Friday, November 15, 2024
Breaking News

शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें पूरा: सहकारिता मंत्री

2017.09.11 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि विकास विभाग से जुडे अधिकारी जो भी परियोजना पर कार्य कर रहे या करने वाले हो इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दे साथ ही इस प्रकार कार्य किये जाये जिससे सबका विकास के साथ ही जनपद व प्रदेश का चौमुखी विकास हो। 

Read More »

प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है: मुकुट बिहारी वर्मा

2017.09.11 03 ravijansaamnaप्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों व डीएम आदि के कर कमलों द्वारा प्रथम चरण में 5346 किसानों को फसली ऋण मोचन का मिला प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर चहक उठे अन्नदाता
94 करोड़ की देयता के लिए सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध: प्रभारी मंत्री
फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण समारोह में प्रभारी मंत्री ने 5346 किसानों को प्रमाण पत्र, 100 को प्रधानमंत्री आवास योजना का स्वीकृति पत्र तथा 77 को आईएचएसडीपी योजना का आवंटन पत्र लाभार्थियों को दिया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन योजना लघु एवं सीमान्त कृषकों के लिए एक वरदान है। यह योजना किसानों के बोझ को न केवल उनके कंधे से उतारने का प्रयास है बल्कि उनकी शाख को बढ़ाकर भविष्य में बैंकों आदि से ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी और शाहूकार के कुछचक्र से भी बचाने की तरफ एक कदम है। यह कार्यक्रम उपकार और एहसान का कार्यक्रम नही बल्कि स्नेह विश्वास का कार्यक्रम है। विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेश में सरकारें बनाई है। 

Read More »

कांग्रेसियों ने निकाय चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया

2017.09.11 02 ravijansaamna

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस यशोदानगर कमेटी के वार्ड अध्यक्ष योगेंद्र दुबे की अध्यक्षता में आज यशोदानगर के प्रखर पब्लिक स्कूल में नगर निकाय चुनाव को देखते हुवे कांग्रेस वार्ड के समस्त बूथ प्रभारी एवं वार्ड के कुछ चुनिंदा नागरिकों की उपस्थति में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रस्ताव रखा गया कि अबकी बार यहां से पार्षद प्रत्याशी कैसा हो कौन हो इस पर वृहद चर्चा की गई, बैठक बूथ प्रभारियों से एवं विचारशील व निष्ठावान नागरिकों से विचार मांगे गए बैठक में उपस्थित दयानंद कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता उमादत्त त्रिपाठी ने कहा कि हम 

Read More »

न्यायिक कार्य हिन्दी में करें: शशि कांत शुक्ला

2017.09.11 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, चंदन जायसवाल। हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कानपुर के जिला जज शशि कांत शुक्ला ने विनम्र अपील कर हिंदी सप्ताह का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिला जज ने कहा हिन्दी का हमारे विधि क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है। न्यायालयों में हिन्दी का प्रयोग कर्मचारी, अधिवक्ताओ और न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है, जिनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति व वादकारियों को न्यायालय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है और वह समझता है कि उसके प्रकरण में कार्यवाही हो रही है। 

Read More »

फसली ऋण मोचन योजना का प्रचार प्रसार कर रहीं निजी संस्थायें

2017-09-10-08 SSP- kd dioकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में सरकारी संस्थाओं कृषि, डीपीआरओ, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कृषि विपणन अधिकारी, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर, खाद्य विपणन अधिकारी, डीएसओ सहित विभिन्न बैंक के साथ ही कई निजी संस्थायें भी फसली ऋण मोचन योजना का प्रचार प्रसार कर रही है निजी संस्थायें कृषकों को पम्पलेट, पोस्टर, बैंनर देकर प्रदेश सरकार की किसान के लिए लाभ परक योजना फसली ऋण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण आदि की जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ बड़ौदा आदि कई बैंकों की शाखाओं में एलडीएम के माध्यम से 200 बैंनर लगवाकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सूचना विभाग की 80 होर्डिंग जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन कार्यालय, रोडवेज बस स्टेंट, समस्त सीएचसी, पीएचसी, ब्लाक, तहसील, रूरा रोड हिन्दी भवन के पास, माती रोड, स्टेडियम आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर फसली ऋण मोचन योजना की जानकारी किसानों को दी जा रही है। तहसील दिवस, विभिन्न गोष्ठियों, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों आदि में भी पम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से जानकारियां दी जा रही है। सरकार द्वारा किसानों को फसली ऋण मोचन योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है जो किसान योजना हेतु पात्रता रखते है उनके ऋण मोचन सहायता प्रणाली के तहत आधार कार्ड से भी लिंक करवाना जरूरी है अतः जिनके पास आधार कार्ड नही है वे किसान शीघ्र ही आधार कार्ड बनवा कर जिस बैंक से ऋण लिया है वहां लिंक करा ले ताकि उनको द्वितीय चरण का लाभ मिल सके।

Read More »

