शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बेटी के प्यार के दुश्मन बने पिता ने आरी से अपनी ही बेटी का गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसने बेटी की हत्या के पीछे उसके प्रेम संबंधों को बताया है। हत्या की सूचना पर एसपी देहात, सीओ सिटी के साथ उत्तर थाना पुलिस और फॉरेसिक टीम मौके पर पहुंची।थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला तिलकनगर निवासी मनोज राठौर की बेटी रूचि का एटा निवासी सुधीर पाचौरी नामक युवक के साथ प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी जब पिता को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया। बेटी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। वह शादी के लिए परिवार पर दबाव बनाने लगी थी। इससे पिता परेशान हो गया और उसने बेटी को ठिकाने लगाने का मन बना लिया। पिता ने बरामदे में सो रही बेटी की आरी से गला काटकर हत्या कर दी और शव को कमरे में डाल दिया।

Read More »

सौ दिन के लक्ष्य से कहीं अधिक हुआ काम, जन-जन तक पहुंचा योजनाओं का लाभ-कारगार मंत्री

फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर फिरोजाबाद पहुंचे कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि सौ दिन में हमने जितना लक्ष्य रखा था, उससे कहीं अधिक काम किया है। जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है।कारागार मंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में वार्ता करते हुए कहा कि हमने सौ दिन का लक्ष्य तय किया था। फिरोजाबाद का लक्ष्य जो रखा गया था, उसे अधिकारियों की मदद से पूरा किया गया है। इसके लिए सभी अधिकारी बधाई के पात्र हैं। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में पुलिस अच्छे से कार्य कर रही है। अपराध पर नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि हमने सौ दिन के अंदर विकास संबंधी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया है। योगी सरकार में बिना बिचौलियों के विकास जनता तक पहुंच रहा है। जनता सुकून महसूस कर रही है।

Read More »

जनपद में भूजल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन: डीएम

मुख्य बिन्दु: जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में भूगर्भ-जल सप्ताह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या और तीव्र औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में भूजल की अति दोहन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसे समुचित तथा सुनियोजित प्रयोग करने के लिये एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

जाम वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करायें – डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहन यान समिति से सम्बंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने स्कूली वाहनों के फिटनेस से सम्बंधित की गयी कार्रवाई की समीक्षा करते हुए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन नहीं चलना चाहिए। चेकिंग की कार्रवाई नियमित रूप से सुनिश्चित की जाये और जो भी स्कूली वाहन बिना फिटनेस प्रमाणपत्र के चलते हुए पायें जाये उनका पंजीयन निरस्त करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।जिलाधिकारी ने जाम लगने वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं सड़कों पर बेतरतीब खड़ा करने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कार्रवाई किए जाने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने स्कूलों के सामने लगने वाले जाम से निपटने के लिए वहां के मैनेजमेंट के साथ वार्तालाप करते हुए जाम न लगने देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Read More »

क्षेत्र-ग्राम पंचायत.जिला पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदों के लिए मतदान 04 तथा मतगणना 05 अगस्त को : डीएम

नामांकन 20 जुलाई पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई, उम्मीदवारी वापसी व प्रतीक आवंटन 22 जुलाई

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली की क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नामांकन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि- 20 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक), नाम पत्रों की संवीक्षा- 21 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 22 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन- 22 जुलाई 2022 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान- 04 अगस्त 2022 (प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) तथा मतगणना 05 अगस्त 2022 (प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।

Read More »