Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई आरम्भ करते हुये कहा कि शासन महिला उत्पीडन मामले में बेहद गम्भीर है। महिला उत्पीडन के मामलों में दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई के दौरान छः प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें टापा कलां निवासी लक्ष्मी द्वारा अपने मायके पक्ष द्वारा अपने ससुर भूरी सिंह के विरूद्ध अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने, खेडा गणेश पुर निवासी राजरानी द्वारा बहु व बेटों के विरूद्ध घर से निकाले जाने, अरांव रोड सिरसागंज निवासी लक्ष्मी देवी द्वारा बहु व बेटों द्वारा व्यक्तिगत जमीन पर कब्जा किये जाने, नगला बरी निवासी यास्मीन द्वारा पति द्वारा उत्पीड़न कर घर से निकाल दिये जाने आदि की शिकायतें प्रमुख थी। शिकायतों को प्रष्ठाकित कर एवं दूरभाष पर निर्देश देकर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Read More »

होली से पहले पकड़ी गई 60 लाख की शराब, पुलिस को देख गाड़ी छोड़ भागे आरोपी

⇒फिरोजाबाद में लाई गई थी हरियाणा मार्का की शराब, शिकोहाबाद में पकड़ा गया ट्रक
फिरोजाबाद। होली के त्यौहार को लेकर पुलिस सक्रिय हो गई है। आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान 70 लाख रुपए की शराब बरामद की है। आबकारी विभाग की चार टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया। टीमों ने शिकोहाबाद के नौशहरा पुल के पास एक ट्रक को पकड़ा। टीमों को देख चालक और क्लीनर के साथ शराब माफिया ट्रक छोड़कर भाग गए। बरामद की गई शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी जा रही है।
सीओ शिकोहाबाद इंदुप्रभा ने बताया कि सिरसागंज, शिकोहाबाद पुलिस की मदद से जिला आबकारी अधिकारी आरएस चैधरी को सूचना मिली कि होली पर हरियाणा से एक ट्रक शराब मंगाई गई है। जो शिकोहाबाद के रास्ते फिरोजाबाद पहुंचेगी। मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर रामवीर सिंह, कौशल कुमार, कवेर सिंह और आरके सिंह के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया। ये टीमों शिकोहाबाद नौशहरा पुल के पास सक्रिय हो गई। शराब से लदे ट्रक को आता देख आबकारी विभाग के अधिकारियों ने उसे रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक ने गति और बढ़ा दी। टीमों ने पीछा किया तो चालक, क्लीनर और शराब माफिया ट्रक को नौशहरा पुल के पास छोड़कर भाग गए। अधिकारियों ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच की और उसमें रखीं एक हजार से अधिक शराब की पेटियां बरामद कीं।

Read More »

शासन ने नामित पार्षदों की सूची की जारी

⇒पार्षदों घर बधाई देने वालों का लगा ताता
फिरोजाबाद। नगर निगम में नोमिनेट पार्षदों के चुने जाने से भाजपा खेमें में खुशी की लहर दौड पडी। रात्रि में एक दूसरे को बधाई देने का क्रम देर रात्रि तक चलता रहा।
विगत देर सांय नगर निगम क्षेत्र में जैसे ही शासन से नामित पार्षदों की सूची जारी हुई। उसके बाद से ही नवनिर्वाचित नोमिनेट पार्षदों को बधाई देने का क्रम शुरू हो गया। इतना ही नही दल बदलू नेताओं द्वारा भी सत्ता भोग के लिए पार्षदों को बधाई देने के लिए उनके घर पहंुच गये। भाजपा के महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने बताया कि महानगर में शासन द्वारा लगभग पार्षदों को नामित किया गया है। सभी को पार्टी की ओर से बधाई है। नामित पार्षदों में शैलेन्द्र कुमार उर्फ संजय मिश्रा, सुभाष गोला, नेत्रपाल राजपूत, आनन्द अग्रवाल, ठा. उदय प्रताप, राखी गुप्ता, रामखिलाडी बाल्मीक, सुरेन्द्र राठौर, ब्रजेश, आशीष यादव आदि रहे।

Read More »

क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम रखे जाने की मांग

संस्था आप और हम ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
टूंडला। नगर की संस्था आप और हम के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के नाम पर रखे जाने की मांग कते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम केपी सिंह तोमर को ज्ञापन देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस बेदी ने कहा कि क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद ने देश के नाम अपना जीवन कुर्बान कर दिया। ऐसे देशभक्त को सम्मान देने के लिए उनके नाम से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट का नाम किया जाए। राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र यादव ने कहा कि शहीदों का शहादत को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। उनके नाम से एयरपोर्ट का नाम रखा जाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ज्ञापन देने वालों में प्रभमीत सिंह, प्रतिपाल सिंह, दिलीप गौड़, रहीसपाल सिंह, बृजमोहन, विनीत जैन, करूणा निधि, बिंदुु शर्मा, रमेश पाराशर, संजय पाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

मायके वालों के सहयोग से नगदी व जेवर पार करने का आरोप

घाटमपुर, कानपुर। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम शाखाहारी निवासी युवक ने ससुराली जनों पर नकदी व जेवर मारपीट कर ले जाने की शिकायत पुलिस से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शाकाहारी निवासी श्रीकृष्ण के पुत्र जितेंद्र ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर शिकायत की है कि उसकी शादी ग्राम बम्हौरा थाना घाटमपुर निवासी अन्नू के साथ हुई है। घरेलू विवाद हो जाने पर प्रार्थी की पत्नी ने दिनांक 1 मार्च को अपने मायके से फोन करके मां बहनों व अन्य मायके वालों को मेरे घर पर बुलाया। मैं अपनी परचून की दुकान का सामान खरीदने घाटमपुर गया हुआ था। जब वापस आया तो मेरी मां और भाई ने बताया कि मायके से आए लोगों ने मारपीट कर घर में रखे जेवरात चांदी की पायल,चांदी की हाफ पेटी, सोने के बाले, गले की माला व घर में रखे 41 हजार रुपया नगद मेरी पत्नी व उसके मायके वाले ले गए है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना सजेती व कोरिया पुलिस चैकी में की लेकिन कोई कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पति ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

Read More »

तीन भाषाओं में बोलने वाली विश्व की पहली ‘श्रीमद्भागवत गीता‘ का अनावरण

टूंडला। हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में बोलने वाली विश्व की पहली श्रीमद्भगवत गीता का नगर में अनावरण किया गया। केडीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में पाश्चात्य संस्कृति को भुलाकर भारतीय संस्कृति को अपनाने की अपील युवाओं से की गई। बोलने वाली श्रीमद्भगवत गीता को देखकर हर कोई आश्चर्य में पड़ गया। श्रीमद्भगवत गीता पर अंकित चित्र और श्लोक पर एक मशीन को छुलाने से वह तीन भाषाओं में उसका व्याख्यान करने लगती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृद्ध भगत सिंह नोहवार ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी श्रीचन्द्र ने कहा कि पहली बार बोलती हुई श्रीमद्भगवत गीता उन्होंने देखी है। इससे युवा, वृद्ध और महिलाएं श्रीमद्भागवत गीता का स्वाध्याय कर सकेंगे। कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए जानकारी होना बहुत आवश्यक है। अधिक समय तक खांसी रहना, तेज बुखार आना, जुकाम बने रहना और शरीर में जकड़न होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श करें। डाॅ. अमित राजौरिया ने कहा कि बदलते परिवेश में युवा पाश्चात्य संस्कृति को अपना रहे हैं। ऐसे में इस तरह के धार्मिक बोलने वाली गीता का अब कोई भी अनुश्रवण कर सकेगा। उन्होंने बीमारियों से बचाव के बारे में भी बताया।

Read More »

हाइवे पर बाइक सवार दंपति से बाइकर्स गैंग ने की लूट

टूंडला। फिरोजाबाद हाइवे पर बाइक सवार दंपति को बाइकर्स गैंग ने निशाना बना लिया। बाइक सवार बदमाश दंपत्ति से आभूषण, नगदी भरा बैग लूट ले गये। घटना के दौरान छींना-झपटी के बीच बाइक से गिरकर महिला घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश की, किंतु उनका कहीं पता न चला। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
फिरोजाबाद के थाना मटसेना अंतर्गत गांव दबरई निवासी नौवत सिंह पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश मंगलवार सायं किसी कार्य से आगरा गया था। उसके साथ उसकी पत्नी खुशबू व बच्चे भी थे। रात्रि सवा आठ बजे करीब जब उसकी बाइक टोल प्लाजा से निकली तभी पीछे से एक बाइक पर सवार आए तीन बदमाशों ने चलती बाइक से खुशबू के हाथ में लगे बैग को लूट लिया। अपत्याशित रूप से हुई इस घटना से खुशबू व उसके बच्चा बैग छींनने के दौरान बाइक से सड़क पर जा गिरे। बाइक से गिरने पर महिला गंभीर घायल हो गयी। वहीं बेटे को खरोंच तक नहीं आयी। बदमाशों द्वारा लूटे बैग में तीन अंगूठी, एक जंजीर, एक मंगलसूत्री सभी सोने के, पांच हजार रुपए तथा एक मोबाइल थे। उनके शोर-शराबे पर आते-जाते वाहन चालक रुक गये तथा पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Read More »

राष्ट्रीय मानव लोक कल्याण विकास समिति ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

टूंडला। राष्ट्रीय मानव लोक कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित अन्य आला अधिकारियों को शिकायत करते हुए जलभराव व मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने की मांग की है।
डा. रामप्रकाश नागर ने शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि रूधऊ मुस्तकिल पंचायत में हो रहे विकास कार्य के दौरान नई आबादी भक्ति गढ़ी रोड पर तीन फिट ऊंचा खरंजा बनवा दिया गया है। जिससे आए दिन लोग गिरकर चुटैल होते हैं। नाले की गहराई समाप्त कर दी गई है जिससे नाले का गंदा पानी गलियों तक आ जाता है और जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं। जिससे गंभीर बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

Read More »

केडीए में व्याप्त भ्रष्टाचार पैदा कर रहा है पत्रकार!