संजय कटियार का किया गया भव्य स्वागत

2017-09-10-07 SSP- bjp 3कानपुर, जन सामना संवाददाता। छावनी विधानसभा के श्यामनगर मंडल में चल रहे गणेश चतुर्थी कार्यक्रम में पहुंचे जिलामंत्री संजय कटियार का स्वागत पंडाल में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश से किया। श्री कटियार को शाल उढ़ा कर और आयोजन समिति की लक्ष्मी शुक्ला ने गणेश भगवान की प्रतिमा भेंट की बीना सिंह ने पटका पहनाकर संजय कटियार का स्वागत किया ।अपने सम्बोधन में श्री कटियार ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे धार्मिक आयोजन हमको समाज में एक जुटता लाने में मदद करते हैं सेवा की भावना का विकास होता है। भण्डारे से समाज में व्याप्त जातिवाद को खत्म करने में सहायता मिलती है ।

Read More »

भाजपाईयों ने किया नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

2017-09-10-06 SSP- bjp 1पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। आज भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय के कानपुर प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी ,कानपुर महानगर दक्षिण की जिला इकाई ने भव्य स्वागत किया जगह जगह पर मंच लगाकर उनको फूलमालाओं से लाद दिया। चार पहिया वाहनों का लम्बा काफिला चल रहा था गंगा पुल पर स्वागत के बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला छावनी विधानसभा के श्यामनगर मोड़ पर पंहुचा वहाँ पर श्यामनगर मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंच सजाया हुआ था गगन भेदी नारे लग रहे थे मंच पर मौजूद नेताओं ने अपने भाषण से लोगो को अपने साथ जोड़े रखा ,श्यामनगर के बाद उनका काफिला नोबस्ता की तरफ निकल गया।

Read More »

अय्याशी में पत्नी बनी बाधा तो पति ने दे दी हत्या की सुपारी

2017-09-10-05 SSP- ap k1कानपुर, अर्पण कश्यप। अय्याशी करने के लिए जब अपनी पत्नी बाधा बनती दिखी तो अपनी पत्नी की ही सुपारी दे दी। पर कहा जाता है कि जाको राखे साईयॉ मार सके न कोय……..। यह कहावत चरित्रार्थ हुई और तीन दिन बदहोश रहने के बाद घायल महिला जब हमलावर को पहचान कर बयान दिया तो पुलिस ने दबिश देकर हत्यारोपी को पकड़ा उसके बाद परत दर परत जो राज खुले उससे पत्नी ने कहा कि इससे अच्छा तो वो मर जाती।
मामला थाना बर्रा क्षेत्र के तात्यतोपे नगर निवासी प्रवीन कुमार के घर का है जहॉ चार दिन पहले दिन दहाड़े उनकी पत्नी विभा श्रीवास्तव को पेट में चाकू मार कर घर से पैसे व जेवर ले कर भाग गये हमलावरो ने विभा को मृत समझा, पर यहॉ हमला वर की किस्मत ने साथ नही दिया क्षेत्रीय लोगो ने समय रहते विभा को अस्पताल पहुचाया दिया। तीन दिन बेहोश रहने के बाद विभा ने पुलिस को बयान दिया कि उस पर हमला करने वाला और कोई नही उसके घर का नौकर गोलू शुक्ला है। बर्रा पुलिस ने बिना देर किये गोलू शुक्ला को धरदबोचा व कडाई से पूछतांछ की तो उसने जो बयान दिया वो बेहद चैकाना वाला था। गोलू के बयान के अनुसार विभा को मारने के लिये उसके पति प्रवीन ने ही गोलू व उसके एक साथी धीरज को दो लाख की सुपारी दी थी। जिसमें प्रवीन ने गोलू को दस हजार रूपये एडवांस व बाकी काम होने के बाद देने को कहा था। वही डाक्टरों का कहना है कि गोलू प्रोफेशनल किलर नहीं था इसलिये विभा की जान बच गयी। वही विभा को इस बात से बेहद सदमा है।

Read More »

धूमधाम से निकली भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा

2017-09-10-04 SSP- skcमहिलाओ एवं युवाओ ने किया जमकर नृत्य
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा जसराना में जैन समाज के लोगो द्वारा भवान महावीर स्वामी की रथ यात्रा को बड़े ही धूम धाम से निकाला गया। यात्रा में उमड़े जन सैलाव के दौरान लोगो ने भगवान महावीर की जगह जगह आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। वही युवाओ एवं महिलाओ द्वारा जमकर नृत्य किया गया।
कसबा जसराना में महावीर स्वामी की रथा यात्रा को बडे ही धूमधाम से निकाला गया। रथ यात्रा का ष्षुभारम्भ जैन समाज के बुजुर्ग एवं समाज सेवी प्रेमचन्द्र जैन ने फीताकर कर एवं आरती उतार कर किया। रथा यात्रा मुहल्ला बनियात स्थिति जैन मंदिर से षुरू होकर मैन चैराहे से घिरोर रोड, टीकतपुरा, मुहल्ला बनियात, पोतपुरी, होते हुए जैन मंदिर पर जा कर रूकी।

Read More »

घर में घुसकर किशोरी से अश्लील हरकत की

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम बीरपुर मे बीती रात दबंग ने घर में घुसकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ का शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बीरपुर निवासी राजू (सभी नाम काल्पनिक) ने पुलिस को बताया कि बीती रात गांव का इसरार पीछे के मकान से उसके घर में घुस आया और घर मे रूकी साले की पुत्री के तमंचा लगाकर अश्लील हरकते करने लगा। शोर मचाने पर मैने उसे पकड़ लिया लेकिन वह धक्का मारकर मौके से भाग निकला।

Read More »