Saturday, June 29, 2024
Breaking News

सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

महिला ओपीडी को बन्द व महिला सीएमएस मिली अनुपस्थित
महिला सीएमएस अधिकारियों के आदेश की उडाती है धज्जियां
पांच बजे के बाद अस्पताल कैम्पस से हो जाती है नौ-दो ग्यारह
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल का रविवार की दोपहर सीएमओ द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल की ओपीडी बन्द मिली। वही सीएमएस भी अस्पताल कैम्प में नजर नही आयी। जबकि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर के दौरे को देखते हुए कई दिनों से आलाधिकारी समय -समय पर अस्पताल का निरीक्षण कर रहे है। महिला सीएमएस पर किसी भी अधिकारी को कोई प्रभाव नही होता दिखायी दिया।
सोमवार का स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर का दौरान होने की सूचना पर सीएमओ डा0 पुष्कर आनन्द द्वारा रविवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए महिला अस्पताल पहुुच गये। जहां महिला ओपीडी को बन्द देखकर काफी नाराज हुए। जब महिला सीएमएस डा0 उपमा सिंह के बारे में पूछा गया तो पता चला कि वह सरकार के आदेश तो दूर सीएमओं के आदेश का भी पालन नही करती देखी गयी। रविवार को वह अस्पताल कैम्पस में ही नजर नही आयीं। अस्पताल के लोगो ने बताया कि पांच बने के बाद वह रोजना अस्पताल कैम्पस को छोड कर अपने घर के लिए चली जाती है। अगर कोई उनसे कुछ कहता है तो वह उसको नौकरी से निकालने की धमकी भी देती है। सूत्रों से पता चला है कि महिला अस्पताल में एक माह से किसी महिला की आपरेशन से डिलेबरी ही नही हो पाई क्यो के महिला अस्पताल में डा0 उपमा सिंह ही बेहोशी की डाक्टर है। जिनके बिना आपरेशन करना सम्भब नही है।

Read More »

दुविधा नदी को भारी है……

2016-10-14-4-sspjs-alkaदुविधा नदी को भारी है, सागर का पानी खारी है
डरती जाती, बहती जाती, क्या करे, बेचारी नारी है
बेबस मन की हलचल है, लहर नहीं ये धड़कन है
तड़प रही है मिलने को, मिलने में भी तड़पन है
मंजिल मेरी सागर है, मन में यह उच्चारी है
दुविधा नदी को भारी है………
बंधन तट के दोनों ओर, और नहीं है कोई ठौर
सागर में ही मिल जायेगी, नदी रही है ये ही सोच
मंजिल अपनी सागर करली, राहों में ही वो हारी है
दुविधा नदी को भारी है…………..

Read More »

छा गया जेहन पर

nutan-aछा गया जेहन पर सुन्दर सा जो ये अक्स है
सिर्फ साया है किसी का या कोई सख्श है।

बुला रहा जो दूर से ही कर इशारे मुझे
है आसमाँ का चाँद या थाली में कोई अक्स है।

दिख रही है खूबसूरत आज फिर ये जमीं
जो जमीं पर छा रहा वो आसमाँ का अक्स है।

बज रही है मन की वीणा तार भी झंकृत हुए
सोच कर बस साथ मेँ जो किसी का अक्स है।

भूलकर सब जो जमीं नभ से है जा मिली
दिख रही है कुछ अलग कुछ अलग सा अक्स है।

तन भी सुंदर मन भी सुंदर सुंदर समां ये हो गया
छा रहा उस पर जो आज सुंदर सा ये अक्स है।

Read More »

दीपावली पर कैसे दिखें स्मार्ट

2016-09-23-6-sspjsदीपावली के खास दिन अगर आप अपने व्यक्तित्व में खास निखार लाना चाहती हैं तो खूबसूरत और स्मार्ट दिखने के टिप्स तो आजमाने ही पड़ेंगे। चाहे मौसम कैसा भी हो, अगर आप चाहती हैं कि आज के दिन आप हुस्न की मलिका दिखें तो अपनी त्वचा का ध्यान रखें। अगर आप जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेद्र गुप्ता की ये ब्यूटी टिप्स आजमाएँगी तो आज चाहे मौसम कैसा भी रहे आप दमकी-दमकी नजर आएँगी।

