टूंडला। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय मदावली में नायब तहसीलदारों का साढ़े चार माह का प्रशिक्षण शुरू हो गया। इसमें पहले दिन 77 में से 74 प्रशिक्षु नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने नायब तहसीलदारों को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके लिए की गई हास्टल और कैंटीन की व्यवस्था का निरीक्षण किया जो सही मिला। डीएम रवि रंजन ने प्रशिक्षण में आए नायब तहसीलदारों को कर्तव्य और निष्ठा का पाठ पढ़ाते हुए अपने कार्यो को पूरी ईमानदारी से करने के लिए प्रेरित किया। मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य तहसीलदार टूंडला डा. संतराज ने बताया कि प्रदेश के आठ जिलों के 77 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों में से पहले दिन 74 उपस्थित रहे। इनमें 56 पुरुष और 21 महिला शामिल हैं। इन सभी को साढ़े चार महीने का प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें से डेढ़ माह तक बेसिक पढ़ाया जाएगा और तीन माह का व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत पौधरोपण किया गया।
Home » मुख्य समाचार » टूंडला के मदावली में शुरू हुआ नायब तहसीलदारों का प्रशिक्षण,मंडलायुक्त व डीएम ने निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं