Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने लोकनिर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई आरम्भ करते हुये कहा कि शासन महिला उत्पीडन मामले में बेहद गम्भीर है। महिला उत्पीडन के मामलों में दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई के दौरान छः प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें टापा कलां निवासी लक्ष्मी द्वारा अपने मायके पक्ष द्वारा अपने ससुर भूरी सिंह के विरूद्ध अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने, खेडा गणेश पुर निवासी राजरानी द्वारा बहु व बेटों के विरूद्ध घर से निकाले जाने, अरांव रोड सिरसागंज निवासी लक्ष्मी देवी द्वारा बहु व बेटों द्वारा व्यक्तिगत जमीन पर कब्जा किये जाने, नगला बरी निवासी यास्मीन द्वारा पति द्वारा उत्पीड़न कर घर से निकाल दिये जाने आदि की शिकायतें प्रमुख थी। शिकायतों को प्रष्ठाकित कर एवं दूरभाष पर निर्देश देकर सम्बन्धित अधिकारियों को उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला प्रोबेशनल अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर तिवारी, डिप्टी कलैक्टर रामहर्ष मौर्य, क्षेत्राधिकारी टुण्डला अजय सिंह चैहान, महिला थाना अध्यक्ष सुषमा सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी अपर्णा कुलश्रेष्ठ, भोलू वर्मा आदि मौजूद रहे।