कानपुर। कहा जाता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें दिनोंदिन गहराती ही जा रहीं हैं। लगभग हर विभाग में भ्रष्टाचार किसी ना किसी रूप में अपनी मौजूदगी बनाये रहा है। किसी में दिख जाता है तो किसी में विलुप्त परजीवी की तरह अपनी पकड़ बनाये हुए है। चाहे पूर्ववर्ती सरकारें रहीं हो या वर्तमान सरकार, कोई भी सरकार भ्रष्टाचार से अछूती नहीं रही लेकिन इस भ्रष्टाचार ने अब तमाम बेरोजगारों को रोजगार देने में अहम भूमिका अदा करना शुरू कर दिया है या यूं कहें कि ‘‘सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पैदाकर रहा है पत्रकार!’’
शहर के कई विभागों पर उपरोक्त शीर्षक सटीक बैठ रहा है लेकिन आज हम कानपुर विकास प्राधिकरण (के. डी. ए.) की बात कर रहे हैं। कहा जाता है कि कानपुर विकास प्राधिकरण में आवंटियों का कोई भी काम बिना लेनदेन के नहीं होता है, चाहे वह भूखण्ड/भवन की रजिस्ट्री का मामला हो या नक्शा पास कराने से लेकर निर्माण कार्य व कब्जा प्राप्त करने का, बिना चढ़ावे के कुछ भी कराना सम्भव नहीं, यहाँ तक कि किसी भी भवन या भूखण्ड की फाइल देखने, बकाया धनराशि का हिसाब बनवाने आदि सब का रेट तय है और वह प्राधिकरण के कर्मचारियों / अधिकारियों को चुकाने के बाद ही सभी कार्य कराये जा सकते हैं। यह प्रचलन एक संस्कृति का रूप ले चुका है एवं यह प्रचलन बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाते हुए सैकड़ों पत्रकार पैदा कर रहा है।
जी हां, कुछ वर्षों पहले की बात करें तो एक दो पत्रकार ही प्राधिकरण में दिखलाई पड़ते थे। लेकिन, इन दिनों दर्जनों नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में पत्रकार प्राधिकरण में चहलकदमी करते हर रोज देखे जा सकते हैं। उनकी रोजी-रोटी का बहुत ही आसान जरिया कानपुर विकास प्राधिकरण बन चुका है। दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, एवं न्यूज चैनलों में कार्यरत तमाम पत्रकार चाहे वो वैतनिक हों या अवैतनिक उनकी रोजी रोटी कानपुर विकास प्राधिकरण से चल रही थी और चल रही है, अब उनकी जमात में न्यूज पोर्टलों के ऐसे सैकड़ों पत्रकारों की भी मौजूदगी देखी जा सकती है जिनको वेतन के नाम पर कुछ भी नहीं बल्कि संस्थान खुद उनसे मासिक वसूली करते हैं। ऐसे सैकड़ों पत्रकारों की धमाचैकड़ी भी केडीए परिसर में खूब देखी जा सकती है।
सूत्रों की मानें तो कानपुर विकास प्राधिकरण में पत्रकारिता करने वाले ज्यादातर पत्रकार, फिर चाहे वो अवैतनिक हो या वैतनिक, उनकी नजर इन दिनों दिनों प्राधिकरण से सम्पन्न होने वाले कार्यों के अलावा महानगर में हो रहे अवैध निर्माणकार्यों की खोज में रहती है। सैकड़ों की संख्या में ये पत्रकार प्राधिकरण में चहलकदमी करते रहते हैं और आवंटियों के काम का ठेका लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से पत्रकारिता का रौब दिखा कर करवा लेते हैं। इसके साथ ही किसी भी जोन में किये जा रहे अवैध एवं मानक विहीन निर्माण कार्यों पर इन पत्रकारों की नजर जैसे ही पड़ती है फौरन उसकी फोटो खीचकर सम्बन्धित कर्मचारी अथवा अधिकारी को भेजते हैं। इसके बाद पत्रकार खबर चलाने की धमकी देकर वसूली कर रहे हैं और इसमें अपनी भलाई देखते हुए कर्मचारी व अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं क्योंकि वो भी फजीहत से किनारा करने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
वर्तमान में सैकड़ों ऐसे पत्रकार दिनोंदिन पैदा हो रहे हैं जिनका वेतन एक रुपया भी नहीं लेकिन हर रोज का खर्च हजारों में होता है। उनका मानना होता है कि केडीए में अगर किसी भी एक दो अधिकारी या कर्मचारी से सांठगांठ ठीक से हो गई तो समझो जेब भर जायेगी, वेतन की बात कौन करे बल्कि संस्थान को तयशुदा धनराशि का भुगतान भी आराम से हो जायेगा और वह रौबदार पत्रकार भी कहलायेगा।

Read More »

होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जे की शासन प्रशासन से की शिकायत

घाटमपुर, कानपुर। नर्वल तहसील के ग्राम अमौर में दबंगों द्वारा होलिका दहन स्थल पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री सहित शासन प्रशासन से शिकायत कर होलिका दहन स्थल को खाली कराए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवल तहसील के राजस्व ग्राम अमौर निवासी छोटे सिंह विपिन सिंह श्री कृष्ण जगदीश सिंह किशोरी लाल सहित एक सैकड़ा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री व शासन-प्रशासन के अधिकारियों के पास भेजकर शिकायत की है। कि ग्राम अमौर निवासी राकेश दुबे व राजकुमार द्वारा ग्राम सभा की जगह जहां वर्षों से होलिका दहन होता चला आरहा है। में जबरन अवैध कब्जा कर पक्की नांदी, समर्सिबल, इंजन आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे होलिका दहन का स्थान खत्म हो गया है। जिसकी कई बार शिकायत की गई तहसीलदार नरवल मौके पर गए, ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होने आर्थिक लाभ लेकर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने बताया कि 1953 में भी अवैध कब्जे को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन प्रशासन ने जमीन खाली कराकर गांव वालों को सौंप दी थी। थाने के रजिस्टर नंबर आठ में उक्त घटना दर्ज है। अमौर गांव के पूर्व उप प्रधान छोटे सिंह ने आरोप लगाया की उक्त दबंग लोगों द्वारा होलिका दहन स्थल के अलावा भी सड़क के पास ग्राम सभा व खलियान भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।

Read More »