Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में भूजल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन: डीएम

जनपद में भूजल सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन: डीएम

मुख्य बिन्दु: जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में भूगर्भ-जल सप्ताह बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या और तीव्र औद्योगिकीकरण के कारण जल संसाधन की बढ़ती मांग को पूरा करने में भूजल की अति दोहन की स्थिति उत्पन्न हो गयी है जिसे समुचित तथा सुनियोजित प्रयोग करने के लिये एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जनपद में 16 से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। भूजल सप्ताह में जनपद की सभी तहसीलों, विकास खण्डों, प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों, प्राविधिक विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला विज्ञान क्लब, युवा मंगल दल, नेहरू युवा केन्द्र, जिला औद्योगिक परिसंघ, विकास प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि द्वारा आम जनमानस को जल बचाने एवं जल संरक्षण हेतु जागरूक किया जाना है। बेसिक शिक्षा विभाग तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग अपने शिक्षण संस्थाओं में छात्रों के बीच निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम कराया जाना है। भूजल सप्ताह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को किया जाना है। इस वर्ष का विचार बिन्दु ‘‘जन-जन तक जल पहुँचाना है, जल संरक्षण अपनाना है’’ रखा गया है।इस मौके पर सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, परियोजना निदेशक, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, डीआईओएस, बीएसए, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।