कलर कोडः
अपनी स्किन से मैच करती फाउंडेशन शेड चुनिए। यदि आपकी स्किन पीलापन लिये है तो येलो कलर का फाउंडेशन लगाएं। गोरे रंग की महिलाएं पिंकिश फाउंडेशन लगा सकती हैं।
ब्रोंज इफेक्टः ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो नेचुरल लगता है। डार्क रंगों के इस्तेमाल से बचें, क्योंकि इससे आपकी बड़ी कठोर सी छवि बनती है। बहुत ज्यादा सफेद और पीले रंग का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बनावटी लगता है।
पाउडर का प्रयोग: अपनी स्किन के मिजाज के अनुरूप क्रीम या पाउडर में से किसी एक को चुनें। यदि आपकी स्किन बहुत ज्यादा आॅयली है तो आप पाउडर का चुनाव करें। यह आपकी स्किन के साथ ज्यादा बेहतर ढंगे से मिक्स हो जाता है। और यदि आपकी स्किन ड्राई है तो क्रीम बेस का प्रयोग करें, ताकि मेकअप कुछ घंटों बाद ही फैलने न लगे ।
ब्लश स्पाॅटः गालों के ऊपरी हिस्से पर ब्लश आॅन करें, लेकिन ध्यान रखें ज्यादा ब्लश आॅन न करें, अन्यथा आप जोकर की तरह दिखने लगेंगी। साथ ही ब्रिक टोन ब्लश आॅन का चुनाव करें-यह सभी के लिए काम करता है।

Read More »

विपदा पर एकता का परिचय दें

देश पर विपदा आने पर हम सभी को एक स्वर में सहमति देते हुए चर्चा करना चाहिए क्योंकि अगर हम अलग-अलग आवाजों में बात करेंगे तो इससे विरोधियों को मजबूती मिलने का अवसर मिलेगा। इससे एक सवाल उठता है कि क्या हमारे राजनीतिक लाभ, विचारधारा का महत्व, व्यक्तिगत नेतृत्व की महत्वाकांक्षाएं देश से बड़ी हो सकती हैं? पिछले उदाहरणों को मानें तो हमारे पिता, पितामह की आंखों के सामने देश विभाजित हुआ था और उस दौरान लाखों लोग मारे गए थे और एक पुरखे होने के बावजूद साम्प्रदायिक उन्माद ने देश बांटा ही नहीं बल्कि नए शत्रु पैदा कर दिए।
वर्तमान के मुद्दे की बात करें तो अगर कश्मीर जाता है तो सोचिए किसकी क्षति है? और कश्मीर में आतंकवादियों का निर्मूलन होता है तो किसकी उपलब्धि होती है? हमारे देश के बलिदानों के बारे में गहराई से सोंचिए। हम प्रायः देशभक्ति टीवी के परदे के क्षणिक अतिरेकी उत्साह में लिपटती देखते हैं। लेकिन शहीद सैनिकों के परिजनों के दर्द को न समझते हुए उनके बलिदान पर राजनीति की रोटियां सेकने का अवसर खोजते हैं यह बहुत ही शर्मनाक है। फिर भी हम शहीदों के संदर्भ में शोर मचाना, वितण्डा खड़ा करना, अखबारों में ऐसे बयान देना कि मेरा स्वदेशी नेता तो आहत हो ही, मैं शत्रु देश में भी स्वदेश के खिलाफ प्रमाण बन जाऊं, यह सब चलता रहता है।

Read More »

हर समय कोई न कोई संक्रामक रोग

pankaj-k-singhभारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश के लिए यह बहुत आवश्यक है कि उसके नागरिक स्वस्थ रहें। भारत में अनियमित जीवनशैली और खराब खान-पान के कारण अधिसंख्य नागरिक प्रतिदिन बीमार ही बने रहते हैं। भारत के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वत्र अस्पताल बीमारों से पटे पड़े रहते हैं। देश में हर समय कोई न कोई संक्रामक रोग चलन में बना ही रहता है और करोड़ों नागरिक निरंतर संक्रामक बीमारियों और बुखार आदि से पीड़ित रहते हैं।
स्पष्ट है कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो अपनी जीवनशैली और खान-पान से समस्त प्रकार के प्रदूषणों को मुक्त करना होगा। भारत को इस संदर्भ में चीन, जापान और कोरिया जैसे देशों से सबक लेना चाहिए। इन देशों के नागरिक जीवनशैली और खान-पान के मामले में परंपरागत और प्राकृतिक तौर-तरीकों का ही प्रयोग करना पसंद करते हैं। भारत में पारंपरिक रूप से खाद्य पदार्थ उत्पन्न करने से लेकर भोजन पकाने तथा परोसने तक प्रकृति और स्वास्थ्य के अनुकूल बेहद अच्छी आदतें प्रचलन में रही हैं, परंतु समय बीतने के साथ भारतीयों ने इन अच्छी आदतों को त्याग दिया।
आज भारत में लगभग सभी खाद्य पदार्थ मिलावटखोरी से ग्रस्त हैं। कृषि में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग तथा अन्य प्रदूषणों के कारण भोजन अशुद्ध एवं अस्वास्थ्यप्रद होता जा रहा है। प्रायः भोजन बनाने और खाने के बर्तन इत्यादि भी स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं रह गए हैं। योग और व्यायाम की मात्रा भी दैनिक जीवन में प्रायः समाप्त सी ही हो गई है। भारत को पुनरू योग और पारंपरिक तौर-तरीकों को अपनाने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में भारत में बाबा रामदेव सरीखे कतिपय योग गुरुओं ने उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। योग उत्पादों की बिक्री के मामले में ‘पतंजलि संस्थान’ के उत्पादों ने लोकप्रियता के मामले में कई दिग्गज बहुराष्ट्रीय दवा निर्माता कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। स्पष्ट है कि यदि भारतीय अपनी मौलिक प्रतिभा और ज्ञान का प्रदर्शन करें, तो देश को स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ाया जा सकता है।

Read More »

अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति आवेदन तिथि 31 तक बढ़ी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु वित्तीय वर्श 2016-17 में केन्द्र पुरोनिधानित छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत पूर्णदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु पूर्व में निर्धारित समयावधि 30 सितम्बर को बढ़ाकर अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2016 निर्धारित की गयी है। जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राएं जो आॅनलाइन आवेदन से वंचित रह गए हैं वे छात्र/छात्राएं आवेदन की कार्यवाही निर्धारित तिथि 31 अक्टूबर 2016 तक पूर्ण कर लें। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिपिन बिहारी पाण्डेय ने दी है।

Read More »

मनरेगा में दुरूपयोग की गयी धनराशि वसूल करने के दिए निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में वर्ष 2005 से 2010 तक रहीं ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों में धनराशि दुरूपयोग के मामले में 2010 से 2015 तक रहे प्रधान के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जांच के उपरान्त जिला पंचायती राज अधिकारी ने दुरूपयोग की गयी लगभग 1 लाख से अधिक धनराशि को बकाया की भांति वसूल किए जाने हेतु आदेश दिए हैं। इसी प्रकार उपरोक्त वर्षों में ग्राम सभा बरगवां में कार्यरत रहे सचिव ग्राम पंचायत अनिल कटियार को कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा रू0. 41888 को जमा करने हेतु तकनीकी सहायक ज्ञानेन्द्र कटियार से दुरूपयोग की गयी धनराशि 418888 को वसूल करने हेतु विभागीय अधिकारी उपायुक्त मनरेगा व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं।

Read More »

विद्यार्थियों के सहयोग से हरियाली करें विकसितः मण्डलायुक्त

2016-10-20-3-sspjs-dio-kpकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नगर निगम को नगर स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। शहरी क्षेत्र में कम हो रही हरियाली के कारण पर्यावरण भी प्रभावित हो रहा हैं, अतः हरियाली को विकसित करने के लिये विद्यार्थियों का सहयोग लिया जाना महत्वपूर्ण है। हरियाली विकसित करने के प्रथम चरण में नगर के चार स्थानों में कुल 7 किलोमीटर स्थान का चयन किया गया है। यह स्थान ऐसे है जहां पर सड़कों के मध्य चैड़े डिवाइडर बने हुए हैं उनमें हरियाली विकसित की जायेगी तथा जल संस्थान इस कार्य हेतु पानी उपलब्ध करायेगा। क्षेत्र में जहां भी अतिक्रमण है उसे तत्काल नगर निगम द्वारा हटवाने के कारवाही की जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित नगर को हरा भरा बनाने के सम्बन्ध में डिवाइडरों के बीच में ग्रीन बेल्ट विकसित करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर को हरा भरा करने के लिए जन सहयोग नितान्त आवश्यक है। इस योजना के प्रथम चरण में 71 स्कूल के विद्यार्थियों का सहयोग लिया जा रहा है ताकि विद्यार्थियों में भी हरियाली के प्रति लगाव उत्पन्न हो सकें। उन्होंने निर्देशित किया कि 31 अक्टूबर तक डिवाइडरों में हरियाली का कार्य पूरा करा लिया जाये ताकि इसके बाद एक समारोह में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्कूलों के बच्चों को प्रस्त्रति पत्र दिया जा सकें ।

Read More »

लाॅ-एण्ड-आॅर्डर होगा पूरी तरह दुरूस्तः एसपी

2016-10-20-2-sspjs-dio-kpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने कार्यालय कक्ष में जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जब तक जनता के बीच पुलिस का पारदर्शी व मददगार चेहरा नहीं आएगा तब तक आमजन पुलिस से कतराते रहेंगे। पुलिस आमजन से पुलिस मित्र की भांति सद्व्यवहार करे तथा उनकी बात सुनें तथा उनकी छोटी मोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण भी करे। तहसील दिवस, थानादिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही व ढिलाई किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध नियन्त्रण तथा महिलाओं के ऊपर घटित होने वाले अपराधों को प्राथमिकता से देखा जाएगा। जनपद में जुआ, सट्टा व गैर कानूनी तरीके से बिकने वाली शराब आदि की जानकारी होने पर तत्काल प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जनपद के सभी थानों को निर्देष दिए गए हैं कि क्षेत्रों में निरन्तर गतिशीलता बनाए रखने के साथ ही साथ लाॅ एण्ड आॅर्डर पूरी तरह से दुरूस्त रखा जाए। 

Read More »